संदेश

कोविड महामारी और मंदी के बावजूद भी मार्केट में अच्छा रिस्पांस मिला - अमन गुप्ता

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्लीः- ऊषा केबल ग्रुप के निदेशक अमन गुप्ता ने बताया कि हमारी कम्पनी अच्छी गुणवत्ता वाले केबल जैसे-(एफ आर एल एस, एच आर एफ आर तथा फायर सरबाइबल) का निर्माण शुरू कर दिया है, उन्होंने कहा कि दिल्ली मे भारत सरकार की सस्था आई. एस. आई के अधिकारियों ने देश के सभी बड़ी केबल निर्माता कम्पनियों को बुलाकर एक सभा का आयोजन किया था, जिसमें सभी केबल निर्माता कम्पनियों से अच्छी गुणवत्ता वाले केबल बनाने के लिए कहा गया था उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने कहा कि भारत के पावर सेक्टर मे हाई स्मॉक फॉग एक जटिल समस्या है,  अग्नि दुर्गघटना के बाद पता चलता था की ज्यादा तर लोगों की मौतें दम घुटने से होती थी, सरकारी तथा गैरसरकारी दोनो संस्थाओं, पब्लिक सेक्टर के लोगों को भी इसकी वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ता है।  इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने लो स्माॅक फाग केबल, हाउस वाइरिंग केबल, रबराइज केबल, हाउस वाइरिंग केबल, कम्यूनिकेशन केबल, फायर सरबाइबल केबल, मार्केट में उतार चुकी है। उन्होंने ने कहा नार्मल टेम्प्रेचर वाले प्रदेश मे ऊषा केबल के लो स्माॅक फाग, हाउस वाइरिंग केबल जहाॅं माइनस 40 डि

जल संकट से निपटने के लिए जल ग्राम जखनी मॉडल

चित्र
०  टिल्लन रिछारिया ०   हमारे अनन्य पुरुषार्थी , जखानी जलग्राम के जलयोद्धा उमाशंकर पांडेय को पद्मश्री सम्मान से अलंकृत किया गया है । यह उनके 25 वर्षों की अथक तपस्या का प्रसाद है । उमाशंकर स्वाभिमानी , अक्खड़ , लक्ष्य को समर्पित व्यक्ति हैं । यह उनकी उपलब्धि का एक पड़ाव है , उन्हें अपने पुरुषार्थ और सम्यक विवेक से अपने सामाजिक सरोकारों के साथ अपनी गतिशीलता बनाए रखना है । इन दिनों उमाशंकर , खेत पर मेड़, मेड़ पर पेड़ , मंत्र के साथ मेडबंदी यज्ञ अभियान में सक्रिय हैं ।  स्वातंत्र्यवीर मंगल पांडेय को अपना आदर्श और अपनी मां को अपना ' जलगुरु ' मानने वाले विनोबा प्रेमी सर्वोदय पंथी उमाशंकर पांडेय अपने पथ पर अडिग हैं । संघर्ष के तमाम पड़ाव तय करते हुए वे अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं । उनके इन प्रयासों को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें ' जलयोद्धा ' सम्मान से सम्मानित किया है । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के जखनी जलग्राम के निवासी उमाशंकर पांडेय को ' जलयोद्धा ' का नार्थ जोन में पहला पुरस्कार मिला है। भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय की ओर से वर्ष 2019 के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्क

मीडिया इंडस्ट्री के भीतर पारदर्शिता और नैतिक मानकों को बढ़ावा देने में भी ये सीरीज मददगार होगी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन स्टडीज द्वारा प्रारंभ 'मीडिया मैटर्स' सीरीज का शुभारंभ करते हुए भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने कहा कि आज पारंपरिक मीडिया स्वयं को डिजिटल मीडिया में परिवर्तित कर रहा है। इस 'डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन' को अगर कोई चला रहा है, तो वो चार 'C' हैं। इन चार 'C' का मतलब है, Content, Communication, Commerce और Context । जब ये चारों 'C' मिलते हैं, तब एक पारंपरिक मीडिया हाउस, डिजिटल मीडिया हाउस में बदलता है।  इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अफसार आलम, केंद्र की निदेशक एवं डीन प्रो. रेशमा नसरीन एवं सीरीज के आयोजक प्रो. फरहत बशीर खान भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अफसार आलम ने कहा कि यह सीरीज लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका को समझने के लिए एक मंच प्रदान करेगी और मीडिया साक्षरता को बढ़ावा देगी, ताकि आम नागरिक मीडिया के साथ ज्यादा बेहतर तरीके से जुड़ पाएं। इसके अलावा मीडिया इंडस्ट्री के भीतर प

एयू बनो चैंपियन" राज्य स्तरीय टूर्नामेंट जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में शुरू

