संदेश

Delhi BSES महीनों से वेतन नहीं नौकरी से भी निकाला ,कर्मचारियों का धरना {...

चित्र

शाह से मुलाकात के बाद वसुंधरा राजे का बड़ा बयान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर,राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की लगातार बैठक हो रही है। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रह्लाद जोशी के साथ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र सिंह राठौर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पार्टी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की लगातार चर्चाएं हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके समर्थक पार्टी आलाकमान से राजे को प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने का लगातार दबाव बना रहे हैं। दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय में गृहमंत्री अमित शाह की मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से हुई। आधा घंटे हुई इस महत्वपूर्ण मुलाकात में अमित शाह ने प्रहलाद जोशी के साथ राजे से चर्चा की ।  अमित शाह, प्रहलाद जोशी ने आरएसएस के कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा कर मुख्यमंत्री राजे की राजस्थान में बहुमत की ताकत को परखा है।  अमित शाह और प्रहलाद जोशी ने राजस्थान में एक बार फिर से वसुंधरा राजे को मुख्य रूप से धानसभा चुनाव में प्रमुख चेहरे के तौर पर

दिल्ली देहात के लोगों ने अपनी मांगों के समर्थन में महा पंचायत की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - दिल्ली देहात की समस्याओं को लेकर पालम गांव में महा पंचायत आयोजित की गई जिसमे कई गांवों के जान प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। चौधरी रामपत सोलंकी की अध्यक्षता में हुई इस पंचायत में वक्ताओं ने दिल्ली देहात की समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। पालम 360 गांवों के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि एक अक्टूबर को जंतर मंतर पर दिल्ली देहात की समस्याओं को लेकर धरना देंगे तथा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे ।उन्होंने कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।  पंचायत में अपनी बात रखते हुए फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि दिल्ली देहात की समस्या को लेकर पूरे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एक जुट करेंगे और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को एकत्रित करेंगे ।उन्होंने पालम 360 गांव के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी को आश्वासन दिया कि लोगों को एक जुट कर लाने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

उत्कृष्टता का सम्मान करने के लिए आयोजित किए जाएंगे "प्रेसिडेंशियल अवार्ड 2023"

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली : प्रेसिडेंशियल अवार्ड 2023" (Precedential Awards 2023) का आयोजन 3 अक्टूबर को दिल्ली के द्वारका स्थित विवांता होटल में किया जाएगा। प्रेसिडेंशियल अवार्ड 2023" उन व्यक्तियों और संगठनों के सपनों की शक्ति का उत्सव है जिन्होंने अपने दृष्टिकोण पर विश्वास करने का साहस किया है। यह पुरस्कार बैनियांन ट्राइब बिजनेस कम्युनिटी, ब्लैंकी क्रिएटिव एजेंसी और स्ट्रेट एंगल मीडिया की एक संयुक्त पहल है। इन संगठनों का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगों की अनकही कहानियों को साझा करना है, जो नए भारत के निर्माण में योगदान दे रहे हैं। प्रेसिडेंशियल अवार्ड 2023" भारत के संपन्न एमएसएमई, एथलीट्स, सशस्त्र बलों, सार्वजनिक सेवाओं, परोपकारियों और सभी व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने वालों के अथक जज्बे को समर्पित है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. दीपा मलिक हैं, जो पैरा स्पोर्ट्स की दुनिया की एक महान हस्ती हैं, जो "सब कुछ संभव है" शब्द का उदाहरण हैं। सम्मानित अतिथि के रूप में उनके साथ मेजर जनरल राजपाल पुनिया, सामाजिक कार्यकर्ता चांदनी खान, दुनिया के सबसे तेज प

