संदेश

भारत की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाने हेतु आडवानी का महत्वपूर्ण योगदान : स्वामी चिदानन्द सरस्वती

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाज़े जाने पर उन्हें बधाई दी और रूद्राक्ष की माला, रूद्राक्ष का पौधा एवं अंगवस्त्र देकर उनका अभिनन्दन किया।  साथ ही उनकी बेटी प्रतिभा को आडवानी के स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा हर श्वास पिता के स्वास्थ एवं सेवा को समर्पित करने वाली को भी आशीर्वाद दिया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि आडवानी ने कठिन से कठिन परिस्थितियों में पार्टी को ही नहीं बल्कि प्रजा और प्रजातंत्र को भी अपनी बुद्धिमानी से सहेज कर रखा और राष्ट्र भक्ति के संदेश को आगे बढ़ाया। मुझे याद है जब आडवानी परमार्थ निकेतन में आकर अपनी पुस्तक को अन्तिम स्वरूप प्रदान कर रहे थे, तब बड़ी ही निष्ठा के साथ उन्होंने इदम राष्ट्राय इदम-न-मम के भाव से किताब को पूर्ण किया। उन्होंने कहा कि पूरा जीवन अपने राष्ट्र के लिये ही समर्पित है। वे राष्ट्रनीति के अद्भुत पुरोधा हैं, उन्होंने जो पल जिया वह राष्ट्र के लिये ही जिया। अक्सर ही उनका परमार्थ निक

एडवोकेट रईस अहमद "मौलाना अबुल कलाम आज़ाद" अवार्ड से सम्मानित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली - ऐवान के ग़ालिब के सभागार में वर्किंग जर्नलिस्ट क्लब द्वारा डिजिटल दौर में प्रिंट मीडिया की चुनौतियों के विषय से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संस्था ने अपने आठवे फाउंडेशन डे के मौके पर मीडिया, न्याय, समाज, राजनीति से जुड़े और इन क्षेत्रों में अपनी सेवायें दे रही शख्सियतों को सम्मानित किया। जिसमें एनडीटीवी इंडिया प्राइम टाइम शो के पूर्व ऐंकर संकेत उपाध्याय के साथ, वरिष्ठ पत्रकार क़मर आग़ा, इंडिया टुडे ऐंकर मिलन शर्मा, डॉक्टर सैयद अहमद खान, रीवर व्यू होटल के मालिक कलीमुल हफीस,  स्वतंत्रता सेनानी परिवार से आने वाले एडवोकेट अयाज़ हाशमी व अन्य शखिसयतों की मौजूदगी में एडवोकेट रईस अहमद को आयोजन में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद अवार्ड से सम्मानित किया ।  साथ ही असलम अहमद एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑन रिकार्ड को ब्रिगेडियर उस्मान अवार्ड से नवाज़ा गया। इस मौके पर दिल्ली के मशहूर पत्रकार और विभिन्न पेशों आयीं नामी-ग्रामी शख्सियतों ने शिरकत कर इस प्रोग्राम को और भी खूबसूरत बना दिया। आखिर में क्लब के मेम्बर पत्रकार व शायर अमीर अमरोहवी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।

प्रेम पथिक बसंत को भुला दिया रे

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०   प्रकृत्ति प्रेमी के लिए शुभ संकेत मिल रहे है कि ऋतु राज बंसत का आगमन हो चुका है।जिसका प्रमाण देश की राजधानी में दिख रही है। पुरब दिशा उदित होने वाला भुवन भास्कार की सुनहरी रशिम की किरणें से दिल्ली वालो को थोडी राहत मिलती दिख रही है।प्रकृति के वातावरण में बसंत के बहते ब्यार स्पर्श मात्र से सम्पूर्ण प्रकृति आज पुलकित व पल्लवित हो गई है।प्रकृति ने अपना शोलह श्रंगार कर लिया है। किसानों के खेतों में खड़े सरसों के पीले फूल से बसंत व्यार के साथ अल्लड नव यौवनाओं की तरह अठखेलियाँ करने लगी है।आम के पेड़ पर नव मंजरीयों की मादक महक से जग जाहिर हो गया है  कि ऋतराज बसंत का आगमन हो गया है। स्वयं ऋतुराज अपने चाहने वालों के लिए खुला निमंत्रण दे रहा है। वह आप सभी के लिए प्राकृतिक आनंद लेने के सुखद सौगात लेकर आपके घर आंगन में अपनी उपस्थिति दर्ज कर दी है।जिसकी चर्चा गाँव में बुजुर्गों के चौपालो,पनघट पर पनिहारी की लम्बी घुंघट के अंदर निकलती विरह वेदनाओं के गीतों के स्वर कानों में पड़ने लगी है। बसंत ऋत के आगमन के खुशी में बाग बगीचे,वन-उपवन में सुमन की सुगंध से चहुँ दिशाएँ मंद मंद म

