संदेश

बैंक खाते फ्रीज करने के खिलाफ़ कांग्रेस ने किया आयकर विभाग के समक्ष जबरदस्त प्रदर्शन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक रवैया अपनाते हुए लोकसभा चुनावों के ठीक पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा युवा कांग्रेस सहित कांग्रेस की अन्य ईकाइयों के बैंक खातों को फ्रीज कर आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को तैयारी से वंचित करने की मंशा से प्रजातंत्र के सिद्धांतों के विपरीत भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा उठाये गये इस कदम के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा आयकर विभाग के कार्यालय के समक्ष जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया गया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र के सिद्धांतों एवं परम्पराओं के विरुद्ध ठीक लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज करने का कार्य किया गया। भाजपा की केन्द्र सरकार के इस कृत्य के विरोध में आयकर कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लिया गया  जिसके अनुसरण में रा

राजस्थान की पहली इंडो-हॉलीवुड फ़िल्म "मिलेनेयर्स ऑफ लव" की हुई घोषणा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ।- राजस्थान की पहली इंडो हॉलीवुड म्यूज़िकल फ़िल्म "मिलेनेयर्स ऑफ लव" की घोषणा।अमेरिका के लेखक निर्माता मुकेश पारिख की इस फ़िल्म के सह निर्माता सोमेंद्र हर्ष हैं।  फिल्मफेयर अवार्ड विनर संगीतकार मिथुन ने इसका संगीत दिया है और ग्रामी विनर रिक्की केज गेस्ट कम्पोज़र हैं। इस अवसर पर निर्माता मुकेश पारिख, सह निर्माता सोमेंद्र हर्ष, मिथुन, रिक्की केज, मो. फ़ैज़ , सईद कादरी और अतिथि के रूप में एक्टर अनूप सोनी उपस्थित थे।  इस फ़िल्म के लिए सईद कादरी ने गीत लिखे हैं और मोहम्मद फ़ैज़ ने एक गीत गाया है। मुम्बई में आयोजित समारोह में सब को राजस्थानी साफ़ा पहनाकर सम्मानित किया गया।  फ़िल्म इस बारे में है कि सपने देखना कभी मत छोड़ें। सत्य घटना पर आधारित यह फ़िल्म राजस्थान की कहानी है। प्रोड्यूसर मुकेश पारिख ने इस इंडो हॉलीवुड प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि "यह प्रोजेक्ट शक्तियों का मेला है। मैंने काफी रिसर्च करके यह स्टोरी लिखी है।  सच्चे इवेंट्स पर आधारित फ़िल्म में ब्यूटीफुल लव स्टोरी है। कुछ दिन पहले मैं भारत आया और यशराज स्टूडियो आदि में गाने की रिकॉर्डिंग की। सईद कादरी को मैं अ

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति राजस्थान की 160 वीं बैठक जयपुर में हुईं

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्‍थान की 160वीं बैठक जयपुर में अजय कुमार खुराना, अध्यक्ष, एसएलबीसी राजस्थान एवं कार्यकारी निदेशक, बैंक ऑफ बड़ौदा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। हर्षद कुमार टी. सोलंकी, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं संयोजक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान के संयोजन में आयोजित बैठक में पवन जैमन, संयुक्त शासन सचिव, वित्त विभाग, राजस्थान सरकार, सी.पी. मंडावरिया, संयुक्त शासन सचिव, आयोजना विभाग,  राजस्थान सरकार, नवीन नाम्बियार, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर, डॉ. राजीव सिवाच, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, जयपुर, विकास अग्रवाल, उप-महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर, तथा केंद्र व राज्य के उच्चाधिकारियों, बीमा कम्पनियों तथा अन्य सभी बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की गई। बैठक के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक आलोक सिंघल ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान के समस्त सदस्य बैंकों के आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष, व्यवसायिक मापदण्डों पर तुलनात्मक प्रस्तुतिकरण दिया।  इसके अतिरिक्त क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्

"संवेदना का सफर" सड़क सुरक्षा के लिए एक समग्र दृष्टिकोण

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नयी दिल्ली : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा अभियान 2024: "संवेदना का सफर" का समापन हुआ। 4 घंटे का टेलीथॉन, भारत के सड़क सुरक्षा परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ गया। 2008 से भारत में सड़क सुरक्षा और आपातकालीन चिकित्सा देखभाल में सुधार के लिए समर्पित भारत के अग्रणी गैर-लाभकारी संगठन, सेवलाइफ फाउंडेशन (एसएलएफ) के साथ साझेदारी करते हुए, इस पहल ने अपने मुख्य विषय के रूप में 'सहानुभूति' पर जोर दिया, जिम्मेदार व्यवहार और सड़कों पर जीवन के प्रति सम्मान का आग्रह किया।  परिवर्तन की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए नितिन गडकरी ने कहा, "हमारे देश में, हर साल लगभग 500,000 दुर्घटनाएँ होती हैं और 2022 में 168,000 लोगों की जान चली गई और 450,000 लोग घायल हो गए। जबकि हम सड़क और वाहन इंजीनियरिंग में सुधार करना जारी रखते हैं, इस अभियान का उद्देश्य सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच व्यवहार परिवर्तन लाने के लिए सहयोग और सहानुभूति को बढ़ावा देना है।'' सेवलाइफ फाउंडेशन के संस्थापक और सीईओ पीयूष तिव

