संदेश

पिता पर आधारित साझा  ई बुक साझा संकलन का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह

चित्र
जोधपुर @ वेब पोर्टल साहित्यदर्शन डॉट कॉम द्वारा प्रकाशित साझा ई बुक संकलन का भव्य लोकार्पण एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ । इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सुधीर सिंह सुधाकर शिकरत की वही कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ. प्रियंका 'सोनी प्रीत' भी उपस्थित थी । मंच को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ. सोनी ने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिता परिवार की आधारशिला हैं । इस पुस्तक में गद्य एवं पद्य रचनाओं के माध्यम से पिता जैसे सुरक्षा कवच का गुणगान किया गया । इनसे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर सिंह सुधाकर ने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज माँ पर सबसे ज्यादा रचना एवं पुस्तकें आ रही हैं इसी बीच पिता पर यह एक अनुपम कृति है । उन्होंने संपादक एल० आर० सेजु थोब 'प्रिंस' सह संपादक भूताराम जाखल एवं मोनिका महाजन की इस कार्य हेतु भूरी भूरी प्रसंशा की । सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ई बुक के संपादक एल आर सेजु थोब 'प्रिंस' बताया कि यह मेरे पिता स्व. खिया राम को समर्पित हैं । उन हर पिता को समर्पित है जो संतान के प्रति अपना दायित्व भलीभांति से निभाते हैं ।  गौरतलब है कि फादर्स

अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा आयोजित ऑनलाइन लघुकथा सम्मेलन

चित्र
भोपाल - वैश्विक महामारी नहीं थाम सकी कलम कारों की कलम ,न रुकीं साहित्यिक गतिविधियां ! अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा आयोजित किया गया ऑनलाइन लघुकथा सम्मेलन । कार्यक्रम  की अध्यक्षता प्रसिद्ध लघुकथाकार डॉ मिथिलेश दीक्षित लखनऊ, मुख्य अतिथि नीता श्रीवास्तव रायपुर तथा सारस्वत अतिथि पवन जैन जबलपुर ने की । अपने स्वागत भाषण में  संस्था की अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के इस कठिन दौर में डिजिटल प्लेटफॉर्म एक दूसरे से मिलने का अवसर देते हैं और रचनाकार अपनी अपनी रचनाओं से माहौल को रचनामय बना देते हैं । अतिथियों का स्वागत अनीता श्रीवास्तव ने सुंदर स्वागत कार्ड से किया।  अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मिथिलेश दीक्षित जी ने लघुकथा की बारीकियों पर बहुत ही सारगर्भित भाषण दिया । कार्यक्रम में 38 लघुकथाकारों ने दिए हुए चित्र पर आधारित लघुकथाएं सुनाईं।  चित्र ने बेटी बचाओ का सुंदर संदेश दिया। सभी लघुकथाओं का आकलन डॉ विनीता राहुरीकर ने किया। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन महिमा वर्मा ने किया ।इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 120 रचनाकारों  ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

पीपुल्स एलाइंस ने सिद्धार्थनगर के आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत पर परिजनों से की मुलाकात

चित्र
सिद्धार्थनगर :  पीपुल्स एलाइंस प्रतिनिधिमंडल ने सिद्धार्थनगर के इटवा तहसील, शोहरतगढ़ तहसील में किया दौरा। इटवा तहसील में आकाशीय बिजली गिरने से तीन किसानों की मौत हो गई।मृतक के परिजनों से मुलाकात किया। परिजनों ने बताया अभी तक सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पाया है और न ही अभी तक सांसद, विधायक परिजनों से मिलने आए। पीपुल्स एलाइंस प्रतिनिधिमंडल ने सिद्धार्थनगर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र शोहरतगढ़ तहसील के कई गांव में दौरा किया। नेपाल से सटा सिद्धार्थनगर जनपद तराई क्षेत्र में आता है और बूढ़ी राप्ती नदी के उफान से मिट्टी कटान होने से नदी के पानी से गाँव में पानी भर जाता है। जिससे सिद्धार्थनगर के सैकड़ों गांव हर साल पानी-पानी हो जाता है। बढ़नी ब्लॉक के गाँव खैरी शीतल प्रशाद में बीतें तीन साल पहले बाढ़ के वक़्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरे पर आए थे। उस समय 2017 में शोहरतगढ़ तहसील के सैकड़ों से ज्यादा गांव पानी से भर गया था, गांव वालों को कंहीं आने जाने के लिए नाव का साधन अपनाना पड़ता है।  खैरी शीतल प्रशाद गांव के निवासियों ने बताया कि गांव के पास की बूढ़ी राप्ती नदी मिट्टी की कटान हर साल करता है, जिससे

