संदेश

दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही से द्वारका व मधु विहार वार्ड की जनता परेशान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - डीडीए बिंदापुर एवम आसपास की कालोनियों के सीवर का पानी दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पालम नाले में गिराए जाने से द्वारका एवम मधु विहार के लोगों का रहना दूभर हो गया है। सीवर के गंदे पानी से जहां पूरा वातावरण दूषित हो गया है वही तरह तरह की बीमारियां फैलने लगी है। मधु विहार एवम आदर्श अपार्टमेंट के लोगों को आते जाते नाक बंद करना पड़ रहा है। पालम इलाके के २५ कालोनियों के फेडरेशन प्रधान,राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर महीने में भी इसी प्रकार सीवर का पानी गिर रहा था जिससे जनता काफी परेशान थी  लेकिन जल बोर्ड के अधिकारियों से निवेदन करने पर इसे बंद करा दिया गया था परंतु फिर कुछ दिनों से इसे खोल दिया गया है जिससे राहगीर एवम अपार्टमेंट के लोग दूषित वातावरण में रहने को मजबूर है। श्री रणवीर सिंह सोलंकी ने यह भी कहा कि एक तरफ दिल्ली सरकार द्वारा करोड़ों का बजट यमुना की सफाई व्यवस्था पर लगाया जा रहा है वही यमुना में ही मिलने वाले नालियों के पानी में जब सीवर का पानी मिलाया जाएगा तो भल

18वे मेटा पुरस्कार में "हुंकारों" नाटक का रहा बोलबाला जीते कई पुरस्कार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - दिल्ली में आयोजित महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स (मेटा) की रेड कार्पेट नाईट रंगमंच की शानदार हस्तियों के नाम रही। महिंद्रा ग्रुप और टीमवर्क आर्ट्स के साझे प्रयासों द्वारा आयोजित मेटा फेस्टिवल में दस नॉमिनेटेड नाटकों का मंचन किया गया था। कमानी ऑडिटोरियम में आयोजित रंगारंग पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड और थिएटर जगत के दिग्गजों द्वारा सर्वश्रेष्ठ कलाकारों और नाटकों को सम्मानित भी किया गया जिस में चिराग खंडेलवाल व अरविंद चरण (हुंकारो); बेस्ट एक्ट्रेस – शकुंतला बाई नगरकर (लावणी के रंग); बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – गीतांजलि कुलकर्णी (लावणी के रंग); बेस्ट एन्सेम्बल – हुंकारो; बेस्ट कोरियोग्राफी – विक्टर थौडम (द डिपार्टेड डौन) रहे इस साल, मेटा बेस्ट एक्टर अवार्ड दो अभिनेताओं को प्रदान किया गया – संतोष दिन्दागुर (दक्लाकथा देविकाव्या) और विक्टर थौडम (द डिपार्टेड डौन)| बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर रहा भरत डिंगरी (दक्लाकथा देविकाव्या) के नाम। मेटा 2023 लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित, सुषमा सेठ ने अपने कैरियर की शुरुआत 1950 के दशक में की थी। आप दिल्ली के थिएटर ग्रुप या

अल्पसंख्यक मंत्रालय के भेदभावपूर्ण आदेश के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका दायर, सुनवाई 5 अप्रेल को

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट असलम अहमद व उनकी टीम हज डिवीज़न के आदेश के खिलाफ करेंगे पैरवी: एडवोकेट रईस अहमद। नयी दिल्ली - भारत सरकार के केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के हज डिवीज़न से 20 मार्च 2023 को एक असंवेधानिक व भेदभावपूर्ण आदेश जारी किया गया था, जिसके मुताबिक इस साल केवल केंद्रीय पुलिस फ़ोर्स के कर्मचारियों को ही हज अफसर व हज अस्सिस्टेंट के तौर पर हज 2023 के दौरान सऊदी अरब में खिदमत के लिए चयन किया जाएगा। इस पर सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट व आर्बिट्रेटर असलम अहमद ने बताया कि हज में सेवा के लिए दूसरे राज्यों व विभागों में कार्यरत मुस्लिम कर्मचारियों को इसके लिए इस बार मनाही कर दी गयी है,  इस असंवेधानिक आदेश के संबंध में याचिकाकर्ता आमिर जावेद ने 23 मार्च को अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी से संवैधानिक मूल अधिकारों का ख्याल रखते हुए इस आदेश में बदलाव कर हर बार की तरह इस बार भी समस्त राज्यों व विभागों के कर्मचारियों के चयन की अपील की थी। परंतु जब मंत्रालय से कोई भी जवाब नहीं मिला तो, याचिकाकर्ता ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाते हुए इस आदेश के ख़िलाफ़

Delhi सपनों और वेहतरीन कॅरियर की ऊंचीं उड़ान का "आकाश" { Qutub Mail }

चित्र

कॉफी टेबल बुक 'मोस्ट आईकॉनिक सिंधीज ऑफ द वर्ल्ड'का विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। सिंधी समाज के इतिहास पर लिखी पुस्तक " मोस्ट आईकॉनिक सिंधीज ऑफ द वर्ल्ड " का विमोचन किया गया। इस मौके पर सिंंधी समाज के अग्ररतन सांसद शंकर लालवानी, पुस्तक के लेखक विकास भार्गव व सिंंधी अकादमी दिल्ली के सचिव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी ने विकास भार्गव को उनके इस कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि गैर सिंधी होते हुए भार्गव ने सिंंधी इतिहास पर पुस्तक लिखी इस तरह की अवधारणा और आयोजन से सिंधी समाज के योगदान को दुनिया में प्रदर्शित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया, "यूएई और दुनिया के लिए, विशेष रूप से सिंधी समुदाय के लिए भारतीय महान योगदानकर्ता हैं" उन्होंने कहा, "सिंधी समुदाय की संस्कृति और सफलता की कहानियों की विविधता को देखकर अच्छा लगा। लेखक विकास भार्गव ने कहा कि सिंंधी समाज पर लिखी पुस्तक देश में पहली पुस्तक है। यह पुस्तक अपने आप में अनूठी है क्योंकि यह सिंध और सिंधी की कहानी है जिसे एक गैर सिंधी ने प्रकाशित किया है वह इस समाज से अत्याधिक प्रभावित है।इस किताब में दुनिया के 16 देशों के 61

ईज़मायट्रिप ने आईबीए वीमंस वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 को प्रायोजित किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन टेक ट्रैवेल प्लेटफॉर्म में से एक, EaseMyTrip.com, ने 13वीं वीमंस वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 को टूर्नामेंट के सह-प्रायोजक के रूप में अपना सहयोग दिया है। टूर्नामेंट के कॉमर्शियल पार्टनर के रूप में ईज़मायट्रिप का ब्रैंड अपने लोगो के साथ कई दुकानों, मर्चेंडाइज, रोस्टर लिस्ट, मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म और लाइव टीवी विजुअल्स में डिस्प्ले हुआ। ईज़मायट्रिप का आसानी से पहचान में आने वाला लोगो ऑउटडोर ब्रैंडिंग साइट्स, होटलों, मीडिया कियोस्क के साथ इससे जुड़े हुए ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी नजर आया। इस टूर्नामेंट से जुड़े हुए मीडिया संबंधी कैंपेन में ईज़मायट्रिप का नाम नजर आया। यह लोगो उन स्थानों पर भी पूरी तरह से से नजर आया, जहां ये टूर्नामेंट हो रहे थे।  इनमें रिंग कॉर्नर, टोबलरोन और रिंग के आसपास की जगह शामिल थी। इस टूर्नामेंट ने ईज़मायट्रिप के लोगो को तरह-तरह के चैनल, सोनी लिव, एचडी में सोनी टेन 1 और एसडीओएन आरओडीपी और दूरदर्शन पर लाखों लोगों को देखने का अवसर दिया।   मेडल विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए गए; गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियो

सोशल मीडिया के दौर में 'फेक न्यूज' बड़ी चुनौती : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली ।  सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और इसके कामकाज के बारे में नागरिकों को जागरूक बनाने में कम्युनिकेशन की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रभावी संचार के माध्यम से और सही जानकारी के साथ, आईआईएस अधिकारी नागरिकों को देश की प्रगति में भागीदार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय सूचना सेवा के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के दौर में सूचनाओं के व्यापक और त्वरित प्रसार के साथ तेजी से फैलने वाली फेक न्यूज की चुनौती भी सामने आई है। आईआईएस अधिकारियों को फेक न्यूज से निपटने की जिम्मेदारी लेनी होगी।  उन्होंने अधिकारियों से तकनीक का उपयोग करने और फेक नैरेटिव बनाने के लिए मीडिया, विशेष रूप से सोशल मीडिया के दुरुपयोग की प्रवृत्ति को रोकने के लिए समर्पण के साथ काम करने का आग्रह किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा, संयुक्त सचिव संजीव शंकर, भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी, अपर महानिदेशक आशीष गोयल एवं भारतीय सूचना सेवा की पाठ्यक्रम निदेशक