राहुल पहुंचे वाराणसी राजघाट स्थित साधना केंद्र में सर्व सेवा संघ परिसर

चित्र
० आशा पटेल ०  वाराणसी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बनारस में प्रवेश करते ही सर्व सेवा संघ के मुख्य द्वार पर रुकी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जय राम रमेश, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, समाजवादी चिंतक योगेंद्र यादव, मृत्युंजय राय, जागृति राही आदि सैकड़ो की संख्या में गांधी वादी लोग उपस्थित थे। इन सभी लोगों ने सर्व सेवा संघ के गिरे हुए भवन को देखा। जहां हमेशा चहल-पहल रहती थी, वहां बिरानी पसरी हुई थी। सभी सरकार की तानाशाहीपूर्ण कार्यवाई से दुखी और क्षुब्द दिखे। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बनारस के जन्सा कस्बे के पास मां सरस्वती लॉ कॉलेज में सर्व सेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने राहुल गांधी से भेंट की और अपना कष्ट सुनाया। प्रतिनिधि मंडल में उत्तर प्रदेश सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष राम धीरज, सर्व सेवा संघ मंत्री अरविंद कुशवाहा, जागृति राही, ईश्वरचंद, संजीव सिंह, विद्याधर मास्टर, सीपी प्रजापति, राधेश्याम यादव, वल्लभ पांडे और निहाल गांधी उपस्थित रहे। गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता राम धीरज ने राहुल गांधी को बताया कि सर्व सेवा संघ वाराणसी की स्थापना विनोबा भावे की प्रेरणा से

राजस्थान के आईटी के क्षेत्र से जुड़े अनेक लोग सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राजस्थान के नामी आईटी के क्षेत्र से जुड़े भरत गोयनका – टैली, . चंद्र प्रकाश गुरनानी - पूर्व-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टेक महिंद्रा, मनु अग्रवाल – नाप टोल, अतुल गौड़ – सेवेक्स, संदीप दोशी – जेब्रोनिक्स, विष्णु कुमार भंडारी – सुपरट्रेन, सुरेश पंसारी - राशि पेरिफेरल, अनुज बैराठी - साइबर फ्यूचरिस्टिक, अजय डाटा - डाटा ग्रुप, सुशील शर्मा - मारवाड़ी कैटलिस्ट, सुरेन्द्र कुमार सुराना – कॉम्प्यूकॉम, मुनीश जादौन – ज़नेट, राजीव गुप्ता – कॉम्प्यूटेक्स, अनिल अग्रवाल - नव बैक, अनिरुद्ध काला – सेलेलबेल, बाहुल शर्मा - डॉट स्क्वेयर, अखिलेश शर्मा - ए3 लॉजिक, अश्वनी शर्मा - पूर्व एमडी राजकंप, बालेन्दु शर्मा दाधीच – माईक्रोसोफ्ट, दुर्गा प्रसाद शर्मा - यूएन डिप्लोमेट, अक्षय हाडा – सिंफोनिया, अनुपम शास्त्री – वनस्थली,. पवन गोदारा - डॉगमा सॉफ्ट, पंकज संचेती – कॉमप्रिंट, प्रकाश मोहन भारद्वाज - पूर्व एमडी रील को राजस्थान रत्न.भारत से राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया । मंच के विशिष्ट व्यक्तियों में पी. एम. भारद्वाज के साथ डॉ.

कोटद्वार में हजारों लोगों ने मूल निवास स्वाभिमान महारैली निकाली

चित्र
० योगेश भट्ट ०  कोटद्वार। मूल निवास 1950 और सशक्त भू-कानून लागू किए जाने की मांग को लेकर कोटद्वार में हजारों लोगों ने मूल निवास स्वाभिमान महारैली निकाली गई। इस महारैली में कोटद्वार समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोग शामिल हुए। 'मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति' के आह्वान पर हुई इस महारैली को जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है। कार्यक्रम के तहत कोटद्वार के देवी मंदिर से मालवीय पार्क तक महारैली निकाली गई। महारैली से पहले देवी मंदिर के समीप सभा का आयोजन किया गया, जिसमें आंदोलनकारियों ने अपने विचार रखे। 'मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति' के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मस्थली कोटद्वार त्याग, तपस्या और बलिदान की भूमि है। देहरादून, हल्द्वानी, टिहरी में मूल निवास स्वाभिमान महारैली की सफलता के बाद कोटद्वार में महारैली हो रही है। गढ़वाल के प्रवेश द्वार में हुई इस महारैली का संदेश पहाड़ के गांव-गांव तक जाएगा और लोग अपने अधिकारों के लिए जागरूक होंगे। उन्होंने कहा कि जमीन माफिया कोटद्वार के आसपास की बेशकीमती जमीनों को खरीद रहे हैं। हमारे यह