संदेश

सबके राम, सबमें राम’ की भावना को स्थापित करने से बनेगा ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’

चित्र
० प्रो. संजय द्विवेदी ०  अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला विराजे और तमाम आँखें सजल हो उठीं। ये आँसू यूं ही नहीं आए थे। ये भारत की लगातार आहत होती सभ्यता को एक सुनहरे पल में प्रवेश करते देखकर भर आई आँखें थीं। अयोध्या को इस तरह देखना विरल है। यह शहर सालों से सन्नाटे में था, गहरी उदासी और गहरे अवसाद में डूबा, शांत और उत्साहहीन। जैसे इतिहास और समय एक जगह ठहर गया हो और उसने आगे न बढ़ने की ठान रखी हो।  दूरस्थ स्थानों से अयोध्या आते लोग भी हनुमान गढ़ी और कनक भवन जैसे स्थानों को देखकर लौट जाते। चौदहकोसी परिक्रमा करते और चले जाते। राम के लिए आए लाखों लोगों में बहुत कम लोग त्रिपाल या टाट में बैठे रामलला के दर्शन करते। लेकिन 22 जनवरी का नजारा अलग था। हर राह राममंदिर की ओर जा रही थी। आँखों में आँसू, चेहरे पर मुस्कान और पैरों में तूफान था। आखिर हमारे राम को उनके अपने घर और शहर में सम्मान मिलते देखना अद्भुत अनुभव था।  सदियां गुजर गईं लेकिन सत्य स्थिर था। इसी सत्य को देखने सारी दुनिया टीवी, मोबाइल स्क्रीन पर आँखें गड़ाए बैठी थी। विवाद का अंत हुआ और सत्यमेव जयते का उद्धोष सार्थक हुआ। यह समाधान सर्वजनहित

देवानंद की फिल्म 'गाइड' से होगा रिफ का आगाज़

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। आज फिर जीने की तमन्ना है, गाता रहे मेरा दिल जैसे मशहूर गानों से लबरेज फिल्म 'गाइड' एक बार फिर सिनेमा पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के दसवें संस्करण की ओपनिंग देव आनंद और वहीदा रहमान की सुपरहिट फिल्म 'गाइड' से की जाएगी। रिलीज के 60 दशक बाद जयपुर में पहली बार फिल्म को 'द जेम सिनेमा' में 4K क्लासिक संस्करण में प्रदर्शित किया जाएगा।  1965 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। ये फिल्म आर के नारायण के प्रसिद्ध उपन्यास ‘द गाइड’ पर आधारित है। फिल्म को रिफ में प्रदर्शित करने का उद्देश्य राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन के तहत भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा किए गए प्रयासों को बढ़ावा देना है। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का आयोजन 27 जनवरी से 31 जनवरी तक राजस्थान के सबसे पुराने सिंगल स्क्रीन जेम सिनेमा में होने जा रहा है। जिसमें 8 देश भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, वेनेजुएला की 66 फिल्में प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा 22 फीचर

चैंबर ऑफ कॉमर्स में हुआ इनकम टेक्स विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। आयकर निदेशालय (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण) राजस्थान जयपुर द्वारा राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में विभाग द्वारा चलायी जा रही इ-वेरिफिकेशन स्कीम पर एक आउटरीच सेमिनार का आयोजन किया गया। आउटरीच सेमिनार में प्रधान आयकर महानिदेशक (आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण) नई दिल्ली, सुनीता बैंसला एवं प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त राजस्थान जयपुर, श्रीमती इरिना गर्ग उपस्थित रहीं  सेमिनार में राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया जयपुर चैप्टर और जयपुर टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। सेमिनार में प्रधान आयकर निदेशक (आ. एवआप. अन्वे), नई दिल्ली श्री राजगोपाल शर्मा ने इ-वेरिफिकेशन स्कीम पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग स्वैच्छिक कर अनुपालन को प्रोत्साहित करने और प्रौद्योगिकी के उपयोग से पारदर्शी कर प्रशासन को बढ़ावा देने के लिए कई पहल कर रहा है ।ऐसी ही एक पहल है ई-सत्यापन योजना 2021 | विभाग विभिन्न सुत्रों से प्राप्त वित्तीय लेन-देन की सूचनाओं को एकत्रित करने के पश्चात् उन्हे करदाता को वार्षिक सूचना वि

Jaipur गौ सेवा संघ दुर्गापुरा जयपुर की गौशाला में मंदिर का उद्घाटन { Qut...

