संदेश

ग्रेटर नगर निगम की स्वच्छता दौड़ में हजारों लोगों ने शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए लगाई दौड़

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर शहर को साफ, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए ग्रेटर नगर निगम एवं नूपुर संस्थान, अमर जैन हॉस्पिटल डब्ल्यू.एच.सी. वैशाली नगर के संयुक्त रूप से आयोजित स्वच्छता दौड़ में हजारों रनर्स ने जोश-उत्साह से दौड़ते हुए दिया स्वच्छता का संदेश। ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने स्वच्छता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि गुलाबी नगर की सुबह उस समय और खुशनुमा बन गई जब हजारों रनर्स जिसमें युवा, बडे़-बुजुर्ग, ग्रेटर निगम के साथ दौड़ते कदमों का उत्सव मानते हुए जयपुर की धड़कन बनकर स्वच्छता के लिए दौड़े।  उन्होंने स्वच्छता दौड़ में दौड़ने आए हजारों रनर्स को स्वच्छता की शपथ दिलाकर कहा कि हम सब मिलकर शहर को साफ, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में हमेशा सहयोग करेंगे। महापौर ने मंच से युवा शक्ति से आह्वान किया कि सार्वजनिक स्थानों पर फैले कचरे को डस्टबिन में डालते हुए के साथ फोटो ग्रेटर नगर निगम एवं स्वयं महापौर सोशल मीडिया पर भेजने वाले युवाओं को किया जायेगा सम्मान। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर बताया कि जयपुर शहरवासियों में स्वच्छता की जागरूकता एवं सहभागिता करने के लिए स्व

राजस्थान सरकार पर्यटन के विकास के लिए प्रतिबद्ध - विश्वेंद्र सिंह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । होटल गणगौर के जीर्णोद्वार की आधारशिला पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ व आरटीडीसी के महाप्रबंधक वी.पी.सिंह द्वारा रखी गई। अवसर था, बतौर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के एक साल का कार्यकाल पूरा होने का। इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम लि की एक स्मारिका का “साल एक, फैसले अनेक” नामक स्मारिका का भी विमोचन किया गया।  इस अवसर पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर्यटन और पर्यटन विभाग और आरटीडीसी के प्रति संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि बजट में पर्यटन विभाग का बजट एक हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर पंद्रह सौ करोड़ रुपए करना इस बात को दर्शाता है कि राजस्थान पर्यटन का भविष्य उन्नत है और सरकार इसके विकास के लिए प्रतिबद्ध है।  विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि पर्यटन विभाग और आरटीडीसी  मिलकर साथ काम कर रहें हैं और विभाग के अधिकारियों के सामूहिक प्रयासों से प्रदेश, पर्यटन विकास का नया इतिहास बनाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री

राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो जोधपुर में 20 से 22 मार्च को होगा आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जोधपुर में 20 से 22 मार्च को होने वाले राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो के आयोजन को लेकर राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउसिंल (आरईपीसी) द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। आरईपीसी द्वारा गत कुछ दिनों में एक्सपो को प्रमोट करने के लिए देश विदेश के चैम्बर आॅफ कामर्स के साथ एमओयू किये गए है। यह जानकारी आरईपीसी एवं राजसीको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने दी।  अरोड़ा ने बताया कि आरईपीसी द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो के प्रचार-प्रसार, अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और संस्थागत, व्यापारिक एवं व्यावसायिक संबंधों को विकसित करने के उद्देश्य से हाल ही में नेशनल यूस इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स; यूराॅल चैंबर ऑफ कॉमर्स, रशिया एवं ग्लोबल बिजनेस फेडरेशन मिड्ल ईस्ट, यूएई के साथ एमओयू किया गया है। इसके साथ ही आरईपीसी द्वारा राज्य एवं देश में प्रमुख रूप से सक्रिय व्यापारिक संगठनों जैसे आरोह (अमेजॉन वेब सर्विसेज) एवं फोर्टी सेएमओयू किया जा चुका है। ये प्लेटफाॅर्म ना केवल एक्सपो को बल्कि एक्सपो में भाग लेने वाले आर्टिजन्स को व्यापारिक स्तर पर नये आयाम हासिल करने में सहायता प्रदान करेंगें। इसक

