संदेश

केन्द्र सरकार ने किसान विरोधी नीति जारी रखते हुये राजस्थान सरकार से बैंकों का सैटलमेंट नहीं करवाया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान चलाकर 1750 से अधिक भ्रष्ट अधिकारी एवं कर्मचारियों को जेल के सींचों के पीछे पहुँचाया, ऐसा उदाहरण किसी भी भाजपा शासित प्रदेश में नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकारों के हश्र का सबसे बड़ा उदाहरण मणिपुर है जो जातीय हिंसा में जल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के डबल इंजन की सरकार से त्रस्त होकर हिमाचल और कर्नाटक की जनता ने हाल ही में भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है। जयपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीकानेर दौरे में दिये गये उद्बोधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने के अपने वादे पर एक शब्द नहीं बोलकर राजस्थान की जनता को निराश किया है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जल-जीवन मिशन की बात करते हैं किन्तु राजस्थान का दुर्भाग्य है कि केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री प्रदेश से ही जनप्रतिनिधि होने के बावजूद जल-जीवन मिशन के तहत् प्रदेश को कोई विशेष पैकेज नहीं

समाचार पत्रों , मीडिया का काम समाज और सरकार में कुछ कमियां हैं तो उनको सामने लाने का है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - समाचार पत्रों का, मीडिया का काम समाचार पहुंचाना है, लोक शिक्षा का है, समाज और सरकार में कुछ कमियां हैं तो उनको सामने लाने का है। मीडिया का जितना अधिकार आलोचना का है, उतना ही बड़ा दायित्व सकारात्मक खबरों को सामने लाने का भी है। बीते वर्षों में मीडिया के एक बड़े वर्ग ने राष्ट्रहित से जुड़े, समाज हित से जुड़े अभियानों को बढ़-चढ़कर अपनाया है, उसका सकारात्मक प्रभाव आज देश अनुभव कर रहा है। स्वच्छ भारत अभियान से अगर देश के गांव और गरीब का जीवन, उसका स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है, भारत एक अनोखा राष्ट्र है, जिसका निर्माण विविध भाषा, संस्कृति, धर्म, अहिंसा और न्याय के सिद्धांतों पर आधारित स्वतंत्रता संग्राम तथा सांस्कृतिक विकास के समृद्ध इतिहास द्वारा एकता के सूत्र में बाँध कर हुआ है। एक साझा इतिहास के बीच आपसी समझ की भावना ने विविधता में एक विशेष एकता को सक्षम किया है, जो भारतबोध की एक लौ के रूप में सामने आती है, जिसे भविष्य में पोषित और अभिलाषित करने की आवश्यकता है। समाचार पत्रों का, मीडिया का काम समाचार पहुंचाना है, लोक शिक्षा का है, समाज और सरकार में कुछ कमियां हैं

अरुणा पाठक के सम्मान में काव्य संध्या

चित्र
० शशि श्रीवास्तव ० नोएडा - अखिल भारतीय स्वयंसेवी संस्था सोशल ऐंड मोटिवेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में नोएडा एक्सटेंशन की फ्रेंच सोसायटी में काव्य संध्या का भव्य आयोजन हुआ। इसमें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद एवं आसपास के हिस्सों से शामिल कवियों, कवयित्रियों को सम्मानित किया गया और उन सभी के द्वारा काव्य पाठ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) निवासी विख्यात कवि एवं व्यंगकार किशोर श्रीवास्तव ने किया। मुख्य अतिथि रीवा, मप्र से पधारी प्रसिद्ध मंच संचालिका और कवयित्री डा. अरुणा पाठक एवं विशिष्ट अतिथि साहित्यकार प्रेम सागर प्रेम तथा मंजु विश्नोई गुप्ता रहीं। कार्यक्रम का आरंभ संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन तथा ममता सिंह के सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। मंच संचालन दिल्ली के मशहूर शायर अनिल मासूम ने किया जिन्होंने अपने शायराना अंदाज में मंच संचालन से कार्यक्रम को रोमांचक बना दिया। जिन मुख्य रचनाकारों ने अपने सुंदर काव्य पाठ से मंच को समृद्ध किया उनके नाम मुख्य रुप से निम्न प्रकार से है: विनीता सिंह आरुषी, कविता सिंह, शैलजा सक

कांग्रेस नेताओं के विरूद्ध किये जा रहे षड़यंत्र के खिलाफ तथा राहुल गाँधी के समर्थन में काली पट्टी बांधकर पैदल मार्च निकाला

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । गुजरात हाईकोर्ट द्वारा राहुल गाँधी की याचिका खारिज करने के फैसले के पश्चात् प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर कांग्रेस नेताओं, विधायकों, विधायक प्रत्याशियों, जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने भाजपा के द्वारा कांग्रेस के नेताओं के विरूद्ध लम्बे समय से किये जा रहे षड़यंत्र के खिलाफ तथा राहुल गाँधी के समर्थन में काली पट्टी बांधकर पैदल मार्च निकाला। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण, राज्य सरकार के मंत्रीगण, पार्टी के विधायकगण, विधायक प्रत्याशीगण एवं कांग्रेस कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर एकत्रित होकर गुजरात हाईकोर्ट में दायर राहुल गाँधी की याचिका पर फैसले का इंतजार कर रहे थे । याचिका खारिज किये जाने का समाचार प्राप्त होते ही सभी उपस्थित कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सभागार में सभा की तथा राहुल गाँधी के द्वारा देश में लोकतंत्र बचाने हेतु किये जा रहे संघर्ष में शामिल होने एवं हर परिस्थिति में समर्थन देने की घोषणा की।  सभा में उपस्थित सभी कांग्रेसजनो

