संदेश

आकाश बायजूस ने रोहिणी, दिल्ली में अपना नया क्लासरूम सेंटर खोला

चित्र
० योगेश भट्ट ०  • 11 कक्षाओं के साथ 6 300 वर्ग फुट में 1000+ स्कूली छात्रों और एनईईटी, जेईई, ओलंपियाड उम्मीदवारों को पूरा करने की क्षमता है • कनेक्टेड और स्मार्ट कक्षाओं की विशेषता वाला, नया केंद्र लाइव ऑनलाइन व्याख्यान और वेबिनार के साथ मिश्रित/हाइब्रिड पाठ्यक्रम प्रदान कर सकता है नयी दिल्ली  : परीक्षा तैयारी सेवाओं में अग्रणी आकाश बायजूस ने रोहिणी, दिल्ली में अपना नया क्लासरूम सेंटर खोला है, जो शहर से अपने एनईईटी, आईआईटी जेईई, ओलंपियाड कोचिंग और फाउंडेशन पाठ्यक्रमों की बढ़ती मांग को पूरा करता है। आकाश बायजू के पूरे भारत में फैले केंद्रों के नेटवर्क में यह नया जुड़ाव, वर्तमान में 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 325+ है, छात्रों को जहां वे रहते हैं, वहां उनकी मानकीकृत प्रत्यक्ष कोचिंग सेवाओं तक पहुंचने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आकाश बायजूस, स्वर्ण जयंती पार्क, रोहिणी, सेक्टर 10, दिल्ली में 6300 वर्ग फुट की विशाल जगह में स्थित केंद्र में 11 कक्षाएँ हैं और जो की 1000+ छात्रों को सीधी कक्षाएं प्रदान कर सकता है। . कनेक्टेड और स्मार्ट क्लासरूम की विशेषता के सा

स्वतंत्रता सेनानी के बलिदान से ही हमलोग आज खुली हवा में ले रहे सांस : सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर-3 स्थित मधु विहार में गुरुवार को शहीदी दिवस पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को याद किया गया। मधु विहार रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में सोलंकी मार्केट सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जैसे महान सपूत स्वतंत्रता सेनानी के त्याग समर्पण और बलिदान से ही हम आज परतंत्रता की बेड़ी से छूट कर खुली हवा में सांस ले रहे है।  उन्होंने कहा कि इनकी शहादत के बाद ही स्वतंत्रता आंदोलन तेज हुआ और हमे आजादी मिल पाई लेकिन आज भी हम भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं यह खेद का विषय है। इस अवसर पर कई कालोनियों के प्रधान उपस्थित थे। इनमें प्रमुख रूप से राजापुरी के प्रधान सतीश जैन, महा सचिव राम अवतार शर्मा, हाजी अब्दुल मजीद, सरदार प्रेम प्रभाकर, आरडब्ल्यूए आदर्श अपार्टमेंट के प्रधान नारायण दत्त जोशी, शशिकांत लवानिया, सुरेश हुडा, स

इसलिए महिलाओं में तेजी से बढ़ रही है अनएक्सप्लेंड इनफर्टिलिटी- डॉ. चंचल शर्मा

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली - आज के दौर में पूरी दुनिया में इनफर्टिलिटी की समस्या बहुत ही आम हो गई है। इनफर्टिलिटी से निपटना बेहद ही कठिन और इमोशनल प्रक्रिया है। इस समस्या से निपटने का तरीका कई कारणों और परिस्थियों पर निर्भर करता है। शारीरिक समस्याएं, लाइफस्टाइल, खराब खानपान, कम शारीरिक गतिविधि और तनाव ज्यादा होने से इनफर्टिलिटी की समस्या बढ़ सकती है। कुछ मामलों में ऐसा होता है कि सारी रिपोर्ट नॉर्मल होने के बाद भी न जाने कितने दंपति माता-पिता बनने के सुख से वंचित है। क्या आपको भी लगता है कि आप अननोन या अनएक्सप्लेंड इनफर्टिलिटी से पीड़ित है? क्या आपको लगता है कि कोई कारण नहीं हैं लेकिन फिर भी प्रेगनेंसी नहीं हो रही है? कही इसका कारण आपका फोन तो नहीं है? या फिर ऐसा हो की फोन की ज्यादा लत लगने से कही आप अपने पार्टनर से दूर होते जा रहे हैं जिसकी वजह से आप गर्भधारण नहीं कर पा रहें? आशा आयुर्वेदा स्थित डॉक्टर चंचल शर्मा बताती है कि ऐसा ही एक मामला उनके क्लिनिक में आया था। उन्होंने बताया कि एक जोड़ा काफी पहले हमारे पास आया था, उनकी शादी को करीब 8 साल हो चुके थे। दोनों मेरे कमरे में आए द