प्रधानमंत्री मोदी 16 फरवरी को दिल्ली के ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय आदि महोत्सव का उद्घाटन करेंगे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - जनजातीय समुदायों द्वारा उत्पादों के जैविक उत्पादन पर बल देकर जलवायु पारिवर्तन की चुनौती से निपटने में बड़ी भूमिका निभा सकता है।  देश भर में आयोजित किए जा रहे आदि महोत्सवों में भाग लेने के लिए कम जानकारी वाले और अनूठी वस्तुओं का उत्पादन करने वाले दूरदराज के क्षेत्रों से अधिक से अधिक कारीगरों को आकर्षित करने का प्रयास किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय आदि महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने इसकी घोषणा की। इस अवसर पर केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह सरुता भी उपस्थित थीं। प्रधानमंत्री को उन उत्पादों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी जो विभिन्न स्टालों पर प्रदर्शित होंगे। श्री मुंडा ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर जनजातीय समुदायों के कारीगरों और शिल्पकारों के साथ मुलाकात भी करेंगे।  आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में जनजातीय समुदायों की पूर्ण भागीदारी और सम्मिलन सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।    उन

सकारात्मक ऊर्जा के उत्थान के लिए निकली शिव बारात

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - शिवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से शिव शांति सकारात्मक सन्देश का उद्घोष करते हुए भक्तों ने शिव भोलानाथ की बारात निकाली। बहन बी के रूपा, बी के रामा,के प्रतिनिधित्व में बहनों एवम भाइयों ने बारात की अगुआई की। शिव बारात का स्वागत करते हुए मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां समाज में सकारात्मकता का संचार होता है वहीं समाज में एकता अखंडता बनी रहती है तथा हम वैमनस्य एवम द्वेष से मुक्त होते है। इस कार्य के लिए उन्होंने ब्रह्मकुमारी संस्थान की भूरि भूरि प्रशंशा की तथा उन्होंने संस्था को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर इंडियन यूथ पावर के प्रेसिडेंट एडवोकेट राकेश कुमार भी मौजूद थे। शिव बारात मधु विहार शर्मा मेडिकोज से प्रारंभ होकर महावीर एनक्लेव पार्ट थ्री, साठ फुटा रोड, विंदापुर बी ब्लॉक, भरत विहार, होते हुए सोलंकी मार्केट से अपने गंतव्य तक समाप्ति की ओर बढ़ी जिसे रास्ते में लोगों ने हर हर महादेव के उद्घोष से। स्वागत किया।

Bihar डॉक्टर चंद्रमा सिंह हॉस्पिटल का उद्घाटन { Qutub Mail }

चित्र

लेखन के लिए अपनी भाषा विकसित करनी होगी - विनोद भारद्वाज

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर l वरिष्ठ पत्रकार, चित्रकार और लेखक विनोद भारद्वाज ने लेखकों का आह्वान किया है कि उन्हें अपनी भाषा को विकसित करना होगा तभी अच्छे लेखक और साहित्यकार बनेंगे l लेखन में बिना पढ़े कुछ हासिल नहीं होता l भारद्वाज राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम के कार्यक्रम "लेखक की बात" में फोरम के अध्यक्ष अनिल सक्सेना के सवालों का जवाब दे रहे थे l उन्होंने कहा कि साहित्य की तरफ मेरा झुकाव बचपन से था, उसी का फल है कि आज कुछ लिख रहा हूं।  एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तुलसीदास को भारतीय जनमानस से अलग नहीं कर सकते l तुलसीदास के बाद अगर कोई अन्य जनमानस पर छाया है तो वह है मशहूर शायर और लेखक मिर्जा गालिब l इस पर पुस्तक लिखने में मुझे 8 वर्ष लगे । तब यह पुस्तक प्रकाशित हुई l उन्होंने बताया कि राजस्थान के बारे में मैं एक उपन्यास लिख रहा हूं । जिस पर 250 पेज लिख चुका हूं। उपन्यास इस तरह से लिखना चाहता हूं, कि उसे पढ़ने में पाठक की रुचि बढ़े। एक अन्य सवाल के जवाब में भारद्वाज ने कहा कि गांधी पर लिखने का मुझे खूब अवसर मिला और मैंने गांधी को खूब पढ़ा।  उन्होंने बताया कि गांधी पर खा