संदेश

2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सर्वोदय कन्या विद्यालय पॉकेट 7 द्वारका सेक्टर 1 का वार्षिक उत्सव

चित्र
० इरफान राही ०  नयी दिल्ली - पश्चिमी दिल्ली द्वारका के सेक्टर 1 पॉकेट नंबर 7 दुर्गा पार्क में सर्वोदय कन्या विद्यालय का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण पिछले 2 साल कोई भी एनुअल फंक्शन नहीं मनाया गया जिसके बाद वर्ष 2022 के अंतिम दिनों में यह कार्यक्रम किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारका विधानसभा के आम आदमी पार्टी से विधायक विनय मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को और स्टाफ को वार्षिकोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं पेश की वहीं उन्होंने स्कूल की प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल तथा सभी टीचर्स के लिए कोरोना का काल में अपना विशेष योगदान देने के लिए तालियां बजवाकर सराहना की। विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा से बच्चों की अच्छी शिक्षा उनके पोषण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है यही वजह है कि आपके स्कूलों को अरविंद केजरीवाल जी की सरकार ने बहुत अच्छा कर दिया है और बहुत सारे ऐसे बदलाव किए हैं जिससे आपकी शिक्षा दिन ब दिन बेहतर होती रहे, जैसे एसएमसी का गठन , हैप्पीनेस की क्लासेज और डीसीपीसीआर द्वारा दिए गए अधिकारों का पालन अपने आप में एक महत्

नववर्ष 2023 में दिल्ली वासियों को जाम से निजात

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  नयी दिल्ली - काल का चक्र महाकाल के ईशारे पर निरंतर-निर्विधन घुम रहा है।तभी तो किसी दार्शनिक ने कहा है कि परिवर्तन प्रकृत्ति का अपरिहार्य व शास्वत नियम है।इससे हम सभी भली भांति परिचित है।जिसका आरम्भ हुआ है,उसका अंत निशचित है।जिसका आगमन हुआ उसका जाना निशचित है।कुछ ऐसा ही सन 2022 का अंत हो रहा है,वही नव वर्ष 2023 का आगमन का आगाज हो गया है।जाने वाले सन 2022 को अलविदा,नव वर्ष सन 2023 का स्वागत करने हम सभी अपनी तैयारियों में लग गए है।सभी अपने चिर परिचित,बन्धु-वान्धवों-मित्र परिजन को नव की शुभ कामनाएं व उपहार भेट करनें में व्यस्त है तो कुछ नये साल की संकल्प ' कार्य योजना को लेकर व्यस्त है।इसी क्रम में केन्द्र सरकार/दिल्ली सरकार दिल्ली वासियों को जाम से राहत दिलाने के लिए कई राष्ट्रीय राजधानी से नव निर्मानाघीन परियोजना को तैयार करने दिन रात मेहनत कर रही है। इन परियोजना में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तीन अंडर पास एक फ्लाई ओवर अनवरत कार्य कर रही है।इसका का लाभ फरवरी तक मिलने लगेगा। इसमें किदवई नगर अंडर पास तैयार है। आप को बता दे कि नया साल दिल्ली वासियो को जाम से निजा

3rd Eye Foundation संस्था द्वारा बच्चों को ट्रैक सूट वितरित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड - 3rd Eye Foundation संस्था द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कि बीरोंखाल ब्लॉक, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड के एक क्लस्टर मे 17 स्कूलों के सभी 542 बच्चों को संस्था द्वारा ट्रैक सूट वितरित किए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वर्षा भारद्वाज खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य बीरोंखाल इंटर कॉलेज व कई अन्य वरिष्ठ अध्यापकों द्वारा योगदान दिया गया। संस्था द्वारा उत्तराखंड में पहले भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। संस्था का उद्देश्य है कि भविष्य में ज्यादा से ज्यादा स्कूल के बच्चों तक हम पहुंच सके।

डीजी ज्ञानचंद्रा की तांत्रिक पेंटिंग प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। डीजी ज्ञानचंद्रा की तांत्रिक पेंटिंग का नई दिल्ली के आल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसाइटी (AIFACS) के गैलरी में 31 दिसम्बर 2022 से 4 जनवरी 2023 तक लगी। डीजी ज्ञानचंद्रा वस्तुत वेदोपनिषद-गीता व श्वेत तन्त्रयोग के अनुसंधानक व प्रशिक्षक हैं उनके पेंटिंग इन्हीं विषयों को दिखाने का प्रयास करती है। इसके साथ भारत के अतिरिक्त वे अमेरिका,जर्मनी,ऑस्ट्रिया, फ्रांस व मॉरीशस में अनेक वार्ताएं तथा पेंटिंग प्रदर्शित कर चुके हैं। डीजी ज्ञानचंद्रा ने संवाददाताओं को बताया इस पेंटिंग को आर्ट और कैनवास पर बनाता हूँ यह पेंटिंग मनोविज्ञानिक पेंटिंग होती है  इस पेंटिंग को देखने व् समझने से मन को शांति और बेहतर अनुभूति मिलती है। आगे बताया पिछले 60 वर्षों में लगभग 6000 से अधिक पेंटिंग बनाया है केवल कोविद काल में ही 1000 से अधिक पेंटिंग बनाया। पत्रकार के सवाल में डीजी ज्ञानचंद्रा ने बताया अभी 1 पेंटिंग रोज़ाना बनाता हूँ। क्या पेंटिंग को बेचने के सवाल पर पत्रकारों को डीजी ज्ञानचंद्रा ने जबाब दिया में अपनी पेंटिंग को ओलाद की भाँति मानता हूँ। इतने अंतराल के  उन्होंने यह कला अपने जु

