संदेश

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मशती पर भारत सरकार नवाजेगी भारतरत्न और उनके नाम से एक सिक्का भी जारी करेगी

चित्र
० आशा पटेल ०  जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर उठी विश्वविद्यालय एवं शोध संस्थान की मांग। जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म शती पर भारत सरकार नवाजेगी भारतरत्न से और साथ ही उनके नाम से एक सिक्का भी जारी करेगी।  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जायेगा..राष्ट्रपति भवन ने इसकी घोषणा की..जननायक कर्पूरी ठाकुर पिछड़े वर्गों के हितों अधिकारों की वकालत करने के लिए जाने जाते थे..जननायक ठाकुर दिसंबर-1970 से जून-1971 और दिसंबर-1977 से अप्रैल-1979 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे..!            पटना । पटना में जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान, पटना के सभागार में जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों जैसे दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, नेपाल, कलकत्ता, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों के समाजवादी साथी शामिल हुए।  जननायक कर्पूरी ठाकुर 23 जनवरी को सौ वर्ष पूरा हो रहा है। इस उपलक्ष्य में कर्पूरी ठाकुर और उनके विचारों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। साथ ही

गौसेवा संघ दुर्गापुरा गौशाला में से हुआ श्री राधा कृष्ण मन्दिर का उदघाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान गौ सेवा संघ दुर्गापुरा जयपुर की गौशाला में श्रीराम सीतामाता मंदिर एवं गौमाता श्रीराधाकृष्ण मंदिर का अनावरण व उदघाटन विधायक व पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अनेकों गौ भक्तों , गौ सेवकों ने परिवार सहित भाग लिया , अरुणा जैन के संगठन , अरुणाज गीत गाता चल के कई गायको ने रामकृष्ण के भक्ति भाव वाले भजनों के द्वारा सभी उपस्थित आम जनों को भाव विभोर कर दिया । गौसेवा संघ अध्यक्ष पवन कु जैन ने बताया कि गौशाला के कार्यकर्ताओं के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया , छोटे-छोटे बच्चों ने राम , सीता , लक्ष्मण व हनुमान का रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया । जैन ने बताया कि कार्यक्रम के लिए व दोनों मंदिरों की शानदार मूर्तियां बनवाने के लिए एवं शानदार भक्ति , भाव भरे हुए कार्यक्रम को मेहनत के साथ सफल बनाने के लिए , संघ के मंत्री अंशुमान ढड्ढा , सहमंत्री हनुमान सहाय शर्मा , प्रशासनिक सचिव राधेश्याम थदानी ,  व्यवस्थापक राहुल वर्मा सहित समस्त कार्यकर्ताओं का आभार । कार्यक्रम में संघ के ट्रस्टी डॉ. डी एस भंडारी , उपाध्यक्ष बी एल ल

साहित्य के महाकुम्भ में देश-दुनिया के 550 से अधिक लेखक, वक्ता और कलाकार हिस्सा लेंगे,

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। 1 से 5 फरवरी को जयपुर में होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है|  फेस्टिवल के प्रोडूसर, टीमवर्क आर्ट्स ने मीडिया को फेस्टिवल के 17वें संस्करण के विषय में विस्तार से बताया| साहित्य के इस महाकुम्भ में देश-दुनिया के 550 से अधिक लेखक, वक्ता और कलाकार हिस्सा लेंगे, और इसमें 16 भारतीय और 8 अंतर्राष्ट्रीय भाषाएं प्रस्तुत की जाएंगी| भारतीय भाषाओँ में शामिल हैं: असमी, अवधी, बंगाली, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, कुरुख, मलयालम, ओड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, संस्कृत, तमिल, तोड़ा, उर्दू और बंजारा भाषा – लामानी (लम्बाडा)| फेस्टिवल में साहित्य की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मिलित किया जाएगा, जिनमें प्रमुख हैं: नेशनल जिओग्राफिक की यूरोप और पश्चिमी एशिया में रीजनल मैनेजर, यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में ऑनरेरी फेलो और सिल्क: ए हिस्ट्री इन थ्री मेटामोर्फेस की लेखिका आरती प्रसाद; भूतपूर्व इंडियन क्रिकेटर और कमेंटेटर अजय जड़ेजा; ब्लॉकबस्टर बाहुबली त्रयी, असुर: टेल ऑफ़ द वेन्क़ुइश्ड और अजय सीरिज के लेखक आनंद नीलकंठन; बैड न्यूज़: लास्ट जर्नलिस्ट इन ए डिक्टेटरशिप और स्ट्रिंगर: ए रि

कोलोरेक्टल कैंसर पर पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन जयपुर में होगा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र की ओर से तीन दिवसीय बीएमकॉन कोर की शुरुआत होगी। जेएलएन रोड स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में देष-विदेष के 400 से अधिक कोलोरेक्टल कैंसर विशेषज्ञ कैंसर जांच एवं उपचार की नवीनतम पद्धतियों और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।  बीएमकॉन कोर 2024 के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ शशिकांत सैनी ने बताया कि कोलोरेक्टल कैंसर के उपचार से संबंधित देष-विदेष में कई तरह के अनुसंधान चल रहे हैं। इसके साथ ही कई तरह की नवीनतम उपचार पद्धतियों का उपयोग चुनिन्दा सेंटर्स पर किया जा रहा है। इन अनुसंधान, पद्धतियों और चुनौतियों पर चर्चा के लिए बीएमकॉन-8 का आयोजन किया जा रहा हैं। डॉ शशिकांत ने बताया कि बीएमकॉन कोर का उदघाटन राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह के द्वारा  किया जाएगा। तीन दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस के पहले दिन वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। 27 और 28 जनवरी को मुख्य कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी। इसमें 30 सेशन आयोजित होंगे जिसमें 50 से अधिक राष्ट्रीय- अंतराष्ट्रीय स्पीकर्स शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस के तहत बीएमसीएचआर

BIFF Film Festival 2024 : Mumbai देश,विदेश की फिल्मों को मिला अवार्ड { Q...

चित्र

मधु दंडवते ईमानदारी,सादगी और संघर्ष के प्रतीक थे : शरद पंवार

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई । मधु दंडवते जन्म शताब्दी समारोह समिति द्वारा मधु दंडवते जन्मशती समापन समारोह मुंबई के यशवंतराव चौहान सभागार में मेधा पाटकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान मधु दंडवते के जीवन पर एक फिल्म दिखलाई गई। प्रसिद्ध ओडिसी कलाकार झेलम परांचपे ने नृत्य के माध्यम से आदरांजलि दी । कार्यक्रम को वरिष्ठ समाजवादी, स्वतंत्रता सेनानी डॉ जी जी परीख, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक अब्दुल्ला, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान, सांसद दानिश अली, कर्नाटक के मुख्यमंत्री के सलाहकार,  पूर्व डिप्टी स्पीकर एवं विधायक बी आर पाटिल, एच एम के पी के अध्यक्ष माईकल फर्नांडिस और सी पी आई, सी पी एम एवं शेकप के नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष नाना पटोले, समाजवादी नेत्री मंजू मोहन, एम एल सी विद्या चौहान, पूर्व सांसद पंडित रामकिशन एवं मुंबई के विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। सभी वक्ताओं ने मधु दंडवते द्वारा रेल मंत्री, वित्त मंत्री तथा योजना आयोग के उपाध्यक्ष के तौ

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमला : कांग्रेस द्वारा विरोध-प्रदर्शन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 14 जनवरी से युवाओं, महिलाओं एवं पिछड़ों को न्याय दिलाने हेतु मणिपुर से निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा को भारतीय जनता पार्टी विशेष कर असम की भ्रष्ट सरकार द्वारा रोकने का प्रयास किया गया है तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमला कर व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है  उसके विरुद्ध राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार समस्त जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा 23 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा अथवा उनकी तस्वीर के समक्ष "मौन सत्याग्रह" का आयोजन कर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा जयपुर में गाँधी सर्किल, जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर आयोजित होने वाले मौन सत्याग्रह में शामिल होंगे। विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस विधायक, विधायक प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीगण,