संदेश

बिज़नेस लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस ने हेल्थ मॉनिटरिंग को लोगों तक पहुँचाने के लिए न्यूट्रीप्लस ऐप लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : भारत के मुख्य बिस्किट ब्रांडों में से एक, ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस ने अपने न्यूट्रीप्लस ऐप लॉन्च करके हेल्थ-टेक के क्षेत्र में प्रवेश किया। ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस का न्यूट्रीप्लस ऐप अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी, एक्टिवो लैब्स के साथ साझेदारी में डिज़ाइन किया गया है, जो साक्ष्य-आधारित सेहत एवं स्वास्थ्य समाधानों के निर्माण में विशेषज्ञ है। हाल ही में इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में मेटाबोलिक गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के प्रसार में वृद्धि देखी गई है। अध्ययनों के मुताबिक अकेले 2021 में ही 101 मिलियन लोगों में डायबिटीज़ पाई गई,  जबकि 136 मिलियन लोग प्रि- डायबिटीज़ के चरण में थे। इसके अलावा, 315 मिलियन लोगों में उच्च रक्तचाप एवं अन्य संबंधित समस्याएं पाई गईं। इस बढ़ते हुए भार से भारत जैसे घनी आबादी वाले देश में न केवल प्रभावित लोगों को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, बल्कि देश में हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी अत्यधिक बोझ पड़ता है।  स्वास्थ्य के आँकड़ों पर नजर रखकर विभिन्न संस्कृतियों, भाषाओं और भौगोलिक क्षेत्रों

क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो में दिखे रियल एस्टेट व 400 प्रॉपर्टी डिस्प्ले

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । क्रेडाई राजस्थान एक्सपो 2024 की शुरुआत राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में हुई। आरआईसी के डायरेक्टर निहालचंद गोयल, क्रेडाई राजस्थान के वाइस चेयरमैन धीरेन्द्र मदान, प्रेसिडेंट संजय गुप्ता, सेक्रेटरी रविंद्र प्रताप सिंह, एक्सपो कन्वीनर गिर्राज अग्रवाल, को-कन्वीनर कृष्णा गुप्ता और अमित विजयवर्गीय ने दीप प्रज्वलित कर एक्सपो का उद्घाटन किया। एफएस रियल्टी के सौजन्य से होने वाला यह एक्सपो राजस्थान का सबसे बड़ा रियल एस्टेट एक्सपो है जो 7 अप्रैल तक चलेगा । यहां फ्लैश मॉब व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विजिटर्स का मनोरंजन भी किया जा रहा है। मुख्य अतिथि निहालचंद गोयल ने कहा कि क्रेडाई एक्सपो की शुरुआत आरआईसी में होना सेंटर के लिए भी बड़ी खास बात है। एक छत के नीचे प्रदेशवासियों को अलग-अलग प्रोजेक्ट देखने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि रियल एस्टेट मार्केट ने घर ही नहीं सबसे ज्यादा रोजगार भी लोगों को उपलब्ध करवाए हैं। क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि एक्सपो में प्रदेशभर के 40 से अधिक रियल एस्टेट व्यवसायी शामिल हो रहे हैं।  इस दौरान 53 से अधिक स्टॉल

रियलमी 12x 5G में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ 15 हजार से कम मूल्य में भारत का पहला एयर जेस्चर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - रियलमी 12x 5G में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ एक इन्वेंटिव एयर जेस्चर फीचर है, जिसकी मदद से यूज़र्स स्मार्टफोन को स्पर्श किए बिना ही उसका उपयोग कर सकते हैं। खाना खाते वक्त, खाना बनाते वक्त, या जब हाथ गंदे या गीले हों, उस समय स्मार्टफोन को छूना संभव नहीं होता है। इन स्थितियों में उँगलियों को हवा में घुमाकर यूज़र्स कॉल का उत्तर दे सकते हैं और कॉल्स को म्यूट कर सकते हैं। इसके अलावा, आसान स्वाइप जेस्चर की मदद से फेसबुक और यूट्यूब जैसे आम ऐप्स पर आसानी से वीडियो स्ट्रीम देखी जा सकती हैं, जिससे टचलेस यूज़र एक्सपीरियंस बेहतर बनता है। रियलमी 12x 5G में 1080*2400 के FHD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.72-इंच का डिस्प्ले है, जो पहली बार 120Hz तक के उच्चतम रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर रहा है। इसके अलावा, यह डिस्प्ले छह चरण- 120Hz, 90Hz, 60Hz, 50Hz, 48Hz और 45Hz में डायनामिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके सिस्टम द्वारा सेटिंग्स के आधार पर सबसे उपयुक्त रिफ्रेश रेट का चयन कर लिया जाता है। रियलमी 12x 5G में अपनी श्रेणी का पहला और एकमात्र 800 निट्स का डिस्प्ले लगा है, जो अब तक उपलब

