संदेश

दिल्ली आईएसबीटी से चलेंगी ग्रीनसेल मोबिलिटी की न्यूगो बसें

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : ग्रीनसेल मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (“ग्रीनसेल”) की ओर से भारत के सबसे बड़े प्रीमियम इलेक्ट्रिक कोच ब्रांड, न्यूगो ने महाराणा प्रताप आईएसबीटी, कश्मीरी गेट से अपनी सेवाओं के शुभारंभ की घोषणा की। न्यूगो भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़े अंतर-राज्यीय बस टर्मिनल, आईएसबीटी से अपनी सेवाएँ शुरू करने वाला पहला निजी इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड बन गया है।  ब्रांड की ओर से दिल्ली से चंडीगढ़ तक की बस सेवा का उद्घाटन किया गया, जिसे आईएसबीटी से दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिव एवं परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा तथा ग्रीनसेल के एमडी एवं सीईओ देवेंद्र चावला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। न्यूगो देश भर के अलग-अलग शहरों के बीच इलेक्ट्रिक कोच के माध्यम से परिवहन सेवा उपलब्ध कराने वाला प्रमुख ब्रांड है जिसका स्वामित्व ग्रीनसेल के पास है, और इस सेवा को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। फिलहाल यह ब्रांड पूरे भारत में अपनी बसों का सफलतापूर्वक संचालन कर रहा है, जिसमें मुख्य रूप से भोपाल-इंदौर, दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-जयपुर, हैदराबाद-विजयवाड़ा और बेंगलुरु-तिरुपति जैसे शहरों के बीच बस

राजस्थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने किया वीडियो वॉल का लोकार्पण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्‍थान विधानसभा में विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने वीडियो वॉल का लोकार्पण किया। विधानसभा के प्रथम तल के पूर्वी लॉज में 6x9 फीट की वीडियो वॉल लगाई गई है विधानसभा के प्रमुख सचिव  महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस बडी स्‍क्रीन पर प्रदेश के वरिष्‍ठ अधिकारीगण विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन कर सकेंगे। इस मौके पर कृषि मंत्री श्री लाल चन्‍द कटारिया, जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियान्त्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी, विधानसभा के उप मुख्‍य सचेतक महेन्‍द्र चौधरी, विधानसभा में प्रतिपक्ष के उप नेता राजेन्‍द्र राठौड, विधायक कालीचरण सराफ और विधायक अशोक लाहोटी सहित विधानसभा के अधिकारीगण मौजूद थे।

ड्रीम अचीवर्स क्लब ने किया विमेंस डे सेलिब्रेट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - क्लब की प्रेसिडेंट मीनाक्षी जैन व वाइस प्रेसिडेंट शिल्पा अग्रवाल ने बताया कि ड्रीम अचीवर्स क्लब सदैव उन सभी महिलाओं को, जो अपने कार्यक्षेत्र को बढ़ाना चाहती हैं और समाज में अपनी एक पहचान बनाना चाहती हैं , अपनी ऑफलाइन व ऑनलाइन वेबिनार के जरिए उनकी स्किल्स को और निखार कर उनकी सहायता करता रहा है। सेक्रेटरी शिल्पी सक्सेना व ज्वाइंट सेक्रेट्री मीना सैनी ने बताया कि ,अपने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए यह क्लब हर महीने एक बिजनेस मीट आयोजित करता हैं जहां महिलाओं को अपना कार्य या हुनर प्रदर्शित करने मौका मिलता हैं। क्लब की एडवाइजर सुनीता कराडिया ने क्लब द्वारा विमेंस डे सेलिब्रेशन, होली मिलन व बिजनेस मीट के आयोजन की जानकारी दी। यह कार्यक्रम सी स्कीम स्थित रेस्टोरेंट कामियानो में आयोजित किया गया जिसमें लगभग 30 महिलाओं ने हिस्सा लिया। सभी सदस्यों का क्लब की फाउंडर प्रीति गोयल ने गिफ्ट देकर, सेश पहनाकर व टियारा लगाकर सम्मान किया और अपनी वेलकम स्पीच से कार्यक्रम का आगाज किया।टीम के साथ मिलकर अपने आगामी कार्यक्रम "नारी इन साड़ी" का पोस्टर भी लॉन्च किया।  इस मौके पर सु

ज्ञानेन्द्र रावत महादेवी वर्मा सम्मान से सम्मानित होंगे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - वरिष्ठ पत्रकार, लेखक,चर्चित पर्यावरणविद एवं राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र रावत 25 मार्च को नयी दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रख्यात कवयित्री एवं छायावाद की प्रमुख रचनाकार महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान से सम्मानित होंगे।  रावत को यह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रख्यात अभिनेता, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा, सिने जगत की जानी मानी हस्ती संदीप मारवाह, प्रख्यात वैज्ञानिक, इसरो के पूर्व निदेशक एवं स्काईरूट एयरोस्पेस, हैदराबाद के डायरेक्टर अभय वर्मा एवं श्रीमती सुभद्रा देवी व श्री आलोक राज आदि नामचीन हस्तियों की मौजूदगी में दिया जायेगा। यह जानकारी गो ग्रीन की संस्थापक अध्यक्ष रागिनी रंजन ने बताया कि रावत को यह सम्मान उनके द्वारा बीते दशकों में पर्यावरण संरक्षण हेतु दिये गये महत्वपूर्ण योगदान के लिए देश की विभिन्न क्षेत्रों की सुविख्यात प्रतिभाओं के साथ दिया जा रहा है।  रावत अभी तक गंगा सेवा सम्मान, गंगा नदी संरक्षण सम्मान, सुंदर लाल बहुगुणा स्मृति सम्मान, अनुपम मिश्र स्मृति पर्यावरण पुरस्कार, पर्यावरण रत्न सम्मान, पर्य