Delhi तांत्रिक पेंटिंग प्रदर्शनी Tantrik Painting Exhibition { Qutub Mail }

चित्र

खेसारी लाल यादव और लाल बाबू पंडित की फिल्म "फ़रिश्ते" की डबिंग पूरी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई - भोजपुरी फिल्मो के निर्देशक लाल बाबू पंडित और सुपर स्टार खेसारीलाल यादव जब – जब साथ में कोई फ़िल्म लेकर आएं हैं, तब तब भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल देखने को मिला है। एक बार फिर से दोनों की जोड़ी एक खूबसूरत फ़िल्म ‘फरिश्ते’ लेकर आ रहे है। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग यूपी की राजधानी लखनऊ में हुई है। फ़िल्म की  डबिंग  मुंबई के ऑडियो लैब में खेसारी लाल यादव ने पूरी कर लिया है।  फ़िल्म ‘फरिश्ते’ को लेकर लाल बाबू पंडित काफी रोमांचित हैं। उन्होंन अपनी फिल्म में अपने फेवरेट स्टार के अपोजिट नई अदाकारा मेघा श्री को इंट्रोड्यूस किया है। माना जाता है कि लाल बाबू पंडित की फिल्मों का एक सक्सेस मंत्र है कि वे अपनी हर फिल्म में नई फीमेल फेस लेकर आते हैं। वैसे लाल बाबू पंडित कहते हैं कि ‘फरिश्ते’ की कहानी नई है। नए ढंग से इसे बनाया है। अब तक की बनी मेरी सभी फिल्मों से यह अलग है। एक बार फिर खेसारीलाल यादव का जलवा हमारी फ़िल्म में दिखेगा। हमने अपनी फिल्म को लखनऊ में पूरी भव्यता के साथ शूट किया है। गाने भी एक से बढ़ कर एक होंगे। यह फिल्म साल 2023 में प्रदर्शित की जाएगी। खेसारीलाल यादव ने भ

फिल्म की समीक्षा लिखने के लिए कौशल और हुनर का होना बेहद जरूरी : अनंत विजय

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। फिल्म समीक्षक एवं पत्रकार अनंत विजय ने 'फिल्म समीक्षा' विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी फिल्म की समीक्षा लिखने के लिए कौशल और हुनर का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सिनेमा प्रभावशाली माध्यम है, इसलिए समीक्षक के लिए यह आवश्यक है कि फिल्म समीक्षा भी प्रभावकारी हो। अनंत विजय भारतीय जन संचार संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम ' को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह एवं डीन (छात्र कल्याण) प्रो. प्रमोद कुमार सहित आईआईएमसी के सभी केंद्रों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। 'बेस्ट फिल्म क्रिटिक' का राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अनंत विजय ने कहा कि फिल्म बनाने से पहले सबसे जरूरी होता है किसी भी आइडिया पर चर्चा करना। आइडिया को डेवलप करने के बाद हम फिल्म निर्माण की तरफ बढ़ते हैं। फिल्म समीक्षा का पहला और महत्वपूर्ण हिस्सा है स्क्रीनप्ले यानि पटकथा। हॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक और फिल्म निर्माता एल्फ़्रेड हिचकॉक का उदाहरण देते हुए विजय ने कहा कि हिच

कोटा शहर के पूर्व शहर काजी अनवार अहमद के निधन पर सचिन पायलट ने शोक संवेदना प्रकट की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोटा राजस्थान - कोटा शहर की पूर्व शहर काजी अनवार अहमद साहब के निधन पर राजस्थान सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने गहरी संवेदना प्रकट की कोटा में अपने प्रतिनिधि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागज़ी के साथ शोक संदेश भेज कर और फूल अर्पित कर संवेदना प्रकट की आबिद कागज़ी ने सचिन पायलट साहब के द्वारा भेजे गए शोक संदेश को कोटा शहर काजी जुबेर अहमद साहब को सौंपा और सचिन पायलट साहब का शोक संदेश पढ़कर सुनाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा प्रदेश आपके साथ हैं आबिद कागज़ी ने बताया कि सचिन पायलट साहब ने अपने शोक संदेश में कहा कि ""मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि कोटा शहर के पूर्व शहर काजी जनाब अनवार अहमद जी का इंतकाल हो गया है काजी अनवार अहमद जी बहुत ही नेक दिल शख्सियत और सांप्रदायिक सौहार्द की एक मिसाल थे मरहूम काजी साहब ने अपनी पूरी जिंदगी जनसेवा के लिए समर्पित कर दी मैं अपनी तरफ से खिराजे अकीदत पेश करते हुए अल्लाह पाक से दुआ करता हूं कि मरहूम को जन्नत अता फरमाए एवं आप सबको दुख सहन करन

पर्यटन से जयपुर के बाजार गुलजार, नए साल पर 5 सौ करोड़ से ज्‍यादा के कारोबार की संभावना

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर इन दिनों नए साल के जश्न की तैयारियों में डूबा हुआ है। क्रिसमस की छुट्टियों के साथ ही जयपुर में देश- विदेश के सैलानियों की आवक बढ़ने लगी थी। इस बीच गुरु गोविंद सिंह जयंती की छुट्टी आने से एनसीआर के पर्यटकों की तादाद में जोरदार उछाल आया। नए साल के स्‍वागत के बीच जयपुर के व्‍यापार में जोरदार उछाल नजर आ रहा है। क्रिसमस से नए साल के पहले हफ्ते तक जयपुर में 5 सौ करोड़ के कारोबार की उम्‍मीद है। जयपुर में नए साल के होटल और रिसॉर्ट्स के सभी कमरे बुक हो चुके हैं। जयपुर में 12 सौ होटल और रिसॉर्ट्स में करीब 50 हजार कमरे हैं। न्‍यू ईयर ईव सेलिब्रेशन के लिए सभी होटल और रिसॉर्ट्स ने कमरों का किराया 25 से 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।  दो हफ्ते पहले जो होटल रूम 3 हजार रुपये का था वो अब 4 से 5 हजार रुपये में बुक हो रहा है। ये सभी कमरे नए साल के लिए बुक हो चुके हैं। इसके साथ टूर- ट्रेवल्स, टैक्सी, गाइड, रेस्‍टोरेंट और शॉपिंग से हफ्तेभर में 5 सौ करोड़ से ज्‍यादा का कारोबार होने वाला है। + फोर्टी के अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि दिल्ली, आगरा और जयपुर के टूरिस्ट ट्राएंगल में जयपुर

मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल ने नये वर्ष के मौके पर किया किफायती हैल्थ पैकेज लॉन्च

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - मानसरोवर स्थित मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल ने नव वर्ष पर आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न तरह के प्रिवेन्टिव हैल्थ चेकअप पैकेजों की शुरूआत की है।हैल्थ चेकअप पैकेज लॉन्चिंग के मौके पर मंगलम ग्रुप के चैयरमेन एन.के. गुप्ता ने बताया कि आने वाले समय में कोरोना का खतरा फिर मंडरा रहा है, यदि ऐसे समय में हम पहले से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे तो इस महामारी का डटकर सामना कर सकेंगे। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल प्रतिबद्ध है।  उन्होनें आगे कहा कि आज मुझे खुषी हो रही है कि मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल ने किफायती दरों पर विभिन्न प्रकार प्रिवेन्टिव हैल्थचेक पैकेज की शुरूआत की है। इन हैल्थ चेकअप पैकजों की कीमत काफी कम रखी गई है जो समाज के कमजोर वर्ग के लिए वरदारन साबित होगें।मेडिकल डायरेक्टर डॉ मनीष मुंजाल ने बताया कि हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद जागरूक रहना चाहिए एवं अपने स्वास्थ्य की समय समय पर जांच करवाते रहना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल ने इन हैल्थ चेकअप पैकेज की श

Delhi महिला कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन { Qutub Mail }

चित्र

जियो ने इंदौर और भोपाल में जियो ट्रू 5जी शुरू करने का एलान किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस जियो ने इंदौर और भोपाल में जियो ट्रू5जी सर्विस लॉन्च करने का एलान किया। इस लॉन्च के साथ जियो प्रदेश में इंदौर और भोपाल में 5जी सर्विस देने वाला पहला और इकलौता ऑपरेटर बन गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री महाकाल महालोक, उज्जैन में भाषण के दौरान एलान किया था कि जियो इंदौर और भोपाल में 2022 के अंत तक 5जी सेवा लॉन्च कर देगा। जनवरी 2023 में हो रहे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए ये लॉन्च टेक्नोलॉजी सपोर्ट की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।  इंदौर और भोपाल के जियो यूजर्स को 'जियो वेलकम ऑफर ' के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps+ की स्पीड का अनुभव कर सकेंगे। लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, जियो प्रवक्ता ने कहा कि “जनवरी 2023 में आयोजित हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले इंदौर और भोपाल में 5जी लॉन्च करते हुए हमें गर्व है। इन दोनों शहरों में जियो ट्रू5जी एकलौती 5जी सेवा है और हमने प्रदेश में ट्रू5जी सेवा लॉन्च को लेकर माननीय म

महिला कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन गढ़वाल भवन दिल्ली में

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली-: गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा गढ़वाल भवन,पंचकुइयां रोड़ नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सभा के बिष्ट ने जानकारी दी कि सभा शताब्दी वर्ष के शुभारंभ में केदार बद्री मानव श्रम समिति की महिला कलाकारों द्वारा अभिनीत रामलीला का आयोजन गढ़वाल भवन दिल्ली में 02 से 12-01-2023 तक किया जा रहा है । रामलीला मंचन के साथ -साथ प्रति दिन योगा भी करवाया जायेगा । इस रामलीला मंचन में उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान सांसद तीरथ सिंह रावत ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि कर दी है । साथ ही अनेक राजनेताओं के साथ- साथ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों व समाज के गणमान्य व्यक्तियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है । अध्यक्ष ने कहा कि शताब्दी वर्ष में महिला सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । साथ ही उतराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी विशेष कार्यक्रम चलाये जायेंगे ।   बिष्ट द्वारा समस्त उतराखंड समाज से सपरिवार रामलीला देखने का सार्वजनिक आवाह्न किया गया । प्रेस वार्ता में सभा के उप-कोषाध्यक्ष अनिल पंत व कार्यकारिणी सदस्य आजाद

भारत की महिला योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने वाले विशेष डांस थिएटर - वॉरियर वूमेन ऑफ भारत’ ने लोगों को किया मंत्रमुग्ध

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली : ’वॉरियर वूमेन ऑफ भारत’ ने उस वक्त ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ तलवार उठाई, जब पुरुषों ने अपनी मातृभूमि की क्षेत्रीय, भौतिक और आर्थिक अखंडता के लिए लड़ने से या तो हार मान ली या फिर जंग के दौरान वे मारे गए। रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य का वर्णन करने के लिए भगवान कृष्ण के शब्दों को यदि उधार लें तो ’यदि हम विजयी होते हैं, तो हम जीत के फल का आनंद लेंगे यदि युद्ध के मैदान में पराजित और मारे गए, तो हम निश्चित रूप से अनंत गौरव और मोक्ष अर्जित करेंगे’ ही काफी है। दिल्ली के इण्डिया गेट कर्त्तव्य पथ पर चल रहे दिल्ली इंटरनेशनल आर्ट्स फेस्टिवल में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ने वाली भारत की महिला योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने वाले विशेष डांस थिएटर - ’वॉरियर वूमेन ऑफ भारत’ का मंचन हुआ। ’वॉरियर वूमेन आफ भारत’ अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध नृत्यांगना और कोरियोग्राफर पद्मश्री प्रतिभा प्रह्लाद का संकल्पित डांस बेस्ड थियेटर प्रोडक्शन है, जिसके तहत आजादी की जंग में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जमकर लोहा लेने वाली भारत की महिला योद्धाओं की जांबाजी को डांस की मल्टी स्टाइल प्रोडक्शन फीचर, यानी बह

एनएमआर शुद्धता जाँच में शहद के 5 में से 2 ब्रांड फेल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। शोध, समर्थन, शिक्षा, व संरक्षा द्वारा उपभोक्ता के हितों की रक्षा करने के लिए नीति आयोग, भारत सरकार के अंतर्गत पंजीकृत नॉन- प्रॉफिट कंज्यूमर संगठनों के संघ, एसोसिएशन ऑफ कंज़्यूमर प्रोटेक्शन (एसीपी) ने शहद में मिलावट की जाँच करने के लिए भारत में एक अध्ययन किया। इस अध्ययन के अंतर्गत बड़े ब्रांड्स के शहद के नमूनों को पाँच राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं को भेजा गया और इस शुद्धता जाँच के परिणामों की घोषणा दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। शहद के ब्रांड्स के विभिन्न नमूने एईएस लैबोरेटरीज़ (प्राईवेट) लिमिटेड (एनएबीएल एवं एफएसएसएआई अधिसूचित प्रयोगशाला), नोएडा, उत्तर प्रदेश, भारत, स्टेट गवर्नमेंट फूड लैब, मेरठ, (फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, उत्तर प्रदेश, भारत), स्टेड गवर्नमेंट फूड लैब, आगरा (फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, उत्तर प्रदेश, भारत), और फॉरेस्ट लैब, दिल्ली, भारत के अलावा जर्मनी की मशहूर फूड टेस्टिंग लैबोरेटरी (आईलैक-एमआरए से संबद्ध) में भी भेजे गए। एनएमआर-सर्टिफाईड ब्रांड्स सफोला, डॉ. मोरपैन , झंडू प्योर हनी, नेचर्स नेक्टर और

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह मीडिया काउंसिल बनाए सरकार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  प्रयागराज, ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन "ऐप्रवा" के अध्यक्ष श्रीकान्त शास्त्री ने सरकार से मांग किया है जिस प्रकार से तीनों सेना को एक करके एक सीडीएस बनाया गया है उसी प्रकार से प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की जगह मीडिया काउंसिल बनाया जाये। शास्त्री ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि सरकारे पत्रकारों के मामलों में अनदेखीं करतीं चलीं आ रही है जिस प्रकार से पत्रकारों को बिना लिखा पढ़ी कहने भर के लिए चौथा स्तंभ कहा जाता है लेकिन ऐसा है नहीं, यह बहुत ही खेद का विषय है और इससे भद्दा मजाक भी नहीं हो सकता, सरकार जल्द पत्रकारों को चौथे स्तंभ का दर्जा देकर अधिसूचित करें" एवं मीडिया कमीशन का पुनर्गठन कराए और साथ ही मीडिया प्रोटेक्शन बिल लागू हो अन्यथा की स्थिति में बड़ा आंदोलन के साथ जन जागरण किया जाएगा। शास्त्री द्वारा पुनः बताया गया है कि निम्न सभी मांगों के सम्बन्ध में ऐप्रवा परिवार की ओर से दशको से जरिए रजिस्ट्री पत्र, ईमेल, सोशल मीडिया, समाचार पत्रों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से  प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं सक्षम अधिकारियों से मांग करता चला

फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, फिल्म निर्माता प्रियदर्शन,कमलेश पांडे और पंकज पाराशर होंगे आकर्षण का केन्द्र

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : गुलाबी नगर में 6 से 10 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे पन्द्रहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के दौरान जयपुर फिल्म मार्केट इस बार भी वैचारिक स्तर पर खास होगा। जिफ के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस दौरान ऑयनॉक्स के ऑडी-6 में 7 से 9 जनवरी को जयपुर फिल्म मार्केट की गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। पहले दिन भारतीय सिनेमा कल, आज और कल पर चर्चा होगी. ‘चलेंजिज़ ऑफ फिल्म मेकिंग फ्रॉम वूमैन्स एंड मैन्स पर्सपैक्टिव्स’, फिल्म फाइनेंस, प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन, ऑफ्टर थिएटर एंड ओटीटी, फ्यूचर टैक्नोलॉजी फॉर वाचिंग फिल्म्स तथा ‘वेब सीरीज़ वाला आया है’  विषय पर चर्चाएं होंगी। इसमें फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, फिल्म निर्माता निर्देशक प्रियदर्शन, फिल्म निर्माता रिंकी भुयान सरमा, रंग दे बसंती के लेखक कमलेश पांडे और जलवा, चालबाज फिल्मों के निर्देशक पंकज पाराशर, गजनी और दंगल के सहायक निर्देशक विनय वैकुल, फिल्म्स डिवीजन के डायरेक्टर के एस श्रीधर, बांग्ला देशी फिल्म मेकर प्रसून रेहमान, यु के की फिल्म मेकर फिलिप्पा फ्रेसबी और OTT Zee5 की चीफ कंटेंट ऑफिसर निमिशा पण्डे आकर्षण

ताजमहल से हवा महल तक नंगे पाँव प्रदीप शुरू करेंगे रन होंगे 100 से अधिक आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर . वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्माल फाइनेंस बैंक के साथ आयोजित भारत की सबसे बड़ी मेराथन में शुमार एयू जयपुर मेराथन 5 फरवरी को अपने 14 वे संस्करण में प्रवेश करेगी , इस बार इसकी तैयारी के लिए रनिंग और हेल्थी लाइफस्टाइल को प्रमोट करते हुए मेगा सीरिज ऑफ़ इवेंट किये जायँगे जिसकी शुराअ त ताजमहल से हवामहल तक बेयरफुट रन के साथ होगी जिसमे अल्ट्रा रनर प्रदीप कुमार यादव 31 दिसम्बर को ताजमहल आगरा से नंगे पाँव रन शुरू करेंगे और 1 जनवरी को सुबह 7 बजे हवामहल जयपुर पर अपना रन न्यू इयर रेजोलेशन रन के साथ समाप्त करेंगे , इस 30 घंटे में कुल 250 किमी की रन होगी जो की बेयरफुट रनिंग का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा , प्रदीप इसके माध्यम से " नो टू ड्रग्स " का सन्देश देंगे | जयपुर मेराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने बत्ताया की 2 जनवरी से जयपुर में 7 स्थानों पर फ्री ट्रेनिंग कैंप आयोजित होंगे इस ट्रेनिंग कैम्प में जयपुर रनरस क्लब के जोनल डायरेक्टर्स और ओरिक्स के ट्रेनर नए रनर्स को 5 फ़रवरी को होने वाली मैराथन के लिए तैयार करेंगे। ये कैम्प इन जगहों पर होंगे : विद

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर हर वर्ष की भांति इस साल भी दूध महोत्सव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर. सांगानेर विधानसभा के पुष्पेंन्द्र भारद्वाज के नेतृत्व में सांगानेर विधानसभा के 39 वार्डो में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आम लोगो को दूध पिलाकर नया वर्ष मनाया जाएगा। सांगानेर विधानसभा के इन 39 वार्डो में क़रीबन 50 हज़ार से ज़्यादा लोगो को गरमा गरम दूध पिलाने का लक्ष्य रखा गया है ! मुख्य 2 कार्यक्रम सांगानेर विधानसभा के वार्ड 74 में यूथ कोंग्रेस ज़िला अध्यक्ष सुनील सिंगानिया के वार्ड में विधानसभा सर्कल पत्रकार कॉलोनी 200 फूट रोड और वार्ड 83 के पार्षद शंकर बाजडोलिया के वार्ड में तेजाजी मंदिर के यहाँ पर किया जाएगा ।   "दूध महोत्सव" जैसी स्वच्छ परम्परा की पहली शुरुआत 31 दिसंबर 2002 को राजस्थान विश्वविद्यालय के द्वार से उस समय के एनएसयूई से यूनिवर्सिटी अध्यक्ष बने पुष्पेन्द्र भारद्वाज के द्वारा की गई थी । इस नई सामाजिक पहल और क्रांति का प्रदेश ही नही अपितु पूरे देश मे एक नए जोशीले अंदाज में लोगो ने स्वागत किया । जब 2002 में पहले दूध महोत्सव का आयोजन हुआ उसमें तत्कालीन समय के मुख्यमंत्री अशोक गहलो ने शिरकत कर इस नई पहल को काफ़ी सराहा था , जयपुर के कलेक्टर सुधांश

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई अहम मुद्दों पर बात : डॉ. ज़ाहिदा की होगी दिल्ली में फिर राहुल गाँधी से मुलाकात

चित्र
० आशा पटेल ०   जयपुर।।  राहुल गांधी से डॉ जाहिदा ने यात्रा के दौरान हुई बातचीत में महिलाओं के विभिन्न मुद्दों और यात्रा में हो रही त्रुटियों से आगाह किया। इस वार्ता के दौरान डॉ जाहिदा ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए आम नागरिकों और नेताओं की बीच दूरियों को खत्म करने की सलाह दी। उन्होंने राहुल को बताया कि जब तक ये रस्सी ढीली नही होगी तब तक आम नागरिकों और नेताओं के बीच की दूरियां खत्म नही होगी और तब तक यात्रा का उद्देश्य पूरा होने की गुंजाइश कम है। सितंबर में तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हूई भारत जोड़ो यात्रा मधयप्रदेश के रास्ते 4 दिसंबर को राजस्थान में कूच किया। राज्य से गुजर रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राजस्थान सरकार मैं राज्य महिला सदन जयपुर की अध्यक्ष डॉ.जाहिदा शबनम की दो तीन मुलाकात कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी से हुई।डॉ जाहिदा का कहना है कि मैं निसंकोच कह सकती हूं कि राहुल में यह विशिष्ट गुण तो दिखा कि महिलाएं राहुल गांधी की उपस्थिति से सहज महसूस करती है और उनमें अपने किसी निकटस्थ का अक्स देखती है। यदि कोई या कितनी भी स्त्रियॉं किसी पुरुष का स्वाभाविक म

'नया वर्ष, नया संकल्प' 13 भाषाओं में भारत सरकार का कैलेंडर जारी

चित्र
०   आनन्द चौधरी ०  नई दिल्ली/ . सरकार की सर्वश्रेष्ठ कृतियों में से एक बताते हुए कहा कि इस वर्ष डिजिटल और भौतिक, दोनों रूपों में उपलब्ध कैलेंडर सरकार के काम काज और कल्याणकारी उपायों के बारे में जानकारी के प्रसार का माध्यम होगा। अपने संबोधन में  अनुराग ठाकुर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न अंगों, विभागों की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने पिछले 5 वर्षों में पत्रकार कल्याण योजना के तहत 290 पत्रकारों और पत्रकारों के परिवारों को 13.12 करोड़ रुपये वितरित किए हैं।केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केन्द्र में वर्ष 2023 के लिए भारत सरकार का कैलेंडर जारी किया।  इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि कैलेंडर प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का प्रतिबिंब है। उन्होंने गतिशील रूप से बढ़ते भारत को दर्शाने वाली 12 छवियों का एक प्रभावशाली संग्रह होने के लिए कैलेंडर की सराहना की। उन्होंने कहा कि 12 महीनों के लिए 12 विषय, सरकार द्वारा लोक कल्याण के लिए किए गए ज़ोरदार प्रयासों की एक झलक है। इ

Lok Sabha Election 2024 भाजपा रिकार्ड मतों से जीत हासिल करेगी BJP Leader...

चित्र

Bihar पीड़ित परिवार को सहायता राशि और चावल का वितरण { Qutub Mail }

चित्र

पीआरएसआई अधिवेशन में एम पी के राज्यपाल मंगुभाई द्वारा अतिरिक्त निदेशक अरुण जोशी को इफेक्टिव गवर्मेंट कम्यूनिकेशन अवार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर . मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजस्थान सरकार द्वारा डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में जनक ल्याणकारी योजनाओं को आमजन एवं लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए इफेक्टिव गवमेंट कम्यूनिकेशन अवार्ड प्रदान किया है। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक अरूण जोशी ने पीआरएसआई द्वारा भोपाल में आयोजित 44 वें वार्षिक अधिवेशन में उक्त पुरस्कार ग्रहण किया। इस अवसर प सांसद राव उदय सिंह पी आर एस आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पाठक सहित विभिन्न राज्यों से जनसंपर्क प्रोफेशनल उपस्थित थे।  सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा सभी 33 जिलों मे वॉट्सप ग्रुप बनाने के साथ ही राज्य की सभी ग्राम पंचायतों एवं वार्ड स्तर पर वॉट्सप ग्रुप बनाकर लगभग 20 लाख लोगों को जोड़ा गया है। जिन्हें प्रतिदिन मोबाइल फोन पर प्रचार-प्रसार सामग्री भिजवायी जा रही है। राजकीय योजनाओं की सूचना आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विभाग द्वारा सूचना ई-बुलेटिन,सुजस वीडियो बुलेटिन तथा सूजस आवाज (पॉडकास्ट) जैसे नवाचार किये गये हैं जिनसे प्रतिदिन के समाचारों, लाभार्थियों के साक्षात्कार एवं महत्वपूर्ण राजकीय निर्णयों की जानका

राजस्थान सरकार राजस्थानी को तुरंत राजभाषा बनाये - राजवीर सिंह चलकोई।

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  अलवर  - राजस्थानी भाषा की जागरूकता को लेकर राजस्थानी युवा समिति प्रदेश भर में संभाग स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, वाराणसी में हजारों राजस्थानियों को राजस्थानी की मान्यत हेतु हो रहे संघर्ष से अवगत करवाने के बाद अब अलवर में राजस्थानी युवा समिति का भोळावणी उच्छब "हेलों मायड़ भासा रौ" हुआ। हजारों की संख्या में युवाओ को समिति के राष्ट्रीय सलाहकार राजवीर सिंह चलकोई ने कई सौ साल पहले बृज बोली में बीकानेर के पृथ्वीराज राठौड़ द्वारा लिखे दोहे सुनाकर ये प्रमाणित किया कि बृज, मेवाती और अन्य सभी बोलियां राजस्थानी भाषा का शताब्दियों से अभिन्न अंग है एवं ये बोलियां मिलकर ही राजस्थानी भाषा का निर्माण करती है,  लिपि के प्रश्न पर उत्तर देते हुए राजवीर ने बताया मुड़िया, महाजनी ये सब हमारी लिपिया रही है परंतु जिस तरह 8वी अनुसूची में 10 भाषाएँ देवनागरी में लिखी जाती है एक और राजस्थानी भी जुड़ जाएगी, अलवर से समिति का मत स्पष्ठ करते हुए राजवीर सर ने कहा अगर अब 8 करोड़ राजस्थानियों की भाषा को सम्मान नहीं मिलता तो परिणाम सरकार की जिम्मेदारी होगी। राजवीर

ग़ज़ल, ख़्यालात और अभिनय के रूप में जीवंत हुए ग़ालिब

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर -मशहूर शायर मिर्जा असदउल्ला खां ग़ालिब की 225वीं जयंती पर ग़ालिब की शायरी कभी ग़ज़ल गायिकी के रूप में परवान चढ़ी तो कभी उर्दू ड्रामे में कलाकारों के अभिनय के रूप में जाहिर हुई।  राजस्थान उर्दू अकादमी जयपुर की ओर से जवाहर कला केंद्र और स्वागत जयपुर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'ग़ालिब का ख़्याल आया' कार्यक्रम का। जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में यह कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित हुआ।  कार्यक्रम की शुरुआत में गायिका रोली अग्रवाल ने 'नुक्ता-चीं है ग़म-ए-दिल उस को सुनाए न बने...,' ग़ज़ल को पेशकर माहौल को खूबसूरत बनाया। इस मौके पर उस्ताद नाज़िम हुसैन और उनके हमनवाओं ने मिर्जा ग़ालिब की एक से बढ़कर एक ग़ज़लों का गुलदस्ता सजाया। उस्ताद नाजिम हुसैन ने 'इश्क़ मुझको नहीं वहशत ही सही...','इब्न-ए-मरियम हुआ करे कोई, मेरे दुख की दवा करे कोई...,' 'हरेक बात पे कहते हो तुम के तू क्या है...  सहित कई ग़ज़लों से ग़ालिब की याद को ताजा किया। उनके साथ प्रिया सैनी और खादिम हुसैन ने भी ग़ज़लों की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में अलीगढ़ मुस

Bihar Nagar Nigam Chunav 2022 जो विकास नही हुआ उसको पूरा करेगे : अहमद ...

चित्र

Bihar Nagar Nigam Election मशरक नगर पंचायत वार्ड 1 से पार्षद उम्मीदवार स...

चित्र

पुस्तक 'हिन्दुत्व: एक विमर्श' का विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली ।  डॉ. इन्दु‍शेखर तत्पुरुष की पुस्तक 'हिन्दुत्व: एक विमर्श' का विमोचन करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि विश्व शांति के लिए हिन्दुत्व बेहद जरूरी है। आधुनिक समय में हिन्दुत्व के नियमों को भूलने का परिणाम हम जीवन के हर क्षेत्र में महसूस करते हैं। इस अवसर पर भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी एवं पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. महेश चंद्र शर्मा ने की। संचालन दिल्ली विश्वविद्यालय में वरिष्ठ आचार्या प्रो. कुमुद शर्मा ने किया।  आंबेकर ने कहा कि हिन्दुत्व का मूल तत्व एकत्व की अनुभूति है। वेदों में जिस एकत्व की बात कही गई है, उसे समाज जीवन में महसूस किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसी एकत्व भाव के कारण हम एक रहे और आगे बढ़ते रहे। अब हमें अपने लिए नए मार्ग तलाशने हैं और हिन्दुत्व के नियम इस दिशा में हमारा मार्गदर्शन कर सकते हैं।  हिन्दुत्व के नियमों क

दिल्ली में 10वां फेस्टिवल भव्य तरीके से संपन्न स्टाल मालिकों की हुई अच्छी कमाई

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली   इस चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कार्निवाल के रूप में आयोजित किया गया था। उसमें कई स्टालों पर क्षेत्र के भोजन और हस्तशिल्प, लाइव संगीत और नृत्य प्रदर्शन और ओपन माइक प्रदर्शित किए गए थे।   वहीं दूसरी ओर हितधारक, सरकारी अधिकारी, टूर ऑपरेटर एवं विकास भागीदारक क्षेत्र के व्यापार और अर्थव्यवस्था को आगे बढाने पर गंभीर चर्चा करते रहे। जिससे उस क्षेत्र मैं मजबूत निवेश माहौल बन सके एवं भारत के पर्यटन स्थलों में उसका नाम शामिल हो।  नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत ने कहा, "जैसा कि सकारात्मक अनुमान था, आयोजन शानदार रूप से सफल रहा। उन्होंने कहा कि हमने इस आयोजन में हजारों आगंतुकों को आते देखा। यह निश्चित रूप से एक शानदार आगाज था। हमारी पूरी टीम ने इस उत्सव को आयोजित करने के लिए कई महीनों तक लगातार काम किया है और उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है कि वे सभी प्रयासों के लायक है।  लोग अब इस क्षेत्र का दौरा करने और हमारी समृद्ध संस्कृति और विरासत का पता लगाने में रुचि दिखा रहे हैं। कई उद्यमियों ने स्टॉल लगाकर अच्छा कारोबार किया है। हम सभी कलाकारों,

एनएसई पर ग्राहकों की संख्या में 47.9% की जबरदस्त बढ़ोतरी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई  : फिनटेक कंपनी एंजल वन लिमिटेड का शानदार प्रदर्शन जारी है यह एनएसई पर 4.23 मिलियन सक्रिय ग्राहकों के साथ तीसरा बड़ा ब्रोकर बनने में सफल रहा है। इस संख्‍या में सालाना आधार पर 47.9% की वार्षिक वृद्धि दर्जकी गई है। डिजिटल फर्स्ट कंपनी की यह शानदार तरक्‍की आक्रामक तकनीकी प्रगति के आधार पर आई है ताकि ग्राहकों को सहज अनुभव प्रदान किया जा सके। इस साल की शुरुआत में, एंजल वन ने अपने सुपर एप का रोल-आउट आरंभ किया था। शुरुआत में इसे आईओएस और वेब यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था।  एंड्रॉएड संस्करण नवंबर 2022 में सीमित यूजर्स के लिए पेश किया गया था। सुपर एप, (S.T.A.R.S) यानी- सरलता, पारदर्शिता, उपलब्धता, विश्वसनीयता और तेजी - जैसे पांच प्रमुख स्तंभों पर निर्मित है, जिसका मकसद ग्राहकों को एक सुरक्षित, सहज और व्यक्तिगत निवेश अनुभव प्रदान करता है। एंजल वन लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण गंगाधर ने कहा, ''हमारी नजर भविष्य पर है और हम नए-नए नवाचार लाने के मोड में हैं। मौजूदा आंकड़ें इस बात का संकेत है कि हम अपने यूजर्स को समझते हैं कि उन्हें सहज अनुभव की आवश्यकता है

कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान कांग्रेस कमेटी द्वारा अधिवेशन आयोजित किया जायेगा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर  । कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में 28 दिसम्बर  को  अधिवेशन आयोजित किया जायेगा । अधिवेशन में राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में राज्य सरकार के मंत्रीमण्डल के सदस्यगण, पार्टी के विधायकगण, विधायक प्रत्याशीगण, सांसदगण, सांसद प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, जिला कांग्रेस कमेटियों के वर्तमान / निवर्तमान जिलाध्यक्षगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यगण, निगम/ बोर्ड/आयोग के चेयरमेनगण, पार्टी के जिला प्रमुखगण, प्रधानगण, नगर निकाय के अध्यक्षगण, अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्षगण, विभाग व प्रकोष्ठों के वर्तमान/ निवर्तमान प्रदेशाध्यक्षगण / संयोजकगण सहित प्रमुख कांग्रेसजन भाग लेंगे। उन्होंने बत

लांयस क्लब जयपुर भगवती डीवाइन ने आठवां चार्टर डे मनाया

चित्र
० आशा पटेल ० जयपुर - लांयस क्लब जयपुर भगवती डीवाइन ने आठवां ‘‘महक’’ चार्टर डे मनाया गया, इस चार्टर डे समारोह के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय निदेशक लॉयन डॉ वी.के. लाडिया, क्लब के चार्टर प्रिसिडेन्ट लॉयन विनोद गोयल, क्लब मेन्टर लॉयन शकुन्तला गोयल, प्रिसिडेन्ट लॉयन राकेश जैन, सेक्रेटरी लॉयन आशीष सोमानी, मुख्य वक्ता द्वारका जालान, प्च्क्ळ लॉयन सुनिल गोयल, ैटक्ळ लॉयन सुनिल अरोड़ा, कोषाध्यक्ष लॉयन अवध अग्रवाल उपस्थित थे । इस चार्टर डे पर विश्व शांति के लिए एक मिनट की मौन प्रार्थना व राष्ट्रगान किया गया तथा अतिथियों को माला/शॉल/साफा/मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।  इस अवसर पर दीप प्रज्वलित करने के लिए गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया व विनोद गोयल द्वारा सभी गणमान्य लोगों के लिए स्वागत भाषण भी दिया गया। विनोद गोयल ने बताया कि हाल ही में सरकारी स्कूलों में बालिकाओं को 217000 से भी अधिक सेनेटरी पैड फ्री वितरित किये गये। पिछले दिनों 700 गरीब लोगो के आंखों की जांच की गयी व लगभग 150 लोगों के मोतियाबिन्द के ऑपरेशन भी निःशुल्क किये गये। लगभग 750 लोगों को प्रतिमाह फ्री खाना भी खिलाया जा रहा है

इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड को बेस्ट एम्प्लायर - 2022 अवार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  राजस्थान, जयपुर की प्रतिष्ठित सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर ) को एमएसएमई केटेगरी में एम्प्लायर एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान ने बेस्ट एम्प्लायर 2022 अवार्ड दिया । यह अवार्ड ग्रुप के चेयरमैन मनीष गुप्ता और मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन को राज्यपाल कलराज मिश्र एवं उद्योग मंत्री शकुंतला रावत द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर गुप्ता ने बताया की आईएनए सोलर की स्थापना 2017 में हुई थी। यह राजस्थान की पहली सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो BSE SME में लिस्टेड है।  दिल्ली रोड स्थित फैक्ट्री में निर्मित सोलर पैनल फुल्ली ऑटोमेटेड एवं लेटेस्ट तकनीक से अनुभवी इंजीनियर्स की देख-रेख में बेहतरीन क़्वालिटी के साथ बनाये जा रहे है | विकास जैन ने बताया की हमारे प्रोडक्ट्स नेशनल एवं इंटरनेशनल मानकों BIS / ALMM से मान्यता प्राप्त हैं। इसके साथ ही कंपनी सोलर बैटरी एवं सोलर इन्वर्टर का भी निर्माण करती हैं। और साथ ही यह भी बताया की कंपनी अपने नए 500 मेगावाट सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग का प्लांट जनवरी माह के अंत तक शुरू कर देगी जिससे कंपनी की सोलर पैनल मैन्युफैक्चरि

जयपुर में जल्द आएगा जैम बुर्स =राजीव अरोडा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। चार दिवसीय जयपुर ज्वैलरी शो  के ढाई लाख वर्ग फीट में फैले हुए स्थान पर आयोजित इस शो के चार दिनों में 45 हजार से अधिक विजिटर्स व व्यापारी शामिल हुए। इस बार जेजेएस में मिले सकारात्मक रेस्पॉंस को देखते हुए न सिर्फ आयोजक, बल्कि एग्जीबिटर्स भी काफी उत्साहित नजर आए। जेजेएस का आगामी संस्करण 22 से 25 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। राजस्थान स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन के चेयरमेन राजीव अरोड़ा समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि करीब 65 बूथ से शुरु हुए जेजेएस में अब 900 से अधिक बूथ हो चुके हैं, यह तथ्य इसकी सफलता को स्पष्ट दर्शाता है। उन्होंने बताया कि 21 वीं सदी में नेटवर्किंग ही सबसे बड़ी कमाई है, जिसे बढ़ाने में जेजेएस की अहम भूमिका रही है।  जयपुर में जेईसीसी के रूप में भव्य कन्वेंशन सेंटर बन चुका है, यहां ईपीआई और सेज (एसईजेड़) हैं और अब निकट भविष्य में जैम्स बुर्स भी आ जाएगा। उन्होंने कहा कि जयपुर अब न सिर्फ कलर स्टोन का, बल्कि ज्वैलरी मैन्यूफैक्चरिंग का भी सबसे तेजी से बढ़ता हुआ सेंटर बनकर उभर रहा है। यहां कोरोना में भी प्रोटोकॉल के साथ ज्वैलरी मैन्यूफैक्च