15 वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल : 13 श्रेणियों में 80 फिल्मों को दिए गए 122 अवार्ड

० आशा पटेल ० 
जयपुर  पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल जयपुर में ‘रेड कारपेट’ पर आयोजित भव्य समारोह में शुरू हुआ। महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री अपर्णा सेन, स्क्रीनप्ले राइटर कमलेश पांडे, फिल्म डायरेक्टर पंकज पाराशर, दो बार के ग्रेमी विनर रिकी केज़, हॉलीवुड स्टार पामेला जय स्मिथ और सुमति राम, तथा स्क्रीन प्ले राइटर, फिल्म प्रोड्यूसर तथा अकादमी ऑफ़ टेलिविजन एंड आर्ट्स के सदस्य हैदर हाले की उपस्थिति में आयोजित उद्घाटन समारोह जैसे ही शुरू हुआ वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सभी का अभिनंदन किया। यह समारोह इसलिए भी महत्वपूर्ण था कि कोरोना की लंबी वीरानी के बाद ये पहली बार संपूर्ण रूप से भयमुक्त परिवेश में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में सिने प्रेमियों ने भाग लिया।  
इस मौके पर रिकी केज़, हॉलीवुड स्टार पामेला जय स्मिथ, हैदर हाले और सुमति राम के निर्देशन में जिया नाथ और सनातन चक्रवर्ती ने अमीर खुसरो को समर्पित नृत्य रचना प्रस्तुत की। जयपुर में ऐसा आयोजन पहली मर्तबा किया गया है जिसमें दुनिया के इतने नामी कलाकार एक साथ सिने प्रेमियों से मुखाबित हुए। इसके बाद
आयोजित अवार्ड सैरेमनी में मलयाली फिल्म ‘एवेनोविलोना’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म इंडियन पैनोरमा का गोल्डन कैमल अवार्ड, राजस्थानी फिल्म ‘नानेरा’ बेस्ट फीचर फिल्म फ्राॅम राजस्थान का अवार्ड तथा फिल्म ‘मां का दूध’ ने सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री फीचर फिल्म अवार्ड प्रदान किया गया। उद्घाटन समारोह में कई हस्तियों ने दिए अवार्ड- उद्घाटन समारोह में फिल्मों तथा कला, साहित्य, संस्कृति, सिनेमा और समाज सेवा से जुड़ी अनेक हस्तियां 13 कैटेगिरी में कुल 80 फिल्मों को 122 अवार्ड दिए गए।अपर्णा सेन नवाजी गईं लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से-
भारत की जानी-मानी अभिनेत्री, स्क्रीन प्ले और फिल्म निर्देशक अपर्णा सेन को इस बार जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। अपर्णा सेन फिल्म निर्देशक , पटकथा लेखक और अभिनेत्री हैं जो बंगाली सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाती हैं । उन्हें एक अभिनेत्री और फिल्म निर्माता के रूप में कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें नौ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार , पांच फिल्मफेयर पुरस्कार और तेरह बंगाल फिल्म पत्रकार संघ पुरस्कार शामिल हैं। कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए, भारत सरकार ने उन्हें देश के सर्वाेच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से भी सम्मानित किया है।
सम्मान लेने के बाद अपर्णा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं यहां आकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैनें कभी कल्पना नहीं की थी कि इतने खूबसूरत समारोह में मुझे ‘लाइफ टाइच अचीवमेंट’ अवार्ड मिलेगा। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि इस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड को मेरी रचनात्मकता का

अन्त नहीं समझें। इस मौके पर ज्वाला और चालबाज जैसी फिल्मों के निर्देशक पंकज पाराशर सहित देश विदेश के दो सौ से भी अधिक निर्माता, निर्देश और स्क्रिप्ट राइटर मौजूद रहे। अपर्णा को ये सम्मान ज्यूरी के सदस्य और स्क्रीन प्ले राइटर कमलेश पांडे तथा जिफ के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज ने प्रदान किया। इस मौके पर ज्वाला और चालबाज जैसी फिल्मों के निर्देशक पंकज पाराशर सहित देश विदेश के दो सौ से भी अधिक निर्माता, निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर मौजूद रहे।

समारोह के तहत अब 7 से 10 जनवरी तक चयनित और पुरस्कृत फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस दौरान कुल 63 देशों की 282 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इनमें इंडियन पैनोरमा की 12 फुल लैंथ फिल्मों सहित 61 फुल लैंथ फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। ये वो फिल्में हैं जिनका जिफ की ओर से देश के चार शहरों में पहली बार आयोजित किए गए ‘टॉर्च कैम्पेन’ के तहत प्रचार प्रसार किया गया था। इसके अलावा 28 फुल लैंथ डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिक्शन, वेब सीरीज़, शॉर्ट एनीमेशन फिल्में भी दिखाई जाएंगी। फिल्मों की स्क्रीनिंग का समय सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा। फिल्मों की स्क्रीनिंग आयनॉक्स जी.टी. सैन्ट्रल की पांच स्क्रीन पर दिखाई जाएगी. फिल्मों की स्क्रीनिंग का टाइम टेबल जिफ की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के पन्द्रहवें संस्करण के दौरान राजस्थान के सक्रिय और चर्चित 13 फिल्मकारों की फिल्मों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। इनमें तीन राजस्थानी भाषा की फुल लैंथ फिल्मों नीरज खंडेलवाल की मिंजर, दीपांकर प्रकाश की नानेरा, अनिल भूप की सुभागी तथा हेमंत सिरवी की हिंदी फिल्म गोडलिया सहित 12 शाॅर्ट कैटेगिरी की फिल्में शामिल हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन

प्रदेश स्तर पर यूनियन ने मनाया एआईबीईए का 79वा स्थापना दिवस