मिसेज ग्लोबल बिहार रह चुकी स्नेहा किरण अररिया जिला संयोजिका नियुक्त

चित्र
अररिया - मिसेज ग्लोबल बिहार रह चुकी पीपुल्स पॉवर बिहार प्रवक्ता और अशोका साहित्य अकादमी की बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति स्नेहा किरण को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कई वर्षों से युवा राजनीति को सकारात्मक दिशा देने की उनकी विशिष्ट कार्यशैली और कार्यनिष्ठा को देखते हुए अररिया जिला संयोजिका ( प्रसार विभाग राष्ट्रवादी धारा बिहार प्रदेश) नियुक्त किया है। अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड की बेटी जिला गौरव सम्मान और सर्वश्रेष्ठ नवोदित प्रतिभा सम्मान से सम्मानित जानी-मानी लेखिका , पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहा किरण को परिजनों ने इस बड़ी जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है ।स्नेहा किरण ने  करोड़ो सदस्यों के साथ जुड़े इस अंतराष्ट्रीय संस्था और भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रति आभार व्यक्त किया है। पहली बार किसी महिला को यह प्रभार दिया गया है..!! उन्होंने कहा की वे अपनी पूरी क्षमता से संघ के लिए काम करेंगी और हमेशा हिंदुत्व की बजाए एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के निर्माण में सहायक बनी रहेंगी। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत की राष्ट्रवादी धारा क

कोरोना संकट के चलते दुनिया के आईने में भारत

चित्र
दुनिया भर में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों में भारत चौथे नम्बर पर है। भारत में 21 जून तक कुल संक्रमितों की संख्या 4,25,282 थी। इसमें स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके रोगियों की संख्या 55.76% जबकि ठीक होने वालों की तुलना में 5.77% लोग मौत का शिकार हो गए। अमरीका और ब्राज़ील की तुलना में यह आंकड़े काफी राहत देते हैं। इसी अवधि में अमरीका और ब्राज़ील में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या क्रमशः 23,24,956 और 10,86,990 है। ठीक हो जाने वालों की संख्या 31% और 50% है। जबकि ठीक होने वालों के मुकाबले दोनों देशों में मरने वालों की संख्या 16.87% और 9.33% है। लेकिन तीसरे नम्बर पर रूस में कुल संक्रमितों की संख्या 5,92,280 और ठीक होने वालों का प्रतिशत 58% है जबकि कुल 2.38% रोगी काल के गाल में समा गए। रूस की तुलना में भारत पिछड़ता हुआ नज़र आता है। इन तीनों देशों ने संक्रमण की चरम अवस्था या तो देख ली है या उसे काफी हद तक पार कर लिया है। जबकि भारत में अभी चरम आना बाकी है। इन देशों में संक्रमितों की प्रति दस लाख संख्या क्रमशः 7055, 5143 और 4036 है जबकि भारत में यह संख्या मात्र 313 है। इन देशों की

आपकी संघर्ष यात्रा थमेगी नहीं, चितरंजन सिंह ज़िन्दा रहेंगे हमारे जीवन में - मुहम्मद शुऐब

