संदेश

दादा लख्मी फ़िल्म देश ही नहीं बल्कि विश्व में हलचल मचा सकती है - हितेश शर्मा

चित्र
दादा लखमीचन्द के जीवन पर आधारित फ़िल्म दादा लख्मी की चर्चा आज हरियाणा से निकल कर न केवल अपने देश बल्कि विदेशों तक पहुंच गई है। यशपाल शर्मा निर्देशित इस संगीतमय फ़िल्म की सफलता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राष्ट्रपति द्वारा नेशनल अवार्ड पाने के साथ ही यह फ़िल्म राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 78 से ज़्यादा अवार्ड प्राप्त कर चुकी है। लोगों का इस फ़िल्म को इतना ज्यादा प्यार मिल रहा है कि अभी तक के इस फ़िल्म के सारे शो हाउसफुल रहे हैं। इस फ़िल्म में योगेश वत्स ने बाल लख्मी की भूमिका निभाई है वहीं यशपाल शर्मा दादा लख्मी की भूमिका में नज़र आए हैं। यंग दादा लख्मी की भूमिका में नज़र आए हैं युवा अभिनेता हितेश शर्मा। हितेश शर्मा यंग दादा लख्मी के रोल में एकदम फिट बैठते हैं और अपने इस रोल में उन्होंने पूरा पूरा न्याय किया है। कहा जाता है कि इस रोल के लिए तकरीबन 9 लख्मी का रिजेक्शन होने के बाद हितेश शर्मा का सिलेक्शन हुआ था। अपनी उम्दा अदाकारी, बेहतरीन डांस, बॉडी लैंग्वेज, चेहरे के हाव भाव कुल मिलाकर हितेश ने अपनी पहली ही फ़िल्म से सबको अपना दीवाना बना दिया है। हितेश शर्मा का जन्म हरियाणा फर

भाजपा शासन के दौरान 20 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे आ गये

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । राजस्थान सरकार द्वारा युवाओं को 1.32 लाख नौकरियां अब तक दी जा चुकी हैं, एक लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन हैं तथा एक लाख नौकरियां देने की घोषणा बजट में की गई है जबकि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के शासन में कुल 5 वर्ष में मात्र डेढ़ लाख नौकरियां ही दी गई थी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की नीतियों के फलस्वरूप प्रदेश में बड़े उद्योगपतियों द्वारा 10.50 लाख करोड़ रूपये से अधिक का निवेश के लिये समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुये हैं जिसके परिणामस्वरूप 10 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार की सम्भावनायें सृजित हुई हैं।  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भाजपा द्वारा राज्य की कांग्रेस सरकार के विरूद्ध जारी जन अक्रोश आरोप पत्र पर पलटवार करते हुये कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार के विरूद्ध राजस्थान ही नहीं पूरे देश में जन अक्रोश चरम पर है तथा भाजपा के राजस्थान प्रदेश के नेता झूठे तथ्यों के आधार पर राजस्थान की जनकल्याणकारी कांग्रेस सरकार जिसके गुड गर्वनेन्स एवं जनहितकारी फैसलों की सराहना देश ही विश्व कर रहा है, को बदनाम करने का असफल प्रयास कर रहे हैं ।

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में केरल पैवेलियन ने जीता स्‍वर्ण पदक

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : प्रगति मैदान में आयोजित 41वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का समापन हो गया। इसमें केरल पैवेलियन ने राज्‍य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की श्रेणी में स्‍वर्ण पदक प्राप्‍त किया। बिहार को रजत और मध्‍य प्रदेश को कांस्‍य पदक मिला। कोविड से जुड़े प्रतिबंध पूरी तरह हटने के बाद यह 14 दिन तक चला पहला पूर्ण ट्रेड फेयर था। ट्रेड फेयर की थीम ‘वोकल फॉर लोकल एंड लोकल टू ग्लोबल’ रखी गई थी। केरल पैवेलियन का कॉन्सेप्ट और डिजाइन पूरी तरह से ट्रेड फेयर की इसी थीम के अनुरूप था। पैवेलियन को केरल के अनूठे आर्किटेक्चरल स्टाइल में डिजाइन किया गया था। इस साल उत्तर प्रदेश के साथ केरल फोकस स्टेट्स में से था। पैवेलियन को हॉल नंबर 5 में पहले फ्लोर पर तैयार किया गया था। इसमें 42 स्टॉल बनाए गए थे, जिसमें कृषि, हैंडलूम, आयुर्वेदिक, हर्बल, मसाले और टेक्सटाइल के उत्पाद प्रदर्शित किए गए थे। पैवेलियन में आठ कलाकारों ने लाइव परफॉर्मेंस भी दी। पैवेलियन के अंदर के स्टॉल्स के अलावा कॉरिडोर में भी कई स्टॉल लगाए गए थे। कॉरिडोर को कोझिकोड मिठाई गली की तर्ज पर तैयार किया गया था। केरल पैवेलियन का उद्घाटन र

