संदेश

युगल जोड़ों का सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बांधने की पहल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  चंडीगढ़ - उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली एवं शुभ लग्न पत्रिका संयुक्त तत्वाधान में चंडीगढ़ के सेक्टर 38 वेस्ट , नव युगल जोड़ों का सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बांधने की पहल की है. बी एन शर्मा ने कहा कि यह तो शुरुआत है,और भविष्य में इस कार्य को व्यापक तौर पर किया जाएगइस कार्यक्रम में उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली के अध्यक्ष एवं पूर्व भविष्य निधि आयुक्त बीएन शर्मा , वासुकी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं समाजसेवी, शुभ लगन पत्रिका के संपादक आनंद नौगाई एवं आशा नौगाई, सुभाष शर्मा , वीर सिंह गोसाई पूर्व क्षेत्रीय भविष्यनिधि आयुक्त ||, वरिष्ठ पत्रकार श्याम लाल सुंद्रियाल , लेखक एवं साहित्यकार बृजेश सती , पूर्व यूनियन सेक्रेटरी जनरल विजय शर्मा इत्यादि उपस्थित थेमहामंडलेश्वर प्रेमानंद महाराज, व्यास पीठ पर विराजमान रसिक महाराज एवं उदासीनश्रम के संतो ने विवाहित युगल जोड़ो को अपना आशीर्वाद प्रदान किया  किशोर उपाध्याय वर्तमान में उत्तराखंड के विधायक एवं पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार मुख्य अतिथि थे

खुद का खुद से परिचय कराएगी राजीव मिश्रा की पेंटिंग प्रदर्शनी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । राजीव मिश्रा की समकालीन कलाकृतियों पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी 'पावर ऑफ सेल्फ रिफ्लेक्शन' का आयोजन दिल्ली के रविन्द्र भवन में 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक किया जाएगा। प्रदर्शनी का शुभारंभ 30 नवंबर दोपहर 3:00 बजे होगा। 'पावर ऑफ सेल्फ रिफ्लेक्शन' एक अनोखी प्रदर्शनी है, जिसमें राजीव मिश्रा की कलाकृतियों को प्रस्तुत किया जाएगा। इस प्रदर्शनी के माध्यम से आत्म प्रतिबिंब की शक्ति को राजीव मिश्रा ने अपने कैनवास पर उकेरा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आज बहुत बड़ी संख्या में पेंटिंग्स बनाई जा रही हैं, लेकिन उनका असर नहीं हो रहा है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से हम चाहते हैं कि व्यक्ति स्वयं को जानने ओर समझने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि आज हमें घरों में बहुत सारी पेंटिंग्स दिखाई देती हैं, जिनसे हमें प्रेरणा मिलती है, लेकिन जब एक कलाकार पेंटिंग बनाता है, तो वो न जाने कितनी रातें जगता है, कितने दिन भूखे रहता है। उस पेंटिंग का जो असर एक दर्शक पर पड़ता है, उससे देखने वाले के जीवन में असीम ऊर्जा का संचार होता है। प्रदर्शनी का आयोजन प्रात: 11 बजे से सायं

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कविता लेखन प्रतियोगिता में विजेता रहीं कवयित्रियों का सम्मान एवं पुस्तक लोकार्पण समारोह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर -नारी कभी ना हारी लेखिका साहित्य संस्थान जयपुर एवं सपनाज ड्रीम्स चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई कविता लेखन प्रतियोगिता में विजेता रहीं कवयित्रियों का सम्मान समारोह एवं पुस्तक लोकार्पण समारोह डाबिच स्थित स्वप्न-लोक फाॅर्म हाउस में आयोजित किया गया।इस भव्य समारोह में जयपुर की सभी वरिष्ठ साहित्यकार , समीक्षक ,भोपाल की कवयित्री डाॅ.लता अग्रवाल, जम्मू-कश्मीर की कवयित्री स्वाति मिश्र और जयपुर की ही डाॅ.रानी तंवर की कविताओं को प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। डाक तार विभाग में प्रशासनिक अधिकारी प्रियंका गुप्ता साहा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डाॅ.बजरंग सोनी मुख्य अतिथि, वीणा कर्मचंदानी अति विशिष्ट अतिथि व अनिल कौशिक 'विश्वमित्र' विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे  जिनका संस्थान की अध्यक्षा वीना चौहान नेव नीलम सपना शर्मा ने स्वागत किया। इस अवसर पर पुरस्कृत कविताओं के साझा संग्रह"स्वप्नांजलि" का विमोचन भी किया गया जिसकी विस्तृत समीक्षा करते हुए समीक्षक डाॅ.आशा शर्मा ने

ग्रामीण विकास में अधिक योगदान देने के लिए उन्नत भारत अभियान में नए संस्थानों को जोड़ना

