संदेश

ग्राम सभा लोदली क्षेत्र के बीरोंखाल में सुरक्षा कवच वितरण

चित्र
उत्तराखण्ड  - वेदीखाल _ग्राम सभा लोदली जनपद पौड़ी गढ़वाल में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा ग्राम सभाओं में सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण कार्यक्रम ग्राम सभा प्रधान सुरेन्द्र सिंह बिष्ट एवं उनके सहयोगी वार्ड सदस्यों द्वारा ग्राम वासियों में वितरित किए गए कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी आवश्यक पहलुओं पर  शिशुपाल सिंह बिष्ट अध्यापक जो बाहर से आने वाले लोगों को क्वारनटाइन क्षेत्र में रहने की व्यवस्था कर रहे हैं सविस्तार समझाया, ताकि गांव में कोरोना का प्रवेषनिशेध किया जा सके। इस सराहनीय कार्य के लिए सभी जन प्रतिनिधि एवं जन सेवक बधाई के पात्र हैं। जनपद पौड़ी गढ़वाल इस कार्य में अग्रगण्य भूमिका निभा रहा है। 

बाजारों ने इंट्रा-डे में कमाया लाभ आखिरी घंटे में गंवाया

चित्र
नयी दिल्ली -  कारोबारी सत्र में मुनाफावसूली से बाजार निगेटिव नोट पर बंद हुआ। इंट्रा-डे ट्रेड्स के अंतिम घंटों में बेंचमार्क सूचकांक मामूली नुकसान के साथ समाप्त हुए और उन्होंने इंट्रा-डे में कमाया लाभ गंवा दिया। सेंसेक्स 81.48 या 0.26% की गिरावट के साथ 31561.22 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 12.30 अंकों या 0.13% की गिरावट के साथ 9239.20 पर बंद हुआ। ऑटो सेक्टर में मजबूत तेजी का रुख दिखा, जिससे इंट्रा-डे ट्रेड में निफ्टी ऑटो इंडेक्स 4% चढ़ गया। कारोबारी सत्र के दौरान 1084 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, जबकि 1280 शेयरों ने नुकसान दर्ज किया और 186 शेयर अपरिवर्तित रहे। अमर देव सिंह, हेड एडवायजरी, एंजिल ब्रोकिंग लिमिटेड ऑटोमोबाइल क्षेत्र में, हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी-50 इंडेक्स में 6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,082 रुपये पर बंद होकर टॉप पर रहा, जबकि टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो और मारुति सुजुकी भी पॉजीटिव नोट पर बंद हुए। अन्य शेयर जिन्होंने लाभ कमाया उनमें भारती इंफ्राटेल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और वेदांता शामिल थे। बैंकिंग क्षेत्र और निफ्टी बैंक के लिए बुरी खबरें जारी रहीं और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेस 1.5 प्रतिशत

बिचौलिए जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री पहुँचने नहीं दे रहे

चित्र

लाखों करोड़ के पैकेज में मज़दूरों के लिए क्या है

चित्र

‘लोकल उत्पादों’ का प्रचार करने और उन्हें ‘वैश्विक’ बनाने का समय है: प्रधानमंत्री

चित्र
नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने महामारी से जूझते हुए अपनी जान गंवा देने वाले लोगों को स्‍मरण करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण जो संकट उभर कर सामने आया है, वह अप्रत्‍याशित है, लेकिन इस लड़ाई में हमें न केवल अपनी रक्षा करने की जरूरत है, बल्कि निरंतर आगे भी बढ़ते रहना होगा। कोविड काल से पहले और बाद की दुनिया का उल्‍लेख करते हुए कहा कि 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने के सपने को पूरा करने के लिए यह सुनिश्चित करते हुए आगे बढ़ना है कि देश आत्मनिर्भर हो जाए। संकट को एक अवसर में बदलने की बात कहते हुए उन्होंने पीपीई किट और एन-95 मास्क का उदाहरण दिया, जिनका भारत में उत्पादन लगभग नगण्य से बढ़कर 2-2 लाख पीस प्रतिदिन के उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भूमंडलीकृत दुनिया में आत्मनिर्भरता के मायने बदल गए हैं। जब भारत आत्मनिर्भरता की बात करता है, तो वह आत्मकेंद्रित व्यवस्था की वकालत नहीं करता है। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति दुनिया को एक परिवार के रूप में मानती है, और भारत की प्रगति में हमेशा विश्व की प्रगति समाहित रही है। उन्होंने कहा कि दुनिया को भरोसा है कि संपूर्ण