क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो में जुटेंगे 40 से अधिक रियल एस्टेट कारोबारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) लेकर आ रहा है रियल एस्टेट से जुड़ा प्रदेश का सबसे बड़ा प्रॉपर्टी फेस्टिवल। 4 से 7 अप्रैल तक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो-2024 का आयोजन किया जा रहा है। एफ एस रियल्टी के सौजन्य से आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े प्रॉपर्टी एक्सपो में प्रदेशवासियों को प्रॉपर्टी के ढेरों विकल्प और बेस्ट होम डील्स मिलेगी। एक्सपो में दो साल के सबसे बड़े बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जाएंगे।  स्पॉट बुकिंग पर टाटा टियागो हैचबैक के साथ क्रेडाई की ओर से 6 लाख रुपए तक के निश्चित उपहार भी दिए जाएंगे। एक्सपो में जयपुर, अलवर, अजमेर, उदयपुर, सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों के 40 से अधिक रियल एस्टेट व्यवसायी शामिल होंगे। इस दौरान 53 से अधिक स्टॉल्स लगाई जाएंगी जहां कई प्रोपर्टी मॉडल्स को डिस्प्ले किया जाएगा। एक्सपो के माध्यम से प्लॉट, फ्लैट, विला, फार्म हाउस, खेत, दुकान सहित अन्य प्रॉपर्टी का विक्रय किया जाएगा। एक्सपो में 10 हजार से अधिक विजिटर्स के आने की उम्मीद है।  क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष संजय गुप्ता

5जी का प्रदर्शन भारत दुनिया के शीर्ष 15 देशों में शामिल

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई : जियो के 5जी के आगमन ने भारत के दूरसंचार सेक्टर को एक नई ऊँचाई प्रदान की है। भारत को दुनिया के शीर्ष 15 देशों में शामिल किया गया है। ब्रॉडबैंड स्पीड एंड मेजरमेंट फर्म 'ऊकला' ने भारत में 5जी परफोर्मेंस और यूजर एक्सपीरियंस को लेकर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस जियो 5जी वर्चस्व की दौड़ में सबसे बड़ा बनकर उभरा है। दूरसंचार विभाग के अनुसार, फरवरी 2024 तक भारत में 4.25 लाख बीटीएस स्थापित किए गए हैं, जिनमें से लगभग 80 फीसदी रिलायंस जियो के हैं। रिलायंस जियो व भारती एयरटेल ने पूरे भारत में 5जी नेटवर्क के विस्तार में काफी निवेश किया है। जिसके फलस्वरूप भारत में 5जी उपलब्धता में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। जो 2023 की पहली तिमाही में 28.1 फीसदी से बढ़कर 2023 की चौथी तिमाही में 52.0 फीसदी हो गई है। जियो की व्यापक 5जी कवरेज इसकी 5जी उपलब्धता दर से स्पष्ट है। 2023 की चौथी तिमाही के दौरान यह अपने प्रतिद्वंद्वी एयरटेल आधे से 100 फीसदी से भी अधिक रही है।  जियो की दर 68.8 फीसदी तक बढ़ गई जो एयरटेल की 30.3 फीसदी पर सिमट गई। रिलायंस जियो के 5जी नेटवर्क ने एयरटेल के 5जी न

डियाजियो इंडिया ने स्किल काउंसिल फॉर पर्सन्स विद डिसएबिलिटी (SCPwD) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  बैंगलुरू : डियाजियो इंडिया (यूनाईटेड स्पिरिट्स लिमिटेड) ने अपने ‘लर्निंग फॉर लाईफ’ कार्यक्रम के अंतर्गत 300 पर्सन्स विद डिसएबिलिटी (PwD) को प्रशिक्षित करने के लिए स्किल काउंसिल फॉर पर्सन्स विद डिसएबिलिटी (SCPwD) के साथ एक मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पर हस्ताक्षर किया है। इस कार्यक्रम में NAB (नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड) कर्नाटक के वरिष्ठ सदस्यों और उद्योग के सदस्यों ने भी भाग लिया।  यह अभियान समावेशिता और विविधता लाने की डियाजियो इंडिया की प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जो डियाजियो के सोसायटी 2030: स्पिरिट ऑफ प्रोग्रेस के लक्ष्य का मुख्य स्तंभ है। भारत में यह आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम SCPwD से संबद्ध प्रशिक्षण केंद्रों में सर्टिफाईड प्रशिक्षकों और परीक्षकों द्वारा चलाया जाएगा। विद्यार्थियों को बिज़नेस एवं हॉस्पिटलिटी सेक्टर में विभिन्न भूमिकाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उत्पादकता बढ़ाकर कौशल की कमी को दूर किया जा सके और वो कार्यबल में प्रवेश कर सकें। डियाजियो इंडिया की एमडी एवं सीईओ, हिना नागराजन ने कहा, ‘‘एक जीवंत और विस्तृत कार्यबल का निर्माण करने के उद्देश्य से हमें स्

एलन कोलकाता के ओरियंटेशन में शामिल हुए 5 हजार स्टूडेंट्स-पेरेंट्स

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड का मेगा ओरियंटेशन सेशन शहर के धन-धान्य ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम को एलन के चीफ अकेडमिक ऑफिसर सीआर चौधरी ने सम्बोधित किया। इस सेशन में करीब 5 हजार स्टूडेंट्स व पेरेंट्स शामिल हुए। इसके साथ ही एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के 35 वर्षों की यात्रा को प्रदर्शित करते हुए प्रजेन्टेशन दिया गया। इसमें एलन के रिजल्ट्स और सामाजिक सरोकार की गतिविधियों की जानकारी दी। सेशन में एलन के सीएओ सी आर चौधरी ने बताया कि एलन अपने 35 वर्षों के अनुभव और विद्यार्थियों के कॅरियर बनाने के संकल्प को लेकर कार्यरत है। एलन के लिए हर कार्य के केन्द्र में विद्यार्थी होता है, जो भी बदलाव किए जाते हैं, वो विद्यार्थी की बेहतरी के लिए किए जाते हैं। हर विद्यार्थी को उसकी क्षमता और अपेक्षा के अनुरूप अच्छे शिक्षक मिलें, यह गारंटी एलन देता है, जिन विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है, उनकी कुछ दिनों में क्लासेज शुरू होने जा रही है,  क्लासेज शुरू होने के बाद क्या-क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए, यह जानना जरूरी है। इसी उद

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स इब्लू फियो एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द लॉन्च करेगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर इब्लू फियो एक्स के आगामी लॉन्च की घोषणा करके उत्साहित है। कंपनी पर्यावरण को स्वच्छ रखने वाले आवागमन के प्रभावी साधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स अपने नए इब्लू फियो एक्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में बड़ा बदलाव लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इब्लू फियो एक्स को बेजोड़ परफॉर्मेंस और आराम के साथ यूजर्स को स्टाइलिश अंदाज प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्कूटर में 2.36 किलोवॉट ली-ऑयन की बैटरी है। इब्लू फियो एक्स पीक पर 110 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर पर सवारियों को मजेदार तरीके से राइडिंग का मजा लेने के लिए यह प्रभावी ताकत देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन ड्राइविंग मोड, इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर हैं। राइडर अपनी ड्राइविंग स्टाइल के लिहाज से अपनी पसंद का ड्राइविंग मोड चुन सकते हैं।  इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद यह आराम से 110 किमी तक चलता है। इसमें रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी है, जिससे बैटरी पर कम दबाव पड़ता है और स्कूटर की ड्राइविंग रेंज भी

