संदेश

बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल : दिल की बीमारी और किडनी कैंसर से पीड़ित 67 वर्षीय महिला का सफल इलाज

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली : बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने 67 वर्षीय महिला को नया जीवन दिया है, जो किडनी कैंसर और हार्ट की मुख्य आर्टरीज़ में ब्लॉकेज से पीड़ित थीं, दो दिनों के अंदर उनकी 2 बड़ी सर्जरियां की गईं। बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों- डॉ सुरेन्द्र कुमार डबास, वाईस चेयरमैन, ओंकोलोजी, डॉ रामजी मेहरोत्रा, चीफ़ कार्डियोथोरेसिक एण्ड वैस्कुलर सर्जरी और डॉ विकास ठकरान, सीनियर कन्सलटेन्ट एण्ड युनिट हैड- इंटरवेंशनल कार्डियोलोजी के नेतृत्व में इन सर्जरियों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया, जिनके अच्छे परिणाम मिले। महिला किडनी कैंसर से पीड़ित थीं। वे इलाज के लिए बीएलके-मैक्स हॉस्पिटल आई थीं। जांच में पता चला कि मरीज़ को क्लास 3 एंज़ाइना, हाइपरटेंशन और टाईप 2 डायबिटीज़ मेलिटस भी है। उनकी कोरोनरी एंजियोग्राफी से पता चला कि तीन वैसल्स का उपचार जल्द से जल्द करना बहुत ज़रूरी था, ताकि कैंसर सर्जरी के दौरान कोई बड़ी कार्डियक घटना न हो। मेडिकल टीम ने उनके इलाज के लिए पूरी योजना तैयार की। सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि मरीज़ को चार स्टेंट्स के लिए कम्पलीट रीवैस्कुल

इंडिया एक्सपो सेंटर में हुआ जीआई फेयर इंडिया'23 का उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  ग्रेटर नोएडा । इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे में 20 से 24 जुलाई तक आयोजित हो रहे जीआई फेयर इंडिया के दूसरे संस्करण का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना वी जरदोश द्वारा किया गया I इस अवसर पर ईपीसीएच अध्यक्ष दिलीप बैद, आईईएमएल अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार, राज कुमार मल्होत्रा, पूर्व अध्यक्ष-ईपीसीएच, ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर के वर्मा और ईपीसीएच की प्रशासनिक समिति के सदस्य मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए दर्शना वी जरदोश, केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री, ने जीआई फेयर इंडिया को भारत के कम प्रख्यात खजाने, स्वदेशी शिल्प और दुर्लभ विरासत के बौद्धिक गुणों को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट माध्यम कहा और अपने निर्माताओं को बातचीत करने, ज्ञान साझा करने और व्यापार के अवसरों का पता लगाने का अवसर प्रदान करने वाला माध्यम बताया । उन्होंने ऐसे प्रदर्शकों, विशेष रूप से जीआई उपयोगकर्ताओं/उद्यमियों/कारीगरों, बुनकरों को एक मंच प्रदान करने में ईपीसीएच की भूमिका की सराहना की, जो अपनी कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और पहल से भारत के सुदूर क्षेत्रों के उत्पादों की दृश्

IFWJ का धरना : पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। लम्बे समय से पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य मांगों के लिए लगातार संघर्षरत आई एफ डब्ल्यू जे (इंडियन फैडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट) की राजस्थान प्रदेश इकाई के आव्हान पर विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में आए पत्रकारों ने जयपुर में जुलुस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पत्रकारों ने जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब से विधानसभा तक पैदल मार्च निकाला और सरकार के प्रतिनिधी को ज्ञापन सौंपने के लिए आठ सदस्यो का एक प्रतिनिधी मंडल तैयार किया , पहले अनुमति पांच फिर तीन करने पर पत्रकार संगठन आक्रोशित हो गया और विधानसभा के बाहर ही धरने पर बैठ गया , वह चार घंटे वहीं सड़क पर डटे रहे ।  पुलिस प्रशासन की समझाइश के लम्बे दौर के पश्चात केबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक दस सदस्यीय प्रतिनिधी मंडल को विधानसभा बुलाया और ज्ञापन लेते हुए कहा कि पत्रकारों की सभी मांगे पूर्णतः वाजिब हैं , पूर्व में भी उन्होंने स्वयं आगे बढ़कर पत्रकारों की इस मांग का समर्थन किया था और आज भी अपने वादे पर कायम है। वह मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकार सुरक्षा