चित्र
० आशा पटेल  ०  जयपुर ।  एयू बानो चैंपियन कार्यक्रम राजस्थान के 16 जिलों को कवर करते हुए 61 ग्रामीण और अर्ध-शहरी स्थानों तक पहुंच गया है। इस कार्यक्रम के तहत, 7000 से अधिक युवाओं को 90 प्रशिक्षकों और उप-कोचों द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है और कई स्वयंसेवकों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। सरकारी समर्थन के अलावा, क्षेत्रीय विशेषज्ञों और संघ निकायों के साथ औपचारिक साझेदारी के साथ, इस कार्यक्रम को हर तरफ से समर्थन मिला है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक,ने देश के खेल प्रेमियों एक लिए अभिनव उदाहरण पेश किया है।दरअसल भारत के सबसे बडे स्मॉल फाइनेंस बैंक, ने अपनी "बनो चैंपियन" सीएसआर पहल के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। राजस्थान में 61 स्थानों पर गांव और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं के बाद अब टूर्नामेंट का फाइनल एसएमएस स्टेडियम, जयपुर में 29 जनवरी से 31 जनवरी तक खेला जाएगा। एयू बनो चैंपियन पहल राजस्थान के ग्रामीण और अर्ध-शहरी स्थानों में युवाओं को निर्देशित खेल प्रशिक्षण के लिए एक मंच प्रदान करती है। एयू एसएफबी के सीएसआर विंग द्वारा शुरू किया गया यह खेल कार्यक्रम, ग्रामीण औ

संस्कृत पत्रकारिता और संस्कृत साहित्य का भविष्य उज्जवल है

चित्र
          ० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - वेद प्रकाश शर्मा का जन्म उत्तराखंड के दूरस्थ ग्राम महुआ डाबरा में 17 अक्टूबर 1955 में हुआ l अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद उन्होंने सन 1975 मैं आगरा यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर परीक्षा पास की l तत्पश्चात भारतीय विद्या भवन ,चंडीगढ़ केंद्र से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की l अपनी जीविका उपार्जन के लिए प्रकाशन व्यवसाय में जुड़ने के बाद वह सन 1996 में सक्रिय रूप से पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में लेते हुए हिंद प्रहरी समाचार पत्र का प्रकाशन व संपादन आरंभ किया l पत्रकारिता में अपने अनुभव तथा सामाजिक देश कालीन परिस्थितियों के आवश्यकतानुसार जुलाई 2011 से संस्कृत पत्र संस्कृत संवाद का प्रकाशन दिल्ली से आरंभ किया  संस्कृत की विधिवत शिक्षा में होने के बावजूद उन्होंने संस्कृत के विद्वानों तथा संस्कृत विद्यार्थियों को अपने साथ जोड़ते हुए इस पत्र का सफल प्रकाशन में संपादन किया l संस्कृत संवाद समाचार पत्र के आज पूरे देश भर में पाठक है केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों से मान्यता प्राप्त कर इस समाचार पत्र नेदेश के सभी संस्कृत विश्वविद्यालय, गुरुकुल, धार्म

Sanskrit Journalism संस्कृत साहित्य और पत्रकारिता का भविष्य उज्जवल { Qut...

चित्र

आदमी को चाहिए कि वह अपने मन में छिपे उत्साह और उमंग को जगाएं

चित्र
०  डॉ. वहाब, एसोसिएट प्रोफेसर , तमिलनाडु ०  तनाव में आदमी आगे बढ़ नहीं सकता है । यह तनाव उस रेत के समान होता है जिससे होकर ज़िंदगी की नैया गुज़र नहीं सकती है। जिसका मन तनाव से भरा हो, वहां सकारात्मक सोच का अभाव शुरु होता है। हर मोड़ पर या हर काम-काज में उसे कोई ना कोई कमी दिखती है या फिर सफलता न मिलने की वह पूर्व कल्पना से परेशानी । इससे किसी भी प्रकार की सक्रियता या प्रयास से दूर रह जाता है। परिणामतः उसका मन निराशा से भर जाता है। निष्क्रिय बैठे रहने के कारण स्वभाविकतः उसका मन नकारात्मक विकारों से ग्रस्त हो जाता है। स्वयं को दोषी मानने की मानसिकता भी आदमी को तनावग्रस्त बनाती है। कुछ लोग अत्यधिक कार्यभार से तनाव को भोगते हैं । कुछ लोग निष्क्रियता से उत्पन्न तनाव का शिकार बनते हैं। ये दोनों प्रकार के तनाव मन में छिपी सकारात्मकता को नष्ट करते हैं। ऐसे में आदमी को चाहिए कि वह अपने मन में छिपे उत्साह और उमंग को जगाएं। किसी भी स्थिति में तनाव का अनुभव न करें। अपने परिवार से समय बितायें। हर स्थिति में सक्रिय रहें। खेल-कूद जिसे आपने समय के साथ भुला दिया है, उसमें पुनः रुचि लें। अपने अंतरंग मि