संदेश

Unnao UP : 1500 लोकार्पित पुस्तकों के कक्ष का उद्घाटन : यादों के झरोखे स...

चित्र

यूईएम जयपुर ने अपना 9वां दीक्षांत समारोह का किया आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । यूईएम जयपुर का 9वां वार्षिक दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया। जिसमें इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फिजियोथेरेपी और कंप्यूटर एप्लीकेशन के स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए 2023 के उत्तीर्ण छात्रों के लिए चोमू, जयपुर में अपने गुरुकुल परिसर की शोभा बढ़ाई गई। कुल 317 छात्रों ने विभिन्न विषयों में डिग्री प्राप्त की, जिसमें मेधावी छात्रों को 16 स्वर्ण, 13 रजत और 13 कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह की शुरुआत रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक भव्य शैक्षणिक प्रोसेशन के साथ हुई, जिसके बाद समारोह के मुख्य अतिथि कपिल गर्ग पूर्व आईपीएस और पूर्व पुलिस महानिदेशक, राजस्थान अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जुलूस के बाद विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। शिक्षा क्षेत्र से उल्लेखनीय हस्तियाँ, जिनमें प्रो. (डॉ.) विश्वजॉय चटर्जी, कुलपति, प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार, और प्रो. (डॉ.) अनिरुद्ध मुखर्जी, डीन-अकादमिक, विभाग प्रमुखों के साथ और शामिल हैं। संकाय सदस्यों ने कार्यक्रम की

आयकर अधिनियम की धारा 43B ( H ) को स्थगित करने का राजस्थान चैम्बर ने किया स्वागत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत किये गये बजट में MSME की कार्यशील पूजी की समस्या को दूर करने के लिए 45 दिवसों के भीतर खरीदारी के भुगतान का नियम लाया गया था परन्तु इस नियम के तहत 45 दिवसों के भीतर भुगतान न करने की स्थिति में यह राशि क्रेता की आय में जुड़ जाती तथा उस क्रेता को उस पर कर देना पड़ता। मान वित्त मंत्री द्वारा उक्त नियम को अप्रेल 2025 तक स्थगित रखने का राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष डॉ डॉ. के. एल. जैन एवं मानद महासचिव आर. पी. बटवाडा,  आनंद महरवाल, डॉ अरुण अग्रवाल, एन. के. जैन व ब्रज बिहारी शर्मा ने स्वागत किया तथा वित्त मंत्री एवं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि MSME सेक्टर जो कि देश की GDP में अहम योगदान देता है तथा इस नियम से MSME सेक्टर पर संकट के बादल घिर आए थे। डॉ. के. एल. जैन ने कहा कि राजस्थान चैम्बर ने वित्त मंत्री को पत्र लिखकर इस नियम को स्थगित करने का आग्रह किया था।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सदैव देश के उद्योग, व्यापार वाणिज्य के विकास के प्रति समर्पित रही है तथा उन्हें आनी

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में किया जा रहा है फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस में 4 से 8 मार्च तक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) आयोजित किया जा रहा है। इसके उद्घाटन समारोह में आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी ने कहा कि यह प्रोग्राम मैनेजमेंट एजुकेशन के उच्च शैक्षणिक संस्थानों के फैकल्टी मेंबर्स के प्रोफेशनल डेवलपमेंट की दृष्टि से लाभप्रद साबित होगा। इस प्रोग्राम में प्रतिभागियों को मैनेजमेंट एजुकेशन की शैक्षणिक तकनीकों, शिक्षण संवर्द्धन, केस की विधियों, नवाचार तथा ऑनलाइन शिक्षा का गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एफडीपी के प्रतिभागियों को देश—विदेश के कई प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी; टेक्सास, यूएसए स्थित क्लियर लेक, ह्यूस्टन की यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन के प्रोफेसर डॉ. आशीष चंद्रा व डॉ. माइकल मैकमिलन; इवांसविले, इंडियाना, यूएसए की यूनिवर्सिटी ऑफ इवांसविले के प्रोफेसर डॉ. विलियम बी. स्ट्राउब; यूएसए स्थित क्लियर लेक,  ह्यूस्टन के यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन के ग्रेजुएट एथलेटिक ट्रेनिंग

ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल में भेदभाव, छुआछूत, महिला अत्याचार पर 37 जिलों ने उठाये मुद्दे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पिछले एक दशक में राजस्थान में जमीनी स्तर पर नए नेतृत्व के साथ एक बड़ी और जीवंत प्रक्रिया उभरी है। इस प्रक्रिया का नेतृत्व करने वाले ऐसे ग्रासरूट लीडर हैं जो हाशिये पर रहने वाले समुदायों में स्थानीय मुद्दों से निपटने के लिए एक समुदाय-आधारित दृष्टिकोण विकसित कर रहे हैं। ये सभी ग्रासरूट लीडर विभिन्न मुद्दों पर व्यापक स्तर पर सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रिया में पहल कर रहे हैं। इन्हीं ग्रासरूट लीडर के साथ जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में “नेतृत्व के रंग-उम्मीदों के संग‘‘ ग्रासरूट लीडरशिप फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस फेस्टिवल के माध्यम से राजस्थान में हुए ग्रासरूट कार्यों, अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा किया गया। विभिन्न संस्था/संगठनों और कोरो इंडिया द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल में राजस्थान के 37 जिलों के तकरीबन 150 संस्था/संगठनों से जुड़े 450 प्रेरक व ग्रासरूट लीडर्स ने भागीदारी निभाई। जैसे - निरमा, अजमेरः- निरमा ने दिव्यांग होते हुए भी अपने कार्यक्षेत्र में बहुत से बदलाव किया। उन्होंने स्वयं वार्ड पंच निर्वाचित होकर खुद की पहचान ही बदल ली। वह वर्तमान में भी

स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी होगी 8 से 10 मार्च तक सिटी पैलेस में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर,/ सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती जयपुर की महिला इकाई की ओर से तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन सिटी पैलेस, जयपुर में किया जा रहा है। यह जानकारी लघु उद्योग भारती के जयपुर स्थित कार्यालय सेवा सदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में महिला इकाई अध्यक्ष प्रतिमा नैथानी ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शिनी जयपुर के सिटी पैलेस, जयपुर में 8 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित हो रही है . हस्तशिल्प प्रदर्शनी प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में राजस्थान समेत कुल 6 प्रदेशों की महिला उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और भीलवाड़ा के शिल्पकार अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे । प्रदर्शनी के लिए स्टॉल बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसकी संख्या करीब 100 तक जाएगी। लघु उद्योग भारती जयपुर प्रांत की महामंत्री सुनीता शर्मा ने बताया कि प्रदेश में महिला उद्यमियों के उत्पादों को प्रदर्शित और प्रोत्साहित करने वाली इस हस्तशिल्प प्रदर्शनी को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड

राजनीतिक उपेक्षा से नाराज़ वैश्य समाज ने लोक सभा चुनावों में राजनेतिक दलों से की टिकट की मांग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - फोर्टी कार्यालय में वैश्य समाज के विभिन्न संगठनों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक में राजनीतिक दलों से वैश्य समाज को लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर उचित प्रतिनिधित्व की मांग उठाई गई । इस बैठक में अग्रवाल शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ,अखिल भारतीय खंडेलवाल, वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल,अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कोषाध्यक्ष और श्री माहेश्वरी समाज जनउपयोगी भवन उत्सव के सचिव सुरेश कालानी ,  फोर्टी यूथ विंग के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, राजस्थान ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चानणमल अग्रवाल शामिल हुए। श्री अग्रवाल शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का वैश्य समाज की राजनीति में उपेक्षा को अनुचित बताते हुए कहना है कि राजस्थान में सर्वसमाज के सामाजिक हितों से जुड़े सभी कार्यो में वैश्य समाज बड़ चढ़ कर हिस्सा लेता है। चाहे वो आर्थिक रूप से हो या संसाधन उपलब्ध करवाने का काम हो। राजस्थान में भी राजस्व अदा करने में वैश्य समाज अव्वल है।  फिर भी राजनीतिक दलों की ओर से वैश्य समाज की उपेक्षा की