रतनव द्वारा श्री राम सेंटर में त्रिदिवसीय नाट्य रंगोत्सव का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  • यम पुत्र - यम पुत्र एक हिंदू ब्राह्मण परिवार द्वारा गोद लिए गए महापात्र समुदाय के एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती भेदभाव की कहानी है। • शाइस्ता - शाइस्ता हैदराबाद और शेखवाटी में युवा मुस्लिम लड़कियों को शादी के लिए बेचने की प्रथा के खिलाफ एक युवा लड़की की अवज्ञा की कहानी है। • सुल्ताना - सुल्ताना राजस्थान के रंगरेज समुदाय के भीतर साहस और सामाजिक सुधारों की कहानी है।• पद्मश्री पुरस्कार विजेता प्रोफेसर अशोक चक्रधर को रंगमंच के प्रति उनके आजीवन समर्पण के लिए "आजीवन रंग सेवा पुरस्कार" से सम्मानित किया जाएगा। नई दिल्ली. थिएटर के शौकीन दिल्लीवासी रंगमंच से से जुडी प्रतिष्ठित थिएटर अदाकारा रमा पांडे द्वारा निर्देशित, लिखित और प्रस्तुत किए गए तीन नाटकों का आनंद श्री राम सेंटर ,मंडी हाउस ले सकते हैं. ये नाटक आधुनिक समाज में महिलाओं की समस्याओं पर सीधे सवाल उठाते हैं। समाज में कुछ ज्वलंत प्रश्नों को प्रस्तुत करने की परंपरा को जारी रखते हुए, नाट्य रंगोत्सव थिएटर के माध्यम से समाज के कुछ सबसे उपेक्षित मुद्दों को अपनाएगा। रमा थिएटर नाट्य विद्या संस्था (रतनव) द्वार

गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान बरकरार रखने के लिए एमसीडी उपायुक्त को ज्ञापन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - मधु विहार एवम आस पास के इलाकों से बाहर निकलने वाला एक मात्र प्रमुख रास्ता जो आदर्श अपार्टमेंट एवम पालम नाले के बीच से निकलता है चंद नासमझ लोगों के द्वारा कूड़ा डाले जाने से स्थिति नारकीय हो गया है। एमसीडी द्वारा बार बार साफ करबाए जाने के बावजूद ऐसे सफाई नापसंद लोग कूड़े डाल जाते है। इस रास्ते से स्कूली बच्चे से लेकर मोटर सायकिल सवार एवम पैदल चलने वाले लोग परेशान हो रहे है। इन स्थितियों को देखते हुए फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि इस रास्ते की सफाई के लिए उन्होंने बार बार उपायुक्त, नगर निगम को निवेदन किया है जिसके अंतर्गत वे औचक निरीक्षण भी कर चुके है। अब सोलंकी ने निगम आयुक्त नजफगढ़ जोन से निवेदन किया है कि यहां पर निगम की ओर से एक बोर्ड लगाया जाय जिसमे लिखा हो कि यहां कूड़ा डालने वालों के ऊपर कानूनी कार्यवाई की जाएगी एवम पकड़े जाने पर वे दंडित भी किए जायेंगे। ताकि यहां की स्वच्छता बरकरार रहे और गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान का पालन हो।

गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली शैक्षणिक भ्रमण पर आये मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिवादन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली ने शताब्दी वर्ष में प्रारम्भ की गई, ग्रामीण शिक्षा अभियान के तहत किया गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली शैक्षणिक भ्रमण पर आये मेधावी छात्र-छात्राओं का अभिवादन किया ,इस दल में 75 बच्चे एवं 20 अध्यापक ,देवराड़ा ग्रुप आफ कम्पनी के संस्थापक कुलदीप देवराड़ा ने बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच दी और जीवन में सफलता के सूत्र दिये। गढ़वाल हितैषिणी सभा अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट जी ने विधायक  विनोद कण्डारी का उनकी मुहिम भारत भ्रमण एवं उनके द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों हेतु धन्यवाद किया साथ ही सभा के शताब्दी वर्ष समारोह का आमन्त्रण दिया,पुष्प गुच्छ,शाल, एवं शताब्दी वर्ष शुभ‌ंकर भेंट कर स्वागत किया। सभा के विभिन्न कार्यक्रम के साथ साथ , ग्रामीण शिक्षा अभियान के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सभा केकोषाध्यक्ष गुलाब सिंह जयाड़ा,उप कोषाध्यक्ष अनिल पन्त,सांस्कृतिक सचिव श्रीमती संयोगिता ध्यानी, सलाहकार यूं.एस.नेगी, हरि दत्त भट्ट,  बी.एस.नेगी, ललित ढौंडियाल।  टी.एस.भन्डारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे, कार्यक्रम का सुन्दर मंच स