संदेश

बुल्स ने तोड़ दी चेन; सेंसेक्स और निफ्टी में 9% की उछाल

चित्र
पूरी दुनिया कोविड-19 की चेन तोड़ने की कोशिश कर रही है, इस बीच मंगलवार को बुल्स ने ठीक ऐसा ही किया! महावीर जयंती के बाद खुले दोनों बाजारों में  9% की तेजी दिखी, जिसमें मजबूत वैश्विक संकेत, कोरोनोवायरस के मामलों में गिरावट, और 14 अप्रैल, 2020 तक लॉकडाउन में ढील की उम्मीद सहित कई कारक शामिल हैं। निफ्टी 708 अंकों की तेजी के साथ 8,792 अंक पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स ने 30,000 का महत्वपूर्ण स्तर पार किया और क्लोजिंग बेल पर 30,067 अंक पर खड़ा था अमर देव सिंह, हेड एडवायजरी, एंजिल ब्रोकिंग लिमिटेड ग्लोबल मार्केट्स में कोरोनावायरस की चरणबद्ध विदाई पर नजरः निवेशकों के सेंटीमेंट को ड्राइव किया कोरोनोवायरस मामलों की गिरावट ने। मार्च के मध्य से 2 अप्रैल तक 150,000 से 1 मिलियन मामलों तक तेजी से बढ़ने के बाद कोरोनोवायरस का कर्व आखिर कमजोर होता प्रतीत हुआ। अमेरिका में प्रमुख औसतों ने पिछले हफ्ते के नुकसान की भरपाई की क्योंकि नए मामलों के सामने आने की दर में गिरावट दर्ज हुई। आज के ट्रेड में एशियाई बाजारों में भी लगभग 2% की बढ़ोतरी हुई। इन ग्लोबल डेवलपमेंट्स ने भी ट्रेडर्स को मजबूत प्रोत्साहन दिया और बाजार

14 अप्रैल तक 15 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा

चित्र
नयी दिल्ली - इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) सबकी रसोई पहल के तहत दिल्ली समेत देश के 17 शहरों में जरूरतमंदों को अब तक 3.8 लाख से अधिक भोजन उपलब्ध करा चुकी है। दिल्ली में लगभग 21,000 भोजन प्रदान किए गए थे | दिल्ली में 4  ग्रासरूट फीडिंग पार्टनर की मदद से 3,550  ताजा भोजन उपलब्ध कराया गया।  इस पहल के पहले चरण के तहत COVID-19 महामारी के दौरान जरूरतमंदों को 10 दिनों में (14 अप्रैल तक) कम से कम 15 लाख ताजा भोजन (1.5 लाख प्रतिदिन) उपलब्ध कराया जाएगा। इस पहल के बारे में अधिक जानने के लिए या हिस्सा लेने के लिए, कृपया हमसे संपर्क कर सकते हैं। आप हमें info.sabkirasoi@indianpac.com पर ईमेल भेज सकते हैं या हमें यहां कॉल कर सकते हैं: 6900869008 ड्रॉप पॉइंट स्थान (दिल्ली में): Vasant Kunj, Old Mustafabad, ITO Metro Station, New Seemapuri, Baby Nagar

देवकी देवी ने अपनी संचित पूंजी  दस लाख प्रधानमन्त्री कोरोना रक्षा कोष में दान किए

चित्र
पौड़ी गढ़वाल - देवकी भंण्डारी गौचर जनपद चमोलीउत्तराखण्ड की निवासी हैं। इनकी मातृभूमि खिर्सू  ब्लाक जनपद पौड़ी गढ़वाल की है। इनके पिता अवतार सिंह आजाद फौज के स्वतंत्रता सेनानी थे। जिन्होंने ने अपना जीवन देश सेवा में अर्पित किया था। वहीं रक्त लक्षण उनकी पुत्री में भी अवतरित हुए। श्रीमती देवकी देवी ने अपनी संचित पूंजी  दस लाख प्रधानमन्त्री कोरोना रक्षा कोष में भेंट कर दिए। आपका विवाह हुकमसिंह भंण्डारी से हुआ ,उनका देहान्त आज से बाहर साल पहले हो गया। वे रेशम विभाग में कार्यरत थे। प्राचीन काल में माता देवकी ने अपने पुत्र कृष्ण को माता यशोदा को सौंपा था। लेकिन इस मां देवकी ने पुत्र गोद लिया  जिसको योग्य बनाने में वह कर्म रत हैं। आपकी माता श्रीमती बचन देई की धार्मिक शिक्षा का आप पर प्रभाव आज भी दिखाई देता है। आपका सामाजिक जीवन उन्हीं की प्ररेणा शक्ति है। गौचर में आपका अपना घर था जिसको बेच कर आप कुछ बच्चों को गोद लेकर शिक्षा का भार उठा रहीं हैं।वे बीटेक जैसी शिक्षा में आवद्ध हैं। जबकि आप किराये के घर में रहती हैं। देश विदेश और अपने देश में कोरोना के संक्रमण से विह्वल मन में एक भावुक मन बोल उठ

इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी 17 शहरों में 2.6 लाख से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध करा चुकी

चित्र
नयी दिल्ली - इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (I-PAC) सबकी रसोई पहल के तहत पटना समेत देश के 17 शहरों में जरूरतमंदों को अब तक 2.6 लाख से अधिक भोजन उपलब्ध करा चुकी है। दिल्ली में लगभग 17,700 भोजन प्रदान किए गए थे | आज दिल्ली में 4  ग्रासरूट फीडिंग पार्टनर की मदद से आज 3,750  ताजा भोजन उपलब्ध कराया गया।  इस पहल की शुरुआत 5 अप्रैल को हुई है। इस पहल के पहले चरण के तहत COVID-19 महामारी के दौरान जरूरतमंदों को 10 दिनों में (14 अप्रैल तक) कम से कम 15 लाख ताजा भोजन (1.5 लाख प्रतिदिन) उपलब्ध कराया जाएगा। इस पहल के बारे में अधिक जानने के लिए या हिस्सा लेने के लिए, कृपया हमसे संपर्क कर सकते हैं। आप हमें info.sabkirasoi@indianpac.com पर ईमेल भेज सकते हैं या हमें यहां कॉल कर सकते हैं: 6900869008 ड्रॉप पॉइंट स्थान (दिल्ली में): Vasant Kunj, Old Mustafabad, ITO Metro Station, New Seemapuri, Baby Nagar

वैश्विक इकोनॉमी मे रिकवरी की उम्मीद से कच्चे तेल को मिला प्रोत्साहन

चित्र
प्रथमेश माल्या,चीफ एनालिस्ट, नॉन-एग्री कमोडिटी एंड करेंसी,एंजिल ब्रोकिंग लिमिटेड सोना चीनी अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद ने पिछले हफ्ते सोने की कीमतों पर नकारात्मक प्रभाव डाला। सोने की कीमतों में पिछले सप्ताह 0.2% की मामूली गिरावट दर्ज हुई, जबकि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स की तेजी का असर बुलियन धातुओं पर दिखा। हालांकि, अमेरिका में इस घातक वायरस का आर्थकि नुकसान यह हुआ कि बेरोजगारी पिछले हफ्ते रिकॉर्ड 6.65 मिलियन तक पहुंच गई, जिससे मार्केट सेंटीमेंट खराब हुआ। हालांकि जर्मनी और जापान में निवेशकों ने अपना ध्यान सेफ हैवन असेट्स यानी सोने पर केंद्रित कर लिया, जिसने पीली धातु की कीमत में गिरावट को रोके रखा। स्पॉट मार्केट में सोने की कीमतों के लिए एक और समर्थन आया अमेरिका के फेडरल रिजर्व और अन्य प्रमुख केंद्रीय बैंकों की ओर स्टिमुलस इंफ्यूजन से, जो कोविड-19 प्रकोप से लड़ने के लिए है। इसने वैश्विक स्तर पर लगभग 10,00,000 लोगों को संक्रमित किया है। इस हफ्ते हमें उम्मीद है कि सोने की कीमतें 44,500 रुपए प्रति 10 ग्राम की ओर ट्रेड करेंगी। कॉपर पिछले हफ्ते एलएमई पर बेस मेटल की कीमतें निगेटिव पर क्लोज हु

