संदेश

राजस्थान कांग्रेस प्रत्येक माह अपने क्षेत्र में 15 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेंगी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कांग्रेसजनों को निर्देशित किया गया है कि उनके द्वारा 28 जनवरी, 2023 को निकाली जाने वाली पदयात्रा के रूट चार्ट से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को यात्रा से 7 दिन पूर्व अवगत करायें तथा 28 जनवरी के पश्चात् प्रत्येक माह की 28 तारीख को निकाली जाने वाली 15 किलोमीटर की पदयात्रा के स्थान से प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उनको समय-समय पर अवगत करवा दिया जायेगा । कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की मंशा एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राज्य मंत्रीमण्डल के सदस्यगण, विधानसभा चुनाव-2018 में रहे पार्टी प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, जिला कांग्रेस कमेटियों के वर्तमान/निवर्तमान जिलाध्यक्षगण एवं प्रमुख कांग्रेस जन प्रत्येक माह अपने से संबंधित क्षेत्र में 15 किलोमीटर की पदयात्रा निकालेंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने एआईसीसी व पीसीसी सदस्यगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, सांसद/ सांसद प्रत्याशीगण, विधायक/विधायक प्रत्याशीगण, वर्तम

जयपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब की दुकानों पर भीड़ कम, गोल्डन मिल्क पीने के लिए लगी लाईन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । संस्कृति युवा संस्था एवं अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से जयपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर अनूठे ढंग से मनाया गया, इस अवसर पर शराब की दुकानों के बाहर दूध पिलाने का आयोजन रखा गया। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि जब शराब की दुकान के बाहर दूध पिलाया जा रहा था तो लोग शराब छोड़कर दूध की ओर बढे। यह अपने आप में हमारे अभियान की सार्थकता है। अब यह अभियान ना केवल जयपुर में वरन पूरे देश में प्रचारित-प्रसारित हो रहा है। सुरेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर से निकला हुआ यह अभियान अब पुरे देश में चल रहा है। इसलिए इस अभियान में इस बार अनूठे तरीके से शराब की 11 दुकाने और 50 से अधिक स्थानों को चिन्हित किया गया, जिसके बाहर दूध पिलाया गया और लोगों से आग्रह किया गया की ‘‘शराब से नाता तोडो, दूध पीकर सेहत’’ बनाओ। मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत बर्फ खाना चौराहा, पंजाब नेशनल बैंक के सामने, गोविन्द मार्ग, जयपुर, सेक्टर नं.-3 पंडित चाय वाले की दुकान,  प्रताप नगर, सेक्टर-8 कुम्भा मार्ग, राणा सांगा मार्ग एसबीआई बैंक के सामने प्रताप नगर, दिगम्बर ज

सांगानेर में 30 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने दूध महोत्सव के साथ नव वर्ष की शुरुआत की

चित्र
० आशा [अटल ०  सांगानेर - नव वर्ष की संध्या बेला पर सांगानेर के कांग्रेस नेता , दूध महोत्सव के जनक पुष्पेन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में दर्जनों जगहों पर दूध महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें लोगों से दारु की जगह दूध पीकर नव वर्ष की शुरूआत करने की और सभी को दूध पिलाया गया । कांग्रेस नेता जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने कहा की दूध महोत्सव की सर्वप्रथम शुरूआत मैनें ही राजस्थान विश्वविधालय का अध्यक्ष रहने के दौरान की थी जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , तत्कालीन जिला कलैक्टर , एस पी व कई मंत्री व विधायक भी शामिल हुए थे और सभी ने इसकी काफी सराहना की और प्रदेश ही नहीं  पूरे देश में इस स्वच्छ परम्परा का जोशीले अन्दाज में स्वागत किया पुष्पेन्द्र भारद्वाज अपनी इस सुरु की गई पहल से खुश है कि चलो आज के इस वेस्टर्न संस्कृति के दौर में भी लोग अपनी भारतीय संस्कृति और शैली के साथ हैँ और अपने नये साल की शुरुआत दारु से ना कर के दूध के साथ करते हैँ । सांगानेर विधानसभा में पत्रकार कॉलोनी में सुनील सिंघानिया , मान्यावास में दिनेश सैनी , मानसरोवर में स्वर्णपथ पर यशपाल भाटिया , सुबोध जैन , आरपी दशोरा , 

