संदेश

गढ़वाल हितैषिणी सभा ने दौरा कर ,शताब्दी वर्ष महा आयोजन उत्सव स्थल का जायजा लिया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -टीम गढ़वाल हितैषिणी ने दौरा किया ,शताब्दी वर्ष महा आयोजन उत्सव के स्थल का,आयोजन से जुड़ी बारिकियों का जायजा लिया गया। इसमें गढ़वाल हितैषिणी सभा अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट , महासचिव मंगल सिंह नेगी  ,सलाहकार महावीर सिंह राणा ,सलाहकार बी. एन.शर्मा। सुप्रसिद्ध संगीतकार राजेन्द्र चौहान ,साहित्यिक सचिव मनोरमा भट्ट , कार्यकारिणी सदस्य एवं सांस्कृतिक कमेटी मेम्बर यशोदा घिल्डीयाल ,शताब्दीवर्ष समारोह सदस्य प्रसिद्ध नृत्यनिर्देशिका लक्ष्मी रावत पटेल शामिल रहे ।

महात्मा हज़ारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - महात्मा हज़ारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा एक स्वास्थ्य जाँच शिविर का दिल्ली के शाहदरा ज़ोन में श्री पारसनाथ फ़ायर वर्क्स व जाना मोटर्स ट्रेनिंग स्कूल के पास आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर प्रशांत शर्मा (ENT) विशेषज्ञ व डॉक्टर नेहा शर्मा व मेडिस अस्पताल व चेरिटबल ट्रस्ट और शशिकांता आँख लेज़र सेंटर तथा श्री पारसनाथ फ़ायर वर्क्स व आरके स्टूडियो ने सहयोग के रूप में सहयोग  महात्मा हज़ारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज शर्मा ने बताया ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आँख, नाक, कान, गला, बीपी, शुगर, लिवर, किडनी आदि की निशुल्क में जाँच कराई गई। जिसमें लगभग 300 लाभार्थियो ने लाभ उठाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी द्वारा आधारित हिंदी फ़िल्म मिस्टर चटर्जी विरुद नार्वे कहानी की रियल जीवन पर आधारित फ़िल्म की पात्ररिका सागरिका चक्रवर्ती , प्रसिद्ध लोकप्रिय ज्योतिषाचार्य व वास्तुविशेषज्ञ तथा श्री सनातन धर्म शिव मंदिर के महंत डॉक्टर राजेश ओझा , विशिष्ट आतिथि के रूप में रोहताश नग

हिमालय राष्ट्रीय मुद्दा है, राजनैतिक नहीं

चित्र
0  कुलभूषण उपमन्यु 0  हिमालय की पर्यावरणीय और पारिस्थितिकीय सुरक्षा एक राष्ट्रीय मुद्दा है और सीमाओं की सुरक्षा जितना ही महत्वपूर्ण भी है। आखिर हम सीमाओं की सुरक्षा अपनी मानव आबादी की खुशहाली, संसाधनों के सदुपयोग और सुरक्षा एवं सतत विकास के लिए ही तो करते हैं। हिमालय एक सबसे कम आयु की पर्वत शृंखला है जो अभी तक भी निर्माण की अवस्था में है। इस कारण इसकी चट्टानें अभी तक भी भुरभुरी और नाजुक हैं। हिमालय की पारिस्थितिकीय सुरक्षा का मसला एक देशीय भी नहीं है। हिमालय के आगोश में बसे अफगानिस्तान, पाकिस्तान, चीन, भूटान, बांग्लादेश, और म्यांमार तक सभी हिमालय में हो रही पर्यावरणीय गडबड़ियों के शिकार हो रहे हैं।  होना तो यह चाहिए था कि हम सभी हिमालयी परिस्थिति से प्रभावित देश आपस में मिलकर कोई साझा कार्यक्रम बनाने की समझदारी विकसित करते, किन्तु स्थिति तो यह है कि हम अपने देश के अंदर ही हिमालय के स्वास्थ्य के लिए चिंतित नहीं हैं। झेल तो सभी देश रहे हैं। चीन, पकिस्तान बांग्लादेश और भारत खास तौर पर बाढ़ों के साल दर साल शिकार हो रहे हैं, किन्तु हम न तो अपनी गलतियां मानने को तैयार हैं और न ही उन्हें पहचा