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के तत्वाधान में वृक्षारोपण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - शिक्षा संकुल, मालवीय नगर, में लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । लायंस क्लब के अध्यक्ष रवि सोंखिया ने बताया की लायंस क्लब द्वारा निरंतर रूप से पौधारोपण कार्यक्रम मनाया जाता रहा है जिसमे सभी सदस्यों द्वारा 251 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।  लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के सचिव सीए सचिन कुमार जैन ने बताया की इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनोज मुद्गल पार्षद, जयपुर नगर निगम हैरिटेज के कर कमलों द्वारा हुआ कोषाध्यक्ष सीए रजत चेतानी ने बताया की पोधारोपण के पश्चात् आगामी वर्ष के कार्यक्रम पर एक सामूहिक चर्चा हुयी और विभिन्न सामाजिक कार्यो को रक्तदान शिविर लगाने, विकलांग सहायता शिविर का आयोजन करने आदि करने की रुपरेखा बनायीं गयी | इस उपलक्ष में कार्यक्रम के संयोजक सी ए एल डी शर्मा ने बताया लायंस क्लब के अध्यक्ष सीए रवि सोंखिया, सचिव सीए सचिन कुमार जैन, कोषाध्यक्ष सीए रजत चेतानी , सीए आर पी विजय,  सीए टी आर मुंजाल, सीए विरेन्द्र परवाल, सीए शिशिर अग्रवाल, सीए अरविन्द अग्रवाल, सीए अखिल भाला , सीए विशाल

भारतीय संस्कृति की अमेरिका में धूम, नीता अंबानी की मदद से मेट संग्रहालय लगाएगा प्रदर्शनी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  • ‘ट्री एंड सर्पेंट’: भारत में प्रारंभिक बौद्ध काल पर आधारित प्रदर्शनी 21 जुलाई से • प्रिव्यू प्रोग्रम में अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू और भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी शामिल हुए न्यूयॉर्क : रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी की मदद से अमेरिका का प्रतिष्ठित मेट संग्रहालय भारतीय इतिहास पर प्रदर्शनी लगाने जा रहा है। ‘ट्री एंड सर्पेंट नाम की यह प्रदर्शनी 21 जुलाई से आरंभ होगी। भारत में प्रारंभिक बौद्ध काल के शुरूआती वर्षों से लेकर 600 साल तक का शानदार सफ़र इस प्रदर्शनी में दिखाया जाएगा। प्रदर्शनी में ईसा से 200 वर्ष पूर्व से ईसा के 400 वर्ष बाद तक का भारतीय बौद्ध इतिहास शामिल होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज की मदद से लग रही ‘ट्री एंड सर्पेंट’ प्रदर्शनी का एक विशेष प्रिव्यू प्रोग्रम रखा गया। इसमें नीता अंबानी के अलावा, कला जगत व कई अन्य क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू, भारत में अमेरिकी राजदूत, एरिक गार्सेटी और ‘ट्री एंड सर्पेंट; के क्यूरेटर, जॉन गॉय शामिल थे। न

वित्तीय साक्षरता पर विद्यार्थियों हेतु रिज़र्व बैंक जयपुर ने की राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भारत को 01 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है। जी-20 के तत्वाधान में भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर द्वारा राजस्थान राज्य में सरकारी स्कूलों के आठवीं  से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इस प्रश्नोत्तरी के आयोजन का उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं में वित्तीय शिक्षा के बारे में जागरूकता सृजित करना है। प्रश्नोत्तरी की शुरुवात ब्लॉक स्तर से हुई जिसका आयोजन मई 2023 के दौरान किया गया, फिर ब्लॉक स्तर की विजेता टीमों के लिए जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन जून 2023 में किया गया। राज्य की 33 जिलों की विजेता टीमों के लिए राज्य स्तरीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का आयोजन यहाँ होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में किया गया। इस प्रश्नोत्तरी का उद्घाटन रोहित पी. दास, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चित्रा गुप्ता, विशेष सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार, सुशील सिंघल, उपमहाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर, विकास अग्रवाल, उपमहाप्रबंधक,

राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण विधेयक -2023 से मेलें होंगे अब सुरक्षित और सुव्यवस्थित - उपाध्यक्ष, मेला प्राधिकरण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण विधेयक 2023 राजस्थान विधानसभा में पारित होने पर राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री रमेश बोराणा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का बिल पास होकर एक्ट बन जाने से अब प्रदेश में आयोजित होने वाले मेले व पदयात्राएं अधिक सुरक्षित व सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित हो सकेगें ।  बोराणा ने कहा कि राजस्थान एक समृद्ध सांस्कृतिक प्रदेश है, जहां मेले और उत्सव हमारे पारम्परिक जीवन का प्रमुख आधार है और तेजी से बदलते सामाजिक मूल्यों में इनकी प्रासंगिकता ओर अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है ।  बोराणा ने कहा कि राज्य मेला प्राधिकरण का गठन 2011 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ही किया था और आज उन्होंने ही इस प्राधिकरण का विधिवत एक्ट बनवा कर राज्य के मेले व लोक उत्सवों को संरक्षित, सुरक्षित व विकसित होने का कानूनी कवच पहना दिया है । राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार ने इस एक्ट के माध्यम से जहां एक ओर प्रदेश में धर्म-अध्यात्म का सम्मान करते हुए श्रद्धालुओं की आस्था