संदेश

एसोसिएशन ऑफ़ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स के दसवें ग्लोबल कोंक्लेव में जयपुर में लगेगा चिकित्सकों का महा कुंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । एसोसिएशन ऑफ हैल्थकेयर प्रोवाइडर्स का दसवां ग्लोबल कॉन्क्लेव यानि डाक्टर्स का महाकुंभ आगामी 10 -11 फरवरी को सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित किया जा रहा है। इसमें देशभर से निजी चिकित्सा क्षेत्र की सुप्रसिद्ध हस्तियां हिस्सा ले रही है। एएचपीआई के डायरेक्टर जनरल डॉ गिरधर ज्ञानी ने बताया कि कॉन्क्लेव में हैल्थ केयर सेवाओं के लिए एकीकृत मॉडल, सर्वोत्तम सेवा, तकनीकी ज्ञान के समन्वय से स्वास्थ्य प्रणाली को लचीला बनाने सरीखे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में चिकित्सा सेक्टर की जरूरतों पर भी विचार विमर्श होगा ।  सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए संचालित की जा रही केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं में आ रही तकनीकी विसंगतियों पर भी मंथन किया जाएगा। महात्मा गांधी अस्पताल के एमेरिटस चेयरपर्सन प्रो डॉ एम एल स्वर्णकार ने बताया कि देश भर में सुपर स्पेशियल्टी चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता में निजी क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान है। इस दृष्टि से प्राइवेट अस्पतालों का संचालन निर्बाध रूप से हो योजनाएं इसको ध्यान में रखकर बनें। उ

बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 75 वीं छहमाही बैठक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर -  बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 75 वीं छह माही बैठक का आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा अंचल कार्यालय, जयपुर में किया गया । इस बैठक में सदस्य बैंकों एवं बीमा कंपनियों में राजभाषा कार्यान्वयन की विस्तृत चर्चा व समीक्षा की गई। बैठक में कमलेश कुमार चौधरी, महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष, सुधांशु शेखर खमारी, उप महाप्रबंधक व उपाध्यक्ष, बैंक नराकास, जयपुर डॉ मुकेश कुमार महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, अजय कुमार सिन्हा (उप महाप्रबंधक, नाबार्ड जयपुर) सहित सभी सदस्य कार्यालयों के प्रमुख व राजभाषा अधिकारी प्रत्यक्ष रूप से व गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, भारत सरकार के सहायक निदेशक नरेन्द्र मेहरा व संजय सिंह (प्रमुख, राजभाषा व संसदीय समिति ) बैंक ऑफ़ बड़ौदा, प्रधान कार्यालय, बड़ौदा वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे ।  इस अवसर पर समिति की पत्रिका “ बैंक ज्योति ” का विमोचन भी किया गया । बैठक की शुरुआत में समिति के उपाध्यक्ष सुधांशु शेखर खमारी ने सभी कार्यपालकों व अधिकारियों का स्वागत किया। समिति के अध्यक्ष कमलेश कुमार चौधरी ने बदलते परिवेश व तकनीकी के बढ़ते प्रयोग के अनुसार व ग्राहकों की मांग के अ

पीड़ित परिवार के साथ पुष्पेंद्र भारद्वाज ने किया थाने का घेराव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - सांगानेर विधानसभा के वार्ड 83 में डेढ़ माह पूर्व नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के मामले में पुलिस प्रशासन की भारी लापरवाही देखने को मिली। जिसकी लापरवाही की वजह से तनाव और चिंता में पीड़ित पिता ने दम तोड़ दिया । जिसकी सूचना मिलते ही सांगानेर के कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने मुहाना थाने का घेराव ब्लॉक अध्यक्ष मानसरोवर रतन सैनी , ब्लॉक अध्यक्ष सांगानेर राजीव चौधरी व पार्षद आशीष परेवा , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील सिंघानिया व सैकड़ों आमजन के साथ किया । सांगानेर जनसेवक पुष्पेंद्र भारद्वाज ने मुहाना थाने पहुंचकर थाना इंचार्ज जयप्रकाश पूनियां से बात की और पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई इस तरह की कार्यशैली से एक गरीब की जान जाने की घटना पर बहुत अफ़सोस व्यक्त किया और कहा की इस कठिन समय में पीड़ित परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैँ ।भारद्वाज ने थाना इंचार्ज को अगले 5 दिन में बच्ची को ढूंढने का समय दिया है अन्यथा आम जनता के हित में पुलिस प्रशासन के खिलाफ बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों आमजन मौजूद थ

