संदेश

आर्च कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में छात्रों ने किया फैशन वॉक

चित्र
  ० आशा पटेल ०  जयपुर। सेल्फ एक्सप्रेशन थीम पर आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एण्ड बिजनेस में सीनियर्स ने नव आगन्तुक विद्यार्थियों के स्वागत में एक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। इस अवसर पर सीनियर्स ने नये छात्र/छात्राओं का स्वागत किया। इस पार्टी की थीम ‘‘सेल्फ एक्सप्रेशन‘‘ थी। इसके अन्तर्गत सभी छात्र/छात्राओं ने अपने युनीक स्टाईल और कॉस्ट्यूम में फैशन वॉक किया। फ्रेशर पार्टी की थीम सेल्फ एक्सप्रेशन के द्वारा फैशन शो आयोजित किया गया जिसमें सभी छात्र/छात्राओं ने पार्टी की थीम ‘‘एम्ब्रॉस योर स्टाईल थ्रु सेल्स एक्सप्रेेशन‘‘ के अनुसार अपने यूनीक स्टाईल को कैरी करते हुए बहुत ही खूबसूरती और कान्फिडेंट के साथ वॉक किया।साथ ही साथ छात्र/छात्राओं के लिए टैलेंट शो भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डांस, म्यूजिक और एक्टिंग जैसे अलग अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एण्ड बिजनेस में देश के विभिन्न राज्यों से स्टुडेन्ट्स प्रवेश लेते है जिससे यहां पर छात्रों के बीच में विभिन्न संस्कृति का मिला जुला रूप देखने को मिलता है। फ्रैशर पार्टी में आर्च कॉलेज ऑफ डिजाइन एण्ड बिजनेस की

जेकेके में एक मंच पर दिखे दस्तकार, बुनकर, डिजाइनर्स और एंत्रप्रेन्योर्स और कलाकार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जवाहर कला केन्द्र और कम्युनिटी ड्रिमर्स के संयुक्त तत्वावधान में कला संसार के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अलंकार कला दीर्घा में होने वाली 'दी अगस्त शो' प्रदर्शनी में दस्तकार, बुनकर, डिजाइनर्स, एंत्रप्रेन्योर्स सशक्त भागिदारी निभाई । सभी के उत्पादों को यहां प्रदर्शित किया गया ।  राजस्थानी संस्कृति के रंग से रंगने के लिए गायन प्रस्तुति का भी आयोजन मध्यवर्ती में किया गया । इसमें समंदर खान मांगणियार की लाइव परफॉर्मेंस का आनंद उठाया । इतना ही नहीं मध्यवर्ती में वॉक फोर कॉज का आयोजन हुआ । इस फैशन वॉक में मॉडल्स डिजाइनर्स, दस्तकारों और बुनकरों के उत्पादों को स्टाइलिश तरीके से प्रेजेंट किया । कार्यक्रम मे कला एवं साहित्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा और मेवाड़ से निवृत्ति कुमारी बतौर अतिथि शामिल हुए। कम्युनिटी ड्रिमर्स की संध्या दिलीप ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से दस्तकार, बुनकर, डिजाइनर्स, एंत्रप्रेन्योर्स को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया है। इनके उत्पादों की पहुंच आम लोगों तक आसान हो सकेगी।

जयपुर बनेगी देश की सांस्कृतिक राजधानी - अरोड़ा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुरवासियों को शहर की कला एवं संस्कृति से समृद्ध विरासत से रूबरू कराने और अंगदान की मुहिम से जोड़ने के उद्देश्य से जयपुर सिटीजन फोरम (जेसीएफ) द्वारा 4 दिवसीय जेसीएफ फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जवाहर कला केन्द्र एवं बिड़ला आडिटोरियम में आयोजित इस फेस्टिवल में फैशन शो, टाॅक शो, आडियो विजुअल म्यूजिकल जर्नी और कबीर पर आधारित मोनो एक्ट म्यूजिकल प्ले का मंचन होगा।  यह जानकारी जेसीएफ के चैयरमैन, राजीव अरोड़ा ने आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी। जयपुर में वो सब खूबियाँ हैं जिससे यह देस की सांस्कृतिक गतिविधियों का हब बन सकता है ,राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर इसी दिशा में एक कदम है जो अशोक गहलोत की दूरदर्शी सोच दिखाता है । इस अवसर पर जेसीएफ की सह-अध्यक्ष, श्रीमती जयश्री पेडीवाल और सचिव अजय डाटा के अतिरिक्त संयुक्त सचिव श्रीमती भावना जगवानी; कोषाध्यक्ष अनिल बक्क्षी; सलाहकार एस.एस.भंडारी और कार्यक्रम संयोजक जे.के. जाजू भी उपस्थित थे।  राजीव अरोड़ा ने बताया कि फेस्टिवल के प्रथम दिन जवाहर कला केन्द्र में आर्गन डोनेशन पखवाड़ा के समापन के अवसर पर ‘अ वाॅक फोर अ काॅज‘ फैशन शो का आयोज