सम्मान और सलाम फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित होगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  लखनऊ, सम्मान और सलाम फाउंडेशन सितंबर में लखनऊ में होने वाले सम्मान समारोह की घोषणा। इस आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों, भारतीय अर्धसैनिक बलों और उत्तर प्रदेश पुलिस के शहीदों के परिवारों को श्रद्धांजलि देना है। फाउंडेशन शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने के लिए सम्मानित सम्मान और सलाम पुरस्कार प्रदान करेगा, और देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आईएएस/आईपीएस/यूएएस/यूपीएस अधिकारियों सहित विभिन्न रैंकों के उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वालों को भी पहचान और सम्मानित करेगा। फाउंडेशन के अध्यक्ष विवेक झा ने हमारे देश के नायकों के परिवारों का समर्थन करने और विभिन्न क्षेत्रों में अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई असाधारण सेवा को स्वीकार करने के लिए अपना हार्दिक समर्पण व्यक्त किया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में उनके बलिदान और योगदान को सम्मान देने और स्वीकार करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।  समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे।  सम्मान और सलाम फाउंडेशन ने छह कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है, जहां राज्यपालों, संसद सदस्यों

राजस्थान उर्दू अकादमी शायर शीन काफ निज़ाम को देगी फेलोशिप

चित्र
० आशा पटेल ०  राजस्थान उर्दू  अकादमी के सालाना जलसे में मशहूर लेखक, आलोचक व शायर जनाब शीन काफ निज़ाम साहब (जोधपुर) को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए फैलोशिप दी जायेगी जयपुर । राजस्थान उर्दू अकादमी में आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स में अध्यक्ष अकादमी डा. हुसैन रजा खान ने बताया कि मौजूदा अकादमी का गठन राज्य सरकार ने गत वर्ष 22.अगस्त 2022 को किया था । उन्होंने अकादमी द्वारा अब तक आयोजित किये कामों का ब्यौरा दिया और बताया कि अकादमी ने अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सर सैयद अहमद खान के जन्म दिवस 17 अक्टूबर, के मौके पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया एवं 09 नवम्बर, 2022 को प्रसिद्ध शायर अल्लामा इकबाल के जन्म दिवस के अवसर पर विश्व उर्दू दिवस बनाया गया । जोधपुर व टोंक में अखिल भारतीय मुशायरों का आयोजन किया गया ।  इस वर्ष 21.फ़रवरी को अन्तर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस के अवसर पर व्याख्यान का आयोजन किया । 24.फ़रवरी को राजस्थान उर्दू अकादमी, जयपुर एवं जवाहर कला केन्द्र, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में नाटक - "जिन लाहौर नी वेख्या ओ जन्मय ही नी" का सफल मंचन रंगायन सभागार, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर मे

ब्राह्मण महासंगम को दाधीच समाज का समर्थन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर  । सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा 3 सितम्बर को होने वाले ब्राह्मण महासंगम को दाधीच समाज ने सम्पूर्ण समर्थन दिया। दाधीच समाज के प्रदेशाध्यक्ष पं. राघव दाधीच ने बताया कि सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा द्वारा जयपुर में स्थित अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग पर ब्राह्मण महासंगम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके संबंध में रविवार को सी स्कीम जयपुर में महर्षि दधीचि सर्किल पर ब्राह्मणों को उक्त कार्यक्रम में संगठित करने व समागम की तैयारियों को लेकर दाधीच समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा का साफा व माला पहनाकर अभिनन्द किया गया। राघव दाधीच ने बताया कि दाधीच समाज की पूरी सक्रियता रहेगी और इसी बिंदू पर दाधीच समाज ने लिखित में समर्थन ब्राह्मण महासंगम को सौंपा है। इस अवसर पर दाधीच समाज के गणमान्य लोगो ने शिरकत की जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष अशोक सुंटवाल, महामंत्री गिरधारी दाधीच, जयपुर के अध्यक्ष सुबोध दाधीच, राम दाधीच, मुकेश दाधीच, सुधीश दाधीच,  अखिल भारतीय वर्षीय दाधीच महासभा की महिला प्रकोष्ठ जयपुर की जिलाध्यक्ष मीनू बृजेश व्यास,

राजस्थान सरकार 10 अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना करेगी शुरू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा के तहत महिलाओं को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट मोबाइल फोन उपलब्ध करवाने के लिए 10 अगस्त को इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का आगाज होगा। जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 10 अगस्त से योजना के प्रथम चरण के तहत जयपुर जिले में 1 लाख 91 हजार 548 लाभार्थियों को स्मार्ट फोन दिये जायेंगे। प्रथम चरण में चयनित चिरंजीवी परिवारों की एकल नारी/विधवा महिलाओं, सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9-12 में अध्ययनरत छात्राओं, सरकारी आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक तथा संस्कृत महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं एवं नरेगा में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं को लाभांवित किया जाएगा। कलक्टर ने बताया कि जयपुर शहर में 6 स्थानों पर तथा 22 ब्लॉक मुख्यालयों पर स्मार्ट फोन वितरण हेतु शिविरों का आयोजन किया जायेगा। चयनित लाभार्थियों को शिविर में तिथिवार आमंत्रित करने के लिये लाभार्थियों के पास प्रशासन द्वारा एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जायेगा