मैं सारवकर नहीं हूँ, मैं गाँधी हूँ के नारे की गूंज के साथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । 1500 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय के बाहर केन्द्र सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन किया तथा राहुल गाँधी के न्यायालय से बाहर आने तक बैठक आयोजित कर राहुल गाँधी के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू के शहीद दिवस पर शहीदों के त्याग से प्रेरित होकर संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग के विरूद्ध लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया । केन्द्र की मोदी सरकार की फासीवादी नीतियों तथा संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग के विरूद्ध कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा सत्य की लड़ाई के समर्थन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में जयपुर में निवासरत मंत्रीगण, विधायकगण व विधायक प्रत्याशीगण एवं जनप्रतिनिधिगण तथा 1500 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय के बाहर केन्द्र सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन किया तथा राहुल गाँधी के न्यायालय से बाहर आने तक बैठक आयोजित कर राहुल गाँधी के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू के शहीद दिवस पर शहीदों के त्याग से प्रेरित होकर संवैधान

जी 20 के सदस्य देशों के उदयपुर में 18 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 93 प्रतिनिधियों ने भाग लिया

चित्र
० आशा पटेल ०  उदयपुर। उदयपुर में आयोजित इस बैठक में जी 20 के सदस्य देशों, 10 आमंत्रित देशों के साथ-साथ एशियाई विकास बैंक, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम जैसे 18 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 93 प्रतिनिधियों ने व्यक्तिगत रूप से भाग लिया। इस बैठक में कई अन्य संगठन वर्चुअल रूप से भी शामिल हुए।  बैठक में वर्ष 2023 के दौरान एसएफडब्ल्यूजी कार्य योजना पर अधिक विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें तीन निर्धारित प्राथमिकताओं वाले क्षेत्र शामिल हैं अर्थात (i) जलवायु वित्तपोषण के लिए यथासमय और समुचित संसाधन जुटाने के लिए तंत्र; (ii) संधारणीय विकास लक्ष्यों के लिए वित्तपोषण को संभव बनाना; और (iii) संधारणीय विकास हेतु वित्तपोषण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र का क्षमता निर्माण। बैठक में, संधारणीय वित्त कार्य समूह 2023 के सम्मत कार्य योजना को मूर्त रूप देने का लगभग आधा कार्य पूरा कर लिया गया है। सहयोगी भावना को ध्यान में रखते हुए और आम सहमति प्राप्त करने के लिए, सदस्यों ने निर्धारित वर्ष के लिए महत्वपूर्ण निष्पादन योग्य सूची के लिए भावी योजनाओं पर सहमति व्यक्त की, जिसमें जलवायु विषयक कार्रवाई के लिए वित्तीय संसाधन

Haj 2023 केंद्रीय पुलिस फ़ोर्स के कर्मचारी ही हज अफसर व हज अस्सिस्टेंट के...

चित्र

भ्रष्टाचार की जड़ को हर हाल में ख़त्म करना होगा : मुनव्वर खान

चित्र
० इरफ़ान राही ०  पंजाब, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पंजाब) के स्टेट इंचार्ज मुनव्वर खान ने नेशनल ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ उप संपादक मौलाना अनवर अमृतसरी से विशेष मुलाकात के दौरान जहां पंजाब एवं देश के सामाजिक राजनीतिक समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की वहीं उन्होंने करनाल में फाउंडेशन डे पर भी चर्चा की।  वही मौलाना अनवर अमृतसरी ने स्टेट इंचार्ज मुनव्वर खान एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया पंजाब को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। मुनव्वर खान ने मौलाना अनवर अमृतसरी अध्यक्ष हुमन राइट्स सोशल जस्टिस फ्रंट से बात करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की जड़ें बहुत मजबूत है और इसे हर हाल में हमें खत्म करना होगा और यह सिर्फ जागरूकता लाकर ही खत्म या कम किया जा सकता है इस अवसर पर उनके साथ अफ्फान, आशिक खान, व मुबारिक चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे