संदेश

इंडेल मनी का पब्लिक इश्यू 30 जनवरी को खुल कर 12 फरवरी को होगा बंद

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। गोल्ड लोन सेक्टर की तेजी से उभरती नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (एनबीएफसी) में शामिल इंडेल मनी लि ने चौथे सिक्योर्ड एनसीडी के पब्लिक इश्यू की घोषणा की है. इस इश्यू के तहत 1,000 रुपये अंकित मूल्य वाले एनसीडी जारी किए जाएंगे. इंडेल मनी लि एक ऐसी एनबीएफसी है जो डिपॉजिट स्वीकार नहीं करती है. यह इश्यू 30 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 फरवरी को बंद होगा. इंडेल मनी लि के एग्जीक्यूटिव होल टाइम डायरेक्टर उमेश मोहनन ने प्रेस वार्ता में बताया कि “हम ने ऐसी कारोबारी रणनीति तैयार की है जिसके जरिए हम अपनी प्रतिस्पर्धी क्षमता का इस्तेमाल गोल्ड लोन इंडस्ट्री में अपनी स्थिति को बेहतर करने और अपनी मौजूदगी के विस्तार के लिए करेंगे. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. चुनौतीपूर्ण कारोबारी माहौल के बावजूद एयूएम में शानदार वृद्धि, गोल्ड लोन की मांग में उछाल,  नए क्षेत्रों में विस्तार और परिचालन दक्षता के बल पर कंपनी की लाभप्रदता में 568.86 फीसदी की रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिली. हमारा लक्ष्य नई शाखाओं की शुरुआत के जरिए अपने ब्रांच नेटवर्क के

फाडा अकादमी ने बीएसडीयू के सहयोग से ऑटोमोटिव कौशल विकास हेतु किया एमओयू

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन और भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक शाखा, एफएडीए अकादमी बीएसडीयू ने राजस्थान राज्य के ऑटोमोटिव क्षेत्र में कौशल विकास अभियान को आगे बढ़ाने के लिए आधिकारिक तौर पर एक क्रांतिकारी समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं। बीएसडीयू को स्विस डुएल सिस्टम के आधार पर कौशल विकास शिक्षा और प्रशिक्षण देने के लिए जाना जाता है। इसका पाठ्यक्रम यूजीसी/एआईसीटीईएनएसडीसी/सेक्टर स्किल काउंसिलों के पाठ्यक्रम के साथ मेल खाता है। बीएसडीयू सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा और बैचलर ऑफ वोकेशनल स्टडी डिग्री की एक विस्तृत श्रृंखला है।इस समझौते की योजनाओं में नामित डीलरशिप पर छात्रों के लिए व्यापक कार्यस्थल प्रशिक्षण (इंटर्नशिप) शामिल है, जो उनकी भविष्य की भूमिकाओं के लिए जरूरी अमूल्य व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा। इस सहयोग में कार्यस्थल प्रशिक्षण के लिए प्रसिद्ध डीलरशिप ब्रांडों के साथ गठजोड़ शामिल है, जिसमें तीन साल की प्रतिबद्धता होगी। इन तीन वर्षों के दौरान वजीफा निर्धारण और छात्र चयन और मार्गदर्शन में डीलरशिप वि

श्री अग्रवाल शिक्षा समिति व फोर्टी के कार्यक्रम में 4 सौ बालिकाएं करेंगी नृत्य नाटिका

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। श्री अग्रवाल शिक्षा समिति और फोर्टी की ओर से 27 जनवरी को महाराजा अग्रसेन ऑडिटोरियम में साध्वी ऋतंभरा और राम जन्मभूमि आंदोलन पर विशेष कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ, बालमुकुंदाचार्य, गोपाल शर्मा भी शामिल होंगे।  फोर्टी कार्यालय में आयोजन कमेटी की बैठक हुई। इसमें फोर्टी संरक्षक सुरजाराम मील, आईसी अग्रवाल, फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, मुख्‍य सचिव नरेश सिंघल, गिरधारी खंडेलवाल, कोर कमेटी सदस्‍य नीलम मित्तल, अग्रवाल कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रद्यूमन सिंह के साथ आयोजन कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर वृंदावन के समविद गुरुकुल सैनिक गर्ल्‍स स्‍कूल की 4 सौ छात्राएं श्री राम जन्मभूमि आंदोलन पर संगीतमय नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी।  इसमें साध्वी ऋतंभरा के बाल्यकाल से लेकर संन्यास और राम जन्मभूमि आंदोलन में क्रांतिकारी भूमिका का मंचन किया जाएगा। जीनस और मयूर यूनिकोटर्स लिमिटेड के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रवेश आमंत्रण पत्र और पास धारकों को ही म

