संदेश

उत्तर प्रदेश : अपराधियों के हौसले बुलंद,सुरेंद्र यादव की हत्या

चित्र

Uttarakhand "टिमरू"अनेक रोगों के लिए राम बाण

चित्र

ट्रांसजेंडर के लिए ऱाष्ट्रीय परिषद का गठन

चित्र

स्वास्थ्य के लिए घर में बना खाना बन रहा है सब की पसंद

चित्र
नयी दिल्ली :  भारत के अधिकांश हिस्सों में मानसून अब स्थिर हो चूका है।  बारिश में अपने शरीर की प्रतिरक्षा को मजबूत करने के लिए ग्राहकों ने मसालों और भारतीय खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल बढ़ाया है।  नीलसन के हाल ही के एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान माहमारी से लड़ने के लिए निवारक उपाय के रूप में सुरक्षा, स्वास्थ्य और शरीर की प्रतिरक्षा पर सबसे अधिक ध्यान दिया जा रहा है। शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने के घरेलु नुख्सों में हल्दी का उपयोग पुराने समय से किया जा रहा है , इन दिनों कई लोगों ने हल्दी दूध या काढ़े बनाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल बढ़ाया है। हल्दी और दूसरे मसालों के साथ-साथ काली मिर्च , अदरक , लहसुन , तुलसी , पुदीना आदि को भी एंटीसेप्टिक , जीवाणुरोधी गुणों के लिए पहचाना जाता है , यह पदार्थ मानसून के दौरान बिमारियों को दूर रखने में मदद करते हैं , उनकी मांग भी काफी बढ़ चुकी है। जिन भारतीय मसालों की मांग बढ़ रही है उनमें हल्दी की मांग में खास तेजी देखी गयी है , पिछले कुछ महीनों में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर इसकी मांग में 40% वृद्धि हुई है। नीलसन रिपोर्ट में यह भी पाया गया है कि अगले छह मही

शुरुआत में लापरवाही का नतीजा हैं कोविड–19 के भयावह आंकड़े

चित्र
कोरोना पॉज़िटिव रोगियों की संख्या में सबसे बड़ी उछाल 75,760 के साथ भारत ने ब्राज़ील के 69,074 और अमरीका के 75,682 एक दिन के सर्वाधिक रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया। आंकड़े जारी करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अधिक जांच ने प्रभावी उपकरण का काम किया है, संक्रमण दर में कमी आई है। हालांकि संक्रमण की रफ्तार के हिसाब से पिछले कुछ समय से भारत सबसे आगे है। इससे निबटने के प्रयासों से अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, बेरोज़गारी बढ़ी है, गरीब जनता की आय घटी है, शिक्षा प्रभावित हुई है और सामान्य रोगियों के इलाज में बाधा आई है। देश में कई तरफ से कोविड–19 से लड़ने के सरकार के तौर तरीकों की आलोचना की जा रही थी। आलोचना के प्रमुख बिंदु थे कि जहां भी संक्रमण पाया जाए, जांच को व्यापक किया जाए और संक्रमित व्यक्तियों के दूसरे स्थानों तक जाने पर रोक लगे ताकि संक्रमण से बचे क्षेत्रों तक महामारी न फैले। यह काम भी एक समय सीमा के अंदर करना था क्योंकि लम्बे समय तक सब कुछ रोक पाना न तो आसान था और न ही भारत की आर्थिक स्‍थिति, गरीबी, अशिक्षा और प्रवासियों, खासकर प्रवासी मज़दूरों की समस्याओं को देखते हुए यह

