संदेश

फिक्की फ्रेम्स फास्ट ट्रैक 2022 के नाम से 27 और 28 सितंबर को मुंबई में आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०    मुंबई : फिक्की फ्रेम्स में मनोरंजन उद्योग से संबंधित सभी याने सिनेमा, टेलीविजन, डिजिटल मीडिया, एनिमेशन, गेमिंग, विज्युअल इफेक्ट्स, सेटेलाइट, ओटीटी जैसे तमाम विभागों को मद्देनजर रखते हुए उद्योग को बढ़ावा देने के प्रयत्नशील है। उद्योग से जुड़े हर विषय, समस्याओं पर चर्चा करके सदस्यों को हल निकालने में मदद करना फिक्की की प्राथमिकता होती है। कोविड के चलते गत-तीन वर्षों से दुनिया के कई बडे बडे कार्यक्रमों के आयोजन निरस्त हुए या यूं कहें, जैसे ठहर ही गए थे। इसमें फिफा फुटबॉल विश्वचषक, आयपीएल, फ्रांस का कान्स फिल्म समारोह, भारत के ईफ्फी, ईफ्फ, पिफ्फ सिनेमा समारोह, वैसे ही फिक्की फ्रेम्स आयोजन भी निरस्त किया गया था। मनोरंजन उद्योग के विकास के लिए फिक्की फ्रेम्स आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए केवल भारतीय ही नहीं बल्कि मनोरंजन से जुड़ा समस्त वैश्विक समुदाय भी फिक्की फ्रेम्स का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। अब तीन साल के अंतराल से फिर से फिक्की फ्रेम्स का आयोजन फास्ट ट्रैक के तहत हो रहा है। फेडरेशन ऑफ इंडियन चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) यह तमाम भारतीय उद्योग

गढ़वाली-कुमाउनी भाषाओं की संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल व कठोर भू-कानून के लिए ज्ञापन।

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली -  उत्तराखण्ड लोक-भाषा साहित्य मंच, दिल्ली द्वारा गढ़वाली-कुमाउनी भाषाओं को संविधान आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु लगातार प्रयास कर रहा है इसलिए मंच की मांग है कि उत्तराखण्ड विधानसभा से प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेजा जाये। ज्ञापन देने वाले साहित्यकारों में मंच के संयोजक सर्वश्री दिनेश ध्यानी, बृजमोहन शर्मा वेदवाल, गिरधारी सिंह रावत, उमेश चन्द्र बंदूनी, प्रतिबिम्ब बर्थवाल, अनिल पन्त आदि थे। उत्तराखण्ड के स्थानिक आयुक्त मिश्रा के माध्यम से उत्तराखण्ड सरकार को दिल्ली एनसीआर राज्य आंदोलनकारियों के चयन हेतु, कठोर भू कानून तथा उत्तराखण्ड लोक-भाषा साहित्य मंच, दिल्ली द्वारा गढ़वाली-कुमाउनी भाषाओं को संविधान आठवीं अनुसूची में शामिल करने हेतु उत्तराखण्ड विधानसभा से प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेजने लिए ज्ञापन सौंपा गया। u ज्ञातव्य हो कि दिल्ली एनसीआर में रह रहे उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों का आरोप है कि अभी तक उनका सही से चिन्हीकरण सही से नहीं हो पाया है। इसलिए बहुत से आन्दोलनकारी अभी भी इस सूची के बाहर हैं। वहीं उत्तराखण्ड में सीमान्त राज्य होने क

आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह लिबर्टी शूज़ के एथलेटिक ब्रांड ( LEAP7X ) के ब्रांड एम्बेसडर बने

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली , आयुष्मान खुराना ने कहा, "मैं लिबर्टी शूज़ पहनकर ही बड़ा हुआ हूं और मुझे गर्व है कि मैं इस विरासत ब्रांड से जुड़ रहा हूं। मुझे लीप7एक्स का कलेक्शन बेहद पसंद आया क्योंकि ये AM से PM स्टाइल और आराम के लिए बिल्कुल सही है। मुझे यकीन है कि यह कैम्पेन सबको पसंद आएगा।” रकुल प्रीत सिंह ने कहा, "मैं इस कैम्पेन के संदेश से खुद को पूरी तरह से जोड़ सकती हूं। साथ ही, मुझे लगता है कि यह कैम्पेन आज के युवाओं को पसंद आएगा।” भारत की दिग्गज फुटवियर कंपनी लिबर्टी शूज ने आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह को अपने एथलेजर ब्रांड लीप7एक्स (Leap7X) का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। ब्रांड का नया कैम्पेन "सितारे ऐसे ही नहीं बनते मेहनत करनी पड़ती है AM से PM तक" अपने सपनों को हासिल करने के लिए हर रोज मजबूती से आगे बढ़ने की शक्ति की बात करता है। इस जुड़ाव के साथ लिबर्टी शूज़ की योजना आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह के युवा ग्राहकों से जुड़ाव का लाभ उठाने और ब्रांड की ऑनलाइन व ऑफलाइन मौजूदगी को मजबूत करने की है। वर्तमान में ब्रांड के पूरे भारत में 350 से अधिक स्टोर हैं