Rajasthan Tonk पार्टी नए तथा साफ छवि के लोगों को मौका दे : सचिन पायलट

चित्र

सचिन पायलट का टोंक दौरा, प्रेस से राज्यसभा और लोकसभा को लेकर चर्चा

चित्र
० आशा पटेल ०  टोंक ।  सचिन पायलट का  टोंक दौरा इस अवसर पर सचिन पायलट ने मीडिया से राज्य सभा चुनावों को लेकर कहा-परम्परा रही है कि कौन पार्टी का उम्मीदवार होगा यह एआईसीसी के अध्यक्ष और हमारा शीर्ष नेतृत्व तय करता है । जिसको भी पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी उसकों यहां से जीत दिलाकर भेजेंगे हम । आने वाले समय में लोकसभा चुनाव है । हाल ही में हमारी स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग हुई थी । सभी 25 सीटों पर खुले माहौल में एक साथ चर्चा की है । जो प्रदेश इलेक्शन कमेटी की रिपोर्ट थी।, एआईसीसी के पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट, कार्यकर्ताओं की भावना पर भी चर्चा हुई है। सबके आधार पर हमने विश्लेषण किया है । 25 सीटो पर एक अच्छा पैनल हम लोगों ने तैयार किया है। कई जगह एक नाम है,कई जगह दो है तो कई जगह तीन नामों का पैनल है । लेकिन अंतिम निर्णय जो होता है टिकट वितरण का वो सीईसी करती है ।   हमारी कोशिश यह रहती है कि पार्टी ने नौजवानों लोगों को मौका देती है । जनता उस निर्णय का स्वागत करती है ।विधानसभा चुनावों में जहां नया प्रयोग कर नौजवानों को मौका दिया । वहां पर जनता ने अधिकांश जगहों पर हमारे निर्णय को स्वीकार किय

श्याम बेनेगल ने जनता से पैसे लेकर “मंथन” फ़िल्म बनायी थी तो राजस्थानी फिल्म क्यों नहीं बन सकती - मनोज

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर :  विश्व प्रसिद्द जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल जिफ का आयोजन जयपुर में चल रहा है. फेस्टीवल का आयोजन आयनॉक्स जी टी सेन्ट्रल और राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति, झालाना, जयपुर में हो रहा है. एंड्रयू वियल बताते हैं कि जिफ में ये उनकी तीसरी विजिट है। वे एक डायरेक्टर और एक्टर हैं, अपनी ऐक्टिंग को लेकर काफ़ी पैशनेट हैं। उन्हें यही पैशन जयपुर और राजस्थान के युवाओं में दिखता है। पहली बार वे 2012 में जयपुर आये थे और जब से ही उन्हें जयपुर से एक कनेक्शन फील होता है।  वे क़हते हैं कि जयपुर बेहद डायनामिक और वाइब्रेंट सिटी है। संस्कृति, कला की दृष्टि से भी इसका विशेष महत्व है। वे क़हते है युवाओं को प्रोत्साहन और कॉन्फ़िंडेंस की ज़रूरत है। अगर उन्हें कोई ऐसा मिल जाये जो उन्हें उनकी क़ाबिलियत का यक़ीन दिला सके तो वे कुछ भी कर सकते हैं। वे क़हते हैं ऐक्टिंग और एंटरटेनमेंट पूरी दुनिया को जोड़ती है। उनकी पहली फ़िल्म को लेकर उन्हें होने वाली जो टेक्नोलॉजी परेशानी हुई उस पर वे क़हते हैं कि कैसे आज का टाइम टैकोलॉजिकल एडवांस्ड हो गया है। वे बताते हैं कि कैसे जिफ इंटरनेशनल फ़िल्मों को जगह देता

नारायण सेवा संस्थान द्वारा 41वां 51 दिव्यांग जोड़ों का सामूहिक विवाह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। नारायण सेवा संस्थान की ओर से नि:शुल्क निर्धन एवं दिव्यांग युवक- युवतियों का 41वां सामूहिक विवाह समारोह सेवा महातीर्थ में गणपति स्थापना के साथ आरंभ हुआ। नगर निगम प्रांगण से 51 जोड़ों की बैण्डबाजों के साथ सजी-धजी बग्गियों में शानोशौकत से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए बिंदोली निकाली गई। जो सूरजपोल, बापू बाजार, देहली गेट होते हुए पुनः नगर निगम परिसर पहुंची। बिन्दोली के स्वागत के लिए मार्ग में विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों की ओर से स्वागत द्वार व जलपान के काउंटर लगाए गए थे। बिंदोली को संस्थापक चेयरमैन कैलाश 'मानव' अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, कमला देवी अग्रवाल, देवेंद्र चौबीसा एवं कन्यादानियों ने झंडी दिखाकर ज्योहीं रवाना किया आकाश इंद्रधनुषी आतिशबाजी से जगमगा उठा। दूल्हा -दुल्हनों की बग्गियों की कतार के आगे बड़ी संख्या में आए अतिथि व संस्थान के साधक - साधिकाएं बैंड दस्तों की मधुर धुन पर नाचते -झूमते चल रहे थे। माहौल ऐसा था कि आते-जाते राहगीर भी थिरकने से अपने को रोक न सके। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि गणपति वंदना के बाद पारंपर