संदेश

इंटरनेशनल टेक पार्क पुणे खराड़ी ने मल्टीनेशनल कंपनियों से 80 प्रतिशत लीज़िंग के साथ संचालन शुरू किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पुणे : कैपिटलैंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने इंटरनेशनल टेक पार्क पुणे, खराड़ी के पहले चरण के लिए संचालन शुरू कर दिया है। आईटीपीपी-खराड़ी के पहले चरण के विकास में 15 लाख वर्गफीट में स्थित, दो ऑफिस ब्लॉक्स को विश्व के प्रमुख कॉर्पोरेशंस जैसे 315 वर्क एवेन्यू, एक्युटी नॉलेज पार्टनर्स, भारती एयरटेल, डेलॉयट, हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राईज़ेस, नीलसन आईक्यू, पीटेक टेक्नॉलॉजीज़, सैप लैब्स, सुल्ज़र, टेबलस्पेस, व्हर्लपूल इंडिया, जैडएस एसोसिएट्स और से लगभग 80 प्रतिशत लीज़िंग की प्रतिबद्धता मिल चुकी है। पुणे लोहेगाँव इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थित, आईटीपीपी-खराड़ी पुणे के सुस्थापित आईटी कॉरिडोर, खराड़ी का हिस्सा है। आईटीपीपी-खराड़ी का विकास दो चरण में हो रहा है, दूसरे चरण में 15 लाख वर्गफीट का ऑफिस ब्लॉक 2023 की चौथी तिमाही में पूरा हो जाने की उम्मीद है। पूरा हो जाने के बाद आईटीपीपी-खराड़ी में 30,000 से ज्यादा आईटी सर्विस प्रोफेशनल्स होंगे।  गौरी शंकर नागभूषणम, सीईओ, इंडिया बिज़नेस पार्क्स, सीएलआई ने कहा, ‘‘पुणे भारत में हमारे लिए वृद्धि के प्रमुख बाजारों में से एक है। आईटीपीपी-खराड़ी पुणे में

वर्ल्ड ब्राह्मण कन्वेंशन लंदन में आयोजित 14 देशों में होगी भगवान परशुराम की प्राण-प्रतिष्ठा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा और यूनाइटेड ब्राह्मण फ्रंट यूके की और से ‘‘वर्ल्ड ब्राह्मण कन्वेंषन’’ का आयोजन लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट में मेहंदीपुर बालाजी के महंत नरेश पुरी महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ। जिसमें देष-विदेष के ब्राह्मणों ने हिस्सा लिया। ब्राह्मण सर्वजन सुखाय की भावना के साथ कार्य करें और देश को आगे बढ़ाने मे ब्राह्मणों की भूमिका को कोई नकार नहीं सकता है। ब्राह्मण समाज सदैव परहितकारी रहा है। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में और अपने पुरातन ज्ञान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ये विचार आज सर्व ब्राह्मण महासभा एवं युनाईटेड ब्राह्मण फ्रंट यूके की और से लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट में ‘‘वर्ल्ड ब्राह्मण कन्वेंशन’’ के शुभारंभ के अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहे। मिश्रा ने बताया कि विश्व में पहली बार लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट के अंदर ‘‘ग्लोबल ब्राह्मण लीडर्स’’ एकत्रित हुए और भारतीय ब्राह्मण समाज की तेजस्विता और विश्व भर में शांति और सामंजस्य पर चर्चा हुई। भारत कैसे ‘‘विष्व गुरू’’ बने इस पर एक शोध पत्र भी जारी किया

जनमोर्चा के संपादक शीतला सिंह नहीं रहे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली। भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी ने जनमोर्चा (अयोध्या) के संपादक श्री शीलता सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वे प्रतिबद्धता, संवेदनशीलता और जनसरोकारों की पत्रकारिता की सबसे प्रखर आवाज़ थे। जनमुद्दों को समर्पित उनकी पत्रकारिता समझौतों और आत्मसर्मपण से परे थी। वे मूल्यों पर आधारित पत्रकारिता के प्रतिनिधि और सचेत संपादक थे।  बहुत छोटे शहर में बैठकर भी उन्होंने बड़ी लकीर खी़ची। प्रो.द्विवेदी ने कहा कि ऐसे समय में जब संपादक नाम की संस्था को अप्रासंगिक बनाने के प्रयास हो रहे हैं, श्री शीतला सिंह एक आशादीप की तरह थे। उनके निधन से उपजे शून्य को भर पाना आसान नहीं होगा। भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य के रूप में भी उनकी सेवाएं स्मरणीय रहेंगी।

मोबाइल चोरों के लिए किसी आफत से कम नहीं , संचार साथी पोर्टल.