ब्लू डार्ट ने बड़े महानगरों से 20 घंटे की डिलीवरी सेवा शुरू की

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई, । ब्लू डार्ट ने, ग्राहकों की बढ़ती मांगों को पूरा करने तथा भारत के विकास पथ के साथ संरेखित होने के लिए तैयार की गई एक नई सुविधा का उद्घाटन करके, गुजरात की गिफ्ट सिटी में अपनी केंद्रीय उपस्थिति घोषित कर दी है। अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और अनुभवी अधिकारियों से लैस ब्लू डार्ट की गिफ्ट सिटी सुविधा ने, प्रमुख महानगरीय शहरों से 20 घंटे की डिलीवरी सेवा शुरू की है, जो अगले दिन ही डिलीवरी पहुंचा देने की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करती है। टिप्पणी करते हुए, ब्लू डार्ट के मैनेजिंग डायरेकटर , बॅलफर मैनुअल ने कहा, "ब्लू डार्ट की गिफ्ट सिटी सुविधा का उद्घाटन, लॉजिस्टिक्स परिदृश्य को पुनर्परिभाषित करने की हमारी तलाश में एक और मील का पत्थर बन गया है। हम इस श्रेणी की सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने और अपने सभी ग्राहकों की शिपिंग से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने वाला पसंदीदा लॉजिस्टिक्स भागीदार बनने के लिए कटिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाएंगे और वैश्विक स्तर पर ग्राहकों तक पहुंच बनाने के अवसरों का लाभ उठाएंगे। गिफ्ट सिटी के आधुनिक वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्

एक्ज़ोनोबेल ने रॉकिंग स्टार यश को ड्यूलक्स वेदरशील्ड का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया,

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : मुलेन लिंटास दिल्ली द्वारा निर्मित वास्तविक लार्जर-दैन-लाइफ शैली में सभी मानकों - तेज धूप, भारी बारिश, और भयानक रेतीले तूफ़ान में ड्यूलक्स वेदरशील्ड पॉवरफ्लेक्स का कड़ा परीक्षण करते हैं। अपनी ट्रिपल डिफेंस टेक्नोलॉजी के साथ ड्यूलक्स वेदरशील्ड पॉवरफ्लेक्स का हर रंग सुनिश्चित करता है कि घरों के एक्सटीरियर लंबे समय तक जीवंत और सुरक्षित बने रहें, जो “इट्स कलरफुल, इट्स पॉवरफुल” को प्रदर्शित करता है। रोहित तोतला, मार्केटिंग एवं सेल्स यूनिट डायरेक्टर - पेंट्स, एक्ज़ोनोबेल इंडिया ने कहा, “ड्यूलक्स वेदरशील्ड 25 सालों से ज्यादा समय से घरों के एक्सटीरियर के लिए अग्रणी टेक्नोलॉजी लेकर आ रहा है। भारत में एक्ज़ोनोबेल के डेकोरेटिव पेंट व्यवसाय में सबसे ज्यादा योगदान एक्सटीरियर इमल्शन से मिलता है। हम अपने ब्रांड के फुटप्रिंट बढ़ाते हुए यश की शक्ति के साथ ग्राहकों से अपना जुड़ाव मजबूत बनाना चाहते हैं।” “इट्स कलरफुल, इट्स पॉवरफुल” के बारे में वंदना कृष्णिया, मार्केटिंग डायरेक्टर, डेकोरेटिव पेंट्स - साउथ एशिया, एक्ज़ोनोबेल ने कहा, “त्योहार हों, उत्सव, शहरों की सदियों पुरानी प

ईज़मायट्रिप और ज़ूमकार भारत में प्री-बुक और ऑन-डिमांड सेल्फ-ड्राइव कारें उपलब्ध कराएगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : अपने ग्राहक की यात्रा को और अधिक आसान बनाने के मकसद से भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म में से एक, EaseMyTrip.com और कार शेयरिंग के लिए ज़ूमकार ने साझेदारी की घोषणा की है। ज़ूमकार की सेल्फ-ड्राइव कारों की व्‍यापक रेंज को ईजमायट्रिप प्लेटफॉर्म से जोड़ दिया गया है, जिससे यूजर्स ईज़मायट्रिप ऐप से सीधे अपनी पसंदीदा ज़ूमकार बुक कर सकते हैं। यह साझेदारी यात्रियों को उनकी यात्रा की योजना बनाने को और अधिक आसान और सहज बनाने में मददगार होगी। ईज़मायट्रिप के यूजर्स के पास अब ज़ूमकार की 25,000+ कारों तक पहुंच होगी, जिसमें हैचबैक से लेकर सेडान तक जैसे किया कैरेंस, हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सन, एमजी एस्टर समेत अन्य एसयूवी मॉडल शामिल हैं। यह साझेदारी यात्रियों को एक ही यूजर-फ्रेंडली मंच के माध्यम से उनकी उड़ानों, होटलों और अन्य यात्रा व्यवस्थाओं के साथ-साथ आसानी से प्री-बुक और ऑन-डिमांड सेल्फ-ड्राइव ज़ूमकार की सुविधा देगा। ईज़मायट्रिप और ज़ूमकार के बीच साझेदारी भारत में उपलब्ध यात्रा सेवाओं के विकास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। कंपनियों की विशेषज्ञता और संसाधनो

एफएमसीजी कंपनियों को लोगों की भर्ती करने, उनकी उत्पादकता बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  बेंगलुरु : भारत की नियोजन, नियोजनीयता और व्यवसाय करने की आसानी के क्षेत्र में बुनियादी बदलाव लाने वाली अग्रणी स्टाफिंग कंपनी-समूह, टीमलीज सर्विसेज (NSE:TEAMLEASE) ने देश की तेजी से बिकने वाली उपभोक्ता वस्तुओं (एफएमसीजी) सेक्टर पर एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में ढेरों बदलाव लाने वाली जानकारियों का खुलासा किया गया है जिनसे उद्योग का परिदृश्य बदल सकता है। इसमें एफएमसीजी कार्यबल में काफी लैंगिक विषमता को चिन्हित किया गया है,  जहां आउटसोर्स्ड कार्यबल में 90% से अधिक पुरुष सहयोगी हैं। रिपोर्ट तैयार करने में कंपनी के असोसिएट्स डेटाबेस और सेकेंडरी रिसर्च से प्राप्त आतंरिक आँकड़ों का प्रयोग किया गया है और इसमें नियुक्ति एवं संकर्षण संबंधी रुझानों के साथ हितधारकों के लिए बहुमूल्य रणनैतिक मार्गदर्शन प्रस्तुत किया गया है। रिपोर्ट में जन आपूर्ति श्रृंखला (पीपल सप्लाई चेन) को इष्टतम करने के लिए तीन स्तंभों के रूप में हायरिंग, एट्रिशन और प्रोडक्टिविटी (एचएपी) पर जोर दिया गया है।  यह रिपोर्ट प्रमाणित रणनीतियों का विवरण देती है जो संगठनों के लिए तेजी से नियुक्ति करने, एट्रिशन, और उत्प

गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने गाजियाबाद में एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली  : गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने मेरठ रोड, गाजियाबाद में अपने नए शोरूम उद्घाटन किया। इस महत्वपूर्ण विस्तार अभियान के तहत गाजियाबाद में गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स का पहला एक्सक्लूसिव शोरूम खोला गया। इस शोरूम से ट्रांसपोर्ट के इकोफ्रेंडली सोल्यूशंस मुहैया कराने की गाजियाबाद के लोगों की बढ़ती हुई मांग पूरी होगी। कंपनी के शोरूम दिल्ली, गुड़गांव और नोएडा में भी है। 3500 वर्गफीट में फैले इस विशाल शोरूम में उपभोक्ताओं को आधुनिक और शानदार माहौल मिलेगा। यहां उपभोक्ताओं को गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के प्रॉडक्ट्स की रेंज में से अपने पसंदीदा इलेक्ट्रिक वाहनों को चुनने का शानदार अवसर और अनुभव मिलेगा। इस शोरूम में समर्पित सर्विस सेंटर्स तो हैं ही, इसके अलावा यह आधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षित टेक्नीशियंस से लैस है,  जिससे कार की बिक्री के बाद उपभोक्ताओं को तेजी और प्रभावी तरीके से ऑफ्टर सेल्स सर्विस मिलना सुनिश्चित होता है। संतोष टायर एंड व्हील्स की प्रमुख विशेषता उपभोक्ताओं को वाहनों की खरीद के समय पेमेंट के सभी विकल्प प्रदान करना है। इस शोरूम में सभी मोड से पेमेंट स्वीकार कि

एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्ट वॉच में टैप एंड पे फीचर पेश

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने भुगतान करने का एक नया तरीका पेश करने के लिए भारत के अग्रणी स्मार्टवॉच ब्रांड नॉइज़ और मास्टरकार्ड के साथ गठबंधन किया है। ये तीनों संस्थाएं बैंक के एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्ट वॉच को लॉन्च करने के लिए एक साथ आए हैं, और इनका उद्देश्य कांटैक्टलेस भुगतान को आसान बनाकर और इसे विशाल जनसमूह तक पहुँचाकर कांटैक्टलेस भुगतान में क्रांति लाना है।  टैप एंड पे की शक्ति हर व्यक्ति की कलाई तक पहुँचाकर यह पहल स्मार्ट वियरेबल की पूरी क्षमता का विकास करना और सुविधाजनक वित्तीय समाधान सभी तक पहुँचाना चाहता है, ताकि यूज़र्स भुगतान के भविष्य, कांटैक्टलेस भुगतान का लाभ लेते हुए सबसे आगे रह सकें। नॉइज़ द्वारा विकसित और एयरटेल पेमेंट्स बैंक द्वारा पॉवर्ड यह स्मार्ट वॉच टैप एंड पे क्षमताएं बढ़ाएगी और स्मार्ट वियरेबल्स की मदद से कांटैक्टलेस भुगतान के साथ यूज़र्स के अनुभव को बढ़ाएंगी। यह स्मार्ट वॉच एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को अपने स्मार्ट वियरेबल्स द्वारा ज्यादा काम करने में समर्थ बनाएगी, उन्हें अपनी दैनिक जीवन शैली की जरूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान प्र

फुजीफिल्म द्वारा भारत में इंस्टैक्स मिनी 99, इंस्टेंट कैमरा लॉन्च

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। फुजीफिल्म इंडिया ने अपने फुजीफिल्म इंस्टैक्स मिनी 99 इंस्टेंट कैमरा (मिनी 99) के लांच के साथ एनालॉग इंस्टेंट कैमरों के फुजीफिल्म इंस्टैक्स रेंज में नया प्रोडक्ट लॉन्च करने की घोषणा की । इंस्टैक्स मिनी 99 इंस्टेंट कैमरा का अधिकतम खुदरा मूल्य 20,999/- है। यह 4 अप्रैल से देशभर विभिन्न ऑनलाइन एवं रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। नए कैमरे के साथ इंस्टैक्स बिजनेस फोटो स्लाइड नामक नई प्रिंट फ़िल्म भी बाज़ार में पेश कर रहा है।  ग्राहक के अनुभव को बेहतर बनाते हुए ये डिज़ाइनर फ़िल्में फ़ोटो के विजुअल इंपैक्ट को बढ़ाएंगी, जिससे एस्थेटिक एक नए लेवल पर पहुँच जाएगा। फुजीफिल्म इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर कोजी वाडा ने इस नए प्रोडक्ट पर कहा, हम इस नए प्रोडक्ट द्वारा प्राप्त होने वाले के आनंददायक अवसरों को देखने के लिए उत्साहित हैं और क्योंकि इससे हमारे यूजर्स को मुस्कुराहट और यादों को संजोने में काफी सुविधा प्रदान करेगा। हमें उम्मीद है और विश्वास है कि यह प्रोडक्ट हमारी दुनिया में और ज्यादा मुस्कुराहट फैलाएगा।” फुजीफिल्म इंडिया के ऑप्टिकल डिवाइसेस बिजनेस एंड इंस्टैक्स कैमरा, डि