जन-जन में सद्भावना , हो ज्यूँ बहता नीर

चित्र
०  सुषमा भंडारी  ०  गणतन्त्र कहता सदा , न हो कोई गुलाम। आजादी के वास्ते , अमर अनेकों नाम।। पावन है अति पर्व ये, है अपना गणतन्त्र। जन जन के ह्रदय बसा, ये ही इसका मंत्र।। भाषा अपने देश में , कोस कोस पे भिन्न। भाई चारा एकता, इक दूजे के अभिन्न।। आंखों में रहता सदा , भारत माँ का रूप। गंगधार छल छल करे, भाये उजली धूप।। आजादी का पर्व है , लिए खुशी का ज्वार। फाँसी पर चढ़ सूरमा , दे गये ये संसार।। बर्ष 24 शुभ बहुत, आये घर पर राम। हुई अयोध्या जगमगी, जय जय सीया राम।।

Jaipur कोलोरेक्टल कैंसर पर पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन { Qutub Mail }

चित्र

दिल्‍ली में डॉर्बी एक्‍सपीरियेंस सेंटर उत्‍तर भारत में शानदार अनुभव लेकर आया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : डॉर्बी, भारत के अग्रणी सरफेस डेकोर ब्राण्‍ड, जो रचनात्‍मक आइडियाज को असलियत में ढालने के लिये काम कर रहा है, ने कीर्ति नगर, दिल्‍ली में अपने अत्‍याधुनिक ‘डॉर्बी एक्‍सपीरियेंस सेंटर’ की पेशकश की है। भविष्‍य को ध्‍यान में रखकर बनाया गया एक्‍सपीरियेंस सेंटर कई उद्देश्‍यों के लिये होगा और उद्योग से जुड़े अनगिनत साझेदारी के काम आएगा। डॉर्बी एक्‍सपीरियेंस सेंटर सिर्फ लैमिनेट्स दिखाने के लिये नहीं है। इसका लक्ष्‍य तरह-तरह के उत्‍पादों को पेश करना है, जिनमें प्‍लायवुड और सजावटी चीजें शामिल हैं। यह सरफेस डेकोर ब्राण्‍ड अपने सेंटर को ए एण्‍ड डी कम्‍युनिटी के लिये अनुकूल एक रचनात्‍मक कार्यस्‍थल भी बनाना चाहता है, जिनमें आर्किटेक्‍ट्स, डिजाइनर्स और फ्रीलांसर्स शामिल हैं। डॉर्बी के डायरेक्‍टर और सीईओ मेहुल अग्रवाल का कहना है ‘आज की दुनिया में, जहाँ डिजिटाइजेशन का सबसे ज्‍यादा महत्‍व है, हम अब भी स्‍पर्श से मिलने वाले अनुभव के महत्‍व पर विश्‍वास करते हैं। इस एक्‍सपीरियेंस सेंटर से हम सिर्फ उत्‍पाद नहीं बेच रहे हैं, हम ए एण्‍ड डी कम्‍युनिटी और उपभोक्‍ताओं के लिये शानदार

दो यूनिकॉर्न की स्थापना करने वाले नवीन तिवारी उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  बैंगलोर: उत्तर प्रदेश ने इनमोबी (InMobi) ग्रुप के संस्थापक और सीईओ नवीन तिवारी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, यूपी गौरव सम्मान से सम्मानित किया है। 24 जनवरी को यूपी स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों नवीन तिवारी को यह पुरस्कार प्रदान किया । यह पुरस्कार ना केवल उनकी असाधारण उद्यमशीलता की नजर और एक तकनीकी उद्यमी के रूप में उत्कृष्ट उपलब्धियों को पहचान देता है, बल्कि भारतीय स्टार्टअप सेक्टर को वैश्विक मानचित्र पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली शख़्सियत भी साबित करता है। नवीन तिवारी का नजरिया भारत को दुनिया के लिए तकनीकी उत्पादों और उपभोक्ता मंचों के निर्माण के लिए अगले बड़े केंद्र के रूप में विकसित करना है। वह 2011 में भारत के पहले यूनिकॉर्न के रूप में सामने आने वाले स्टार्टअप इनमोबी के संस्थापक हैं। उनके नेतृत्व में, इनमोबी एक एसएमएस आधारित सर्च सर्विस से एआई-आधारित विज्ञापन प्रौद्योगिकी की दिग्गज कंपनी बन गई और फिलहाल यह यूरोप, उत्तरी और लैटिन अमेरिका, एशिया, मध्य पूर्व और ऑस्ट्रेलिया तक फैली हुई है।  वर्ष 2019 म