चित्र
लखनऊ । रिहाई मंच ने वरिष्ठ मानवाधिकार नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व पीयूसीएल अध्यक्ष चितरंजन सिंह का बलिया में उनके पैतृक गांव सुलतानपुर (मनियर) में निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। रिहाई मंच अध्यक्ष मुहम्मद शुऐब ने कहा कि चितरंजन सिंह ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकल कर मानवाधिकार आंदोलनों की दुनिया में अपने मानवीय विचार, कड़ी मेहनत और निष्ठा से एक मुकाम हासिल करने वाले कुछ चुनिंदा नेताओं में से एक थे। धरातल पर चल रहे विभिन्न जन आंदोलनों में न केवल उनकी सक्रिय भागीदारी रही बल्कि हम जैसों के लिए वे हमेशा प्रेरणा स्रोत रहे, विपरीत परिस्‍थितियों में उनका मार्गदर्शन प्राप्त रहा। आज़मगढ़ रिहाई मंच प्रभारी मसीहुद्दीन संजरी ने कहा कि सितंबर 2008 में आतंकवाद के नाम पर तत्कालीन केंद्र सरकार और एजेंसियों के इशारे पर मीडिया आज़मगढ़ को ‘आतंकगढ़’ और ‘आतंक की नर्सरी’ का नाम देकर पूरे जनपद में भय का माहौल बना रहा था, जगह-जगह छापे डाले जा रहे थे। नवजावानों की गिरफ्तारियां की जा रही थीं, उस काले दौर में चितरंजन सिंह के नेतृत्व में आज़मगढ़ मुख्यालय पर “आज़मगढ़, आतंकवाद: मिथक या यथार्थ” विषय से 6 अक्तूबर 2008 को ध

फील्ड मार्शल एसएचएफजे मानेकशा की 12वीं पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पण समारोह आयोजित

चित्र
नयी दिल्ली - फील्ड मार्शल एसएचएफजे मानेकशा, पद्म विभूषण, पद्म भूषण, एमसी की 12वीं पुण्य तिथि मनाने के लिए डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज, वेलिंगटन द्वारा  पारसी जोरोस्ट्रियन सीमेट्री, उधगमंडलम द्वारा पुष्पांजलि अर्पण समारोह आयोजित किया गया। तीनों सेनाओं की तरफ से लेफ्टिनेंट जनरल वाईवीके मोहन, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, कमांडेंट डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज, वेलिंगटन द्वारा स्थानीय पारसी समुदाय की उपस्थिति के बीच सम्मानित सैनिक को उनकी अंतिम विदाई के स्थल पर माल्यार्पण किया गया। फील्ड मार्शल एसएचएफजे मानेकशा का जन्म 03 अप्रैल 1914 को अमृतसर में हुआ था। उनका चार दशकों का शानदार सैन्य कैरियर रहा। द्वितीय विश्व युद्ध में, एक युवा कैप्टन के रूप में उन्होंने बर्मा में युद्ध में भाग लिया और गंभीर रूप से घायल हो गए। शत्रु के समक्ष दिखाई गई अतुलनीय बहादुरी के लिए उन्हें 1942 में मिलट्री क्रॉस से सम्मानित किया गया। 1946-47 के दौरान फील्ड मार्शल मानेकशा की नियुक्ति सैन्य प्रचालन निदेशालय में हुई और वहां उन्होंने विभाजन से संबंधित विभिन्न मुद्दों के योजना निर्माण तथा प्रशासन और बाद में जम्मू एवं कश्मीर म

जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू होगी एसएमएस के माध्यम से ज़ीरो  जीएसटीआर-1 भरने की सुविधा

चित्र
नयी दिल्ली - एसएमएस के माध्यम से शून्य मासिक जीएसटीआर-3बी रिटर्न फाइल करने की सुविधा 8 जून, 2020 से ही उपलब्ध करा दी गई है। शून्य प्रपत्र जीएसटीआर-3बी वाले करदाता रिटर्न भरने के लिए एसएमएस की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। एसएमएस की सुविधा शुरू करने के लिए, अपने प्रपत्र जीएसटीआर-1 में शून्य स्टेटमेंट भरने के इच्छुक करदाताओं को NIL<space>R1<space>GSTIN number<space>Tax period (in MMYYYY) के क्रम में 14409 पर एसएमएस भेजना होता है। उदाहरण के लिए : NIL R1 09XXXXXXXXXXXZC 042020 (अप्रैल, 2020 के मासिक रिटर्न के लिए) या NIL R1 09XXXXXXXXXXXZC 062020 (अप्रैल-जून, 2020 के तिमाही रिटर्न के लिए)। जीएसटी करदाताओं को सहूलियत देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने जुलाई, 2020 के पहले सप्ताह से जीएसटीआर-1 प्रपत्र के निल (शून्य) स्टेटमेंट के लिए एसएमएस से फाइलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने कहा कि जीएसटीआर-1 प्रपत्र में निल स्टेटमेंट की एसएमएस के माध्यम फाइलिंग की सुविधा से 12 लाख से ज्यादा पंजीकृत करदाता

कोरोना किसी बंदीगृह से कम नहीं ,बाहर से गांव में लौट रहे बेबस लाचर

चित्र
उत्तराखंड - कोरोना किसी बंदीगृह से कम नहीं ,बाहर से गांव में लौट रहे बेबस लाचर और घरों से भी रहित लोगों का जानने पूछने जो हाल है।वह चौदह दिन के बंदीगृह में सोचनीय ही नहीं विचारणीय भी है। जो लोग कोटद्वार में एक सप्ताह के लिए कोराना क्वारंन्टाइन सैंन्टर में रखे जा रहे हैं। उनकी सारी व्यवस्थाएं सरकार कर रही है। वहीं जो गांव पहुंच रहे हैं विद्यालयों में रखे जा रहे हैं उनका कहना है यहां पर प्रधान ग्राम सभा अथवा सरकार की ओर से कोई व्यवस्था नहीं है।जब कि सरकार का आदेश है कि ग्रामसभाओं को धन मुहैया करा दिया गया है। विजय सिंह बिष्ट   लेकिन ऐसे लोग अपने पर ही निर्भर हैं। दूसरी ओर गांव के लोगों का भी ऐसे गरीब बेसहारा लोगों को सहायता देने का फर्ज बनता है। गांव में मंदिर का धन है, जहां वनपंचायत हैं उनके पास भी आय के साधन हैं सामूहिक रूप से मदद की जा सकती है। इनमें कुछ लोगों का यह कहना भी उचित है कि जब तक हम नौकरी पर थे  उस समय कितने ही बीमार लोगों को जिनको खून चाहिए थी हमने रक्तदान किया है और हर प्रकार का सहयोग किया । आज इस महामारी ने हमारा सब कुछ लुटा दिया हमें कोई पूछने वाला नहीं है। सरकार को वो

Delhi NCR में टिड्डी दल का हमला

चित्र

विदेशी तब्लीगी जमाअत के लोगों की रिहाई के लिए इम्पार की मांग

चित्र
नयी दिल्ली : इंसानी बुनियादों पर विदेशी तबलीगी जमात के लोगों को छोड़ने के लिए भारत सरकार के होम सेक्रेट्री अजय कुमार भल्ला को इंडियन मुस्लिम फॉर प्रोग्रेस एंड रिफॉर्म्स (IMPAR) की ओर से एक पत्र लिखा गया है, जिसमें करोना को लेकर भारत सरकार की कोशिशों की प्रशंसा करते हुए कहा गया है कि भारत सरकार ने अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने के लिए जो कदम उठाए हैं वह सराहनीय हैं। साथ ही साथ इस पूरी महामारी में सरकार की ओर से जो कदम आम जनता के हितों की रक्षा में लिए उठाये जा रहे हैं इम्पार उसकी प्रशंसा करता है।   पत्र में भारत सरकार के गृह सचिव का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा गया है कि चेन्नई तमिलनाडु में फंसी 12 महिलाओं सहित 125 विदेशी तबलीगी जमात के लोगों की रिहाई को लेकर आप से अपील करते हैं। पत्र में कहा गया है कि माननीय न्यायालय द्वारा उनकी रिहाई का आदेश दिया गया है लेकिन राज्य के वरिष्ठ पुलिस और जेल अधिकारियों ने कहा है कि MHA ने इस दिशा में आदेश जारी कर रखा है। जब तक गृह मंत्रालय आदेश वापस नहीं लेता है तब तक यह संभव नहीं है। अहम बात यह है कि उन्होंने किसी भी वीजा की शर्तों का उल्लंघन नहीं किया है या क