ज्युडिशरी गोल्ड बाय टॉपरैंकर्स ने कोच यूपी आईएएस की ज्युडिशरी विंग का किया अधिग्रहण

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली :  ज्युडिशरी गोल्ड बाय टॉपरैंकर्स ने हाल ही में यूपी आईएएस की ज्युडिशरी विंग के अधिग्रहण की घोषणा की है, जो उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी के लिए जाना-माना संस्थान है। इस कदम के साथ ज्युडिशरी गोल्ड बाय टॉपरैंकर्स ने लखनऊ और आस-पास के क्षेत्रों में ज्युडिशरी के महत्वाकांक्षी उम्मीदवारों की ज़रूरतों को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इस अधिग्रहण पर गौरव गोयल, सीईओ एवं सह-संस्थापक, टॉपरैंकर्स ने कहा, ‘‘ज्युडिशरी गोल्ड के परिवार में कोच यूपी आईएएस का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह अधिग्रहण देश भर में ज्युडिशरी के महत्वाकांक्षी उम्मीदवारों को शीर्ष पायदान की शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान करने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। हमें विश्वास है कि कोच यूपी आईएएस के साथ जुड़कर हम छात्रों के लिए लर्निंग के अनुभव को और बेहतर कर सकेंगे।”  आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा स्थापित कोच यूपी आईएएस ने ज्युडिशियल सर्विसेज़ के उम्मीदवारों को कोचिंग का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान कर विशेष प्रतिष्ठा हासिल की है। ज्युडिशरी गोल्ड के साथ जुड़कर, कोच यूपी

लघु उद्योग भारती जयपुर सम्मेलन में 18 मार्च को लघु उद्योगों के हित में होगी चर्चा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर.| लघु उद्योग भारती जयपुर अंचल का एक विशाल उद्यमी सम्मेलन 18 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर सेक्टर 2 स्थित माहेश्वरी समाज जन उपयोगी भवन ' उत्सव ' में आयोजित होने वाला है | लघु उद्योग भारती के प्रांत अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग और महामंत्री सुनीता शर्मा ने बताया कि यह भव्य सम्मेलन 18 मार्च को दोपहर ढाई बजे शुरू होगा|  इस सम्मेलन में जयपुर अंचल में आने वाले तीन जिले जयपुर ,जोधपुर और चितोड़ सहित 19 जिलों के 1000 से अधिक उद्यमी शिरकत करेंगे | उन्होंने बताया कि लघु उद्योग भारतीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के हितार्थ कार्य करने वाला देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय संगठन है जिसका प्रतिनिधित्व भारत के सभी राज्यों में 501 जिलों में 777 इकाइयां के साथ ही 50000 से अधिक सक्रिय उद्योग सदस्य हैं | महेंद्र खुराना ने बताया की इस उद्यमी सम्मेलन के तहत लघु उद्योग के हितार्थ चिंतन -मनन किया जाएगा.|आज भारत के कुल उत्पादन एवं रोजगार सृजन में लघु उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका है | इस अवसर पर अंचल अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग ने बताया की सम्मेलन में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजस

सीआईआई द्वारा उत्तरी क्षेत्र 2024-25 के लिए नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  सीआईआई उत्तरी क्षेत्र ने 2024-25 के कार्यकाल के लिए माधव सिंघानिया, उप प्रबंध निदेशक और सीईओ, जेके सीमेंट लिमिटेड और संजय कपूर, अध्यक्ष, सोना कॉमस्टार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में घोषित किया। नवनिर्वाचित क्षेत्रीय परिषद सदस्यों की पहली बैठक के दौरान कुशल पदाधिकारियों का चुनाव किया गया| माधव सिंघानिया जेके सीमेंट लिमिटेड के उप प्रबंध निदेशक सीईओ हैं, जो एनएसई पर सूचीबद्ध 3.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का उद्यम है। जेके सीमेंट लिमिटेड 23 एमटीपीए ग्रे सीमेंट उत्पादक और विश्व स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा व्हाइट सीमेंट उत्पादक है। वह जेके मैक्स पेंट्स के निदेशक हैं और उनके कुशल नेतृत्व में, जेके सीमेंट ने हाल ही में पेंट और निर्माण रसायन व्यवसाय में कदम रखा है। उन्होंने फुजैराह में जेके सीमेंट के पहले विदेशी संयंत्र की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जहां से यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 40 से अधिक देशों में सफेद सीमेंट का निर्यात करता है। वह सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, उदयपुर के प्रबंधन बोर्ड में हैं, जो राजस्थान के शीर्ष इंजीनियरिंग और प्रबंधन स्कूलों में

केनस्टार ने राजकुमार राव और पत्रलेखा के साथ कूलर रेंज का कैम्पेन लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : एयर कूलर कम्पनी केनस्टार ने बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव को अपने कूलर रेंज का नया ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है। कूलर के अतिरिक्त केनस्टार अब ड्युरेबल प्रोडक्ट की दुनिया में भी तेजी से आगे बढ़ रही है। केनस्टार ने खास कूलर रेंज के लिए राजकुमार राव और पत्रलेखा के साथ मिल कर एक नया दमदार कैम्पेन लॉन्च किया है जिसका की कोर आइडिया है एसी वाली ठंडक, अब केनस्टार कूलर्स में। ’राजकुमार की अलग-अलग किरदारों की कला और पत्रलेखा का सरल सादगी भरा व्यक्तित्व उन्हें केनस्टार के ब्रांड एम्बेसेडर के लिए उपयुक्त बनाता है। केनस्टार ब्रांड फिल्म में राजकुमार राव और पत्रलेखा की बॉन्डिंग केनस्टार कूलर के स्टाइल और खासियत को बेहद रोचक ढंग से दर्शाती है। राजकुमार राव का मानना है कि केनस्टार कूलर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलना चाहिए, क्योंकि वो AC की बहुत बढ़िया एक्टिंग करता है। केनस्टार के सीईओ सुनील जैन का कहना है, “हम इस बात से बहुत ज्यादा उत्साहित हैं कि राजकुमार राव और पत्रलेखा केनस्टार जैसी अग्रणी कंपनी का चेहरा हैं। जैसे राजकुमार राव अपने हर किरदार में नयापन लेकर आते हैं  वैसे

पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र-I में संरक्षा सप्ताह दिवस को “लाइनमैन दिवस” के तौर पर मनाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  फरीदाबाद - पावरग्रिड उत्तरी क्षेत्र – प्रथम द्वारा 53 वें “सुरक्षा दिवस” के अंतर्गत प्रथम दिवस को “लाइनमैन दिवस” के तौर पर उत्साहपूर्वक मनाया गया | लाइनमैन दिवस – विद्युत, देश की अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा है, जो देश की विकास यात्रा को संचालित करने में सक्षम बनाती है, देश की अग्रणी विद्युत संस्थाओ मे से एक पावरग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, उन लाइनमैनों का आभार व्यक्त करता है जिन्होंने राष्ट्र को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया |  “लाइनमैन दिवस” के चौथे संस्करण एवं 53 वें “सुरक्षा दिवस” के अंतर्गत काम करने वाले संविदा फिटर और तकनीशियनों को विभिन्न सबस्टेशन प्रभारियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ लाइनमैन (तकनीशियन और फिटर) को प्रशंसा प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया | जिसमें उन साहसिक और समर्पित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जो हमें बिजली की सुरक्षित और स्थिर सप्लाई सुनिश्चित करने में मदद करते हैं। पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र – प्रथम के कार्यपालक निदेशक ए.के. मिश्रा ने इस अवसर पर समस्त कर्मचारियो को संबोधित करते हुए यह बताया कि