संदेश

दिल्ली-एनसीआर में कार के बाद अब ऊबर ने ऑटो रेंटल शुरू किया

चित्र
नयी दिल्ली । ऊबर भारत में 24/7 ‘ऑटो रेंटल’ सेवा लॉन्च करने वाली भारत की पहली राईडशेयरिंग कंपनी बन गयी है। इस सेवा द्वारा राईडर्स ऑटो एवं उसके ड्राईवर को कई घंटों तक बुक कर सकेंगे और वो अपने सफर में अनेक स्थानों पर रुक भी सकेंगे। यह सफर उन्हें बिल्कुल वैसा लगेगा, जैसे वो अपने व्यक्तिगत वाहन से सफर कर रहे हों। यह सेवा दिल्ली-एनसीआर में शुरू हो चुकी है तथा देश के 5 अन्य शहरों, बैंगलोर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे में भी उपलब्ध है। ऑटो लाखों भारतीयों के लिए परिवहन का पसंदीदा माध्यम हैं, ऊबर को उम्मीद है कि सामान्य जीवनशैली में यात्रा सेवाएं बहाल होने के साथ वो ऐसे मोबिलिटी समाधान प्रदान कर राईडर का अनुभव बेहतर बना सकेंगे, जो नागरिकों की जरूरत के अनुरूप हों। ऑटो रेंटल राईडर्स को व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करेंगे। राईडर्स को ज्यादा लचीलापन व सुविधा मिलेगी। वो अपने सफर में अनेक स्थानों पर रुक सकेंगे और इसके लिए उन्हें बार बार ट्रिप बुक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सेवा द्वारा राईडर्स एक घंटे/दस किलोमीटर के लिए 149 रु. के किफायती शुल्क के साथ अपने हर घंटे का ज्यादा अच्छा उपयोग कर सकेंगे। वो प्

आखर-आखर गीत’ के आवरण का ऑनलाइन लोकार्पण

चित्र
नयी दिल्ली - भोजपुरी के लोकप्रिय रचनाकार जयशंकर प्रसाद द्विवेदी की तीसरी पुस्तक ‘आखर-आखर गीत’ के आवरण का ऑनलाइन लोकार्पण ‘सर्व भाषा ट्रस्ट’ के आभासी मंच पर लाइव किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत डाॅ. रजनी रंजन द्वारा सरस्वती वंदना के हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वभाषा ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक लव ने की जबकि मुख्य अतिथि सुभास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव रहे थे। कार्यक्रम का सफल व प्रभावी संचालन डाॅ. सुमन सिंह द्वारा संपन्न हुआ जबकि मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डाॅ. मुन्ना के पाण्डेय, घाटशिला, झारखंड से डाॅ. रजनी रंजन, सर्वभाषा ट्रस्ट के समन्वयक केशव मोहन पाण्डेय और सुविख्यात भोजपुरी लोकगायिका संजोली पाण्डेय ने शिरकत की।  सरस्वती वंदना के उपरांत आवरण विमोचन हेतु पुस्तक से गीतों पर आधारित एक विडियो को प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात रचनाकार जे पी द्विवेदी जी ने अपनी काव्य-यात्रा से जुड़े कुछ रोचक संस्मरण सुनाये और साथ ही भोजपुरी भाषा के उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सबके समक्ष रखी। उसके उपरांत आखर-आखर गीत’ में संकलित ‘बरसेला मेघ जलधार हो’ को लोकगायिका

डॉ. बी०आर० कुमार अग्रवाल बने ‘कैप्सी’ के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष

चित्र
डॉ. बी.आर, कुमार अग्रवाल समाजसेवा ,पत्रकारिता ,राजनीति तथा देश की अनेक एनजीओ के अलावा सामाजिक कल्याणकारी संस्थाओं के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। आप उत्तर मुंबई से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर की पत्रकारों / समाचार पत्रों की संस्था में आप नेशनल वाइस प्रेजिडेंट के रूप में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। मुंबई - निजी सुरक्षा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति डॉ. बी.आर, कुमार अग्रवाल को सेन्ट्रल एसोसिएशन ऑफ़ प्राइवेट सिक्यूरिटी इंडस्ट्री (कैप्सी) की महाराष्ट्र इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही कैप्सी की महाराष्ट्र शाखा का पुनर्गठन किया गया है। सेन्ट्रल एसोसिएशन ऑफ़ प्राइवेट सिक्यूरिटी इंडस्ट्री (कैप्सी) की महाराष्ट्र इकाई की नई कार्यकारिणी में डॉ. बी.आर. कुमार अग्रवाल को महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जबकि बजरंग यादव को समन्यक बनाया गया है। इसके अलावा दर्शन सिंह, कैप्टन उत्तम पी. पाटिल, मनोज कुमार सिंह व प्रदीप भुजाने उपाध्यक्ष, शिवकुमार सिंह महासचिव, स्त्यानी बर्देकर उपमहासचिव, सुखदीप सिंह अरोरा, विकास अग्रवाल, सचिन करखेले सचिव तथा मकरंद

