संदेश

शिक्षा अभियान एन.जी.ओ ने जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी का सामान वितरण किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  शिक्षा अभियान एन.जी.ओ द्वारा को आदर्श अपार्टमेंट द्वारका सेक्टर 16 बी में जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी का सामान वितरण कर श्री वाल्मीकि प्रकट उत्सव बनाया गया तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तथा कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया I इस विशेष अवसर पर शिक्षा अभियान एन.जी.ओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गुड़ियाल ने सभी बच्चों को वाल्मीकि जयंती पर वाल्मीकि महाराज के बारे में जीवन परिचय दिया तथा वाल्मीकि जी द्वारा समाज में समरसता तथा आदर्श जीवन के जीने के बारे में प्रेरणादायक विचार बताएं I रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन समहूँ बहन श्रीमती ज्योति एवं श्रीमती हेमा द्वारा बच्चों से कराया गया I इस शुभ अवसर पर समाज के कई वरिष्ठ समाजसेवियों ने पर चढ़कर भाग लिया प्रमुख लोगों में श्रीमती रोशनी चमोली, श्रीमती मीनू रावत, श्रीमती मालती नेगी, मान्या दत्ता प्रबंधक सेफहूँ निधि लिमिटेड, समाजसेवी संध्या सिंह मौजूद रहे जिन्होंने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न होने के लिए तन मन धन से सहयोग किया I

विचन्श की तीसरी पुण्यतिथि पर स्मृति सभा

चित्र
०  मेघ पांडेय ०  नयी दिल्ली - कवि-कथाकार-संपादक विष्णु चंद्र शर्मा की तीसरी पुण्यतिथि पर 'मित्रनिधि' की ओर से एक स्मृति सभा का आयोजन सादतपुर, दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कवि रामकुमार कृषक, राधेश्याम तिवारी, शीला त्यागी, ओम पीयूष, दुर्गाप्रसाद कश्यप, मनीष सिन्हा, मेघ पांडेय और महेश दर्पण ने अपने प्रिय कवि विष्णु चंद्र शर्मा की चुनी हुई कविताओं का पाठ किया। घर की हंसी खुशी, जड़ों वाला कवि, सब कुछ करीने से है यहां, समानांतर घर, आश्चर्यलोक में निराला, खाली कमरों के बीच, तीन ताल और कला भवन जैसी बहुचर्चित विचन्श की कविताओं के साथ ही लगभग दो दर्जन कविताओं का पाठ इस दौरान किया गया। अपने संदेशों सहित मन से उपस्थित अनेक साहित्यकार इस सभा की विशेषता रहे। वरिष्ठ आलोचक आनंद प्रकाश का कहना था-"विष्णुजी ने लगातार प्रतिबद्ध लेखकों को रेखांकित किया। उनका तर्क विकास के नए दौरों में नई प्राथमिकताओं का वाहक बना। वह निर्भीक भी थे, असहमति या विरोध से न डरते थे। हम लोगों के लिए वह हमेशा मिसाल रहे। दिनेश द्विवेदी ने लिखा- नूतन-पुरातन ब्रह्मांड उनके रोम-रोम में बसता था। वह प्राचीन-अर्व

22 वाँ हेमंत स्मृति कविता सम्मान पूनम ज़ाकिर को

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  भोपाल - पुरस्कार की घोषणा करते हुए संस्था की संस्थापक अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने कहा हेमंत फाउंडेशन संलग्न अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा आयोजित वर्ष 2023 का हेमंत स्मृति कविता सम्मान युवा कवयित्री पूनम ज़ाकिर को उनके कविता संग्रह" नाच" ( बोधि प्रकाशन जयपुर ) के लिए दिया जाना तय हुआ है। पुरस्कार जनवरी 2024 को भोपाल में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा। जिसके अंतर्गत पुरस्कार राशि, शॉल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। अपनी संस्तुति में संस्था की संस्थापक सचिव डॉ. प्रमिला वर्मा ने बताया-" इस संग्रह की कई कविताएं मन को उद्वेलित करती हैं ,और उनकी संवेदना हर दृष्टि से निथर कर भाषा में विन्यस्त होती जाती हैं, और प्रत्येक कविता अपने अर्थों में एक नया संसार रचित करती हैं।कुछ कविताएं जैसे उर्मिला का मौन संवाद, अनिश्चितता ,प्रेम की ४ कविताएं ,पन्ना और ऐसी बहुत सी कविताएं मन के भीतर तक उतर जाती हैं और अपनी हलचल बनाए रखती हैं। हलचल में गूंज होना अनिवार्य है। और पूनम की कविताएं लंबे समय तक गूंज बनाए रखने में सक्षम रहेंगी ।" हेमंत फाउंडे

DELHI~HAZRAT NIZAMUDDIN AULIYA URS 2023 हज़रत निजामुद्दीन औलिया का उर्स द...