प्रेस बैडमिंटन लीग-2022 में राकेश गुसाई एवं स्वीटी शर्मा ने दोहरे खिताब जीते

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित प्रेस बैडमिंटन लीग (पीबीएल)-2022  फाइनल मुकाबले में राकेश गुसाई और स्वीटी शर्मा ने दोहरे खिताब जीते। पुरूष एकल में राकेश गुसाई ने कड़ा मुकाबला करते हुए 21 पाइंट के तीन मैच में विष्णु शर्मा को 2-1 से हराया। वहीं स्वीटी शर्मा ने पहले राउण्ड में 13-15 पाइंट के बाद दूसरे राउण्ड में अच्छे शॉट खेलते हुए 15-8 एवं तीसरे राउण्ड में 15-13 पाइंट हासिल कर अर्चना शर्मा को 2-1 से हराकर जीत दर्ज की। पुरूष युगल के फाइनल में संजीव गुप्ता एवं राकेश गुसाई को वॉकओवर से जीत मिली। फाइनल मुकाबले के बाद लीग के समापन समारोह में क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़, संयोजक गिरिराज गुर्जर ने विजेता, उप विजेता एवं लीग में भाग लेनेे वाले खिलाड़ियों को ट्राफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। जयपुर बैडमिंटन संघ के सचिव मनोज दासोत, राजस्थान बैडमिंटन एसोशिएशन के हैड कोच अतुल गुप्ता व न्यूज-18 राजस्थान के स्टेट हैड अमित भट्ट को पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया और पीबीएल में विशेष सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश

जयपुर में राजस्थान के किसानों ने किया “राजभवन मार्च” Rajsthan Farmer Pro...

चित्र

जयरंगम 2022ः 5 दिसंबर तक करें वर्कशाॅप के लिए आवेदन

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः 11वें जयरंगम जयपुर थिएटर फेस्टिवल में थिएटर लैब के तहत 18 से 24 दिसंबर तक ‘दि अपस्टेज प्रोजेक्ट’ वर्कशाॅप का आयोजन किया जाएगा। प्रोडक्शन बेस्ड वर्कशाॅप में प्रतिभागियों को मशहूर थिएटर डायरेक्टर अतुल सत्य कौशिक से रूबरू होने का मौका मिलेगा। इसी के साथ अर्जुन सिंह, चेष्टा शर्मा, कमल किशोर पाल, मनमीत सिंह समेत अन्य थिएटर विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। 16 वर्ष या 16 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी 5 दिसंबर तक जयरंगम की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। 25 सीट तय की गयी हैं, जिन्हें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर भरा जाएगा। ‘प्रोडक्शन तकनीक सीखने का मौका’जयरंगम थिएटर लैब के प्रवक्ता मन गेरा ने बताया कि वर्कशाॅप में प्रतिभागियों को प्रोडक्शन से जुड़ी बारीकियां व तकनीक सीखने को मिलेंगी। तय अवधि में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक झालाना ऑफिसर्स क्लब में वर्कशाॅप होगी। प्रतिभागी जयरंगम में होने वाली सभी गतिविधियों में निशुल्क हिस्सा ले सकेंगे। वर्कशाॅप में तैयार नाटक का 24 दिसंबर को जवाहर कला केंद्र में मंचन होगा, उसके बाद सर्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे।

संस्कृत बाल साहित्य पर सिम्पोजियम का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  सोनीपत - साहित्य अकादमी, दिल्ली तथा ऋषिहूड विश्वविद्यालय , सोनीपत, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय संस्कृत बाल साहित्य पर सिम्पोजियम का आयोजन सोनीपत में किया गया । संस्कृत कवि,कथाकार ,गीतकार , ग़जलकार तथा पूर्व कुलपति पद्मश्री ' अभिराज ' राजेन्द्र मिश्र ने संस्कृत बाल साहित्य को लेकर वेदों , पुराणों, धर्मशास्त्रों तथा उपनिषदों के पक्षों पर चर्चा करते हुए आज के प्रसंग में इसके फलसफे पर प्रकाश डाला और कहा कि संस्कृत भाषा के आधुनिक युग में अच्छे बाल साहित्य लिखे जा रहें हैं । लेकिन आज इसे प्रयोग का काल कहा जा सकता है जिस प्रयोगधर्मिता में प्रो सम्पदानन्द मिश्र भी उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं ।  सिम्पोजियम के बीज भाषण में राष्ट्रपति पुरस्कृत विद्वान प्रो सम्पदानन्द मिश्र ने संस्कृत बाल साहित्य की दिशा तथा दशा पर प्रकाश डालते हुए संस्कृत बाल साहित्य के निर्माण में चल रहे अकादमिक मुद्दों पर भी प्रकाश डाला । साहित्य अकादमी के उप सचिव श्री एन सुरेश बाबू ने अतिथियों का स्वागत करते लोकप्रिय बाल साहित्य पंचतंत्र की भी चर्चा की । सिम्पोजियम के प्रथम सत्र में सुरचना