संदेश

एचडीएफसी बैंक ने मर्चैंट्स के लिए स्मार्टहब व्यापार लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली , मर्चैंट एक्वायरिंग बिज़नेस में वर्चस्व और मार्केट लीडरशिप के साथ भारत के सबसे बड़े प्राईवेट सेक्टर के बैंक, एचडीएफसी बैंक ने स्मार्टहब व्यापार मर्चैंट ऐप के लॉन्च की घोषणा की, जो मर्चैंट्स की दैनिक व्यवसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाईन किया गया विस्तृत भुगतान एवं बैंकिंग समाधान है। स्मार्टहब व्यापार एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए तत्काल, डिजिटल और पेपरलेस मर्चैंट ऑनबोर्डिंग संभव बनाता है और मर्चैंट्स को भुगतान के विभिन्न माध्यमों, जैसे कार्ड- टैप एवं पे, यूपीआई और क्यूआर कोड द्वारा इंटरऑपरेबल भुगतान स्वीकार करने में समर्थ बनाता है। इसके द्वारा मर्चैंट दूर से पैसों का भुगतान संभव बनाने के लिए मोबाईल या ईमेल से पेमेंट लिंक भेज सकते हैं और पैसे मंगा सकते हैं। यूपीआई द्वारा प्राप्त किए गए पैसों को तत्काल बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है, जिससे मर्चैंट को सेल्स की रसीद तत्काल प्राप्त हो जाए। विनिमय के मामले में मर्चैंट की चिंता को कम करने के लिए स्मार्टहब व्यापार में एक इनबिल्ट वॉईस फीचर दिया गया है, जो मर्चैंट को सफल विनिमय के बारे में सूचित करता है

मुंबई में नीता अंबानी के नाम से खुलेगा भारत का पहला बहु-कला सांस्कृतिक केंद्र

चित्र
० आरिफ जमाल ०  • ईशा अंबानी ने इसे अपनी मां को समर्पित किया • द ग्रैंड थिएटर’ में 2 हजार दर्शक बैठ सकेंगे • 16 हजार वर्गफुट का होगा आर्ट हाउस  31 मार्च 2023 को, NMACC के दरवाजे दर्शकों के लिए खोल दिए जाएंगे।  मुंबई , ईशा अंबानी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का बहु-कला सांस्कृतिक केंद्र- नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) खोलने की घोषणा की। यह केंद्र उनकी मां नीता मुकेश अंबानी को समर्पित हैं। नीता अंबानी लंबे समय से कला के क्षेत्र में एक संरक्षक की भूमिका निभा रही हैं। कला के क्षेत्र में यह सांस्कृतिक केंद्र अपनी तरह का पहला केंद्र होगा। 31 मार्च 2023 को, NMACC के दरवाजे दर्शकों के लिए खोल दिए जाएंगे। लॉन्च के मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे। जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई जाने माने कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। सपनों के शहर मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (एनएमएसीसी) को बनाया जाएगा। इसमें एक तीन मंजिला इमारत में परफॉर्मिंग और विजुएल आर्टस का प्रदर्शन होगा। परफॉर्मिंग आर्ट के लिए ‘द ग्रैंड

जेईसीआरसी के प्लेसमेंट फिएस्टा में 2023 बैच के पहले 500 विद्यार्थियों ने मनाया जश्न

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।  जेईसीआरसी में दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित पहले 500 विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट फिएस्टा का आयोजन हुआ | जेईसीआरसी हर साल प्लेसमेंट के अपने उत्कृष्ट नए ट्रैक रिकॉर्ड बनाता हैं और इस साल भी नए रिकॉर्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं | 45 दिन में 24 कंपनियों ने 500 विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दिया हैं जो की एक गर्व की बात हैं और निश्चित हैं की दीपावली से पहले ये संख्या 1000 के पार हो जाएगी| जयपुर में पढ़ाई कर रहे छात्रों ने मल्टीनेशनल कंपनियों में अपना लोहा मनवाया हैं | इन कंपनियों ने स्टूडेंट्स को सिर्फ जॉब ऑफर ही नहीं करी हैं बल्कि अच्छा सैलरी पैकेज भी दिया हैं| विद्यार्थियों को मिलने वाली प्लेसमेंट के औसत पैकेज में भी 35% -40% की वृद्धि हुई हैं | जॉब देने वाली कंपनियों में अमेजन, कैक्टस कम्युनिकेशन, सेलेबल, बिल डेस्क, हाईक एडु, ताज रामबाग, मेटाक्यूब, डैफोडिल, ऐसेंचर, एचडीएफसी लाइफ, जीनस, क्लाउड मेंटर जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं| छात्रों को 44 लाख प्रतिवर्ष तक का सैलरी पैकेज ऑफर किया गया हैं| यह जेईसीआरसी के टैलेंट पूल पर इंडस्ट्री का विश्वास हैं

जयपुर में दिखेगा 30 देशों की सुपर मॉडल की अदाओं का जलवा

चित्र
0 आशा पटेल 0 जयपुर में 30 देशों की मिस सुपर मॉडल अपनी इठलाती और बलखाती अदाओं के दम पर जलवा बिखेरेंगी। मौका होगा, 'रू-ब-रू ग्रुप की ओर से होने वाले इंटरनेशनल मेगा इवेंट मिस सुपर मॉडल वल्र्ड वाइड- 2022 का। प्रियंकास इवेंट के प्रियंका नितिन दुबे के संयोजन में आयोजित यह मेगा इवेंट शहर में 15 अक्टूबर को होगा। जिसमें 30 देशों की मिस सुपर मॉडल शिरकत करेंगी। प्रियंकास इवेंट के ऑर्गनाइजर्स के डायरेक्टर प्रियंका नितिन दुबे ने आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि शो में रशिया, कजाकिस्तान, ब्राजील, मैक्सिको, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बेल्जियम, फिलिपींस, टर्की, म्यांमार सहित कई देशों की सुंदरियों अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाएंगी। उन्होंने बतया कि हेल्दी लाइफ स्टाइल, नैतिक और पारिवारिक मूल्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश-दुनिया के विभिन्न देशों की सांस्कृतिक विरासत के तहत कल्चर एक्सचेंज करना कॉम्पीटिशन का मकसद रहा। उन्होंने बताया कि कॉम्पीटिशन के फाइनल को जयपुर में आयोजित करना एक बड़ी उपलब्धि है। इस थीम पर होंगे राउंड कॉम्पीटिशन के तहत शहर में 3 चरणों में विभिन्न थीम बेस्ड राउंड होंगे, जिसमें सुपर मॉडल कैट

उत्तर-पूर्वी सीमा से तस्करी कर लाया जा रहा 11.65 करोड़ रुपये का 23.23 किलोग्राम सोना जब्त, 4 गिरफ्तार

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - डीआरआई ने तस्करी के विदेशी मूल के सोने का एक और बड़ा जखीरा जब्त किया, जिसका वजन लगभग 23.23 किलोग्राम और मूल्य (लगभग) 11.65 करोड़ रुपये था, जिसे म्यांमार से तस्करी करके लाया जा रहा था। विशिष्ट खुफिया जानकारीमें इस बात काइशारा किया गया कि पर्याप्त मात्रा में विदेशी मूल के सोने को तस्करी करके चम्फाई-आइजोल, मिजोरम से कोलकाता, पश्चिम बंगाल वाहन में छुपाकर ले जाने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिबंधित पदार्थ पर रोक लगाने के लिए 28-29 सितंबर 2022 को समन्वित कार्रवाई की गई। डीआरआई के अधिकारियों ने सिलीगुड़ी-गुवाहाटी को जोड़ने वाले राजमार्ग पर निगरानी की। दो संदिग्ध वाहनों में यात्रा कर रहे चार यात्रियों की पहचान की गई और उन्हें रोका गया।  दो दिनों की अवधि में दोनों वाहनों की गहन तलाशी के बाद, वाहन के बॉडी में 21 बेलनाकार टुकड़ों के रूप में छुपाया गया 23.23 किलोग्राम सोना बरामद किया गया। इस मामले में सोने को दोनों वाहनों में एक धातु पाइप, जो पीछे के पहियों एवं सस्पेंशन के पीछे चेसिस के दाएं एवं बाएं के छड़ को जोड़ता है, के अंदर विशेष रूप से बनाए गए गुहा में फिट करके

6 से 10 जनवरी 2023 को जिफ में होंगी 40 देशों की 199 फिल्में

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : 15वें जयपुर इंटरेनशनल फिम फेस्टीवल - जिफ 2023 के लिए दुनिया भर से 82 देशों से लगभग 1530 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए. जिफ आयोजन समिति ने इनमें से जिफ के लिये 10 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में में 40 देशों की 199 फिल्मों को स्थान मिला है. 18 देशों से 38 ज्यूरी सदस्यों ने ये फ़िल्में चुनी है. प्रथम सूची में जिफ का ये अब तक का सबसे बड़ा सलेक्शन है. ये ही नहीं पहली बार तीन महीने पहले नॉमिनेटेड फिल्मों की सूची जारी की गयी. अब तक दो महीने पहले जारी की जाती थी. पिछले साल जिफ 2022 के लिए इस समय तक 82 देशों से 1500 फ़िल्में प्राप्त हुई थी जिनमें से 52 देशों की 182 फिल्मों का नॉमिनेशन हुआ था.जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि फिल्म फेस्टीवल का आयोजन 6 से 10 जनवरी 2023 तक ऑफलाइन मोड़ में होगा. जिफ विश्व का चर्चित और फिक्शन फिल्म्स में सबसे बड़ा कॉम्पिटिटव फिल्म फेस्टीवल बनकर उभरा है और "विश्व का बेस्ट रिव्यूड फेस्टीवल" है . जिफ प्रवक्ता राजेन्द्र बोड़ा ने जानकारी देते हुआ बताया कि प्रतियोगिता के लिए 10 श्रेणियों में

आज लॉन्च होगा JIO का TRUE 5G बीटा ट्रायल

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  • दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी से शुरू होंगी बीटा ट्रायल सर्विस • JIO TRUE 5G ‘वेलकम-ऑफर’ सिर्फ इनविटेशन पर: o दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और वाराणसी में चुनिंदा जियो यूजर्स को ही मिलेंगे इनविटेशन o ऑफर में यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा • JIO TRUE 5G को दुनिया का सबसे एडवांस 5G सर्विस माना जा रहा है • नई दिल्ली : जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी, रिलायंस जियो की ट्रू-5जी सर्विस का बीटा ट्रायल दशहरे से शुरू हो रहा है। यह सर्विस देश के चार शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और वाराणसी में शुरू की जाएंगी। अभी यह सर्विस ऑन इनविटेशन है, यानी मौजूदा जियो यूजर्स में से कुछ चुनिंदा यूजर्स को इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए इनवाइट भेजा जाएगा। यूजर्स को इसके साथ ही वेलकम-ऑफर भी मिलेगा, जिसके तहत यूजर्स को 1GBPS तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा। इनवाइटेड यूजर्स इन जियो ट्रू 5जी सर्विस का एक्सपीरियंस करेंगे और उनके अनुभवों के आधार पर ही कंपनी विस्तृत 5जी सर्विस लॉन्च करेगी। "वी केयर" यानी हमें आपका ख्याल है, Jio का True-5G इसी मूल मंत्र पर