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर ने उन्नत भारत अभियान के तहत 'ओरिएंटेशन कम रिव्यु वर्कशॉप' का आयोजन किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य पार्टिसिपेटिंग इंस्टीट्यूट्स (पीआई) की क्षमताओं को मजबूत करना और उनसे जुड़े गांवों में समग्र विकास के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करना है। इस कार्यशाला का मकसद देश में ग्रामीण विकास में अधिक से अधिक योगदान देने के लिए उन्नत भारत अभियान में नए संस्थानों को जोड़ना था। इस कार्यक्रम में राजस्थान राज्य के 11 जिलों के विभिन्न संस्थानों के 60 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। डॉ. नमिता मित्तल, रीजनल कोऑर्डिनेटर, उन्नत भारत अभियान, एमएनआईटी जयपुर ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में बताया। प्रो. एन.पी. पाढ़ी, डायरेक्टर एमएनआईटी, ने सभा को संबोधित किया और इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे एमएनआईटी निर्धारित एजेंडे पर काम करने के लिए राजस्थान में रीजनल कोऑर्डिनेटर इंस्टीटूट(आरसीआई) के रूप में काम कर रहा है। यूबीए कार्यशाला में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के डॉ. वीरेंद्र कुमार विजय और प्रोफेसर

अरोमा मैजिक इंडिया ने नीम और एएमपी टी ट्री रेंज के 6 प्रोडक्ट को किया लॉन्च

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता - ब्लौसम कोचर अरोमा मैजिक की ओर से नीम और टी ट्री रेंज के 6 नये प्रोडक्ट की उत्कृष्ट श्रृंखला को मार्केट में लॉन्च किया गया है। इन उत्पादों में नीम और एएमपी टी ट्री मौजूद है, जिनमें एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में उपलब्ध होते हैं। इसके अलावा इनमें एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण भी भरपूर मात्रा में हैं, जो त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए बेहद कारगर साबित होते हैं। इस मौके पर डॉक्टर ब्लौसम कोचर(पायनियर अरोमाथेरेपिस्ट, चेयरपर्सन ब्लौसम कोचरग्रुप ऑफ कंपनीज) ने कहा, इस श्रेणी के उत्पादों में विटामिन सी और खनिज भरपूर मात्रा में मौजूद रहते हैं, जो रोगाणुरोधी यौगिक के साथ त्वचा को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं। यह पूरी रेंज नियासिनमाइड द्वारा संचालित है। जो अरोमाथेरेपी पर आधारित है, इस आयुर्वेद से आपको अधिकतम फायदा पहुंचाने की कोशिश की जाती है। मैं वास्तव में यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि यह उत्पाद आपमें से हर एक के लिए कितने जादुई प्रोडक्ट साबित होते हैं। नियासिनेमाइड द्वारा संचालित एंटी-पिंपल जेल, जो पिंपल्स और मुंहासों को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसमें प्राक

भोजपुरी फिल्म अवार्ड" आयोजन 21Jan 2023 को मुंबई में

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई- भोजपुरी सिनेमा जगत के सबसे पुराने, सबसे प्रतिष्ठित एवं सबसे विश्वसनीय जूरी बेस्ट अवार्ड समारोह "भोजपुरी फिल्म अवार्ड" के 17th संस्करण का आयोजन 21 Jan 2023 को मुंबई में किया जायेगा। इस संस्करण में 2019-2020 और 2021 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्मों को सम्मिलित किया जायेगा."भोजपुरी फिल्म के आर्टिस्ट्स और टेक्नीशियन को सम्मानित करने का सिलसिला 2005 से शुरू हुआ था, Covid -19 महामारी के चलते बाधित न होते हुए धारा प्रवाह चलता रहे इसी वजह से हमने यह निर्णय लिया है" ऐसा कहा भोजपुर फिल्म अवार्ड्स के फाउंडर प्रेसिडेंट विनोद गुप्ता ने.. हर साल की तरह इस साल भी लगभग 26 Categories में ट्रॉफियां दी जाएँगी. समारोह में अपनी फिल्म को सबमिट करने की आखिरी तिथि 21 दिसंबर 2022 है. एंट्री फॉर्म भोजपुरी फिल्म अवार्ड कमिटी के मलाड स्थित दफ्तर से प्राप्त किये जा सकते हैं. समारोह में भोजपुरी सितारों द्वारा पेश किये जानेवाले 6-7 पर्फॉर्मन्सेस रखे जायेंगें। अवार्ड समारोह के निर्देशन की ज़िम्मेदारी अरशद अशफ़ाक़ खान को सौंपी गयी है.17th भोजपुरी फिल्म अवार्

फिल्म 'मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे' का फर्स्ट लुक आउट

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई .  फिल्म के एक्टर शिवम् भारद्वाज अपनी फिल्म को लेकर बेहद ही ज्यादा उत्साहित है और दर्शकों से अपनी इस फिल्म के लिए बेहद प्यार और आशीर्वाद चाहते है। निर्देशन नवजोत पोद्दार के साथ काम कर के मुझे बहुत अच्छा लगा वह एक अच्छे निर्देशक के साथ साथ एक अच्छे इंसान है जो नए कलाकारों को बहुत सपोर्ट करते है। सिद्धि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म "मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे" का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया गया है। फिल्म के पोस्टर को देखते ही आपको एक खास अहसास होगा। फिल्म में अभिनेता आशीष सिंह बंटी और शिवम् भारद्वाज दोनों दमदार भूमिका में एक साथ मुख्य भूमिका में नजर आएँगे ।  आशीष सिंह बंटी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक खास और अहम् हिस्सा है जिन्होंने कई खास और बेहतरीन फिल्में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को दी है और अब अपनी इस फिल्म से दर्शकों के बीच एक खास किरदार और अपनी दमदार भूमिका लेकर आ रहे है। वही शिवम् भारद्वाज भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को अपनी इस फिल्म 'मेरे प्यार को तुम भुला तो ना दोगे' से खास और बिल्कुल ही हटके भूमिका के साथ