संदेश

अंडर ग्रेजुएट कैटेगरी के स्टूडेंट्स कोहम टेस्ट की तैयारी कराते हैं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पीडब्ल्यू ने गेट वाला के लॉन्‍च के साथ पीजी टेस्ट की तैयारी कराने की श्रेणी में प्रवेश किया · कंपनी ने द्रोण नामक एक नई टीम बनाई है जिसमें इस प्रोग्राम का नेतृत्‍व करने के लिए 32 बेहद प्रशंसित शिक्षक शामिल हैं· इस टीम में आईआईटियन, इसरो क्वॉलिफाई कर चुके प्रतियोगी, बार्क पास करचुके उम्मीदवार, पूर्व आईईएस ऑफिसर और गेट के अंडर-10 रैंक होल्डर्स शामिल हैं  नई दिल्ली : छात्रों को अंडरग्रेजुएट टेस्ट की तैयारी कराने में मिली शानदार सफलता के बाद, भारत के टॉप एडटेक प्लेटफॉर्म पीडब्ल्यू (फिजिक्सवाला) ने एक कदम आगे बढ़कर गेट एग्जाम की तैयारी कराने के क्षेत्र में कदम रखा है। पीडब्ल्यू के नए वर्टिकल गेट वाला को इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें ग्रेजुएशन के बाद अपने कॅरियर की सही राह चुनने के लिए काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ती हैं। ऐसा मुख्य रूप से अच्छी गुणवत्‍ता वाले किफायती कंटेंट तक ना पहुंच पाने के कारण होता है। गेट वाला का नेतृत्व द्रोण नामक एक नई टीम कर रही है, जिसमें भारत के सर्वश्रेष्ठ टीचर शामिल हैं। इस प्रोग्राम का उद्देश्य गेट एग्जाम की तैयारियों में

पूंजी बाजार से मिलेनियल्स का परिचय कराना और निवेशकों का एक ग्रुप बनाना

चित्र
० प्रभाकर तिवारी ०  देश में कुल जनसंख्या की तुलना में इक्विटी में निवेश को देखा जाए तो इसमें व्यापक अंतर है। वर्तमान में भारत की लगभग 7% आबादी की इक्विटी बाजारों तक पहुंच है, जबकि चीन में 14% से अधिक और संयुक्त राज्य अमेरिका में 65% से अधिक आबादी की शेयर बाजारों तक पहुंच है। भारत की लगभग 65% आबादी गैर-शहरी क्षेत्रों में निवास करती है, जो अभी तक बाजार की पहुंच से बाहर है और यह अपने आप में एक बड़ा बाजार है। विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों में निवेश करने वाले लोगों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से इस अंतर को कम किया जा सकता है। पिछले कुछ वर्षों में, भारतीय शेयर बाजार निवेशकों की विस्तृत श्रृंखला के निवेश से गुलजार रहा है। शेयर बाजार में निवेश में निवेशकों की अपेक्षाकृत तेजी से बढ़ती संख्या की एक असाधारण विशेषता मिलेनियल्स द्वारा निभाई गई भूमिका है। कैलेंडर वर्ष 2020 में, भारत में डीमैट खातों में 10 मिलियन से अधिक की वृद्धि हुई और इस इजाफे का मुख्य श्रेय वास्तव में युवाओं को जाता है। इक्विटी निवेश में मिलेनियल्स की बढ़ी हुई दिलचस्पी भारत के पूंजी बाजारों को और अधिक गहरा कर सकती है, क्योंकि यह नया

अर्न्तराष्ट्रीय इस्सयोग समाज के साधकों द्वारा अखंड साधना भजन

चित्र
० विनोद तकिया वाला ०  नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय इस्सयोग समाज के तत्त्वावधान में २४ घंटे की अखंड-साधना का विशेष अनुष्ठान आरंभ हुआ। संस्था की अध्यक्ष और ब्रह्मनिष्ठ सदगुरुमाता माँ विजया की दिव्य उपस्थिति में, देवी-आराधना के 9 दिवसीय पूजनोत्सव के क्रम में आरंभ हुई इस अखंड-साधना का समापन हुआ ' संस्था के दिल्ली केन्द्र व शक्ति पिण्ड माँ मनोकामना देवी में सदगुरू देव व गुरु माता के मुर्ति पर माल्यार्पण संस्था के सचिव के एस वर्मा व इस्सयोग संदेश पत्रिका के सह संपादक सी एल प्रसाद द्वारा किया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ ॐ कारम ' माल्यापर्ण ' आव्हान साधन ' अखण्ड भजन कीर्तन व साधना जन कल्याण हेतु ब्रह्माण्ड साधना ' सर्व धर्म प्रार्थना ' हवन व कन्या पुजन का कार्यक्रम गुरु घान पटना के सद्गुरुदेव माॅ के सान्धिय तथा दिल्ली केन्द्र सदगुरू देव - माँ जी के सुक्ष्म दिव्य उपस्थिति मे इस्सयोगियों ने मनाया । यह जानकारी देते हुए, संस्था के सचिव के एस वर्मा ने बताया है कि 9 दिवसीय इस पूजनोत्सव का पटना में समापन 4 अक्टूबर को, संस्था के गोला रोड स्थित एम एस एम बी भवन में साढ़े 12 बजे से

