संदेश

पक्की सड़क की आस में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर : सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - द्वारका सेक्टर तीन स्थित मधु विहार को विकसित करने के लिए डीएसआईआईडीसी द्वारा गलियों एवम सड़कों का निर्माण किया जा रहा है लेकिन अधिकारियों एवम ठेकेदारों की मनमानी एवम लापरवाही से लोग काफी परेशान हो रहे है। जहां पक्की गली व सड़कों की आस में लोग काफी खुश नजर आ रहे थे वहीं महीनो से खुदी नालियों एवम मलबों के ढेर के बीच फंसे लोग बेचैन हो रहे है। आलम ये है कि मधु विहार काली माता मंदिर के पास सी 62 गली न 14 में बनाने के लिए सड़क व नाली खोद दी गई। लगभग एक महीने से ये सड़के एवम नालियां ऐसे ही खुदी पड़ी है जिसमे सीवर ओवर फ्लो का पानी भर कर दुर्गंध देने लगा है। लोग परेशान है, अपंग बीमार दरवाजे बंद कर रहने को मजबूर है। मधु विहार आरडब्ल्यूए प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि लोग अपनी परेशानियां तो बताते है लेकिन तत्काल समाधान मुश्किल हो रहा है। सोलंकी ने कहा कोई भी अधिकारी मौके पर नही आते तथा ऐसे भी भुक्तभोगी जनता की सुधि लेने वाला कोई नही है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर डीएसआईआईडीसी  के अधिकारियों एवम मुख्य अभियंता को कई बार लिखित निवेदन कर चुके है कि जो काम शुर

लघु और मझौले समाचार पत्रों की समस्याओं को लेकर वार्षिक सम्मेलन व सम्मान समारोह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - न्यूज़पेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने छोटे व मझोले समाचार पत्रों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए राष्ट्रिय आधिवेशन किया । अधिवेशन मे देश भर के कई पत्रकारों ने हिस्सा लिया व अपनी अपनी समस्याओं को मंच पर रखा अधिवेशन के बाद कार्यक्रम मे सम्मान समाहरोह की शुरुवात हुई | कार्यक्रम मे मुख्य आतिथि अजय भट्ट रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार व सम्मानित अतिथि संजय दिवेदी महानिदेशक भारतीय जन संचार संस्थान( IIMC ) रहे | केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने कहा बड़े ही हर्ष का विषय है कि न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने अपने 30 साल पूरे किए | आज 30 वा राष्ट्रीय सम्मान समारोह एनडीएमसी के सभागार में किया जा रहा है | 30 साल पहले स्वर्गीय डॉक्टर एम आर गौड़ ने पत्रकारों के हित के लिए इस संस्था की नींव रखी थी और आज सिर्फ दिल्ली ही नहीं पूरे देश के अंदर न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया पत्रकारों के हित के लिए अलग-अलग प्रयास अलग-अलग कार्य कर रही है | मुझे खुशी है कि आज मैं इस मंच पर इस कार्यक्रम का हिस्सा हूं पत्रकारों ने देश की आजादी से लेकर देश की अलग-अलग नीतियों पर व्यवस्था पर बहु

ईएसएस ग्‍लोबल ने विद्यार्थियों के विदेश में पढ़ने के सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिये नोएडा में खोला नया सेंटर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नोएडा - ईएसएस ग्‍लोबल,स्‍टडी अब्रॉड कंसल्‍टेंट ने नोएडा उत्तर प्रदेश में अपने नये सेंटर के शुभारंभ की घोषणा की है। इस नये सेंटर द्वारा स्‍टूडेंट्स को विदेशों में पढ़ाई करने के अनेक विकल्‍प उपलब्‍ध कराने की उम्‍मीद है। इसके साथ ही यह उन्‍हें काउंसलिंग, नामांकन में सहयोग, वीजा आवेदन सपोर्ट और प्री-डिपार्चर ब्रीफिंग भी उपलब्‍ध करायेगा। नोएडा सेंटर एक प्रमुख स्‍थान पर स्थित है और विदेशों में अपनी पढ़ाई की योजना बनाने के लिये एक सुलभ और आरामदायक परिवेश के साथ स्‍टूडेंट्स को अनेक अत्‍याधुनिक सुविधायें देने के लिये सुसज्जित है। इस सेंटर में अनुभवी और सर्टिफाइड स्‍टडी अब्रॉड कंसल्‍टेंट्स की एक टीम भी है, जो विद्यार्थियों को व्‍यक्तिगत मार्गदर्शन देने और अपने भविष्‍य के बारे में उन्‍हें अच्‍छी तरह से सोच-समझ कर फैसला लेने में मदद करने के लिये प्रतिबद्ध है। ईएसएस ग्‍लोबल पिछले एक दशक से भी अधिक समय से विदेशों में पढ़ाई करने के अपने सपने को पूरा करने में स्‍टूडेंट्स की मदद कर रहा है और नोएडा में इसके सेंटर का शुभारंभ समूचे भारत में विद्यार्थियों को अच्‍छी शैक्षणिक सेवायें उपलब्‍ध