सर्वोदय कन्या विद्यालय पॉकेट 7 द्वारका सेक्टर 1 का वार्षिक उत्सव

चित्र
० इरफान राही ०  नयी दिल्ली - पश्चिमी दिल्ली द्वारका के सेक्टर 1 पॉकेट नंबर 7 दुर्गा पार्क में सर्वोदय कन्या विद्यालय का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण पिछले 2 साल कोई भी एनुअल फंक्शन नहीं मनाया गया जिसके बाद वर्ष 2022 के अंतिम दिनों में यह कार्यक्रम किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारका विधानसभा के आम आदमी पार्टी से विधायक विनय मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को और स्टाफ को वार्षिकोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं पेश की वहीं उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल तथा सभी टीचर्स के लिए कोरोना का काल में अपना विशेष योगदान देने के लिए तालियां बजवाकर सराहना की। विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा से बच्चों की अच्छी शिक्षा उनके पोषण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है यही वजह है कि आपके स्कूलों को अरविंद केजरीवाल जी की सरकार ने बहुत अच्छा कर दिया है और बहुत सारे ऐसे बदलाव किए हैं जिससे आपकी शिक्षा दिन ब दिन बेहतर होती रहे, जैसे एसएमसी का गठन , हैप्पीनेस की क्लासेज और डीसीपीसीआर द्वारा दिए गए अधिकारों का पालन अपने आप में एक महत्

नववर्ष 2023 में दिल्ली वासियों को जाम से निजात

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  नयी दिल्ली - काल का चक्र महाकाल के ईशारे पर निरंतर-निर्विधन घुम रहा है।तभी तो किसी दार्शनिक ने कहा है कि परिवर्तन प्रकृत्ति का अपरिहार्य व शास्वत नियम है।इससे हम सभी भली भांति परिचित है।जिसका आरम्भ हुआ है,उसका अंत निशचित है।जिसका आगमन हुआ उसका जाना निशचित है।कुछ ऐसा ही सन 2022 का अंत हो रहा है,वही नव वर्ष 2023 का आगमन का आगाज हो गया है।जाने वाले सन 2022 को अलविदा,नव वर्ष सन 2023 का स्वागत करने हम सभी अपनी तैयारियों में लग गए है।सभी अपने चिर परिचित,बन्धु-वान्धवों-मित्र परिजन को नव की शुभ कामनाएं व उपहार भेट करनें में व्यस्त है तो कुछ नये साल की संकल्प ' कार्य योजना को लेकर व्यस्त है।इसी क्रम में केन्द्र सरकार/दिल्ली सरकार दिल्ली वासियों को जाम से राहत दिलाने के लिए कई राष्ट्रीय राजधानी से नव निर्मानाघीन परियोजना को तैयार करने दिन रात मेहनत कर रही है। इन परियोजना में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तीन अंडर पास एक फ्लाई ओवर अनवरत कार्य कर रही है।इसका का लाभ फरवरी तक मिलने लगेगा। इसमें किदवई नगर अंडर पास तैयार है। आप को बता दे कि नया साल दिल्ली वासियो को जाम से निजा

3rd Eye Foundation संस्था द्वारा बच्चों को ट्रैक सूट वितरित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड - 3rd Eye Foundation संस्था द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कि बीरोंखाल ब्लॉक, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड के एक क्लस्टर मे 17 स्कूलों के सभी 542 बच्चों को संस्था द्वारा ट्रैक सूट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वर्षा भारद्वाज खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य बीरोंखाल इंटर कॉलेज व कई अन्य वरिष्ठ अध्यापकों द्वारा योगदान दिया गया। संस्था द्वारा उत्तराखंड में पहले भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। संस्था का उद्देश्य है कि भविष्य में ज्यादा से ज्यादा स्कूल के बच्चों तक हम पहुंच सके।

डीजी ज्ञानचंद्रा की तांत्रिक पेंटिंग प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। डीजी ज्ञानचंद्रा की तांत्रिक पेंटिंग का नई दिल्ली के आल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसाइटी (AIFACS) के गैलरी में 31 दिसम्बर 2022 से 4 जनवरी 2023 तक लगी। डीजी ज्ञानचंद्रा वस्तुत वेदोपनिषद-गीता व श्वेत तन्त्रयोग के अनुसंधानक व प्रशिक्षक हैं उनके पेंटिंग इन्हीं विषयों को दिखाने का प्रयास करती है। इसके साथ भारत के अतिरिक्त वे अमेरिका,जर्मनी,ऑस्ट्रिया, फ्रांस व मॉरीशस में अनेक वार्ताएं तथा पेंटिंग प्रदर्शित कर चुके हैं। डीजी ज्ञानचंद्रा ने संवाददाताओं को बताया इस पेंटिंग को आर्ट और कैनवास पर बनाता हूँ यह पेंटिंग मनोविज्ञानिक पेंटिंग होती है  इस पेंटिंग को देखने व् समझने से मन को शांति और बेहतर अनुभूति मिलती है। आगे बताया पिछले 60 वर्षों में लगभग 6000 से अधिक पेंटिंग बनाया है केवल कोविद काल में ही 1000 से अधिक पेंटिंग बनाया। पत्रकार के सवाल में डीजी ज्ञानचंद्रा ने बताया अभी 1 पेंटिंग रोज़ाना बनाता हूँ। क्या पेंटिंग को बेचने के सवाल पर पत्रकारों को डीजी ज्ञानचंद्रा ने जबाब दिया में अपनी पेंटिंग को ओलाद की भाँति मानता हूँ। इतने अंतराल के  उन्होंने यह कला अपने जु