संदेश

Rahul Gandhi के साथ UP Police ने की धक्का मुक्की

चित्र

मनीषा के हत्यारों को फांसी की मांग

चित्र

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गिरफ्तार

चित्र

मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक करेगें

चित्र
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाले युवा पर्वतारोही नितीश सिंह 1 अक्टूबर से माउंट रुद्रगैरा की चढ़ाई शुरू कर चुके हैं ।  युवा पर्वतारोही नितीश  सिंह 2018 में एवरेस्ट के बेस कैंप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दे चुके है । उसी वर्ष उन्होंने माउंट स्टॉक कांगड़ी ,लदाख जिसकी ऊंचाई लगभग 20,187 फिट है वो उसे भी फतह किया था । इस अभियान के लिए वह पिछले दो महीने से उत्तराखंड में परीक्षण ले रहें थे । इसमें अमन प्रीत मैम ( आईं आर एस) मागदर्शन और Womenite , NGO समर्थन दे रही है। नीतीश का कहना है के इस बार वह अपनी चड़ाई पूरी कर Womenite का बैनर उठा कर मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक  करेगें एवं भारत और उत्तर प्रदेश का भी झंडा लहराएंगे ।  इस अभियान में इनके साथ पर्वतोरही गौरव रावत और आयुष बिष्ट भी साथ है।

लूट-पाट बढ़ती गई बापू तेरे बाद

चित्र
सुषमा भंडारी लूट-पाट बढ़ती गई  बापू तेरे बाद। हिंसा और झूठ अब  होता क्यूं आबाद।। किन्तु------ झूठ की आबादियाँ  होती क्षण भंगूर । सत्य अटल हरदम रहा झूठा होता चूर। । सत्य-अहिंसा आज भी चले है अपने पाँव।  झूठ झुलसता धूप में  गाँव मिले न छाँव। । गांधी की तस्वीर पर चढें सत्य के फूल। सच्ची श्रद्धा है अगर चुनें झूठ के शूल।। सच्चाई की नाव ही जाएगी भव पार। शांत तूफाँ भी हुआ सच की सुनी पुकार।।

SAI भारतीय खेल प्राधिकरण का नया लोगो जारी

चित्र
साई शब्द ही विभिन्न हितधारकों के बीच भारतीय खेल प्राधिकरण के परिचित होने के नाते संगठन को पहचान प्रदान करता है। भारतीय तिरंगे और चक्र का नीला रंग राष्ट्रीय उत्साह बढ़ाता है क्योंकि साई से खेल जगत के कुछ सबसे बड़े खिलाडी यही से निकले हैं  और विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। ” नयी दिल्ली -युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई ) के नए लोगो का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में खेल सचिव रवि मित्तल; भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, नरिंदर बत्रा और साई के महानिदेशक, संदीप प्रधान ने स्टेडियम में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भाग लिया। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश भर से कई प्रतिष्ठित एथलीट, कोच और अन्य खेल प्रेमी इस आयोजन में शामिल हुए। साई के नये लोगो के महत्व के बारे में बोलते हुए रिजिजू ने कहा, “साई खेल पारिस्थितिकी तंत्र में अग्रणी रहा है और खेल उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में प्राथमिक कारक है। इसने एथलीटों को आवश्यक समर्थन दिया है, ताकि उनके पास अपने करियर में आसानी से आगे बढने का अवसर मिल सके।

12 शहरों में बुजुर्गों को 1000 मासिक राईड निशुल्क प्रदान करने के लिए ऊबर ने हैल्पेज इंडिया से हाथ मिलाया

चित्र
ऊबर यह फ़्री राईड सुविधाओं से वंचित बुजुर्गों की सर्वाधिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए अक्टूबर से दिसंबर 2020 के बीच देगी, ताकि वो स्वास्थ्य, बचाव व राहत के अन्य उपायों का लाभ ले सकें। यह घोषणा हर साल 1 अक्टूबर को मनाए जाने वाले ‘इंटरनेशनल डे ऑफ ओल्डर पर्संस’ (आईडीओपी) की जागरुकता बढ़ा उसमें सहयोग करेगी। गुरुग्राम , ऊबर इंडिया ने हैल्पेज इंडिया के साथ साझेदारी की घोषणा की। यह सुविधाओं से वंचित बुजुर्गों को सेवाएं देने के लिए एक समर्पित एनजीओ है। इस साझेदारी के तहत ऊबर अहमदाबाद, बैंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई में प्रतिमाह 1000 राईडस निशुल्क प्रदान करेगा। ऊबर के प्रयास के बारे में प्रभजीत सिंह, प्रेसिडेंट, ऊबर इंडिया एवं साउथ एशिया ने कहा, ‘‘हम हैल्पेज इंडिया के साथ साझेदारी करके काफी उत्साहित हैं। ऊबर में हम सुविधाओं से वंचित बुजुर्गों का सहयोग करने के लिए समर्पित हैं। यह समुदाय कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इस चुनौतीपूर्ण समय में उनकी सेहत व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, हम उनकी विशेष जरूरतों के प्रति जा