Delhi झिलमिल डाकघर : विभाजन की विभीषिका प्रदर्शनी JHILMIL POST OFFICE { ...

चित्र

जय हिंद कॉलेज में हुआ इकोनॉमिक्स फेस्टिवल 'आर्थेनॉमिक्स' का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई । बिजनेस और इकोनॉमिक्स फेस्टिवल में से एक, 'आर्थेनॉमिक्स' का आयोजन जय हिंद कॉलेज, मुंबई द्वारा किया गया। इस फेस्टिवल ने शहर के 25 से अधिक कॉलेजों के 350 से ज्यादा युवा प्रतिभागियों को एक अनूठा मंच प्रदान किया। फेस्टिवल में 5000 से अधिक विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। 'बियॉन्ड द बॉटम लाइन' की थीम पर आयोजित यह फेस्टिवल कॉलेज का एक सफल प्रयास रहा। विभिन्न क्षेत्रों के 20 से अधिक प्रायोजकों के साथ, 'आर्थेनॉमिक्स' उल्लेखनीय ऊंचाइयां हासिल करने और पूरे कॉलेज को गौरवान्वित करने वाला फेस्टिवल रहा। जय हिंद कॉलेज का वार्षिक इकोनॉमिक्स फेस्टिवल 'आर्थेनॉमिक्स', वर्ष 2014 में द इकोनॉमिक्स एसोसिएशन द्वारा शुरू किया गया था। यह एक ऐसा फेस्टिवल है, जो युवा और उभरते हुए अर्थशास्त्रियों को वास्तविक दुनिया में अर्थशास्त्र से संबंधित विविध मुद्दों और घटनाओं का अनुभव करने का मौका देता है। अपनी स्थापना के बाद से, यह हमेशा कॉलेज के छात्रों के लिए अर्थशास्त्र के प्रति अपना जुनून प्रदर्शित करने का एक मंच रहा है

टर्की में डॉ. लता सुरेश को नवाजा गया राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  इस्तांबुल , टर्की में नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड में जयपुर की डॉ. लता सुरेश को सम्मानित किया गया। उन्हें ये सम्मान सामाजिक और शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्टता से कार्य करने के लिए दिया गया। गौरतलब है कि डॉ लता सुरेश पर्यावरण और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही हैं । डॉ. लता सुरेश पिछले बारह वर्षों से कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के अधीन एक संस्थान में एचओडी के रूप में सेवाएं प्रदान कर रही हैं। पुणे विश्वविद्यालय से पीएचडी डॉ. लता को शिक्षा के क्षेत्र में इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी , ऑस्ट्रेलिया दवा्रा मानद उपाधि भी प्रदान की जा चुकी है। सृजनात्मकता और नवाचार के क्षेत्र में इससे पूर्व भी उन्हें एपीजे नेशनल अवॉर्ड, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन नेशनल अवॉर्ड , वूमेन ऑफ द फ्यूचर अवार्ड, नारी श्री, वूमेन इन्फ्लुएंसर जैसे कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। ये कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र वैश्विक शांति परिषद और अभिज्ञान फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित किया गया था।

उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क मानसिंह मीणा का सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित जिला कलक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण किया। इस मौके पर जिला प्रशासन एवं जिला स्तरीय अधिकारियों सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला कलक्टर ने उल्लेखनीय कार्य संपादित करने के लिए  जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक मानसिंह मीणा सहित विभिन्न विभागों के 40 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। कलक्टर ने कहा कि इस सम्मान से ना केवल अधिकारियों के मनोबल में अभिवृद्धि होगी साथ ही अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर कौशल एवं प्रतिभा से काम करने की प्रेरणा मिलेगी।