छपरा मशरक कार्य पालक पदाधिकारी बीरेंद्र मोहन के समक्ष बोर्ड की बैठक

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार - छपरा मशरक कार्य पालक पदाधिकारी बीरेंद्र मोहन के समक्ष बोर्ड की बैठक आयोजित की गई नगर पंचायत की पहली मीटिंग बहुत अहम रही इस मीटिंग में 15 वित्त आयोग एवं शष्टम वित्त आयोग द्वारा आवंटित राशि से नगर में विकास कैसे हो इस पर विशेष चर्चा हुई ।एमएलसी प्रतिनिधि मजिस्टर सिंह ,बनियापुर विधायक प्रतिनिधि बबन सिंह भी इस मीटिंग में मौजूद रहे ।वार्ड पार्षद के क्षेत्रों में सफाई, जल जीवन हरियाली छठ घाट, तलाब ,कुंवा शमशान घाट , कब्रिस्तान आदि की मरम्मत को लेकर चर्चा की गई । इस मौके पर चेयरमैन सोहन महतो ने कहा अपने वार्ड पार्षद से उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विकास को लेकर चर्चा की गई है ।कार्य पालक अधिकारी ने कहा हमलोग ने महोदय मुख्य पार्षद एवम वार्ड पार्षद सदस्य के समक्ष 15 वित्त आयोग एवं शष्टम वित्त आयोग द्वारा निम्लिखित घटक ,की जानकारी दी गई है गली , सड़क सफाई आदि को लेकर चर्चा की गई है।वार्ड पार्षद सदस्य राकेश कुमार तिवारी ने कहा अध्यक्ष महोदय के समक्ष बहुत बढ़िया तरीके से मीटिंग सम्पन्न हुई । इस मीटिंग में मुख्य पार्षद सोहन महतो उप मुख्य पार्षद नमिता कुमारी ,वार्

Bihar मशरक वार्ड पार्षद के क्षेत्रों में सफाई और विकास को लेकर बैठक { Qu...

चित्र

TMG फिल्म्स निर्माता आजम खान ने रखा भोजपुरी में कदम

चित्र
० फिल्म संवाददाता द्वारा ०  पटना - बॉलीवुड और साउथ फिल्म के निर्माण का अनुभव रखने वाले निर्माता आजम खान भोजपुरी में अपनी नई फिल्म और पहली फिल्म के लिए चंबल बॉय के नाम से मशहूर अभिनेता रवि यादव को साइन किया है और उनके साथ फिल्म और गाने की भी शूटिंग वे करने वाले हैं। इसकी तैयारियां भी मुंबई में जोर-शोर से चल रही है। इस फिल्म की सारी शूटिंग उत्तर प्रदेश में होनी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में आकर कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री के जितने भी लोग हैं  यूपी सरकार मदद देगी और अच्छी फिल्मों के प्रोत्साहन के लिए सब्सिडी भी देगी।  निर्माता आजम खान ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और कहा कि देश की सभी सरकार अगर इस तरह से फिल्म उद्योग को बढ़ावा दें तो यह ना सिर्फ कलाकारों को रोजगार देगा बल्कि रोजगार के अन्य अवसर भी सिनेमा के माध्यम से पैदा होंगे। भोजपुरी फिल्म जगत ने कई सारे फिल्म मेकर्स को अपनी और आकर्षित किया है जो भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं। ऐसे ही फिल्म निर्माता आजम खान है जो अब भोजपुरी सिनेमा में अपना भाग्य आजमाने जा

NoBroker.com ने DoGoodWithNoBrokerHood कैंपेन के साथ गरीबों में खुशियां बांटी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली  : भारत के पहले प्रॉपटेक यूनिकॉर्न NoBroker.com ने नए साल पर खुशियां फैलाने के लिए, हाल ही में दिल्ली-एनसीआर की नोब्रोकरहुड सोसाइटीज में कपड़े दान करने का एक महीने लंबा अभियान चलाया। इस अभियान का आगाज़ #DoGoodWithNoBrokerHood कैंपेन की शुरुआत के लिए किया गया। इस अभियान के तहत नोब्रोकरहुड की 10 सोसाइटीज से 25 हजार किलोग्राम से ज्यादा गर्म कपड़े इकट्ठे किए। कंपनी ने इन कपड़ों को सुविधा से वंचित बच्चों को बांटने के लिए कई एनजीओ के साथ साझेदारी की। दिल्ली-एनसीआर में यह अभियान बहुत ही चुनौतीपूर्ण ठंड के मौसम में शुरू किया गया। यह कार्यक्रम तीन वीकेंड में विभिन्न चरणों में चलाया गया। नोब्रोकर ने “पैकर्स एंड मूवर्स” सर्विस का इस्तेमाल कर पूरे कार्यक्रम के लॉजिस्टिक्‍स का काम संभाला। रेजिडेंशियल सोसाइटीज के नोब्रोकरहुड यूजर्स ने इस अभियान को सहयोग करने के लिए स्‍वेच्‍छा से बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया। पहले चरण में, यह अभियान दिल्ली-एनसीआर में चलाया गया। नोब्रोकरहुड की इस तरह का अभियान कई शहरों में शुरू करने की योजना है, जहां इसकी मौजूदगी है। नोब्रोकर के सीईओ और सहसंस्थापक अ