मोहर्रम : दिल्ली में कोई ताजिया जुलूस गैदरिंग नहीं

चित्र
नयी दिल्ली - डीसीपी साउथ वेस्ट के जरिए डीसीपी कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी 12 थानों के एसएचओ और अमन-चैन कमेटी की एक संयुक्त ऑनलाइन मीटिंग रखी गई जिसमे आने वाले मोहर्रम को लेकर के जरूरी दिशा निर्देश दिए गये साथ ही यह सख्त हिदायत दी गई कि दिल्ली में कोरोना के चलते दिल्ली में कोई ताजिया जुलूस गैदरिंग नहीं होगी दिल्ली पुलिस के दिशा निर्देश है कि इस बार मुहर्रम के मौके पर कोई जुलूस या कोई भीड़ भाड़ नहीं होगी और सभी से कानून का पालन करने का आह्वान किया है। अमन कमेटी के लोगों ने भी प्रशासन से सहमति जताते हुए अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया है और यह सुनिश्चित किया है कि इस बार मुहर्रम के मौके पर ना कोई ताज़िया  जुलूस निकाला जाएगा और ना ही किसी प्रकार का अखाड़ा भी नहीं खेला जाएगा। मीटिंग में विभिन्न लोग मौजूद रहे जिसमें सोशल वर्कर व पत्रकार इरफान राही,मौलाना यहया अरसलानी,अनीस सैफ़ी,मोहम्मद सलीम उस्ताद अखाड़े वाले, मोहम्मद हसमुल्लाह,पिन्टू कुमार, रियाज़ आरफी,कमरूद्दीन,पप्पू भाई सहित सागर पुर के एसएचओ सुबे सिंह तथा एडिशनल एस एचओ विनय कुमार ने सहभागिता की ।

टीसीएस आईओएन इंटेलिजेम पांचवी से नौवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता

चित्र
तीन चरणों की इस प्रतियोगिता में क्वालिफाइंग राउंड शामिल है, घर से ही ऑनलाइन असेस्मेंट्स के जरिए इस राउंड को पूरा किया जा सकता है। उसके बाद फिजिटल मोड में और आखिर में राष्ट्रीय स्तर पर महाअंतिम प्रतियोगिता होगी।  टीसीएस आईओएन इंटेलिजेम के विजेताओं और अंतिम चरण में पहुंचने वालों को आकर्षक नकद पुरस्कार, आधुनिक खिलौने, ट्रॉफियां, पदक और प्रमाण पत्र, पुस्तकें और सदस्यता जीतने के साथ-साथ लीडरशिप ट्रेनिंग जीतने का भी मौका है। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को स्कूल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा, साथ ही उन्हें राष्ट्रीय पहचान मिलेगी। नयी दिल्ली : आईटी सेवा, परामर्श और व्यवसाय समाधान प्रदान करने वाले अग्रणी वैश्विक संगठन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) (बीएसई: 532540, एनएसई: टीसीएस) ने टीसीएस आईओएन इंटेलिजेम के तीसरे एडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की घोषणा की  है। टीसीएस आईओएन इंटेलिजेम पांचवी से नौवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है। टीसीएस आईओएन इंटेलिजेम पहले से डिज़ाइन किया गया, पद्धतिबद्ध परिक्षण है जो युवा शिक्षार्थि

कोविड-19 के गंभीर मरीज़ों के इलाज के लिए हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस नोकार्क एच210 आई बाजार में 

चित्र
नयी दिल्ली : कोविड-19 के मरीजों की मदद करने के लिए, एसआईआईसी, आईआईटी कानपुर की इन्क्यूबेटी कंपनी, नोक्का रोबोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने चिकित्सकीय रूप से मान्य, प्रमाणित और उच्च गुणवत्ता वाले क्रिटिकल केयर उपकरण की पेशकश करते हुए, एक हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस लॉन्च किया है। यह अत्याधुनिक डिवाइस कोविड-19 रोगियों के उपचार में प्रभावी साबित हुआ है और रोगियों के लिए उपयोग में आसान और आरामदायक है। हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी इंटुबैशन की संभावना को काफी कम कर देता है। नोकार्क एच210 मौजूदा महामारी और कोविड-19 के मरीज़ों के बढ़ते मामलों की वजह से देश में हाई फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस की भारी ज़रूरत को दूर करता है। एचएफओटी (हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस) नेज़ल कैनुला के ज़रिये रोगियों को आर्द्रता युक्त ऑक्सीजन वाली हवा देता है, जिससे रक्त में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ जाती है। हाई-फ़्लो ऑक्सीजन थेरेपी आसान ओरल सक्शन और एक्सपेक्टोरेशन देती है। गर्म और नमीयुक्त गैस एपिथिलियल म्यूको-सिलिअरी को भी बढ़ाती है, जिससे सांस संबंधी समस्याओं जैसे निमोनिया और डेलिरियम को कम किया जा सकता है। एचएफओटी में

अपबीट ट्यून के साथ, यह एंथम लोगों को अपने दिल की बात कहने के लिए प्रोत्साहित करता है

चित्र
नई दिल्ली : भारत के सबसे तेजी से बढ़ते लाइफस्टाइल कम्युनिटी प्लेटफॉर्म ट्रेल ने भारत में अपने दिल और दिमाग की बात कहने के लिए एक नया एथम पेश किया है। यह गीत कहानी कहने की कला का जश्न मनाता है और लोगों को अपना दिल खोलकर बोलने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह उन्हें अपनी राय बिना कहे अपने तक सीमित नहीं रखने देता, क्योंकि हर कहानी अनोखी है। इस अपबीट एंथम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित पार्श्व गायक सुखविंदर सिंह ने गाया है जो अपने इंस्ट्रूमेंट्स के साथ शामिल हुए विभिन्न कलाकारों के साथ कोलेबोरेट कर सटीक वोकल और टोन प्रदान करते हैं। टाइटल कह जो कहना है, गीत एक अपबीट ट्यून और प्रेरक गीत के साथ अकाउस्टिक का एक दुर्लभ मिश्रण है। लोगों की भाषा से जुड़ी बाधाओं को तोड़ने में सक्षम करने के लिए ट्रेल की प्रतिबद्धता के अनुरूप यह एंथम लोगों को अपनी अनूठी कहानियों, विचारों और राय को बिना किसी बाधा के शेयर करते हुए सिंगल कम्युनिटी के रूप में साथ आने का आग्रह करता है। एंथम के लिए वीडियो को लॉकडाउन के दौरान सोचा गया और शूट किया गया। इसमें ट्रेल के प्लेटफॉर्म पर कंटेंट बनाने वालों को फीचर किया गया है। इ

विश्व स्वास्थ्य संगठन के छह में से पांच क्षेत्र अब वाइल्ड पोलियो से मुक्त

चित्र
अफ्रीका में रोटरी के तकरीबन 32,000 सदस्यों ने धनराशि जुटाने एवं पोलियो के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन कर, दुनिया भर की सरकारों के साथ काम कर, स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर पोलियो उन्मूलन के प्रयासों द्वारा क्षेत्र को पोलियो मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दुनिया भर में रोटरी के सदस्यों ने पोलियो उन्मूलन में योगदान देने के लिए अपना समय और पैसा दान में दिया है, पोलियो उन्मूलन संगठन की मुख्य प्राथमिकता रही है। नयी दिल्ली : रोटरी और ग्लोबल पोलियो इरेडिकेशन इनीशिएटिव (जीपीईआई- विश्वस्तरीय पोलियो उन्मूलन पहल) में इसके साझेदारों ने सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि की घोषणा की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अफ्रीकी क्षेत्र को अब वाइल्ड पोलियो वायरस से मुक्त घोषित कर दिया गया है। नाइजीरिया को चार साल बाद यह उपलब्धि प्राप्त हुई है, जो अफ्रीका में पोलियो के मामलों में युक्त आखिरी देश था- जीपीईआई साझेदारों, स्थानीय एवं राष्ट्रीय नेताओं और अफ्रीकी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस प्रयास के दौरान ओरल पोलियो व

दिल्ली-एनसीआर में कार के बाद अब ऊबर ने ऑटो रेंटल शुरू किया

चित्र
नयी दिल्ली । ऊबर भारत में 24/7 ‘ऑटो रेंटल’ सेवा लॉन्च करने वाली भारत की पहली राईडशेयरिंग कंपनी बन गयी है। इस सेवा द्वारा राईडर्स ऑटो एवं उसके ड्राईवर को कई घंटों तक बुक कर सकेंगे और वो अपने सफर में अनेक स्थानों पर रुक भी सकेंगे। यह सफर उन्हें बिल्कुल वैसा लगेगा, जैसे वो अपने व्यक्तिगत वाहन से सफर कर रहे हों। यह सेवा दिल्ली-एनसीआर में शुरू हो चुकी है तथा देश के 5 अन्य शहरों, बैंगलोर, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और पुणे में भी उपलब्ध है। ऑटो लाखों भारतीयों के लिए परिवहन का पसंदीदा माध्यम हैं, ऊबर को उम्मीद है कि सामान्य जीवनशैली में यात्रा सेवाएं बहाल होने के साथ वो ऐसे मोबिलिटी समाधान प्रदान कर राईडर का अनुभव बेहतर बना सकेंगे, जो नागरिकों की जरूरत के अनुरूप हों। ऑटो रेंटल राईडर्स को व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करेंगे। राईडर्स को ज्यादा लचीलापन व सुविधा मिलेगी। वो अपने सफर में अनेक स्थानों पर रुक सकेंगे और इसके लिए उन्हें बार बार ट्रिप बुक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सेवा द्वारा राईडर्स एक घंटे/दस किलोमीटर के लिए 149 रु. के किफायती शुल्क के साथ अपने हर घंटे का ज्यादा अच्छा उपयोग कर सकेंगे। वो प्

आखर-आखर गीत’ के आवरण का ऑनलाइन लोकार्पण

चित्र
नयी दिल्ली - भोजपुरी के लोकप्रिय रचनाकार जयशंकर प्रसाद द्विवेदी की तीसरी पुस्तक ‘आखर-आखर गीत’ के आवरण का ऑनलाइन लोकार्पण ‘सर्व भाषा ट्रस्ट’ के आभासी मंच पर लाइव किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत डाॅ. रजनी रंजन द्वारा सरस्वती वंदना के हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वभाषा ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक लव ने की जबकि मुख्य अतिथि सुभास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव रहे थे। कार्यक्रम का सफल व प्रभावी संचालन डाॅ. सुमन सिंह द्वारा संपन्न हुआ जबकि मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डाॅ. मुन्ना के पाण्डेय, घाटशिला, झारखंड से डाॅ. रजनी रंजन, सर्वभाषा ट्रस्ट के समन्वयक केशव मोहन पाण्डेय और सुविख्यात भोजपुरी लोकगायिका संजोली पाण्डेय ने शिरकत की।  सरस्वती वंदना के उपरांत आवरण विमोचन हेतु पुस्तक से गीतों पर आधारित एक विडियो को प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात रचनाकार जे पी द्विवेदी जी ने अपनी काव्य-यात्रा से जुड़े कुछ रोचक संस्मरण सुनाये और साथ ही भोजपुरी भाषा के उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सबके समक्ष रखी। उसके उपरांत आखर-आखर गीत’ में संकलित ‘बरसेला मेघ जलधार हो’ को लोकगायिका

डॉ. बी०आर० कुमार अग्रवाल बने ‘कैप्सी’ के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष

चित्र
डॉ. बी.आर, कुमार अग्रवाल समाजसेवा ,पत्रकारिता ,राजनीति तथा देश की अनेक एनजीओ के अलावा सामाजिक कल्याणकारी संस्थाओं के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। आप उत्तर मुंबई से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर की पत्रकारों / समाचार पत्रों की संस्था में आप नेशनल वाइस प्रेजिडेंट के रूप में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। मुंबई - निजी सुरक्षा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति डॉ. बी.आर, कुमार अग्रवाल को सेन्ट्रल एसोसिएशन ऑफ़ प्राइवेट सिक्यूरिटी इंडस्ट्री (कैप्सी) की महाराष्ट्र इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही कैप्सी की महाराष्ट्र शाखा का पुनर्गठन किया गया है। सेन्ट्रल एसोसिएशन ऑफ़ प्राइवेट सिक्यूरिटी इंडस्ट्री (कैप्सी) की महाराष्ट्र इकाई की नई कार्यकारिणी में डॉ. बी.आर. कुमार अग्रवाल को महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जबकि बजरंग यादव को समन्यक बनाया गया है। इसके अलावा दर्शन सिंह, कैप्टन उत्तम पी. पाटिल, मनोज कुमार सिंह व प्रदीप भुजाने उपाध्यक्ष, शिवकुमार सिंह महासचिव, स्त्यानी बर्देकर उपमहासचिव, सुखदीप सिंह अरोरा, विकास अग्रवाल, सचिन करखेले सचिव तथा मकरंद