चित्र

मुंबई में नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल खुला

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  फाउंडर एंड चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, “हम चाहते थे कि DAIS एक हैप्पी स्कूल बने जिसमें सीखना-सीखाना आनंददायक हो। जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं, तो हमें गर्व होता है कि केवल दो दशकों में हम हजारों बच्चों और उनके परिवारों के जीवन में बदलाव ला सके। आज मैं शिक्षा के नए मंदिर ‘NMAJS’ को मुंबई शहर और पूरे देश को समर्पित करते हुए सम्मानित महसूस कर रही हूं।' मुंबई  : रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर एवं चेयरपर्सन नीता अंबानी के नाम पर बुधवार को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ‘नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल’ (NMAJS) की विधिवत शुरूआत हुई। यह जूनियर स्कूल, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) परिसर के पास स्थित है। इस नए स्कूल का डिजाइन अत्याधुनिक है। नीता अंबानी के नेतृत्व में वर्ष 2003 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS) की स्थापना की गई थी। तब से यह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रहा है। केवल 20 वर्षों में DAIS को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की लीग में पहुंच गया है। DAIS भारत में नंबर 1 इंटरनेशनल स्कूल और दुनिया के शीर्ष 20 IB स्कूलों में

कांग्रेस की सोच है कि महिलाओं का विकास होगा तो देश एवं प्रदेश का भी विकास होगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  केन्द्र सरकार 500 रुपये में सिलेण्डर इसलिए नहीं दे रही है क्योंकि भाजपा की केन्द्र सरकार महिला हित में काम नहीं करना चाहती है। नोटबंदी समेत जो जनविरोधी निर्णय किए गए उनसे सर्वाधिक परेशानी महिलाओं को ही उठानी पड़ी है क्योंकि जब देश में बेरोजगारी एवं महंगाई बढ़ती है तो सर्वाधिक परेशानी और चिंता का सामना घर की महिलाओं को ही करना पड़ता है। महिलाओं की परेशानियों को दूर करने हेतु राजस्थान की सरकार ने महिला हित में अनेक कार्य किए है, जिनमें एक करोड़ गरीब परिवारों को फ्री राशन देने का कार्य किया है जयपुर। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में किए गए जनकल्याणकारी कार्यों से साबित किया है कि राजस्थान सरकार दिल से और मन से महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके विकास के लिए कार्य कर रही है, यह ऐसा संभव तभी हो सकता है जब कार्य करने की भावना सच्ची हो। उक्त विचार अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, जयपुर पर आयोजित प्रेस वार्ता में व्यक्त किए। डिसूजा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने महिला हित में

बार-बार आ रहा भूकंप भयावह खतरे का संकेत

चित्र
० ज्ञानेन्द्र रावत ०  भूकंप, ज्वालामुखी, क्लाउड बर्स्ट कहें या बादल फटना या सुनामी आदि ये ऐसी आपदाएं हैं जिनका पूर्वानुमान असंभव है। विज्ञान और तकनीक की चहुंमुखी प्रगति के बावजूद इन आपदाओं के बारे में पूर्व चेतावनी तंत्र विकसित करने में हम आज भी नाकाम हैं। यही नहीं हम इनका सही समय का निर्धारण भी कर पाने में नाकाम हैं जिससे इन आपदाओं से समय रहते बचाव के प्रयास भी कर सकें। बीते दिनों उत्तर भारत ने चार भूकंपों का सामना किया। एक तीन अक्टूबर को अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में आये भूकंप ने दिल्ली एनसीआर में दहशत बरपा की,  दूसरा पन्द्रह अक्टूबर को जिसका केन्द्र फरीदाबाद से नौ किलोमीटर पूर्व और दिल्ली से तीस किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था, तीसरा नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत में सोलह अक्टूबर को और चौथा रविवार यानी बाईस अक्टूबर की सुबह 7 बजकर 39 मिनट पर नेपाल के ही धाडिंग जिले में आया। इनमें बाईस अक्टूबर को नेपाल में 6.1 तीव्रता के आये भूकंप ने नेपाल के बागमती और गंडकी प्रांत के दूसरे जिलों सहित बिहार तक की धरती को कंपकपा दिया। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केन्द्र की मानें तो भूकंप के झटको