ब्रिटानिया ने घर तक ज़रूरी चीज़ों की आपूर्ति के लिए डंज़ो के साथ की साझेदारी

चित्र
नयी दिल्ली -ज़रूरी चीज़ों की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित करने के प्रयास में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ ने अपनी सभी उत्पाद डिलीवर करने के लिए भारत के अग्रणी ऑन-डिमांड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म डंज़ो के साथ साझेदारी की है। उपभोक्ता अब ‘ब्रिटानिया असेन्शियल्स’ स्टोर से ऑर्डर करने के एक घण्टे के भीतर डंज़ो ऐप के ज़रिए ब्रिटानिया के उत्पाद पा सकते हैं।  डंज़ो की नो-कॉन्टेक्ट डिलीवरी सुनिश्चित करेगी कि ब्रिटानिया के ज़रूरी उत्पाद जैसे बिस्कुट, केक, रस्क, क्रॉइसेन्ट, मिल्कशेक, वेफर, घी और डेरी व्हाईटनर सुरक्षित रूप से मुंबई, पुणे, दिल्ली, गुरूग्राम, जयपुर, बैंगलोर, हैदराबाद और चेन्नई के उपभोक्ताओं तक पहुंच सके, आज से बैंगलोर पहला स्टोर अपना संचालन शरू कर रहा है। ये उत्पाद ब्रिटानिया के वितरण केन्द्रों पर उपलब्ध होंगे और डंज़ो इन पीओएस (पॉइन्ट ऑफ सेल) से उत्पाद प्राप्त कर इनकी उचित हैण्डलिंग को सुनिश्चित करेगा तथा सुरक्षित रूप से शहरों के उपभोक्ताओं तक पहुंचाएगा। इस साझेदारी पर बात करते हुए वरूण बैरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ ने कहा, ‘‘इस अनिश्चित समय में, ज़रूरी है कि हमारे सभी उत्पाद लाखों भ

ऐप्स जो आपका तनाव कम करेंगे और घर से काम करने की तकलीफों को दूर करेंगे

चित्र
लॉकडाउन की वजह से भारत में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की कोशिश हो रही है। दो-तीन दिन तो ठीक है, लेकिन उसके बाद आपको घर बैठे थकान महसूस होने लगेगी। और, ऐसे आप अकेले नहीं हैं। चीन में भी ऐसा ही हुआ और लॉकडाउन के दौरान ऐप और गेम के लिए रिकॉर्ड-ब्रेकिंग डाउनलोड हुए। आंकड़ों ने दिखाया कि फरवरी से ऐपल के ऑनलाइन स्टोर से चीन में 222 मिलियन डाउनलोड हुए हैं। और, ऐसा क्यों हुआ, यह सबको समझ आता है। जब आपको कई दिन तक अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति न मिले तो आप कभी वेब-सीरीज देखोगे, गेम्स खेलोगे, पुराने मैच देखोगे और उन मैच के बारे में बात ही तो करेंगे? अगर आप सोच रहे हैं कि आपने खूब वेब-सीरीज़ देख ली और फिल्मों से थक गए हैं, तो आपके लिए हम यहां सेल्फ-आइसोलेशन या क्वारेंटाइन के दौरान डाउनलोड करने के लिए पांच बेस्ट ऐप्स बता रहे हैं- पेटीएम फर्स्ट गेम्स पेटीएम फर्स्ट गेम्स उन लोगों के लिए अल्टिमेड डेस्टिनेशन है जो गेम, कॉन्टेस्ट, ट्रिविया और विशेष रूप से रमी से प्यार करते हैं। आप सुपर-आकर्षक, मजेदार और पुरस्कार देने वाले खेल और प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं जिसका आनंद अकेले रहते हुए भी आप वास्त

"बच्चों की ख़ुशी" मिशन की सब कर रहे हैं तारीफ़

चित्र

मेरठ में 71 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

चित्र

महामारी से जुडी देश और दुनिया की ताज़ा जानकारी

चित्र

अभय तिवारी कर रहे अभिनेत्री आयुषी तिवारी को डेट

चित्र
फ़िल्म में रितेश पांडेय ,अभय तिवारी ,आयुषी तिवारी ,मोनिका राय,अमित शुक्ला, अयाज़ खान, दीपक सिन्हा, समर्थ चतुर्वेदी, सोनिया मिश्रा और संगीता तिवारी  हैं। भोजपुरी बी टाउन में  फ़िल्म 'दिल तुझ पर क़ुर्बान' से सिल्‍वर स्‍क्रीन पर डेब्‍यू को तैयार अभिनेता अभय तिवारी इंडस्‍ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री आयुषी तिवारी को डेट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्‍म के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियां खूब बढ़ी थी। दोनों सेट पर एक दूसरे के साथ ज्‍यादा वक्‍त गुजार रहे थे। वहीं, फिल्‍म की शू‍ट के बाद भी दोनों कई जगहों पर एक साथ स्‍पॉट किये गए। इसकी को लेकर वे दोनों लोगों की गॉसिप में आ गए और ये कयास लगाया जाने लगा कि क्‍या डेब्‍यूडंट अभय तिवारी अभिनेत्री आयुषी तिवारी को डेट कर रहे हैं ? अभय तिवारी इन बातों को सिरे से खारिज करते हैं और कहते हैं कि फिल्‍मी दुनिया में ऐसी गॉसिप अक्‍सर होती है। मगर होता कुछ नहीं है। आपने अक्‍सर देखा होगा कि बॉलीवुड के भी बड़े – बड़े अभिनेताओं को लेकर गॉसिप की ऐसी खबरें आती रहती हैं, मगर उसमें सच्‍चई तनिक भी नहीं होता है। ऐसी फिल्‍में आती रहेंगी, जिससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता

टी-सीरीज़ और रैड एफएम का ‘द केयर कॉन्सर्ट’ के साथ धनराशि जुटाने की दिशा में अनूठी पहल

चित्र
नयी दिल्ली -  भारत के सबसे बड़े और सबसे ज़्यादा पुरस्कृत रेडियो नेटवर्क्स में से एक 93.5 रैड एफएम और देश के सबसे बड़े म्युज़िक लेबल एवं दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूब चैनल टी-सीरीज़ ने 11 अप्रैल 2020 शाम 6 बजे से एक नई डिजिटल पहल ‘द केयर कॉन्सर्ट’ के लिए एक दूसरे के साथ हाथ मिलाए हैं। जहां एक ओर इस समय हर व्यक्ति 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान अपने घर में है, दोनों ब्राण्ड्स ने आपसी सहयोग से ऐसी पहल की शुरूआत का फैसला लिया जो संगीत की मिठास के साथ मौजूदा कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए धनराशि जुटा सके। इस कॉन्सर्ट की स्ट्रीमिंग टी-सीरीज़ एवं रैड एफएम के यूट्यूब और फेसबुक हैण्डल्स पर की जाएगी। दर्शक लॉग इन कर 15 से अधिक कलाकारों के परफोर्मेन्स का लुत्फ़ उठा सकते हैं और दिए गए लिंक के माध्यम से अपनी इच्छानुसार कोई भी राशि पीएम केयर्स फंड में दान दे सकते हैं। द केयर कॉन्सर्ट में जाने-माने कलाकारों जैसे योयो हनी सिंह, अदनान सामी, नेहा कक्कड़, तुलसी कुमार, अरमान मलिक, अमाल मलिक, ध्वनि भानुशाली, सचेत टंडन, परम्परा ठाकुर, प्रकृति कक्कड़, पलक मुच्चाल, जुबिन नॉटियाल, आदित्य नारायण, अखिल सचदेवा, सुकृति कक्

सेंसेक्स, निफ्टी 2% फिसला ;बैंकिंग सेक्टर को भारी नुकसान

चित्र
नयी दिल्ली - अमेरिकी बाजारों के संकेतों को ध्यान में रखते हुए एशियाई शेयर बाजार ने बड़े पैमाने पर बराबरी से ट्रेडिंग की। हालांकि, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगभग 2% की गिरावट दर्ज हुई। दिन के ट्रेड में सेंसेक्स 674 अंकों की गिरावट के साथ 27,590 अंक पर 2.39% नीचे बंद हुआ, जबकि निफ्टी 170 अंकों की गिरावट के साथ 8083 पर बंद हुआ। कोरोनावायरस दुनियाभर में कहर बरपा रहा है। अब तक एक मिलियन संक्रमणों के मनोवैज्ञानिक आंकड़ों को पार कर लिया है। डब्ल्यूएचओ सहित प्रमुख वैश्विक निकाय संकेत दे रहे हैं कि वायरस से तत्काल राहत नहीं मिल सकती है। भारत में चिंताएं विशेष रूप से बहुत ज्यादा हैं क्योंकि धार्मिक सभा और मजदूरों के व्यापक पलायन से संक्रमण के परीक्षण के परिणामों की प्रतीक्षा की जा रही है, जो भारतीय आंकड़ों में तेजी से वृद्धि कर सकते हैं। ईरान में पिछले 24 घंटों में एक ही मण्डली से जुड़े 2,700 से अधिक नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके बराबर या इससे भी अधिक संख्या में मामले हमारे देश में भी सामने आ सकते हैं। कोरोनोवायरस आज निवेशक सेंटिमेंट पर भारी पड़ा। दिन के ट्रेड के दौरान निफ्टी बैंक 5% से अ