निहार शांति आंवला ने भारत के ग्रामीण इलाकों के छात्रों के लिए नि:शुल्‍क शैक्षणिक पाठ्यक्रम उपलब्‍ध कराया

चित्र
नयी दिल्ली :  बच्‍चों की शिक्षा हमारे देश की प्रगति की आधारशिला है और किसी भी परिस्थिति में शिक्षा बाधित नहीं होनी चाहिए - इस धारणा को ध्‍यान में रखते हुए , निहार शांति आंवला ने कोविड-19 विशेष अभियान की घोषणा की है। इस अभियान को ' पढ़ाई पर लॉकडाउन नहीं ' का नाम दिया गया है।  इस पहल के तहत , निहार शांति आंवला द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि उनके ' फोन उठाओ इंडिया को पढ़ाओ ' प्रोग्राम के जरिए छात्र अपने घरों पर रहते हुए भी अपनी पढ़ाई-लिखाई जारी रख सकें। उक्‍त प्रोग्राम पिछले वर्ष शुरू किया गया था। ब्रांड ने पाठशालाफनवाला एप्‍प के जरिए वर्चुअल क्‍लासेज भी उपलब्‍ध कराया है। इस एप्‍प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।  ' फोन उठाओ इंडिया को पढ़ाओ ' प्रोग्राम के जरिए , ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्‍चे अंग्रेजी बोलना सीखते हैं और इसका अभ्‍यास करते हैं। छात्र , टोलफ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं और शहर में रहने वाले किसी बड़े व्‍यक्ति (वालंटियर) की मदद से फोन पर बातचीत के जरिए अपने अंग्रेजी मॉड्युल्‍स जारी रख सकते हैं। मौजूदा स्थिति में जहां लोग घर

टीसीएल का लॉकडाउन के दौरान ग्राहकों का मनोरंजन जारी रखने का लक्ष्य

चित्र
नई दिल्ली : चूंकि, लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक आगे बढ़ गई है, ग्लोबल नंबर 2 टेलीविजन ब्रांड और अग्रणी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी टीसीएल ग्राहकों के जीवन में मनोरंजन की थोड़ी खुराक जोड़ने का प्रयास कर रहा है। इस उद्देश्य के अनुरूप ब्रांड ने दो नए ऑफ़र लॉन्च किए हैं जो 31 मई, 2020 तक चलेंगे: पहला कॉम्बो ऑफर जिसमें टीसीएल का स्मार्ट टीवी और स्मार्ट एसी है और दूसरा टीसीएल का स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी एस6500 रोमांचक कीमतों पर। कॉम्बो ऑफर में टीसीएल का स्मार्ट 4के टीवी और एआई अल्ट्रा-इन्वर्टर एसी, 82,980 रुपए में उपलब्ध है। स्लिम डिजाइन जो कमरे के इंटीरियर से मैच हो जाएं, साथ टीसीएल स्मार्ट टीवी यूजर्स को अपने घर के भीतर अन्य डिवाइस को नियंत्रित करने के साथ-साथ मनोरंजन के लिए त्वरित पहुंच देने के लिए बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट से सुसज्जित है। यह नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम, टॉपस्कॉलर्स और एमएक्स प्लेयर जैसे कई अन्य कंटेंट प्लेटफ़ॉर्म भी प्रदान करता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित टीसीएल का एआई अल्ट्रा-इन्वर्टर एसी स्मार्ट कनेक्टिविटी, हाई परफॉर्मंस, कम बिजली खपत और टिकाऊपन जैसी नए-युग की