संदेश

अवैध नियुक्ति में उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार कुलसचिव पर करोड़ों के गबन का आरोप

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली,  एडवोकेट पुनीत कंसल ने उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी की नियुक्ति को लेकर कई आरोप लगाए।  उन्होंने कहा कि अवैध नियुक्ति में कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने करोड़ों के राजस्व का भी गबन किया है। उन्होंने उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार के रजिस्ट्रार की फर्जी गतिविधियों को उजागर करते हुए कुलसचिव की अवैध नियुक्ति के उपरांत करोड़ों के राजस्व के किए गए गबन को लेकर एक दस्तावेजी सबूत भी पेश किया।  दस्तावेज के अनुसार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के तत्कालीन पदाधिकारियों पर आरोप है कि उनके द्वारा विज्ञापन सं 1 / विज्ञापन / सेवा 02/14-15 दिनांक 12.7.2014 में उक्त नियमों का उल्लंघन करते हुए कुलसचिव पद हेतु अयोग्य गिरीश कुमार अवस्थी को उ.सं.वि.वि. हरिद्वार में कुलसचिव के पद पर नियुक्ति किया गया। शिकायतकर्ताओं ने कई बार इस संबंध में शिकायतें की लेकिन विभागीय स्तर से शिकायतों को दबाया जाता रहा| एडवोकेट पुनीत कंसल ने बताया कि आरोपी जीके अवस्थी द्वारा राजस्व की चोरी करने के लिए झूठे दस्तावेजों के आधार पर एवं सत्य को छुपाते हुए कुलसचि

Bluesemi ने एक्सक्लूसिव लाइफस्टाइल गैजेट EYVA के लिए बुकिंग शुरू की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  ● EYVA आसानी से उपयोग में आने वाला ‘नो प्रिक, नो ब्‍लड’ लाइफस्टाइल गैजेट है जो ब्लड ग्लूकोज़, ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट, ईसीजी, ऑक्सीजन स्तर और औसत ग्लूकोज़ स्तर (HbA1c) जैसे शरीर के 6 महत्वपूर्ण मापदंडों को माप सकता है ● यह गैजेट एक नॉन-इन्वेसिव  और पीड़ारहित टेक्‍नोलॉजी से लैस है जो यूजर को एक बेहतर लाइफस्‍टाइल जीने में सहायता करती है ● केवल 16,650 रुपये की कीमत पर – फ्लैश बुकिंग्‍स में EYVA के लिए तीसरा बुकिंग चरण 21 मई से 23 मई तक 48 घंटों के लिए लाइव होगा नयी दिल्ली :  भारत की प्रमुख हेल्‍थटेक कंपनी Bluesemi अपने क्रांतिकारी और ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद EYVA के लिए एक बार फिर फ्‍लैश बुकिंग्‍स में बुकिंग के तीसरे चरण की शुरूआत करने जा रही है। टीम EYVA द्वारा 21 मई सुबह 11 बजे से लेकर 23 मई सुबह 11 बजे तक, 48 घंटों के लिए बुकिंग्‍स एक्सक्लूसिव रूप से ऐप और वेबसाइट eyva.io पर खुली रहेगी। इस गैजेट ने 6,00,000 से अधिक लोगों में बिना सुई चुभाए और बिना खून के प्रमुख मापदंडों को रिकॉर्ड किया है और लॉन्च के समय से अब तक भारत के 28 राज्यों में से 26 राज्यों में और 141 शहरों में ग्

“माई ऑडी कनेक्ट ऐप” पर “चार्जमाईऑडी” चार्जिंग स्टेशनों के लिए वन-स्टॉप ऐप्लिकेशन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई, : ऑडी, जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी, ने “माई ऑडी कनेक्ट” ऐप पर “चार्ज माई ऑडी” की पेशकश करने की घोषणा की। यह एक ही ऐप पर कई चार्जिंग स्टेशनों के लिए एक वन-स्टॉप ऐप्लिकेशन है। यह सुविधा खासतौर से ऑडी ई-ट्रॉन के उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई है। चार्जमाईऑडी इंडस्ट्री में अपनी तरह की पहली पहल है, जिसमें पूरा ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिकों को सुविधा देने पर रखा गया है।  इस ऐप्लिकेशन में पांच चार्जिंग पार्टनर्स को शामिल किया गया है, जिसमें आर्गो ईवी स्मार्ट, चार्ज जोन, रिलक्स इलेक्ट्रिक, लॉयन चार्ज और जियोन चार्जिंग शामिल हैं जोकि न्‍यूमोसिटी टेक्‍नोलॉजीज ईएमएसएपी रोमिंग सॉल्‍यूशन द्वारा पावर्ड हैं। चार्जमाईऑडी उपभोक्ताओं को प्रभावी रूप से अपना ड्राइविंग रूट प्लान बनाने की इजाजत देता है। इससे मुसाफिर अपने सफर के रास्ते में आने वाले चार्जिंग स्टेशनों की पहचान कर सकते हैं, वह चार्जिंग टर्मिनल की उपलब्धता चेक कर सकते हैं, चार्जिंग की शुरुआत कर सकते हैं और उसे बंद कर सकते हैं। इसके साथ ही वह सिंगल पेमेंट गेटवे के माध्यम से इस सर्विस के लिए पेमेंट कर सकते हैं। फ

