संदेश

टीनू आनंद को लाइफटाइम सहित 8 देशों की 13 भाषाओं में बनी फिल्मों को दिए गए 77 अवॉर्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का समापन अवॉर्ड सेरेमनी के साथ हुआ। पांच दिवसीय कार्यक्रम में फर्स्ट इंडिया और भारत 24 के एडिटर इन चीफ जगदीश चंद्र और विधायक बाल मुकुंद आचार्य मुख्य अतिथि बने। अवॉर्ड सेरेमनी में रिफ के फाउंडर सोमेंद्र हर्ष और को फाउंडर अंशु हर्ष ने मुख्य अतिथियों के साथ मिलकर सेलेब्रि​टीज सहित कुल 66 फिल्मों को विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कारों से नवाजा। कार्यक्रम में मंच का संचालन आशिष भारद्वाज और आकांक्षा जोशी ने किया। जेम सिनेमा में आयोजित हुए रिफ के दसवें संस्करण के समापन में अभिनेता टीनू आनंद, अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा, अभिनेता नंदिश सिंह संधू, अभिनेत्री इति आचार्य, सिंगर मोती खान, फिल्म क्रिटिक अजित राय, लेखक यश कालरा, आसामी ​अभिनेत्री ऐमी बरूआ। वही विदेशी सितारों में डायरेक्टर जेम्स हिगिन्सन, फिल्म मेकर पैट्रिक जॉर्ज, एक्ट्रेस मैरिएन बोर्गो, वेनेजुएला अंबेसी काउंसलर अल्फ्रेडो काल्डेरा, बिहारी बाबू के नाम से प्रचलित चार्ल्स थॉम्सन शामिल हुए। अवॉर्ड सेरेमनी में सूरज ढलने के साथ ही दर्शकों ने कार्यक्रम के बीच में रंगारंग प्रस्तुतियों का भी

जयपुर की म्यूजिकल सफर इण्डिया ने आयोजित किया म्यूजिक मेलोडी शो

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - देश की गुलाबी नगरी जयपुर में राष्ट्रीय संस्था म्यूजिकल सफ़र इंडिया द्वारा बहुचर्चित शो म्यूजिक मेलोडी के सातवें सीज़न का आयोजन किया गया. जिसमें तकरीबन 35 पेशेवर और गैर पेशेवर कलाकारों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व प्रख्यात संतूरवादक उस्ताद अनवर हुसैन नीलू ने शिरकत की। उनके संतूर की धुनों की स्वर लहरियों ने वहां उपस्थित सभी श्रोताओं का मन मोह लिया. संस्था की संस्थापक सपना पाठक ने बताया कि वर्तमान में कराओके के बढ़ते चलन के कारण कई कलाकार देश की धरोहर शास्त्रीय संगीत से धीरे धीरे दूर होते जा रहे हैं. उनको शास्त्रीय संगीत का प्रमुख वाद्ययंत्र संतूर के बारे में अवगत कराना तथा संगीत में शास्त्रीय संगीत का महत्व कितना है इन सभी से बेहतर परिचय कराना उद्देश्य रहा है। प्रोग्राम हेड विजेंद्र पाठक ने सभी कलाकारों का स्वागत और सम्मान किया. साथ ही बीच बीच कुछ रोचक खेल गतिविधियों से कार्यक्रम में रुचि बनाई रखी. संस्था की ओर से मोहित मोहता, पूजा जयंत और दीपक सोगानी की जीवन यात्रा में आए हुए उतार- चड़ाव और संघर्ष को एम एस आई प्रोडक्शन की ओर से शूट कराया

रियलमी 12 प्रो सीरीज़ 5जी के साथ सर्वश्रेष्ठ पेरिस्कोप टेलीफोटो पेश

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - रियलमी ने अपनी प्रीमियम नंबर सीरीज़ में सबसे नया स्मार्टफ़ोन, रियलमी 12 प्रो सीरीज़ 5जी पेश किया। रियलमी 12 प्रो सीरीज 5जी में दो स्मार्टफोन, रियलमी 12 प्रो+ 5जी और रियलमी 12 प्रो 5जी लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों स्मार्टफ़ोन नेक्स्ट-जेन इमेजिंग स्मार्टफोन हैं, जो रियलमी की पुनर्निर्मित ‘मेक इट रियल’ ब्रांड भावना की ओर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं, और युवाओं के अनुरूप ब्रांड की एक नई पहचान प्रस्तुत करते हैं। रियलमी 12 प्रो+ 5जी में अगली जनरेशन की इमेजिंग तकनीक है और इसमें फुल-फोकल-लेंथ, लॉसलेस ज़ूम क्षमताओं और क्वालकॉम के सहयोग से विकसित प्रोप्राइटरी मास्टरशॉट एल्गोरिदम संभव बनाने के लिए अत्याधुनिक पेरिस्कोप टेलीफोटो टेक्नोलॉजी दी गई है। रियलमी 12 प्रो+ 5जी रियलमी की ओर से सबसे नया प्रीमियम स्मार्टफोन है, जो युवाओं के लिए फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी का अनुभव नए आयाम में ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। रियलमी ने सदैव अपने ग्राहकों को बेहतरीन डिज़ाइन के साथ नई टेक्नोलॉजी प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। रियलमी डिज़ाइन स्टूडियो ने रियलमी 12 प्रो सीरीज़ 5जी

