संदेश

सरस्वती एजूकेशन वेलफेयर अवेयरनेस (सेवा)सोसायटी ने लाल बिहारी लाल का 46वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

चित्र
नई दिल्ली । राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संस्था सरस्वती एजूकेशन वेलफेयर अवेयरनेस (सेवा) सोसायटी ने लाल कला मंच के सचिव पर्यावरण प्रेमी एवं दिल्ली रत्न लाल  बिहारी लाल का जन्मोत्सव मीठापुर चौक पर धूमधाम से वरिष्ठ समाजसेवी लोक नाथ शुक्ला की अध्यक्षता एवं  का. जगदीश चंद्र शर्मा के आतिथ्य में मनाया। इस अवसर पर लाल को दिल्ली के कई कवियों सहित,कई पत्रकार एवं नेता इन्हें जन्म दिन की बधाई देने पहूँचे उनमें पुरबिया समाचार पत्र एवं टी.वी. से मनोज सिंह वरिष्ठ पत्रकार राज कुमार अग्रवाल , संतोष तिवारी, लक्ष्मी नगर से नीरज पांडे,ओखला से असलम जावेद, नेताओं में का.जगदीश चंद्र शर्मा, मलखान सैफी, राजेन्द्र कुमार, भगत सिंह गायक दिलीप कुशवाहा दिलजले .गायक पप्पु अलंकार , गायक दीपक शर्मा ,राहुल वर्मा, समाजसेवी शिवानंद तिवारी  आदी क्षेत्र के कई गन्यमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर कवियों ने अपनी-अपनी कविता लाल बिहारी लाल के उपर सुनाया उनमें ज्यादा बाहाबही सुरेश मिश्र अपराधी की कविता पर रही- करे समाज सेवा नित्य पर्यावरणका रखे ख्याल। क्षेत्र में अजब मिशाल,युग-युग जीयो बिहारी लाल।।   का. जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा- कि

जगमग दीप जले

चित्र
। जगमग दीप जले । हर दिशा में नव दीप जलाने ही पड़ेंगे। घोर अंधेरा है छाया, मनों से तिमिर भगाने ही पड़ेंगे। दिग्भ्रमित हो गया मानव, नव पथ खोजने ही पड़ेंगे। ज्ञान का आलोक कर, अज्ञान तम हरने पड़ेंगे।। वाकवाणी कटुमय हो चली, मधुर स्वर भरने ही पड़ेंगे। स्नेहमयी वर्तिका होगी दियों में, लोक मंगल हेतु जलाने ही पड़ेंगे। हर दिशा में दीपक जलाने ही पड़ेंगे।। प्रतंत्रता की छाया छंट गयी, स्वतंत्रता के बीज बोने ही पड़ेंगे। विश्ववंन्धुत्व की कामना के लिए, ज्ञान के दीपक जलाने ही पड़ेंगे। असत्य के दैत्याकार तम को मिटाने, सत्यरूपी दीपक जलाने ही पड़ेंगे।। हर दिशा में ज्ञान के दीपक जलाने ही पड़ेंगे।  

कविता के माध्यम से APJ Abdul Kalam की जयंती पर विशेष

चित्र

Ranikhet to Nanital~Uttrakhand प्रकृति का अद्भुत नज़ारा

चित्र

दवा निर्माता UDMA के आयोजन से खुश

चित्र

गुलाबी नगरी Jaipur है अद्भुत शहर

चित्र

खादी और ग्रामोद्योग को 5.88 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

चित्र
नयी दिल्ली - केवीआईसी ने पहली बार गिफ्ट कूपन योजना, 2017 में शुरू की थी और अब तक 89.29 करोड़ रुपये के गिफ्ट कूपन बेचे जा चुके हैं। इस साल के शुरूआत में केवीआईसी को ऑयल इंडिया लिमिटेड से 7.03 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। ओआईएल ने अपने 14,064 कर्मचारियों के लिए खादी गिफ्ट कूपन लिए थे। इसी तरह ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) ने भी अपने 800 कर्मचारियों के लिए 80 लाख रुपये के कूपन खरीदे थे। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) से 5.88 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त किया है, जो गेल के 23,504 कर्मचारियों के लिए खादी गिफ्ट कूपनों के रूप में है। गेल देश भर की अपनी सभी इकाईयों में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारियों को 2,500 रुपये का खादी गिफ्ट कूपन प्रदान करेगा। कर्मचारी इन कूपनों से खादी और ग्रामोद्योगों के उत्पाद खरीद सकेंगे। इस आशय के एक समझौते पर केवीआईसी और गेल ने हस्ताक्षर किए थे। केवीआईसी के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा प्राप्त होने वाले इस तरह के बड़े ऑर्डरों से न केवल दस्तकारों की आय में इजाफा होगा, बल्कि न