टाटा हिताची ने लॉन्च किया जैडएक्स670एच माइनिंग एक्सकेवेटर : बेहतरीन काम और बेजोड़ कामयाबी का भरोसा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  खड़गपुर : टाटा हिताची ने अपने खड़गपुर प्लांट में नया माइनिंग एक्सकेवेटर जैडएक्स670एच लॉन्च किया।  यह मेड - इन इंडिया मशीन काफी टिकाऊ, बहुत कार्य सक्षम, मेंटेनेंस में आसान, परिचालन लागत में कम, सुरक्षा में अधिकतम और फिर सुरक्षा और आराम में तो बेजोड़ है। खास डिज़ाइन और निर्माण के साथ यह ग्राहकों की हर उम्मीद पर खरा उतरती है। टाटा हिताची जैडएक्स670एच में पर्यावरण के लिए सुरक्षित ईपीए टियर ।। इंजन है। यह शक्तिशाली 295 केडब्ल्यू (400 पीएस) इंजन कहीं भी खनन का काम आसानी से करने के लिए डिजाइन किया गया है। जैडएक्स670एच में 3.3 सीयूएम से 4.1 सीयूएम तक बकेट के कई विकल्प हैं इसलिए यह सबसे अधिक कार्य सक्षम है। बकेट का सबसे सही आकार चुनने का विकल्प होने से हॉलर पूरी क्षमता से लोड कर पाते हैं। इस तरह एक्सकेवेटर और डम्पर दोनों अपने काम में अधिक कामयाब हैं। जैडएक्स670एच के फीचर्स, जैसे चट्टान की तरह मजबूत फ्रंट अटैचमेंट, बेहतर अंडरकैरिज, अधिक दमदार बूम और आर्म, डीएलसी कोटेड फ्यूल इंजेक्टर इस मशीन का अधिक टिकाऊ होना सुनिश्चित करते हैं। 

साहित्यिक उत्सव के जरिए दो संस्कृतियों का मिलन हो रहा है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  वर्ली, मुम्बई- वर्ली के नेहरू सेंटर हॉल ऑफ हार्मनी में आयोजित ''किताब उत्सव' का उद्घाटन ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मराठी लेखक भालचन्द्र नेमाडे, लक्ष्मण गायकवाड और अब्दुल बिस्मिल्लाह ने किया। यह 'किताब उत्सव' 23 मार्च तक चलेगा जिसमें भाग लेने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से साहित्यकार पहुँच रहे हैं। भालचन्द्र नेमाडे ने कहा "पुस्तकों के प्रकाशन के जरिए ज्ञान के विस्तार से ही समाज का भला हो सकता है।" आगे उन्होंने कहा कि "हमारी राष्ट्र भाषा कोई बहुत अधिक क्लिष्ट भाषा नहीं बल्कि आम बोलचाल की हिंदी भाषा ही हो सकती है।" वहीं लक्ष्मण गायकवाड ने कहा कि मेरी यही कामना है कि राजकमल का यह कारवां इसी तरह बढ़ता रहे और यह साहित्यिक यात्रा देश के सभी शहरों में पहुंचे। इसके बाद अब्दुल बिस्मिल्लाह ने कहा कि "इस साहित्यिक उत्सव के जरिए दो संस्कृतियों का मिलन हो रहा है। हिंदी ने महाराष्ट्र की धरती पर आकर अपने दोनों हाथ खोल दिए हैं और मराठी ने उसे हृदय से लगाया है।" इस सत्र में सूत्रधार की भूमिका यूनुस खान ने निभाई।  इस दौरान श्रोताओं को

देश की जीडीपी में 70 प्रतिशत योगदान भारतीय भाषाओं का है और अंग्रेजी का योगदान सिर्फ 30 प्रतिशत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । भारतीय जन संचार संस्थान और भारतीय भाषा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने कहा कि भारत में बोलीं जाने वाली भाषाएं न केवल दुनिया की सभी भाषाओं से सबसे समृद्ध हैं, बल्कि यह भाषाएं हमारे जीवन मूल्य, संस्कार, ज्ञान और संस्कृति की भी पहचान हैं। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ भारत का निर्माण भारतीय भाषाओं के आधार पर ही संभव है। इस अवसर पर भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी, भारतीय भाषा समिति के अध्यक्ष चमू कृष्ण शास्त्री, आईआईएमसी के डीन (अकादमिक प्रो. गोविंद सिंह, डीन (छात्र कल्याण) एवं संगोष्ठी के संयोजक प्रो. प्रमोद कुमार सहित आईआईएमसी के सभी प्राध्यापक, अधिकारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने कहा कि अंग्रेजी को संपर्क भाषा के रूप में स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन इससे जीवन जिया तो जा सकता है, पर एक श्रेष्ठ

श्वेत अश्व आठ दिशाओं में नव संवत्सर के प्रचार के लिये रवाना

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । नवसंवत्सर 2080 प्रारम्भ का प्रचार करने के लिये चार श्वेत अश्व (घोडे) जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित तारकेश्वर मंदिर से जयपुर के प्रमुख संत महंत, प्रबुद्ध व्यक्तियों एवं विद्वान पंडितों ने विधिवत पूजा अर्चना कर रवाना किया। यह अनूठा कार्यक्रम नवसंवत्सर के प्रति जागरूकता लाने और नव संवत्सर 2080 का प्रचार प्रसार करने के लिये किया गया। जिसमें श्वेत अश्व (घोडे) के दोनों तरफ नव संवत्सर की शुभकामनाएं के बैनर लगे हुए है आगे ढोल बज रहे है। घोडे के उपर छतरी और नाचते गाते हुये कार्यकर्ता साथ चल रहे है। संस्कृति युवा संस्था एवं नव संवत्सर उत्सव समारोह समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा सपत्नीक नीलम मिश्रा ने विधि विधान से विद्वान पंडितों के साथ वैदिक रीति के साथ अश्वों की पूजा अर्चना करवाई।  उदासीन आश्रम के महंत प्रद्युम्न मुनी महाराज ने पूजा अर्चना की और संत महंतो का स्वागत किया और उपस्थित लोगो को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य, घाट के बालाजी के महंत सुदर्शनाचार्य महाराज, लाडली जी मंदिर के महंत संज