37वे राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2023 का गोवा करेगा मेजबानी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पणजी - ३७ वे राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता जल्द ही गोवा के विभिन्न क्षेत्रों में खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित होगी, यह जानकारी गोवा राज्य के खेल तथा युवक कल्याण मंत्री गोविंद गावडे ने यहां संवाददाताओं से वार्तालाप में दी।  गोवा राज्य के खेल तथा युवक कल्याण मंत्री गोविंद गावडे के साथ राष्ट्रीय खेल आयोग के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा, तथा सदस्य श्री यादव, श्री सिंह, तथा गोवा राज्य के खेल तथा युवक कल्याण संचालक रोहित कदम भी उपस्थित थे। मंत्री गोविंद गावड़े ने एक सवाल पर आगे बताया कि, राष्ट्रीय खेल जांच समिति ने अपने तीन दिवसीय अवलोकन दौरे में गोवा में वर्तमान समय में उपलब्ध सुविधा को देखी है। समिति ने इस अवलोकन के बाद गोवा राज्य सरकार की संबंधित विभागों से चर्चा भी की है। आज समिति अपने दौरे के अनुभव, अवलोकन तथा सुझाव सबसे शेअर करेंगे। इस परिषद को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय खेल आयोग के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा ने बताया, हमारे इन तीनों दिनों के गोवा राज्य के दौरें में हमने गोवा राज्य के पेडणे से लेकर पणजी, फोंडा, मडगांव तक उपलब्ध स्टेडियम तथा खेलकूद के मैदानों का निरीक्षण किया है। इस दौरान ह

संसदीय समिति मेंआठ सदस्यों को शामिल करने पर विपक्षी दल नाराज

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  नयी दिल्ली - विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की राजनीति पर देश-विदेश में चिन्तन व चर्चाये हो रही है।एक तरफ तो भारत अपनी आजादी के 75 वें वर्षगाठ पर अमृतकाल में अमृत महोत्सव मना रही है,वही दुसरी तरफ जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। जी 20 शिखर कॉन्फ्रेंस का आयोजन होना प्रत्येक भारतवासीयों के लिए गर्व व गौरव की बात है। चाहे वह किसी विचारघारा या राजनीतिक दल के समर्थक हो।इन दिनों भारत की राजनीति में घटती घटनायें को लेकर सतापक्ष -विपक्ष एक दुसरे आरोप प्रत्यारोप लगाते है।जिससे कि भारत व भारतवासी के लिए शर्म की बात है।  इसका जीता जागता प्रमाण लोकतंत्र के मन्दिर संसद के दोनो सदनों में सतापक्ष-विपक्ष की तीखी - नोक झोक के सदन की कार्यवाही का बहिष्कार,गाँधी जी के प्रतिमा पर धरणा प्रदर्शन है।संसद के वर्तमान बजट सत्र के प्रथम चरण के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा संसद के संसदीय समितियों अपने नीजी स्टाफ को जगह दी है।जिसके कारण विपक्ष के कान खडे हो गए। उपराष्ट्रपति द्वारा उठाये गए इस कदम को उन्होनें ग़ैरक़ानूनी बताया।  विगत दिनों उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के द्वारा संसद

साकार महिला विकास समिति ने किया टॉक शो के साथ गुमान राजस्थान का शुभारंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।साकार महिला विकास समिति द्वारा गुमान राजस्थान 2023 का शुभारंभ टॉक शो के साथ किया गया यह टॉक शो फोर्टिस हॉस्पिटल में किया गया । आयोजक निशा पारीक ने जानकारी दी कि टाक शो का विषय था टेलिविजन का हमारे जीवन पर प्रभाव विषय पर ब्रिगेडियर संदीप सिन्हा, डॉक्टर माला अरुण, फैशन डिजाइनर करण विग , ज्योतिषाचार्य पवन शर्मा सलाहकार सदस्य विप्र कल्याण बोर्ड, श्वेता मेहता मोदी मिसेज इंडिया एंड डायरेक्टर स्मार्ट सर्किल ग्रुप, पुष्पा माई महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा एवं आइकन चुनाव आयोग, मनोहर सिंह शेखावत शिक्षाविद् ,  चार्टर्ड अकाउंटेंट दिव्या सक्सेना एवं समाजसेवी निशा पारीक, मंजीत ग्रोवर, ने अपने विचार व्यक्त किए जिसके माध्यम से सभी ने अपनी अपनी विचारधारा के अनुसार टेलिविजन का हमारे तथा बच्चों के जीवन पर सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव पर प्रकाश डाला तथा चन्द्र प्रकाश पारीक,राज कंवर राठौड़, शंकर गर्ग, सुमन पारीक, मंजीत अरोड़ा,अमिता मधूप, गुल सजनानी,मुकेश पारीक, भूषण शर्मा, नीरज पारीक इत्यादि श्रोताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस पूरे कार्यक्रम का संचालन संजय माथुर ने किया।