Delhi Dwarka MLA विनय मिश्रा के बारे में लोगों ने कहा

चित्र

जयपुर जेकेके में हुआ ‘12 एंग्री मैन’ नाटक का मंचन

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः  12 एंग्री मैन अमरीकी लेखक रेजीनॉल्ड रोज कृत कोर्टरूम ड्रामा है। रंजीत कपूर ने इसका रूपांतरण किया है। नाटक में उस समय का जीवंत दृश्य देखने को मिलता है जब अदालती फैसले ज्यूरी मेंबर किया करते थे। अदालत में एक हत्या का मामला आता है। कार्यवाही के दौरान मेंबर्स के असली चेहरे, निजी विचार, पूर्वाग्रह उभरने लगते हैं। अंत में बड़ी मशक्कत के बाद वे निष्पक्ष फैसला सुनाते हैं। यह न्याय की जीत को दर्शाता है।  जवाहर कला केंद्र में ‘12 एंग्री मैन’ नाटक का मंचन हुआ।  केंद्र की पाक्षिक नाट्य योजना के तहत हुए नाटक का निर्देशन विशाल विजय ने किया। बेहतरीन अभिनय से रंगकर्मियों ने सुधि दर्शकों को एकटक नाटक देखने पर मजबूर कर दिया।बेहतर निर्देशन और बेजोड़ अभिनय दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ गया। 12 एंग्री मैन शीर्षक वाले नाटक में बीच-बीच में व्यंग्यात्मक संवाद के जरिए रंगकर्मियों ने दर्शकों को हॅंसने का मौका भी दिया।नरेश प्रजापत, राजेश कसाना, योगेंद्र सिंह, चित्ररथ शर्मा, कमलेश बैरवा, मोहित भट्ट, महमूद अली, संदीप मिश्रा, विपिन चौधरी, ओम मीणा, राजा भाट, राहुल जाॅंगिड़ ने ज्यूरी मेंबर्स के

आईएनबीएल 5x5 सीजन-1 की घोषणा जनवरी 2023 में प्ले-ऑफ़ से पहले 6 शहरों की टीमें 3 राउंड में एक-दूसरे से भिड़ेंगी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली :  दिल्ली, पुणे और कटक में 6 टीमें 3 राउंड में आपस में मुकाबला करेंगी। पहला राउंड दिल्ली में 12-16 अक्टूबर के बीच और दूसरा राउंड दो हफ्ते बाद 26-30 अक्टूबर से कटक में खेला जाएगा। तीसरा राउंड 14-18 दिसंबर के बीच पुणे में होगा। प्लेऑफ का आयोजन 11-15 जनवरी के बीच बेंगलुरु में किया जाएगा। प्रत्येक राउंड 5 दिनों का होगा जिसमें 6 टीमें राउंड-रॉबिन आधार पर एक बार सभी शेष टीमों के खिलाफ मुकाबला करेंगी। तीन राउंडों में उनके प्रदर्शन को जोड़कर अंतिम रैंकिंग तैयार की जाएगी जो उनके प्लेऑफ में जाने का आधार बनेगा।   बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने इंडियन नेशनल बास्केटबॉल लीग (आईएनबीएल) 5x5 की घोषणा की है जिसमें जनवरी 2023 में प्लेऑफ में जाने से पहले बेंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता की टीमें 3 राउंड में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। टीमों और व्यक्तियों के लिए 50 लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि दांव पर लगी है। बीएफआई के एमएलसी अध्यक्ष और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के उपाध्यक्ष डॉ. के. गोविंदराज ने इस फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “इस दिन को भारतीय

Bihar Police दुर्गा पूजा के दौरान जुलूस में अश्लील गीत और नृत्य पर रोक

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ० बिहार - मशरक थाना परिसर में थानाध्यक्ष डा रितेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई । बैठक में मशरक बीडीओ मो आसि ,सीओ रविशंकर पांडेय पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद एवम थानाध्यक्ष ने सभी पूजा समिति के पदाधिकारियों से शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा मनाने की अपील की , पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने , पुरुष एवम महिला दर्शनार्थियों के लिए अलग अलग ब्राइकेटिंग करने , अग्निशामक रखने के साथ साथ भीड़ नियंत्रित करने के लिए पूजा समिति के सदस्य को मुस्तैद रखने का निर्देश दिया । साथ ही मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस में अश्लील गीत और नृत्य पर पूरी तरह से रोक रहेगा ।  इसका उल्लंघन करने वालो पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । बैठक में सभी पूजा समितियों को आवश्यक लाइसेंस प्राप्त करने और मूर्ति विसर्जन के रूट चार्ट का उल्लेख आवेदन में करने की बात कही गई। बैठक में यह भी तय किया गया कि पूजा के दौरान लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी से प्राप्त की जाएगी और लाउडस्पीकर एक्ट के अनुसार पूजा के दौरान लाउडस्पीकर सुबह 6:00 बजे से रात