चित्र

देहात के अंदर सैनिक स्कूल खोलने को लेकर पालम 360 का प्रतिनिधि मंडल रक्षा मंत्री से मिला

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - पालम 360 का एक प्रतिनिधिमंडल 360 के प्रधान चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में देश के रक्षा मंत्री से मिला। उन्होंने माँग रखी कि दिल्ली देहात के अंदर नए सैनिक स्कूल खोले जाएं एवं पहले की तरह सेना की भर्ती के सेंटर भी नजबगढ़ में खोला जाए जिससे के न सिर्फ़ दिल्ली देहात के सभी गांवों को फ़ायदा होगा अपितु हरियाणा के भी कई ज़िलों को इसका फ़ायदा मिलेगा। चौधरी सुरेंद्र सोलंकी के साथ ढांसा 12 के प्रधान चौ ख़ज़ान सिंह ,राव त्रिभुवन सिंह पूर्व प्रधान सुरेहडा 17,प्रीतम डागर पूर्व निगम पार्षद, साहब सिंह ईसापुर, शीशराम प्रधान खड़खड़ी, सतबीर सोलंकी आदि मौजूद थे। चौधरी सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया दिल्ली के गांवों ने देश के लिए अहम योगदान दिया है अपितु आज भी दिल्ली देहात की अनदेखी हो रही है दिल्ली देहात के बच्चों को पढ़ने के लिए काफ़ी दूर जाना पड़ता है  सेना में सबसे अधिक भर्ती देहात से ही होती है अगर यहाँ पर भर्ती सेंटर होगा तो यहाँ के ग्रामीणों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी साथ ही साथ रोज़गार के नए अवसर भी पैदा होंगे। चौ सुरेन्द्र सोलंकी न बताया कि रक्षा मंत्री  राजनाथ

द्वारका-पालम में दूर होगी सीवर की समस्या : सोमनाथ भारती

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। द्वारका, पालम, मटियाला और नजफगढ़ में जल्द ही सीवर की समस्या को दूर किया जाएगा। हम इस पर काम कर रहे हैं कि हर घर का सीवर नेटवर्क में हो और हर सीवर नेटवर्क को एसटीपी से जोड़ा जाए। यह कहना है दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष सोमनाथ भारती का। द्वारका सेक्टर-3 में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 127वीं जयंती पर राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के तत्वावधान में आयोजित समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सोमनाथ भारती ने यह बात कही।  भारती ने कहा कि हम हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं। हमारी सरकार से पहले तक जहां पूरी दिल्ली में 55 प्रतिशत पाइप लाइन बिछी थी वहीं आज पूरी दिल्ली को पेय जल की आपूर्ति निर्बाध हो रही है। उन्होंने कहा कि जिसे भी जल बोर्ड अथवा किसी अन्य विभाग का कार्य हो वो बिना किसी झिझक के मेरे पास आ सकता है। डीजेबी उपाध्यक्ष ने केजरीवाल के कार्यों की सराहना करते हुए केंद्रीय सत्ता पक्ष पर व्यवधान डालने का आरोप लगाया।  राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फेडरेशन फॉर साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने क

ग़ज़लों और रुबाइयों के संग्रह ‘चलो टुक मीर को सुनने’ का लोकार्पण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली. रेख्ते के मशहूर शायर मीर तक़ी मीर की 300वीं वर्षगांठ पर अंजुमन तरक्की उर्दू (हिन्दी) द्वारा इंडिया हैबिटैट सेंटर में ‘अगले जमाने में कोई मीर भी था’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मीर तक़ी मीर की 1500 से अधिक ग़ज़लों और चुनिन्दा रुबाइयों के संग्रह ‘चलो टुक मीर को सुनने’ का लोकार्पण हुआ। राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित इस किताब का सम्पादन विपिन गर्ग ने किया है। लोकार्पण के दौरान मंच पर अंजुमन तरक्की उर्दू (हिन्दी) के जनरल सेक्रेटरी अतहर फ़ारूक़ी, दास्तानगो मोहम्मद फ़ारूक़ी, सदफ़ फातिमा, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के प्रो. अहमद महफ़ूज, किताब के सम्पादक विपिन गर्ग, राजकमल प्रकाशन समूह के अध्यक्ष अशोक महेश्वरी समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे। किताब के लोकार्पण के बाद दास्तानगो महमूद फ़ारूक़ी और दारेन शहीदी ने मीर की ज़िन्दगी पर आधारित दिलचस्प दास्तान ‘दास्तान-ए-मीर’ सुनाई। ‘चलो टुक मीर को सुनने’ संग्रह के सम्पादक विपिन गर्ग ने कहा कि मीर ने शायरी की सभी विधाओं को आज़माया लेकिन उनका पसंदीदा शगल ग़ज़ल-गोई है। मीर ने ग़ज़लों में तक़रीबन 14-15 हज़ार शे’र कहे हैं। इसी क