संदेश

एफओजीएसआइ का भारत में मातृत्व स्वास्थ्य के गुणवत्ता मानकों में सुधार के लिए एनएबीएच के साथ समझौता

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली :  भारत में डिलिवरी के दौरन महिलाओं की मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं, जो जच्चा-बच्चा की देखभाल के क्षेत्र में सुधार की जरूरत की ओर इशारा करते हैं। 2017 से 2019 के दौरान मौजूदा एसआरएस डेटा के अनुसार भारत मैटरनल मोर्टेलिटी रेशियो (एमएमआर) सुधार के साथ 103 पर आ गया था। 2011से 13 के दौरान एमएमआर 167 था। इससे स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार का पता चलता है, पर अभी हमें इस दिशा में बहुत दूर जाना है।  भारत में ऑब्सट्रेटिक और गायनेकॉलोजी के डॉक्टरों की अगुवाई करने वाले पेशेवर संस्थान एफओजीएसआइ ने नेशनल एक्रेडेशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच)/ क्‍वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्‍यूसीआइ), एक्रेडेशन एवं क्‍वालिटी प्रमोशन के लिए भारत के सर्वोच्‍च निकाय, के साथ साझेदारी की आज घोषणा की। इससे मातृत्‍व सेवाओं की गुाव्‍त्‍ता में सुधार करने के सरकार के दृष्टिकोण को बढ़ावा मिलेगा। यह साझेदारी ‘एक राष्ट्र एक मानक’ सुनिश्चित करेगी, जहां मैटरनिटी सर्विस प्रोवाइडर्स (एमएसपी) का मूल्‍यांकन एनएबीएच और एफओजीएसआइ द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। बच्चे के जन्म के समय म

एफआईएमटी कालेज ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल डाक्यूमेंट्री प्रदर्शित की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली  : राष्ट्रीय खेल दिवस को एफआईएमटी कालेज ने कुछ खास अंदाज में मनाया जहाँ एनएसएस एवं एनसीसी के स्टूडेंट्स कैडेट्स ने कालेज की निदेशक प्रो. (डॉ) सरोज व्यास के समक्ष कई करतब दिखाते हुए मार्च पास्ट प्रस्तुत किया | वहीँ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफ़ेसर एस.एस.डोगरा के निर्देशन में प्रथम वर्ष के बारह विद्यार्थियों द्वारा निर्मित राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास पर आधारित सत्रह मिनट की डाक्यूमेंट्री फिल्म “एन अमेजिंग जर्नी ऑफ़ कॉमनवेल्थ गेम्स” स्क्रीनिंग की गई | इसे फैकल्टी डॉ एस.पी.सिंह, डॉ शिखा, ईप्सा, शिव, पारुल, सहित लगभग चालीस छात्र-छात्राओं ने देखा |

कोविड टीकाकरण में मीडिया की भूमिका पर यूनिसेफ द्वारा कार्यशाला आयोजित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  भरतपुर । भरतपुर में ‘कोविड टीकाकरण में मीडिया की भूमिका’ पर आयोजित कार्यशाला में बताया गया कि भरतपुर में टीकाकरण के प्रति विशेष समुदाय में टीकाकरण को लेकर भ्रान्तियॉ हैं, उनकों दूर करने में मीडिया की विशेष भूमिका है। राजस्थान में कल तक 11 करोड 28 लाख टीकाकरण के अन्तर्गत आ चुके हैं। भरतपुर संभाग में 64 प्रतिशत को टीकाकरण किया जा सका है, इसके लिए जागरूकता की जरूरत है। राजस्थान यूनिसेफ जयपुर स्थित मीडिया एडवोकेसी संस्था लोक संवाद संस्थान, प्रेस इन्फोरमेशन ब्यूरों व पब्लिक रिलेशन सोसायटी आफ इण्डिया, जयपुर के चेप्टर के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में उभर कर आया कि संक्रामक बीमारियों की रोकथाम में टीकाकरण की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुॅचाने के अभियान में मीडिया की भागीदारी जरूरी है। यूनिसेफ के स्वास्थ्य सलाहकार कमलेश बंस ने अपने विस्तृत प्रस्तुतीकरण में बताया कि भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कवरेज 200 करोड को पार कर चुका है। यह अपने आप में रिकॉर्ड है। राजस्थान में लगभग 20 प्रतिशत आबादी इससे वंचित है। इसको शत-प्रत

क्रेडेबल के बिज़नेस सुपर ऐप अपस्केल से जुड़े 200,000$ व्यवसाय, नया जीएसटी सुपर सर्च टूल लॉन्च