‘चांद जइसन दुल्हिन हमार’ पारिवारिक फिल्‍म है

चित्र
अरूण कुमार दुबे ने कहा कि अभी हम फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में लगे हुए हैं। उम्‍मीद है जल्‍द ही फिल्‍म को हम सेंसर बोर्ड तक भी भेजेंगे। जहां तक रिलीज की बात है, तो पुरी दुनिया में अभी कोरोना काल चल रहा है। हमारे देश में भी कोरोना का संक्रमण रूक नहीं रहा है, इसलिए सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, अभी सिनेमाघर बंद हैं। लेकिन जैसे ही सरकार सिनेमा घरों को खोलने की अनुमति देगी, हम फिल्‍म को रिलीज करेंगे। दुबे ने कहा कि कोरोना काल में भले लोग सिनेमाई मनोरंजन से दूर रहे, लेकिन सरकार से हरी झंडी मिलते ही हम फिल्‍म को रिलीज कर देंगे। मुंबई  - श्री सदगुरू इंटरटेंमेंट हाउस और रीगल फिल्‍म एंड म्‍यूजिक प्रोडक्‍शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्‍म ‘चांद जइसन दुल्हिन हमार’ का शूटिंग लॉकडाउन के पहले पूरी हो गई थी इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन तेजी से मुंबई में चल रहा है। इस फिल्‍म के मुख्य कलाकार है प्रेम सिंह, गुंजन पंत, विमल पांडेय, पल्‍लवी कुलकर्णी, दीपक सिन्‍हा, विनोद मिश्रा, जे पी सिंह, अरूण कुमार दुबे, साहब लालधारी, पूनम राय , रवीना सिंह, चंद्र मुखी आदि मुख्‍य भूमिका में हैं। इसकी जानकारी फिल्‍म के

फील गुड शॉवर जेल्स के साथ इमोशनल गुडनेस की खुराक के लिए तैयार रहें

चित्र
नयी दिल्ली : प्रमुख डायरेक्ट-सेलिंग स्वीडिश ब्यूटी ब्रांड ऑरिफ्लेम ऐसे प्रोडक्ट बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो न केवल आपको न केवल सुंदर दिखाते हैं बल्कि महसूस भी कराते हैं। समग्र सुंदरता पर अपने ठोस विश्वास को आधार बनाकर यह ब्रांड अपने प्रोडक्ट्स विकसित करता है और इसी के तहत ब्रांड ने अपने फील गुड शॉवर जेल लॉन्च किए हैं। सेंसरीयल शॉवर जेल में आवश्यक तेल और अन्य अवयवों को इन्फ्यूज किया गया है जो एक विशिष्ट मूड या भावना को विकसित करने के लिए जाने जाते हैं। जब फील गुड शॉवर जेल आपके साधारण स्नान को भी खुशनुमा बना सकता है तो एक साधारण स्नान क्यों करना? मल्टी-सेंसरियल शॉवर जेल दो नए वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं- चिल आउट और बी हैप्पी। चिल आउट शॉवर जेल को लैवेंडर - ऐसी खुशबू है जिसका इस्तेमाल व्यापक रूप से विश्राम के लिए किया जाता है- और देवदार- जो कामुक, मिट्टी के और मीठी सुगंध के साथ परफेक्ट हैं, के साथ इन्फ्यूज किया गया है। इसके नाम से पता चलता है, चिल आउट शॉवर जेल का क्लींजिंग और कामिंग इफेक्ट आपको एक और एक्शन से भरपूर दिन शुरू करने से पहले आराम करने और सुस्ताने में मदद करेगा। हंसना बंद करो क्