अल्पसंख्यक छात्रावास का विरोध निंदनीय-सवाई सिंह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।फोरम फोर डेमोक्रेसी एण्ड कम्यूनल एमिटी के प्रदेशाध्यक्ष सवाई सिंह ने जयपुर के प्रताप नगर में बनने जा रहे अल्पसंख्यक छात्रावास के विरोध में 18 मई को किए जा रहे बाज़ार बंद के आह्वान की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि इस तरह के बंद का आह्वान साम्प्रदायिक सद्भाव और सौहार्द को बिगाड़ने का काम करेगा। उन्होंने अपील की कि सभी धर्मों के लोगों को साथ आकर इस तरह के बंद का विरोध करना चाहिए क्योंकि प्रेम सद्भाव और शांति से ही समाज चलता है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी समुदाय को छात्रावास निर्माण के लिए ज़मीन दे सकती है और जहां सरकारी ज़मीन होती है वहीं ज़मीन दी जाती है, ऐसा पहले भी होता आया है।  कुछ लोगों और असामाजिक तत्वों द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावास को मुस्लिम छात्रावास बताकर आमजन को गुमराह किया जा रहा है। सरकार ने यह जमीन अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए दी है जिसमें जैन, बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाई और मुस्लिम समुदाय के पढ़ने वाले बच्चे रहेंगे। इस छात्रावास के बनने से निश्चित रूप से अल्पसंख्यक समुदाय में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। विरोध करने की जगह सरकार की इस घोषणा का सभी धर्म समुदाय के लो

Indian Economy भारत 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा { Qutu...

चित्र

द बंगाल ने प्रणाम के वरिष्ठ नागरिकों के साथ रवींद्र जयंती मनाई

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता - एनजीओ, द बंगाल ने कोलकाता के बॉडी गार्ड लाइन्स ऑडिटोरियम में प्रणाम के 300 से अधिक वरिष्ठ नागरिक सदस्यों के साथ 'रवीन्द्र जयंती' मनाया । कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 162वीं जयंती के अवसर पर उनके दर्शन और साहित्यिक कार्यों का जश्न मनाने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। टैगोर के विचार हमारे जीवन के सभी पहलुओं में हमारा मार्गदर्शन करते हैं। उनकी कविता प्रकृति की सुंदरता के सभी रूपों का सम्मान करने, स्थिरता को महत्व देने और मानवता को एकमात्र धर्म के रूप में पहचानने के महत्व पर जोर देती है जो हम सभी को एकजुट करती है। गुरुदेव ने एक बार कहा था, "मैं सोया और स्वप्न देखा कि जीवन आनंद है। मैं जागा और देखा कि जीवन सेवा है। मैंने अभिनय किया और देखा सेवा आनंद है।" रवींद्र जयंती सांस्कृतिक कार्यक्रम में, नृत्यांगना सुश्री प्रीति पटेल, द बंगाल बोर्ड की सदस्य और मणिपुरी नृत्य की एक प्रतिपादक, ने अपने उद्घाटन भाषण में प्रोजेक्ट प्रणाम के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए बंगाल के चल रहे प्रयासों और उनके समर्पण के साथ रवींद्र ज

नॉर्थ ईस्‍टर्न इंस्‍टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एंड होम्‍योपैथी (NEIAH) के छह नए भवनों का निर्माण कार्य पूरा, दूसरे चरण का उद्घाटन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : नॉर्थ ईस्‍टर्न इंस्‍टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद एंड होम्‍योपैथी (NEIAH) में क्षमता विस्‍तार के तहत् परियोजना II के छह नए भवनों का उद्घाटन किया गया । इन नए भवनों के निर्माण पर ₹60 करोड़ से अधिक की लागत आयी है। इस अवसर पर, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग तथा आयुष मंत्री सर्बनंदा सोनोवाल ने कहा, ''मुझे यह देखकर बेहद खुशी हो रही है कि हम शिलॉन्‍ग में संस्‍थान के छह नए भवनों का उद्घाटन कर रहे हैं। इनसे इस प्रतिष्ठित संस्‍थान की क्षमताओं को बढ़ावा मिलेगा जो क्षेत्र में पारंपरिक चिकित्‍सा विज्ञान को और बढ़ावा देगा। हम पारंपरिक चिकित्‍सा क्षेत्र में साक्ष्‍य आधारित शोध को आधुनि‍क चिकित्‍सा पद्धति के साथ तालमेल रखते हुए आगे बढ़ा रहे हैं। हमें आने वाले वर्षों में, देश में हैल्‍थकेयर सॉल्‍यूशंस डिलीवरी सिस्‍टम में इंटीग्रेटिव मेडिसिन की महत्‍वपूर्ण भूमिका दिखायी दे रही है। संस्‍थान में छह नए भवनों के निर्माण कार्य के लिए सरकार द्वारा किया गया निवेश भी देश के इस क्षेत्र में पारंपरिक चिकित्‍सा पद्धति को पुनर्जीवित करने के हमारे प्रयासों को और मजबूत बनाएगा।  संस्‍थ