श्री बालाजी मेडिकल इंस्टीट्यूट द्वारा चिकित्सा जगत में अदभुत प्रदर्शन ऐश्वर्या के जीवन में नई आशा

चित्र
० आनंद चौधरी ०  19 वर्षीय लड़की ऐश्वर्या सैनी, जिसे हमलावरों से अपना बचाव करते समय रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद उसके जीवन में कोई उम्मीद नहीं बची थी परंतु डॉक्टरों के समर्पण और सही समय पर सफल इलाज के माध्यम से अब ऐश्वर्या के जीवन में नई आशा जगी है। नई दिल्ली : चिकित्सा जगत में अद्भुत प्रदर्शन करते हुए श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट में स्पाइनल सर्जरी और रिहैबिलिटेशन के चीफ डॉक्टर एच एस छाबड़ा के नेतृत्व में एक टीम ने सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए एक 19 वर्षीय लड़की ऐश्वर्या सैनी, जिसे हमलावरों से अपना बचाव करते समय रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद उसके जीवन में कोई उम्मीद नहीं बची थी परंतु डॉक्टरों के समर्पण और सही समय पर सफल इलाज के माध्यम से अब ऐश्वर्या के जीवन में नई आशा जगी है। पूर्ण स्पाइनल कॉर्ड इंजरी चोटों के मामलों में (जिसमें चोट के नीचे के शरीर के हिस्से में मरीज को कोई छूने का एहसास या हलचल ना हो) चोट लगने के 48 घंटे बाद भी यदि किसी प्रकार का न्यूरोलॉजिकल परिवर्तन ना हो तो, फिर होना लगभग असंभव माना जाता है। हालांकि मरीज ऐश्वर्य

फिलिपिंस में खुदाई में मिला 10000 हजार साल पुराना त्रिशूल और 3 हजार साल पुराना वज्र

चित्र
०  आनन्द चौधरी ०  नई दिल्ली  -भारतीय सभ्यता और संस्कृति की जड़ें न केवल भारत में, बल्कि यहां से हजारों किलो मीटर दूर विश्व के अन्य देशों में फैली हैं। ये कहना है, बेंगलुरू निवासी शोधार्थी और खादान व्यापारी सैयद समीर हुसैन का। नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक प्रेस वार्ता में सैयद समीर हुसैन ने कहा कि फिलिपिंस में भी सनातन संस्कृति के प्रमाण मिले हैं। फिलिपिंस में हुई खुदाई में इंद्र के वज्र और भगवान शिव के त्रिशूल प्राप्त हुए हैं। जो यह प्रमाणित करते हैं कि भारत देश की संस्कृति और सनातन धर्म इतना विशाल है कि भारत से लगभग 4 हजार किलो मीटर दूर फिलिपिंस में सनातन संस्कृति विकसित थी। सैयद समीर हुसैन ने  कहा कि यह त्रिशूल और वज्र उनको फिलिपिंस की पहाड़ी में खुदाई के दौरान 2015 में प्राप्त हुए थे जिसे वह 2016 में भारत लाए। उनका कहना है कि यह प्राप्त होने के बाद, लगभग 8 सालों तक इस पर शोध किया और वो दावे से कह रहे हैं कि यह त्रिशूल शिव भगवान का है और यह वज्र इंद्र भगवान का ही है। समीर का कहना है कि त्रिशूल लगभग 10 हजार साल पुराना है जबकि वज्र 3 हजार साल पुराना है। समीर बताते

फादर जॉर्ज सोलोमन दिल्ली डाइआसिसन बोर्ड Delhi Diocesan Board के संयोजक नियुक्त

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली- राजधानी के मशहूर सोशल वर्कर फादर जॉर्ज सोलोमन को दिल्ली डाइआसिसन बोर्ड ( Delhi Diocesan Board) ने अपना संयोजक नियुक्त किया। दिल्ली डाइआसिसन बोर्ड राजधानी के गिरिजाघरों, ईसाई समाज की तरफ से संचालित स्कूलों, ओल्ड एज होम वगैरह का प्रबंधन करता है। फादर जॉर्ज सोलोमन राजधानी में 1989 से विभिन्न स्कूलों, वोकेशनल संस्थानों और एज ओल्ड होम का कामकाज देख रहे हैं। मूल रूप से तमिलनाडू से संबंध रखने वाले फादर सोलोमन अब धाराप्रवाह हिंदी बोलते हैं।  उनके प्रयासों से राजधानी की ट्रींटी चर्च, तुर्कमान गेट, और सेंट थॉमस चर्च, मंदिर मार्ग में हिंदी में प्रार्थना की व्यवस्था हुई। वे दिल्ली ब्रदरहुड सोसायटी स जुड़े हुए हैं जिसने राजधानी में सेंट स्टीफंस कॉलेज और सेंट स्टीफंस अस्पताल की स्थापना की थी। इन दोनों ने श्रेष्ठ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। फादर ज़ॉर्ज सोलोमन ने बताया कि वे अपनी नई भूमिका में राजधानी और एनसीआर में बेहतर शिक्षण संस्थान खोलने की हरचंद कोशिश करेंगे। वे राजघाट और शांति वन में होने वाली सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भी भाग लेते हैं।