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : जीएसटी सुपर सर्च टूल में निम्नलिखित मुख्य विशेषताएं हैं जिनका उपयोग कर व्यवसाय संगठन नए संपर्कों का तुरंत सत्यापन कर सकते हैं - ऽ जीएसटी कम्प्लायंस स्कोर चेक किसी बिजनेस के जीएसटी नंबर से उसके बारे में सटीक विवरण देती सत्यापन प्रक्रिया है। ऽ इंस्टैंट बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन किसी कंपनी के साथ-साथ उसके बैंक विवरण का सत्यापन करता है जिसके साथ आप व्यापार कर रहे हैं जिससे यह सुनिश्चित होगा कि इसमें कोई धोखाधड़ी नहीं है। ऽ पैन टू जीएसटी नंबर किसी के पैन नंबर से उसका जीएसटी नंबर बताता है इसलिए बहुत होशियारी से किसी विक्रेता की असलियत के सत्यापन के लिए सभी जानकारी मिल जाती है। ऽ पैन वेरिफिकेशन किसी व्यवसाय के पैन के सत्यापन में मदद करता है। बाजार में धड़ल्ले से हो रही धोखाधड़ी के मद्देनजर यह फीचर अत्यंत महत्वपूर्ण है।.   भारत के एमएसएमई इकोसिस्टम में वर्किंग कैपिटल और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की बढ़ती मांग का लाभ लेते हुए बिजनेस सुपर ऐप ‘अपस्केल बाय क्रेडेबल’ ने नवंबर 2021 अपने लॉन्च से अब तक 200,000$ बिजनेस को जोड़ लिया है। बिजनेस सुपर ऐप के जोरदार प्रदर्शन की वजह बि

लोक देवता पाबूजी का यशगान भोपा घेवराराम भील व साथियों की प्रस्तुति

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर , पारंपरिक वेश, हाथों में रावणहत्था और मुख से निकलते मारवाड़ी लोक गीत। इस तरह मनमोहक अंदाज में अपनी मधुर आवाज के जरिए भोपा घेवराराम भील व जीयाराम भील ने लोक देवता पाबूजी का यशगान किया। मौका था जवाहर कला केंद्र व जाजम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में लोक संगीत की जाजम के तहत हरिजस प्रस्तुति का। प्रस्तुति के दौरान गायन, वादन व नृत्य का बेजोड़ संगम देखने को मिला। गज पर बंधे घुंघरूओं की खनक ने रावणहत्थे से निकली धुन में ऐसी मिठास भरी जो श्रोताओं के दिलों में घर कर गयी। जैसे ही मगाराम व छंगाराम ने स्त्रीवेश में नृत्य करते हुए प्रवेश किया तो कृष्णायन सभागार में मौजूद लोग रोमांचित हो उठे। पहले हाथों से खड़ताल बजाते हुए फिर थाली नृत्य कर दोनों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के दौरान आगंतुकों को पाबूजी के जन्म, गोगाजी-पाबूजी-रामदेवजी और जोगमाया के पुष्कर स्नान करने तथा शादी के परवाड़ों का रोचक गायन सुनने को मिला। लोक नायक पाबूजी का जन्म मारवाड़ के कोलू ठिकाने में धांधल राठौड़ के यहाॅं 1239 ई. में हुआ। पाबूजी राजस्थान में पूजे जाने वाले पाॅंच पीरों में से एक हैं, वे ल

विज्ञान एवं आत्म जागरूकता विषय पर तीन दिवसीय वेदांत महोत्सव

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । प्रशांत अद्वैत फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रशान्त ने तीन दिवसीय वेदान्त महोत्सव के दौरान विज्ञान और आत्म जागरूकता पर व्याख्यान दिया साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का आचार्य प्रशान्त ने समाधान किया। आचार्य प्रशांत, आईआईटी और आईआईएम दोनों के पूर्व छात्र, और एक पूर्व सिविल सेवक रहे हैं ने आईआईटी में आयोजित वेदान्त महोत्सव में "विज्ञान और आत्म-जागरूकता" विषय पर उपस्थित लोगों के साथ खुलकर बातचीत की। पूर्व छात्र संघ, आई.आई.टी. दिल्ली के अध्यक्ष (Kalpen Shukla) ने कहा: "आई.आई.टी. दिल्ली पूर्व छात्र संघ, वेदांत महोत्सव की मेज़बानी करने पर गर्व महसूस कर रहा है। आचार्य प्रशांत ने आई.आई.टी. दिल्ली और आई.आई.एम.ए. से उच्च शिक्षा लेने के बाद अपने लिए एक बहुत ही अनोखा रास्ता तैयार किया है, और अपने प्रेमपूर्ण तथा प्रभावशाली प्रवचनों के माध्यम से जनमानस में ज्ञान एवं प्रेम की अलख जगा रहे हैं।"वदांत की अपनी गहरी समझ और अध्ययन के माध्यम से, आचार्य प्रशान्त ने मानव मन में गहरी अंतर्दृष्टि के साथ प्रतिक्रिया दी, जिससे प्रश्नकर्ता को स्पष्टता औ

सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर शहर ने किया वृक्षारोपण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर शहर द्वारा खातीपुरा स्थित महाराणा प्रताप नगर में पीपल, बरगद, नीम, बिलपत्र सहित 211 पेड़ पौधे लगाये है।जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्वान पंडितों द्वारा विधि विधान से सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, प्रमुख ज्योतिषाचार्य पं. मुकेश भारद्वाज, विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सविता शर्मा, जयपुर युवा संभाग अध्यक्ष दिनेश शर्मा , विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने पेड-पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की है। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर टीम प्रत्येक वर्ष लगातार पेड़-पौधे का कार्यक्रम करती आ रही है साथ ही पेड-पौधे का मानव जीवन में बड़ा ही महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि तमाम प्रकार के फल, फूल, जडी, बूटियाँ, और लड़कियां आदि भी देते है। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बचाते है। म