सीडीएसएल ने मार्जिन ट्रांजेक्‍शंस के लिए मार्जिन प्‍लेज/मार्जिन अनप्‍लेज दरों में 91% तक की कमी की

चित्र
नयी दिल्ली : सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) ने फरवरी, 2020 के अपने परिपत्र के जरिए मार्जिन प्‍लेज के नये सिस्‍टम को लागू करने के लिए आदेश दिया था, जिसमें निवेशक के खाते में पड़े शेयर्स को ट्रेडिंग सदस्‍य के पास प्‍लेज किया जायेगा और वहां से क्लियरिंग सदस्‍यों एवं क्लियरिंग कॉर्पोरेशन को। इस सिस्‍टम से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि मौजूदा अध्‍यादेशित जोखिम नियंत्रण प्रणाली के अनुसार, निवेशक के खाते से सिक्‍योरिटीज को मार्जिन के लिए क्लियरिंग कॉर्पोरेशन के यहां प्‍लेज करने के उद्देश्‍य से ट्रेडिंग सदस्‍यों या क्लियरिंग सदस्‍यों को ट्रांसफर करने की कोई जरूरत न हो।  वर्तमान में, सीडीएसएल द्वारा प्रत्‍येक प्‍लेज सेटअप के लिए 12 रु. /- और अनप्‍लेज सेटअप के लिए 12 रु./- लिया जाता है। मार्जिन प्‍लेज और मार्जिन रीप्‍लेज सिस्‍टम में बाजार प्रतिभागियों द्वारा भी 12 रु./- प्रति ट्रांजेक्‍शन दिया जा रहा था, जो कि 1 अगस्‍त, 2020 से प्रभावी नये विनियमनों के अनुसार एक अनिवार्य आवश्‍यकता है।  सीडीएसएल के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी नेहल वोरा ने बताया, ''हमने ब्रोकिंग कम्‍यून

बंधन बैंक के 5 वर्ष पूरे सफलता के पथ पर अग्रसर

चित्र
नयी दिल्ली : समाज के बैंकिंग सुविधाविहीन एवं अपर्याप्‍त सेवापोषित क्षेत्रों की आवश्‍यकताएं पूरी करने पर केंद्रित वैश्विक बैंक,बंधन बैंक के परिचालन के सफल पांच वर्ष 23 अगस्‍त को पूरे हो गए हैं । जून 2015 में, बंधन ग्रुप को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा वैश्विक बैंक की स्‍थापना हेतु मंजूरी दी गयी। बंधन ग्रुप, भारत के ग्रामीण एवं अर्द्धशहरी सेवावंचित एवं अल्‍पसेवित क्षेत्रों की वित्‍तीय आवश्‍यकताएं पूरी करता है। लगभग दो दशकों से, बंधन ग्रुप गरीबों को समयानुकूल माइक्रोक्रेडिट उपलब्‍ध कराकर भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उत्‍थान के लिए अथक प्रयास करता रहा है। समावेशी बैंकिंग पर प्रमुखता से जोर देने वाले, बंधन बैंक को बैंक लाइसेंस मिल जाने से इसे स्‍वयं को मजबूत और ग्रैन्‍यूलर रिटेल बैंकिंग फ्रेंचाइजी के रूप में बदलने और बड़े पैमाने पर रिटेल डिपॉजिट्स संग्रहित करने में मदद मिली। इससे इसके ग्राहकों को पैसा बचाने की आदत डालने में मदद मिली और बैंक अपने उधारकर्ताओं के लिए ब्‍याज दर कम करने में सक्षम हो सका। बैंक बनने के बाद, बंधन बैंक भारत के कोने-कोने तक पहुंच चुका है और इसकी 4,559 ब