चित्र
० आंनद चौधरी ०  संचार साथी पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों से पता चलता है कि इसके जरिये गुम हुए फोन की शिकायत पर अबतक 4,79,515 मोबाइल फोन ब्लॉक किए जा चुके हैं। और अब तक 8,596 मोबाइल फोन बरामद किया जा चुका है। नई दिल्ली। रेल एवं संचार मंत्री अश्वनी कुमार वैष्णव ने रेल भवन स्थित सम्मेलन कक्ष में संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया। इस पोर्टल के माध्यम से आप तुरंत अपने फोन को ब्लॉक अथवा अनब्लॉक कर सकते हैं। इस पोर्टल के इस्तेमाल से चोरी की मोबाइल फोन को चलाना अब आसान नहीं रहने वाला? संचार साथी पोर्टल पर अब गुमशुदा या चोरी हुए मोबाइल की शिकायत की जा सकती है। और उसे ट्रैक भी किया जा सकता है। ब्लॉक होने के बाद उस मोबाइल फोन को इस्तेमाल नहीं किया जा सकता क्योंकि सभी मोबाइल ऑपरेटर के पास गुमशुदा मोबाइल की जानकारी पहुंच चुकी होगी। गुमशुदा मोबाइल फोन के मिलने पर, इस पोर्टल पर जाकर पुनः चालू किया जा सकेगा। संचार साथी पोर्टल पर जाकर कोई भी व्यक्ति यह जान सकता है कि उसके नाम या उसकी आईडी से कुल कितने सिम कार्ड जारी हुए हैं। संचार साथी पोर्टल कैसे होगा फायदेमंद? मोबाइल फोन के खोने या चोरी होने पर कोई भी परेशान ह

विजन अमृत काल भारत का 2047’ के रोडमैप की पैनल डिस्कशन शिक्षा, पर्यावरण और ई वेस्ट पर चर्चा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : भारत इस दशक के अंत तक 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है।  ‘विजन अमृत काल भारत का 2047’ आयोजित जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों ने जिसमें - सरकार के मंत्रियों, पॉलिसी मेकर्स, नौकरशाहों, टेक्नोक्रेट्स, सिविल सोसाइटी, ओपीनियन मेकर्स, विषय विशेषज्ञों, विदेशी देशों के राजनायिकों, प्रौद्वोगिकीविदों, एसडीजी, पत्रकारों, और मीडिया प्रोफेशनल्स एक मंच पर थे। कार्यक्रम का उद्घाटन श्याम जाजू (पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा) द्वारा नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में किया गया। प्रणब बहुआयामी मीडिया प्रोफेशनल हैं। उनके पास टेलीविजन प्रसारण मीडिया में निर्माता, निर्देशक और पत्रकार के रूप में 25 वर्षों का शानदार अनुभव है। वह हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, लंदन मेट्रोपॉलिटन यूनिविर्सिटी, बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट रहे हैं। प्रणब प्रखर विजन के अध्यक्ष और प्रधान संपादक हैं। प्रणब प्रखर ने कहा – इस डायलॉग सिरीज को इस विचार से किया ताकि विभिन्न क्षेत्रों के लोग, विशेषज्ञ, भिन्न-भिन्न विषयों पर एक मंच पर चर्

Jaipur पायलट का अल्टीमेटम, मांगे नहीं मानी तो करेंगे पूरे प्रदेश में आंद...

चित्र

पायलट ने दिया अल्टीमेटम, मांगे नहीं मानी तो होगा पूरे प्रदेश में आंदोलन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा जयपुर पहुंची । सचिन पायलट के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने पदयात्रा में हिस्सा लिया। इसके अलावा हजारों की संख्या में जयपुर में उनके समर्थकों और आम लोगों ने पदयात्रा का स्वागत किया। सचिन पायलट ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में हुए भ्रष्टाचार और युवाओं के मुद्दों को लेकर 11 मई से पदयात्रा की शुरुआत की थी। अजमेर से शुरू हुई उनकी पदयात्रा 125 किमी से अधिक की दूरी तय करते हुए जयपुर पहुंची। उनकी पदयात्रा इस दौरान अजमेर से चलकर किशनगढ़, दूदू, माहला, महापुरा से गुजरी, हर जगह जन संघर्ष को जनता का भारी समर्थन मिला। सचिन पायलट ने जयपुर में बड़ी संख्या में आए लोगों को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार से तीन महत्वपूर्ण मांगे रखी पहली मांग - RPSC को भंग कर पुनर्गठित किया जाए, सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रकिया को पारदर्शी बनाया जाए और इसमें महत्वपूर्ण पदों पर विश्वसनीय अधिकारियों की नियुक्ति की जाए। दूसरी मांग - पेपर लीक से आर्थिक नुकसान झेलने वाले बच्चों को उचित मुआवजा मिले । तीसरी मांग - वसुंधरा राजे के खिलाफ भ्र