फूल मिले या कांटे पर मुस्कान बनाए रहिए

चित्र
0 कमलेश कौशिक कमल 0 हमने सोते सागर में तूफान मचलते देखा है चांद की शीतल किरणों से, पत्थर भी पिघलते देखा है क्या चीज है वो हम ना जाने; हमने तो उनकी नजरों से , आकाश भी झुकते देखा है। ******* मेहंदी का रंग चढ़ता है सूख जाने के बाद , कुछ लोग याद आते हैं बिछड़ जाने के बाद, यूं तो बहुत रोएगा जमाना हम पर भी एक दिन ; लेकिन इस जग से चले जाने के बाद । ****** दिल में आशाओं के घर पर दीप जलाए रहिए फूल मिले या कांटे पर मुस्कान बनाए रहिए, और से नहीं कटेंगी यह जीवन की राहें; इसीलिए चेहरे पर अपने नूर बनाए रहिए ।

मरीज के पहुंचने से पहले ही अस्पताल को महत्वपूर्ण जानकारियां दे देगी 5जी कनेक्टेड एम्बुलेंस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : इंडियन मोबाइल कांग्रेस में रिलायंस जियो ने एक 5जी कनेक्टिड एम्बुलेंस पेश की है। यह ऐसी एम्बुलेंस है जो मरीज की सारी अहम जानकारियां रियल टाइम में अस्पताल को डिजिटली पहुंचा देगी और वह भी मरीज के पहुंचने से पहले। मेडिकल एमरजेंसी की हालात में अस्पताल में मौजूद डॉक्टर मरीज के पहुंचने से पूर्व ही सभी जरूरी मेडिकल इंतजाम कर सकते हैं। भविष्य में मेडिकल इंडस्ट्री की शक्ल किस कदर बदल जाएगी इसका अंदाजा आप इस एम्बुलेंस को देख कर लगा सकते हैं। जियो पवेलियन में एक ऐसी रोबोटिक आर्म भी देखने को मिलेगी, जो एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड करने में माहिर है। दरअसल Jio True 5G के जरिए सैकड़ों मील दूर बैठा रेडियोलॉजिस्ट या सोनोग्राफर इसे आसानी से चला सकता है। यह रोबोटिक आर्म शहर में बैठे रेडियोलॉजिस्ट को ग्रामीण रोगियों से सीधे जोड़ देगी। एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी मूलभूत मेडिकल जरूरतों के लिए अब ग्रामीणों को शहर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और रिपोर्ट भी घर बैठे ही मिल जाएगी। रिलायंस दीवाली पर 5जी सर्विस की शुरूआत कर रही है। अपने True 5G नेटवर्क की हाई स्पीड और लो-लेटेंसी के भरो

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गाँधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।सर्वधर्म प्रार्थना सभा में जगदीश प्रसाद शर्मा ने भजन प्रस्तुत किए। पं. पुरुषोत्तम भारती ने गीता पाठ और फादर वियजपाल ने बाइबिल का पाठ किया। कारी अब्दुल रशीद ने कुरान की आयतें पढ़ी और सरदार मनिन्दर सिंह बग्गा ने गुरुग्रन्थ साहिब का पाठ किया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बी. डी. कल्ला, डॉ. चन्द्रभान, राज्य सरकार के मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, प्रतापसिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, मुख्यालय सचिव ललित तूनवाल, रामसिंह कस्वा, सचिव प्रशांत सहदेव शर्मा, भूराराम सिरवी, जसवंत गुर्जर, प्रतिष्ठा यादव, प्रवक्ता आर. सी. चौधरी, स्वर्णिम चतुर्वेदी, विधायक रफीक खान,

रिलायंस ज्वेल्स ने फेस्टिव सीजन में महालया कलेक्शन को लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली :  गोल्ड कलेक्शन ग्राहकों को 22 कैरेट सोने में तैयार किए गए बेहद शानदार एवं आकर्षक चोकर सेट से लेकर लंबे, जटिल कारीगरी वाले एवं अव्वल दर्जे के नेकलेस सेट के साथ-साथ झुमके, चूड़ियों, कंगन और अंगूठियों के बेहद खूबसूरत डिजाइनों में से अपने पसंदीदा आभूषण को चुनने के लिए ढेर सारे विकल्प उपलब्ध कराता है, जो महाराष्ट्र की शोभा और इसके गौरव को जीवंत करते हैं। बेहतरीन मोतियों और रंग-बिरंगे रत्नों का उपयोग महाराष्ट्र की समृद्ध संस्कृति को दर्शाते हैं, जबकि लाल एवं हरे रंग में तामचीनी की कारीगरी रॉयल रेगेलिया के साथ-साथ भव्य किलों एवं महलों की शानदार प्रेरणा को सामने लाते हैं, जिसे शोभा और गौरव के आभूषण के तौर पर जाना जाता है। इस कलेक्शन में हर अवसर और बजट के अनुरूप गहनों की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है। रिलायंस ज्वेल्स भारत में आभूषणों के अग्रणी ब्रांडों में से एक है, जिसे विभिन्न कला एवं संस्कृतियों, परंपराओं और मान्यताओं से प्रेरित अपने अलग-अलग तरह के ज्वेलरी कलेक्शन के लिए जाना जाता है, और इस ब्रांड के आभूषण सही मायने में भारत की समृद्ध एवं विविधतापूर्ण विरासत को द