ऑफलाईन ट्रैवल एजेन्ट्स अब ऑनलाईन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बढ़ा सकेंगे अपना कारोबार

चित्र
नयी दिल्ली : मेकमायट्रिप ने ट्रैवल एजेन्ट्स के लिए एक अनूठा प्लेटफॉर्म मायपार्टनर,लॉन्च किया है, जो उन्हें यात्रियों को यात्रा का सुगम एवं उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने में मदद करेगा। यह सहज एवं यूज़र-फ्रैंडली प्लेटफॉर्म,ऑफलाईन स्थानीय ट्रैवल एजेन्ट्स को ऑनलाईन ट्रैवल इन्वेंटरी की व्यापक रेंज उपलब्ध कराएगा। मायपार्टनर,प्लेटफॉर्म के माध्यम से वे अपने उपभोक्ताओं को यात्रा के बेहतरीन विकल्पों,कस्टमाइजे़शन, पर्सनलाइजे़शन आदि उपलब्ध करा सकेंगे और उनके लिए यात्रा की बुकिंग को बेहद आसान बना सकेंगे। कोविड-19 महामारी के बीच महानगरों एवं छोटे शहरों में तेज़ी से बढ़ते डिजिटलीकरण के चलते यात्रियों के व्यवहार में ज़बरदस्त बदलाव आया है, वे यात्रा संबंधी फैसलों और अन्य जानकारी के लिए ऑनलाईन माध्यमों की ओर रुख कर रहे हैं। तेज़ी से विकसित होते इस वातावरण में ज़रूरी है कि स्थानीय, ऑफलाईन ट्रैवल एजेन्ट्स न्यू नॉर्मल के इस दौर में यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डिजिटलीकरण को अपनाएं, ताकि वे यात्रा का उत्कृष्ट अनुभव पा सकें। सभी ऑफलाईन ट्रैवल एजेन्ट्स अपनी रोज़मर्रा की बुकिंग प्रक्रिया में डिजिटलीकरण को अप

हत्यारों को गिरफ्तार,पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपए मुआवज़ा,पत्नी को सरकारी नौकरी दे सरकार

चित्र
प्रशासन घटना स्थल नवादा चौराहे पर भारी संख्या में पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात कर गंभीरता दिखाने का प्रयास कर रहा है. पर जिलाधिकारी या पुलिस कप्तान जैसे बड़े अधिकारियों में से किसी का मौके पर नहीं पहुंचना सवाल उठता है कि एक जनप्रतिनिधि मार दिया जाता है और जिले का प्रशासन संवेदना प्रकट करना भी जरूरी नहीं समझता है. बांसगांव के दलित ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की चिता की आग अभी ठंढी भी नहीं हुई थी कि नवादा में दो बेटियों और एक बेटे के पिता 36 वर्षीय सुरेंद्र यादव की सामंतों द्वारा हत्या से वंचित समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. आज़मगढ़ / रिहाई मंच प्रतिनिधिमंडल ने दिवंगत सुरेंद्र यादव के गांव नवादा का दौरा कर परिजनों से मुलाकात की. मंच ने दलितों और पिछड़ों पर बढ़ते हमलों और हत्या की घटनाओं को फासीवादी–सामंती विस्तार बताया. प्रतिनिमण्डल में मसीहुद्दीन संजरी, सालिम दाउदी, विनोद यादव, उमेश कुमार, राहुल सिंह, अरविंद शामिल थे.  परिजनों ने बताया कि 36 वर्षीय सुरेंद्र यादव तेरहीं भोज से वापस लौट रहे थे. जैसे ही वे गांव से करीब चार सौ मीटर पर स्‍थित नवादा चौराहे पर पहुंचे पहले से घात लगाए हत्यारों न

गीत देश का गाते आये गीत देश का गाएंगे 

चित्र
सुषमा भंडारी   गीत देश का गाते आये गीत देश का गाएंगे   जीयेंगे धरती की खातिर धरती पर मिट जाएंगे वंदे मातरम मातरम्  जान से प्यारा हमें तिरंगा उंचा ही लहरायेगा वन्देमातरम का ये नारा अधरों पर मुस्काएगा शीश कटे तो कट जाए पर झन्डा न झुक पायेगा वंदे ------- तिलक लगाकर इस माटी का आगे बढते जायेंगे दुश्मन हों या घर के भेदी सब से लड़ते जायेंगे विश्व गुरु है भारत अपना सबको ये बतलायेंगे वंदे------- गाँधी सुभाष और भगत सिंह ने आजादी दिलवाई है सुखदेव, आजाद झूल गए तब ये धरोहर पाई है जाति- धर्म का भेद नहीं ये धरती सब की माई है वंदे -------- दुश्मन की ललकार सदा ही आगे बढ़कर सुनते हैं  हिन्दुस्तान हमारा है जो आँख उठाए धुनते है स्वप्न सदा ही प्रेम - भाव के हम तो नितदिन बुनते हैं वंदे मातरम्  वंदे मातरम वंदे मातरम, वंदे मातरम वंदे मातरम....   सब अकेले हो गये   गीत अपने गाँव के मैं  गाउँगी क्या अब भला आम-पीपल और बरगद सब अकेले हो गये धूप की अठखेलियाँ बस सूनी राहें देखती  धुंधली नजरें , वृद्ध लाठी  सब अकेले हो गये पंछियों की बोलियाँ भी लाये न मेहमान को जा बसे हैं अब नगर में  सब अकेले हो गये भोर की किरणें सुहानी

ट्रांसजेंडर लोगों के लिए राष्ट्रीय परिषद (National Council ) का गठन

चित्र
नयी दिल्ली - केंद्र सरकार ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों के संरक्षण के लिए एक राष्ट्रीय परिषद का गठन किया है। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री इसके अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री इसके उपाध्यक्ष होंगे। राष्ट्रीय परिषद का काम होगा कि वह ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के संबंध में नीतियों,कार्यक्रमों,कानून और परियोजनाओं के निर्माण पर केंद्र सरकार को सलाह देना; ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की समानता और पूर्ण भागीदारी हासिल करने के लिए बनाई गई नीतियों और कार्यक्रमों के प्रभाव की निगरानी और मूल्यांकन करना;  ट्रांसजेंडर व्यक्तियों से संबंधित मामलों से जुड़े सभी सरकारी विभागों और अन्य सरकारी तथा गैर-सरकारी संगठनों की गतिविधियों की समीक्षा और समन्वय करना; ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की शिकायतों का निवारण करना और केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किए गए ऐसे ही अन्य कार्यों को पूरा करना। परिषद के अन्य सदस्यों में विभिन्न मंत्रालयों / विभागों के प्रतिनिधि,ट्रांसजेंडर समुदाय के पांच प्रतिनिधि, एनएचआरसी और एनसीडब्ल्यूके प्रतिनिधि, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रत

IAF मोबाइल एप्लिकेशन ‘माय आईएएफ’ का शुभारम्भ

चित्र
नयी दिल्ली - वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने डिजिटल इंडिया पहल के रूप में वायु सेना मुख्यालय ‘वायु भवन’ में एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘माय आईएएफ’ का शुभारम्भ किया। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डीएसी) के सहयोग से विकसित किया गया यह मोबाइल एप्लीकेशन भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए कैरियर संबंधी जानकारी और विवरण प्रदान करेगा। ऐप का उपयोगकर्ता के अनुकूल प्रारूप आईएएफ में अधिकारियों और एयरमैन दोनों के लिए चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, वेतन और भत्तों आदि के विवरण के साथ उपयोगकर्ताओं के लिए एकल डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है। यह एप्लिकेशन एंड्रॉइड फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है। यह आईएएफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और गेम से जुड़ा है। यह भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के इतिहास और इसकी वीरता की कहानियों की झलक भी प्रदान करेगा।

फिल्म लाइब्रेरी का काम कोरोना की वजह से अब 2023 से

चित्र
जयपुर:   ' जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ट्रस्ट '  के द्वारा घोषित "वर्ल्डस लार्जेस्ट एन्ड मोस्ट सिक्योर फिल्म लाइब्रेरी" की तैयारियों के लिए कोरोना महामारी एक बहुत बड़ा झटका है. इस साल फिल्म लाइब्रेरी के फंड जुटाने की तमाम गतिविधियां कोरोना महामारी के कारण पिछले छ: महीने से रुकी हुई है. ऐसे में फिल्म लाइब्रेरी का प्रथम राउंड का फाउंडेशन स्टोन आगामी सूचना तक स्थगित किया जाता है. या  दूसरे राउंड के फाउंडेशन स्टोन के साथ  2023  में ये कार्य फिर से शुरू किया जा सकेगा. 2023 से पहले अब फिल्म लाइब्रेरी के लिए सरकार से फंड मिलने पर कार्य को आगे बढ़ाया जा सकेगा.  हालांकि फिल्म कलेक्शन का कार्य अनवरत जारी रहेगा. आर्थिक सहयोग और जमीन के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार एक प्रपोजल जल्दी ही सब्मिट किया जावेगा. इसके लिए सरकार के साथ प्रथम राउंड की बातचीत हो चुकी है. कोरोना महामारी के चलते  ' जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ट्रस्ट '  द्वारा और वर्ल्ड्स लार्जेस्ट एन्ड मोस्ट सिक्योर फिल्म लाइब्रेरी के तहत आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टीवल "वर्ल्ड्स रिकॉर्ड फिल्म फेस्टीवल"

नारायण सेवा संस्थान असम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 1000 परिवारों को करेगा भोजन सामग्री का वितरण

चित्र
गुवाहाटी ,असम प्रांत में बाढ़ का कहर झेलने वाले 1000 परिवारों को नारायण सेवा संस्थान की ओर से भोजन सामग्री का वितरण किया जाएगा। यह सामग्री लाछोन गांव (तिनसुकिया), लाईबिल शिवसागर और मिरीपोठार (जोरहाट) के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे वितरित की जाएगी। संस्थान अब तक 1000 परिवारों में से 200 परिवारों को सहायता प्रदान कर चुका है। एनएसएस ने कोविड -19 और लाॅकडाउन के बीच जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने और बाढ़ प्रभावित परिवारों तक मदद पहुंचाने के उद्देश्य से जोमाटो कंपनी का सहयोग लिया। असम में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए, एनएसएस ने अपने बाढ़-राहत अभियान के माध्यम से राशन किट वितरित किए, जिसमें सूखे खाद्य पदार्थ, खाने के लिए तैयार भोजन के पैकेट, सूखा नाश्ता, बिस्कुट के पैकेट, नमकीन, दूध पाउडर और पीने का पानी शामिल हैं। इसके अलावा, संस्थान ने एक अतिरिक्त पहल करते हुए किट में हाइजीन आइटम भी रखे। इनमें कोविड-19 संकट को देखते हुए महिलाआंे के लिए साबुन और सैनिटरी नैपकिन को भी शामिल किया गया। समाज सेवा के उद्देश्य से, नारायण गरीब परिवार योजना के तहत राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और महाराष्ट्र मे

आईआईएम उदयपुर में दो वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम की शुरुआत, कॅरियर में शानदार बदलाव का भरोसा

चित्र
उदयपुर , इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट, उदयपुर ने एक गरिमापूर्ण समारोह में अपने दो साल के एमबीए प्रोग्राम का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद आगामी 2020-2022 बैच के विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन सेशन आयोजित किए गए, जिनमें 375 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। डिजिटल तौर पर आयोजित समारोह में गोल्डमैन सैक्श इंडिया के चेयरमैन और सीईओ श्री संजय चटर्जी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। आईआईएम उदयपुर के डायरेक्टर प्रो. जनत शाह और संस्थान की एकेडेमिक डीन प्रो. रेजिना सुल्ताना, फैकल्टी सदस्य और नए बैच के छात्रों ने भी इस समारोह में भागीदारी निभाई। 2022 के बैच को संबोधित करते हुए गोल्डमैन सैक्श इंडिया के चेयरमैन और सीईओ श्री संजय चटर्जी ने अपनी काॅर्पोरेट यात्रा को दर्शाते हुए कहा, ‘‘अपने जीवन के अगले दो वर्षों का स्वागत करने के लिए आप सब तैयार रहिए, क्योंकि ये दो साल आपके जीवन में जबरदस्त बदलाव लाने वाले साबित होने वाले हैं, जब आप एक नागरिक से एक कॉर्पोरेट नागरिक, फिर हमारे देश के जिम्मेदार नागरिक और इसके बाद दुनिया के दायित्वपूर्ण नागरिक बन जाएंगे। यही वो वक्त है जब आपको अपने आचरण पर भी