संदेश

भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एशिया का नबर वन हॉस्पिटल बनेगा : उपराष्ट्रपति

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल जिन मानव मूल्यों के साथ सेवा का कार्य कर रहा है उसे देखते हुए मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ की यह हॉस्पिटल राजस्थान का ही नहीं बल्कि एशिया का नंबर वन कैंसर हॉस्पिटल होगा। यह बात भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड कैंसर केयर के 25वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान कही। एंटरटेनमेंट पैराडाइज मे आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा की सरकार की ओर से देष की जनता की सहायता हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन चिकित्सालय के अध्यक्ष नवरतन कोठारी का परिवार अपने स्तन पर बहुत ही अच्छा सेवा का कार्य कर रहा है। चिकित्सालय की सहयोगी संस्था कैंसर की ओर से रोगियों की सहयाता हेतु किये जा रहे कार्यों की प्रषंसा करते हुए श्री धनखड जी ने कहा कि यह महिलाओं द्वारा संचालित यह संस्था सुनिता गहलोत और अनिला कोठारी के निर्देषन में बहरीन कार्य कर रही है। इस मौके पर उन्होंने कैंसर केयर में 25 वर्षों से निस्वार्थ भाव से सेवाएं रही महिलाओं ज्ञान गहलोत, विमला जैन, उमा भार्गव, राजलक्ष्मी जैन सहित कैंसर र

कंट्री डिलाइट ने लॉन्‍च किया अपना नया डिजिटल कैम्‍पेन ‘लिव बेटर’

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली :  कंट्री डिलाइट ने प्राकृतिक, ताजे और न्‍यूनतम प्रोसेस किये हुए फूड इसेंशियल्‍स की आपूर्ति के लिये टेक्‍नोलॉजी पर आधारित और ग्राहक पर केन्द्रित रणनीति अपनाई है। इन खाद्य पदार्थों को सीधे देश के किसानों से लिया जाता है और हर दिन ग्राहकों के दरवाजे तक पहुंचाया जाता है।   कंट्री डिलाइट ने अपना नया डिजिटल कैम्‍पेन ‘लिव बेटर’ लॉन्‍च किया है। यह कैम्‍पेन दशकों पुराने भारतीय फूड इसेंशियल्‍स (बुनियादी भोज्‍य पदार्थों) के क्षेत्र को नयापन देने और ऐसा ब्राण्‍ड बनने के कंपनी के मिशन के मुताबिक है, जो कि उपभोक्‍ताओं से बेहतर ढंग से जीने और बेहतर उत्‍पादों को चुनने का आग्रह कर लाखों लोगों की जिन्‍दगी बदलता है।  कंट्री डिलाइट (सीडी) टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल करने वाला एक डायरेक्‍ट–टू-होम कंज्‍यूमर ब्राण्‍ड है, जो बेहतर ढंग से जीने में उपभोक्‍ताओं की मदद करने वाले उत्‍पादों की आपूर्ति करता है। प्राकृतिक तंदुरूस्‍ती कंट्री डिलाइट के उत्‍पादों के डीएनए में रची-बसी है। हमारा हर उत्‍पाद प्राकृतिक होता है, जैसे कि शुद्ध (कोई बिचौलिया नहीं), ताजा (पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली आपूर्ति श

सीएसयू की स्थापना दिवस की पूर्व सन्ध्या पर एल्युमिनाई को सम्मानित किया गया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली।  इसके समापन अवसर पर देश के अनेक संस्कृत विद्वानों को पुरस्कृत भी किया जाएगा । समापन समारोह के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय , दिल्ली के कुलपति प्रो शान्तिश्री धूलीपुड़ी पण्डित मुख्य अतिथि तथा आचार्य बालकृष्ण , कुलपति , पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहने की स्वीकृति दी है । इस विशेष उपलक्ष्य पर केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के विविध परिसरों के अतिरिक्त उन विद्वानों को भी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया गया है जिन्होंने संस्कृत की गुरुकुलीय शिक्षा तथा शास्त्र परंपरा ,संगणक तथा पुस्तकालय विज्ञान तथा अकादमिक प्रशासन आदि के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किया है जिन्हें इस स्थापना दिवस समारोह में 50000/- सम्मान राशि (सीड मनी ) तथा प्रशस्ति पत्रों से अलंकृत भी किया जाएगा । कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने कहा कि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय इस साल अपना 52वां स्थापना दिवस आजा़दी के अमृत महोत्सव के विशेष उपलक्ष्य में प्रदेश में अवस्थित अपने विविध परिसरों में विभिन्न व्याख्यानों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मना रहा है । इ

हाईकोर्ट ने यूपी प्रेस मान्यता समिति गठित करने के लिए की डेट तय

चित्र
० योगेश भट्ट ०  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कड़ा रुख दिखाते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश को निर्देश दिया है कि उ.प्र. प्रेस मान्यता समिति गठित कर 15 नवंबर 2022 को कोर्ट को सूचित करें।] प्रयागराज । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उ.प्र. की ओर से दिनांक 16 जून 2020 को प्रेस मान्यता समिति गठित करने के लिए एक विज्ञापन जारी किया गया था, उक्त के संदर्भ में प्रदेश के सभी लोगों के साथ पत्रकारो के मान सम्मान एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन (ऐप्रवा) ने भी उक्त समिति के गठन के लिए दावा किया था। उक्त समिति के गठन में हो रही देरी के सम्बन्ध में ऐप्रवा की ओर से मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के आला अधिकारियों को पत्र भेजा गया था  जिसमें उत्तर प्रदेश शासन ने ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन (ऐप्रवा) को सम्मिलित करने के लिए एक पत्र निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उ.प्र. को भेजा था। जिसके बावजूद भी कोई कार्यवाही न होने पर, ऐप्रवा की ओर से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में फरवरी 2022 में एक याचिका दाखिल की गई जिसमें उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश शासन से मान्यता स

डेल्‍फ्रेज़ ने गुड़गांव में अपने आउटलेट्स का शुभारंभ किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुड़गांव : सुगुना फूड्स के प्रोसेस्‍ड फूड डिविजन डेल्‍फ्रेज़ ने गुड़गांव, सेक्टर 67 एम3एम मॉल, सेक्टर 7 हुडा मार्केट और सेक्टर 23 हुडा मार्केट में अपनी आउटलेट्स का शुभारंभ किया है। इस ब्रांड को पोल्‍ट्री में 30 साल से भी ज्‍यादा की विशेषज्ञता प्राप्‍त है और यह देशभर के ग्राहकों के लिये अपनेआप में अनोखे समृद्ध एवं सेहतमंद प्रोसेस्‍ड मी‍ट ऑप्‍शन की पेशकश करता है। डेल्‍फ्रेज़ द्वारा प्रीजर्वेटिव्‍स और कृत्रिम घटक रहित मीट ऑप्‍शंस के स्‍वादिष्‍ट विकल्‍पों की पेशकश की जाती है। यह लोगों की दिन भर मीट खाने की इच्‍छा को पूरा करने के लिये आसान और सेहत से समझौता न करने वाला विकल्‍प प्रदान करता है। डेल्‍फ्रेज़ में आप ताजे चिकन कट्स की विभिन्‍न वैरायटी और मनचाही मात्रा का चुनाव कर सकते हैं। ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से हर पीस को बिलकुल बराबर भागों में काटा जाता है। डेल्‍फ्रेज़ की नई लॉन्‍च हुई ताजे मीट की वैक्‍यूम सील्‍ड पैकेजिंग में कट्स और पोर्शन्‍स की एक बड़ी रेंज है, जो कि स्‍थानीय लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। ब्राण्‍ड ने रेडी-टु-ईट चिकन, मटन और अचारों की स्‍वादिष्‍ट रेंज भ

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का हुआ एलान

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली । हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है। नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तारीखों का ऐलान किया। उम्मीदवार अपना नामांकन 25 अक्टूबर तक कर सकते हैं। नामांकन वापसी 29 अक्टूबर तक लिया जा सकता है। मतदान 12 नवंबर को होगा। नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जायेंगे। नतीजे मतदान के 26 दिन बाद क्यों घोषित किए जायेंगे, इसका कोई बेहतर ज़बाब नही दिया गया। अभी सिर्फ हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की गई है। गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखें दीपावली के बाद तय की जाएगी। नए वोटर नामांकन तक, यानि 25 अक्टूबर तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। सभी मतदान केन्द्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित होगा। हर बूथ की वीडियोग्राफी करवाई जायेगी।80 साल से अधिक उम्र के मतदाता एवं कोरोना या अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को घर बैठे मतदान की सुविधा दी जाएगी। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 1.22 लाख मतदाताओं की उम्र 80 वर्ष में अधिक है। इसके अलावा 1184 मतदाताओं की उम्र

कपड़ा बैंक की अनूठी पहल, माता लक्ष्मी स्वरुप में जरुरतमंदो और गरीबों के घर-घर बाटेगी दीपावली सामग्री

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  चौरई/ छिन्दवाड़ा -  कपड़ा बैंक जिला मिडिया प्रभारी बताते है कि इस पावन अवसर पर “हर घर उजाला अभियान” के अंतर्गत समाज सेवी एवं दानदाताओं के सहयोग से इस कार्य को पूर्ण किया जायेगा l इस कार्य के सफल आयोजन हेतु गत दिवस सेवा सहयोग संगठन “कपड़ा बैंक” संस्थापक हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन में मोनू दीपक पवार अध्यक्षता में चौरई कार्यालय में मीटिंग आयोजित की गई, कपड़ा बैंक शाखा चौरई द्वारा विगत वर्षों से दीपावली के अवशर पर गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को दीपावली में उपहार स्वरुप सेवा बने स्वभाव थीम अंतर्गत माता लक्ष्मी स्वरुप में सामग्री प्रदान करेगी l कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन के पिछले वर्षों में माता लक्ष्मी स्वरुप में घर-घर जाकर गरीबो और जरुरतमंदो को दीपावली उपहार स्वरुप सामग्री प्रदान की गई थी, जिसकी सभी दानदाताओं एवं लोगो का भरपूर सहयोग मिला l इसी परिपाटी आगे बढ़ाने का कार्य कपड़ा बैंक सतत रखे हुए है l   संस्था ब्लाक उपाध्यक्ष दीपू सौरभ शर्मा, सचिव नीति सोनी, सह सचिव स्वाति श्रीवास्तव, कमलेश धेनु सेवक, संजुला यादव, रंजीता चौधरी, शिवमती सावने, पूजा ठाकुर, विंदु राजपूत, कम