मिला आईआईएमसी को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  भोपाल । देश के प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने पर संस्थान के पूर्व महानिदेशक प्रो.संजय द्विवेदी ने प्रसन्नता जताई है। प्रो. द्विवेदी ने कहा कि यह एक सपने के होने जैसा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार बधाई की पात्र है। सबसे पहले माननीय प्रधानमंत्री ने ही देश में संचार और मनोरंजन पर केंद्रित विश्वविद्यालय(कम्युनिकेशन एंड इंटरटेनमेंट यूनिवर्सिटी) की बात कही थी।  उनके इस मूल विचार के साथ ही आईआईएमसी को विश्वविद्यालय का दर्जा देने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी।  इससे देश में जनसंचार शिक्षण को गंभीरता से लिया जाएगा और एक नई शुरूआत होगी। सूचना प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि नए साल में मंत्रालय ने मीडिया जगत को बहुत खास सौगात दी है।  अब ज्ञान-विज्ञान के एक अनुशासन के रूप में लोग संचार की शिक्षा को गंभीरता से लेंगें और इसमें शोध-अनुसंधान का गंभीर काम भी प्रारंभ होगा। जनसंचार शिक्षा के लिए माखनलाल चतुर्वेदी र

राष्ट्रीय अभियान का शुभारंभ 21 फरवरी कित्तूर, कर्नाटक

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नयी दिल्ली - क्या आप जानते हैं कि इतिहास में महिलाओं के विद्रोह की परंपरा कितनी पुरानी है। हमारी पुरखिनो ने इस देश के लिए अपना जीवन दिया है। आज महिलाओं के विद्रोह की इस लंबी परंपरा को संजोने, याद करने की जरूरत है। हम झांसी की रानी के विद्रोह को तो जानते हैं पर कित्तूर रानी चेन्नम्मा को ठीक से नहीं जानते। आज से 200 साल पहले रानी चेन्नम्मा ने अंग्रेजों से लोहा लिया और उनके सामने हथियार नहीं डाला। इस विद्रोह की बड़ी कीमत उन्हें चुकानी पड़ी। कित्तुरु चेन्नम्मा का जन्म 23 अक्टूबर 1778 को भारत के कर्नाटक के वर्तमान बेलगावी जिले के एक छोटे से गाँव काकाती में हुआ था। उनके पिता देसाई धुलप्पा गौडारू ने उन्हें छोटी उम्र से ही घुड़सवारी, तलवारबाजी और तीरंदाजी में प्रशिक्षित किया। उन्होंने 15 साल की उम्र में देसाई परिवार के राजा मल्लसर्जा से शादी की, जिनकी शादी पहले ही रुद्रम्मा से हो चुकी थी और उनका एक बेटा भी था, जिसका नाम शिवलिंग रुद्रसर्ज था। 1816 में राजा मल्लसर्ज की मृत्यु हो गई, जिससे रानी चेन्नम्मा एक बेटे के साथ रह गईं। इसके बाद 1824 में एक युद्ध में उनके जैविक पुत्र की मृत

अभिनेत्री कामिनी कौशल को आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (जिफ) में इस बार हिन्दी सिनेमा की ख्यातिनाम और वरिष्ठतम अभिनेत्री कामिनी कौशल को आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा। उनके साथ ही राजस्थानी सिनेमा के विश्वकोश के रचियता सिने इतिहासकार मुरलीधर सोनी [M D Soni] को भी लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा। यह घोषणा जिफ के संस्थापक निदेशक हनु रोज ने जयपुर में की। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इस फिल्म समारोह 9 से 13 फरवरी तक आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल, जयपुर में होगा। प्रतिष्ठित अभिनेत्री कामिनी कौशल ने 1946 की चेतन आनंद की फिल्म ‘नीचा नगर’ से फिल्मों में प्रवेश किया और नायिका तथा चरित्र अभिनेत्री की यादगार भूमिकाएं करते हुए एक लंबी और सफल पारी खेली। उन्होंने टीवी धारावाहिक और कठपुतली कला में भी अपने काम की छाप छोड़ी। उनके उल्लेखनीय करियर, कला के प्रति उनके समर्पण और सिनेमा की दुनिया पर उनके गहरे प्रभाव के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। 97 वर्ष की इस अभिनेत्री को उनके मुम्बई स्थित घर पर जाकर यह सम्मान दिया जाएगा। 2011 में कामिनी कौशल जिफ में भाग लेने जयपुर आईं थी. इ

देशवासियों के लिये न्याय की लड़ाई लड़ने हेतु निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  भाजपा की केन्द्र सरकार सीबीआई, इनकम टैक्स व ईडी का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार चाहे जो कर ले लेकिन कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता घबराने वाले नहीं हैं क्योंकि कांग्रेस के महान् नेताओं ने अपने सीने पर गोली खाकर यातनायें झेलते हुये देश को आजाद कराने का कार्य किया है। जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व में 14 जनवरी, को मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रारम्भ हुई है जिसके तहत् 6700 किलोमीटर चलकर मुम्बई में यात्रा पूर्ण होगी। राहुल गाँधी के नेतृत्व में निकल रही न्याय यात्रा जिसके तहत् देश की जनता के लिये पाँच न्याय के मुद्दे प्रमुख रूप से उठाये गये हैं, में सहयोग करने हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा डोनेट फॉर न्याय अभियान प्रारम्भ किया गया है तथा इस अभियान को सफल बनाने हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय,  जयपुर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह-कोषाध्यक्ष विजय इन्दर