संदेश

नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज व पार्षद दामोदर द्वारा वार्ड 86 की श्रीजी नगर कॉलोनी को मिले पट्टे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। वार्ड 86 की श्रीजी नगर कॉलोनी के 46 भूखंड धारियों को जेडीए का पट्टा मिलने की खुशी शब्दों में जाहिर नहीं की जा सकती है.और वो तकलीफें, अवरोध, मुसीबतें भी जाहिर नहीं की जा सकती, जो इन पट्टों के लिए सहन की गई.एक साल पहले 13 नवंबर 2021 को श्रीजी नगर निवासियों ने जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज को कॉलोनी वासियों ने आमंत्रित करके जेडीए पट्टे दिलवाने के लिए आग्रह किया था. और आज ठीक एक साल के अंदर -अंदर 50 सालों से वंचित सभी निवासियों को जेडीए का पट्टा मिल भी गया. साल भर में कितनी चट्टानों को कितनी आपदाओं को कितनी मुसीबतों को कितने अवरोधों कोझेल कर. जननेता पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने आखिर असंभव कार्य को संभव कर दिखाया. स्थानीय नेताओ ने पुरजोर धनबल, बाहुबल, छलबल से प्रयास किया कि पट्टे ना मिलें. जेडीए की जगजाहिर कार्यशैली ने हर कदम पर फाइलों को अटकाए रखा. तीन - तीन जॉन आयुक्तों के तबादलों के कारण कहानी हर बार नए सिरे से प्रारंभ हुई. कॉलोनी की 10 से 15 फुट की सड़कों के कारण फाइलों को फेंका गया. प्रतिद्वंदियों द्वारा जेडीए कर्मचारियों को काम ना करने के लिए प्रलोभन सहित दबाव दिया गया.

युवाओं को तम्बाकू से बचाने के लिए महत्त्वपूर्ण है तम्बाकू विक्रेताओं के लिए लाइसेंस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत  एस.आर.के.पी.एस., राजस्थान एवं पान यूनियनो के संयुक्त तत्वाधान में तंबाकू मुक्त युवा पीढ़ी बनाने में तम्बाकू विक्रेताओं की भूमिका व वेंडर लाइसेंस प्रणाली लागू करने के लिए समीक्षा बैठक की गई जिसमें जयपुर पान मर्चेंट यूनियन, दी राजस्थान पान मर्चेंट यूनियन व पिंकसिटी पान यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जयपुर पान मर्चेंट यूनियन के प्रधान पवन शर्मा ने बताया कोटपा 2003 कानून की पालना यूनियन के सदस्यों द्वारा शत-प्रतिशत की जा रही है मगर जो अनाधिकृत तंबाकू की दुकानें हैं उनके द्वारा कोटपा-2003 की पालना नहीं की जा रही है। साथ ही यूनियन अध्यक्ष रमेशचंद्र तंबोली ने बताया तंबाकू बिक्री के लिए वेंडर लाइसेंस होता है तो अच्छा प्रयास होगा साथ ही अनाधिकृत दुकाने बंद हो जाएंगी और किराना की दुकानों सहित दुग्ध डेयरीओ से तंबाकू की बिक्री पर रोक लगेगी जिससे तंबाकू बिक्री को नियंत्रित किया जा सकता है व युवा पीढ़ी की पहुँच तम्बाकू तक नहीं होगी। पिंकसिटी पान मर्चेंट यूनियन के अध्यक्ष गुलाबचंद खोड़ा ने बताया अगर राजस्थान में वेंडर लाइसेंस प्रणाली लागू होत

कांग्रेस के पदाधिकारीओ ने ऑल इण्डिया महिला एंपावरमेंट पार्टी का थामा दामन

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली : ऑल इण्डिया महिला एंपावरमेंट पार्टी (एमईपी) दिल्ली प्रदेश इकाई द्वारा दिल्ली नगर निगम के चुनाव में अपने किस्मत आजमाएगी। एमईपी द्वारा सर्व करवाया गया और चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थी कुछ आए हैं। ऑल इण्डिया महिला एंपावरमेंट पार्टी में कांग्रेस पार्टी के दिल्ली शहर उपाध्यक्ष नसीर उल हसन, दिल्ली कांग्रेस चांदनी चौक विधानसभा के महासचिव मैराजुद्दीन कुरैशी, जामा मस्जिद क्षेत्र के युवा कर्मठ समाजसेवी मोहिता जैन, स्वर्गीय जस्टिस सरदार अली की पत्नी श्रीमत इशरत ज़रीन, कांग्रेस नेत्री सबीहा के साथ दर्जनों लोगो ने ऑल इंडिया महिला एंपावरमेंट पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।  ऑल इण्डिया महिला एंपावरमेंट पार्टी की राजनीति जाति, संप्रदाय से ऊपर उठकर इंसानियत के न्याय पर आधारित है। दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर के रूप में देखा जाने लगा, इसमें भाजपा और आप पार्टी के वजह से है। जामिया नगर, ज़ाकिर नगर, अबुल फ़ज़ल और पुरानी दिल्ली की अधिकतर जगहों पर बीजेपी और आप पार्टी की लड़ाई के वजह से कार्य नही हो पाया। ऑल इंडिया महिला एंपावरमेंट पार्टी का मानना है कि नगर निगम के चुनाव में

नौनिहाल’ में निखरेगा बच्चों का हुनर, मंच एक एक्टिविटी अनेक,होंगी कई रोचक गतिविधियां

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः यह बाल दिवस बच्चों के लिए बेहद खास रहने वाला है। जवाहर कला केंद्र की ओर से 14 व 15 नवंबर को नौनिहाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान होने वाली विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में पूरी तरह से बच्चों की भागीदारी रहेगी। जेकेके की अति. महानिदेशक प्रियंका जोधावत ने कहा कि नौनिहाल बच्चों में रचनात्मकता बढ़ाने की दिशा में एक कदम है। केंद्र का प्रयास रहेगा की नौनिहाल के जरिए बच्चे कला जगत के चार अहम पहलुओं साहित्य, नृत्य-गायन, नाट्य कला, दृश्य कला से अधिक से अधिक जुड़ सके। फिल्म स्क्रीनिंग, लेटर रीडिंग और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) का नाटक विशेष आकर्षण रहने वाला है। अपने में इतिहास, नैतिक तत्वों और प्रेरक तथ्यों को संजोने वाली 1950 के दशक में बनी डॉक्यूमेंट्री राज्य फिल्म अभिलेखागार, अजमेर से जेकेके विशेष तौर पर बच्चों के लिए लेकर आया है। एनएसडी की ओर से किस्से सूझ बूझ के नाटक मुख्य रूप से बच्चों के लिए तैयार किया गया है। लेटर रीडिंग सेशन में ‘पिता के पत्र पुत्री के नाम’ किताब से लिए गए कुछ पत्रों का सार नाटकीय रूप में पेश करने का प्रयास रहेगा। 14 नवंबर को स

संसद का शीतकालीन सत्र 2022 पुराने संसद भवन में होने की प्रबल सम्भावना

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत है । जहाँ लोकतंत्र इतनी मजबूत है कि संसदीय शासन प्रणाली का उदाहरण सम्मान पूर्वक दिया जाता है। यहाँ की लोकतंत्र में जनता सर्वोपरी होती है। भारतीय नागरिकों को अपने मत का प्रयोग कर जन प्रतिनिधि को चुन कर संसद व विधान सभा में भेजती है । संसदीय व्यवस्था में संविधान व संसद का सर्वोच्च स्थान है। आज हम आपके समक्ष स्वतंत्र भारत के निर्माणाधीन नई संसद भवन के बारे में चर्चा करने वाले है। इस नए संसद भवन की आधारशिला अक्टूबर 2020 में रखी गई थी।जिसकी उद्घाटन की संभावित तारीख अक्टूबर 2022 तय की गई थी  जिसे बाद में समय सीमा को दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया गया था, क्योंकि नई भवन के कुछ हिस्सों के निर्माण का काम अभी भी चल रहा है। इस निमार्ण कार्य पूरा होने में अभी भी कुछ वक्त लगेगा जो निर्धारित समय सीमा थी। परिणाम स्वरूप संसद के आगामी शीतकालीन सत्र पुराने भवन में ही आयोजित होने के आसार है। विगत दिनों एक न्यूज ऐजन्सी के खबर के मुताबिक संसद का शीतकालीन सत्र सामान्यत: नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में आरंभ होता है। केंद्र सरकार की कोशिश है कि संसद का शीतकालीन स

Delhi MCD Election AAP उम्मीदवार "सिम्मी यादव",सागरपुर समर्थकों में ख़ुशी...

चित्र

AAP उम्मीदवार तिलोत्तमा चौधरी ,डाबड़ी Ward No.117 समर्...

चित्र