संदेश

ASMNI की बैठक में न्यूज प्रिंट कागज पर GST हटवाने पर दिया गया जोर

चित्र
बैठक में लघु एवं मध्यम  समाचार पत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा -न्यूज प्रिंट कागज पर जी एस टी हटवाने पर दिया गया जोर.बैठक का संचालन बैठक के सभापति अशोक चतुर्वेदी ने किया,महामंत्री शंकर कतीरा ने बैठक को सम्बोधित किया तथा आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की । कानपुर । एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के सामने आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला ने कहा कि लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की हर समस्या का समाधान करवाने के लिये एसोसिएशन सदैव प्रयासरत रहता है।  उप्र प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार ने बैठक में जी एस टी का मुद्दा उठाते हुए कहा न्यूज प्रिंट कागज से जी एस टी हटनी चाहिये इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की समस्या को देखते हुए न्यूज प्रिंट कागज से जी एस टी हटाई जाए। बैठक का संचालन बैठक के  सभापति अशोक चतुर्वेदी ने किया।  बैठक में  सेक्रेटरी लांग सिं

सरस्वती एजूकेशन वेलफेयर अवेयरनेस (सेवा)सोसायटी ने लाल बिहारी लाल का 46वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

चित्र
नई दिल्ली । राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संस्था सरस्वती एजूकेशन वेलफेयर अवेयरनेस (सेवा) सोसायटी ने लाल कला मंच के सचिव पर्यावरण प्रेमी एवं दिल्ली रत्न लाल  बिहारी लाल का जन्मोत्सव मीठापुर चौक पर धूमधाम से वरिष्ठ समाजसेवी लोक नाथ शुक्ला की अध्यक्षता एवं  का. जगदीश चंद्र शर्मा के आतिथ्य में मनाया। इस अवसर पर लाल को दिल्ली के कई कवियों सहित,कई पत्रकार एवं नेता इन्हें जन्म दिन की बधाई देने पहूँचे उनमें पुरबिया समाचार पत्र एवं टी.वी. से मनोज सिंह वरिष्ठ पत्रकार राज कुमार अग्रवाल , संतोष तिवारी, लक्ष्मी नगर से नीरज पांडे,ओखला से असलम जावेद, नेताओं में का.जगदीश चंद्र शर्मा, मलखान सैफी, राजेन्द्र कुमार, भगत सिंह गायक दिलीप कुशवाहा दिलजले .गायक पप्पु अलंकार , गायक दीपक शर्मा ,राहुल वर्मा, समाजसेवी शिवानंद तिवारी  आदी क्षेत्र के कई गन्यमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर कवियों ने अपनी-अपनी कविता लाल बिहारी लाल के उपर सुनाया उनमें ज्यादा बाहाबही सुरेश मिश्र अपराधी की कविता पर रही- करे समाज सेवा नित्य पर्यावरणका रखे ख्याल। क्षेत्र में अजब मिशाल,युग-युग जीयो बिहारी लाल।।   का. जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा- कि

जगमग दीप जले

चित्र
। जगमग दीप जले । हर दिशा में नव दीप जलाने ही पड़ेंगे। घोर अंधेरा है छाया, मनों से तिमिर भगाने ही पड़ेंगे। दिग्भ्रमित हो गया मानव, नव पथ खोजने ही पड़ेंगे। ज्ञान का आलोक कर, अज्ञान तम हरने पड़ेंगे।। वाकवाणी कटुमय हो चली, मधुर स्वर भरने ही पड़ेंगे। स्नेहमयी वर्तिका होगी दियों में, लोक मंगल हेतु जलाने ही पड़ेंगे। हर दिशा में दीपक जलाने ही पड़ेंगे।। प्रतंत्रता की छाया छंट गयी, स्वतंत्रता के बीज बोने ही पड़ेंगे। विश्ववंन्धुत्व की कामना के लिए, ज्ञान के दीपक जलाने ही पड़ेंगे। असत्य के दैत्याकार तम को मिटाने, सत्यरूपी दीपक जलाने ही पड़ेंगे।। हर दिशा में ज्ञान के दीपक जलाने ही पड़ेंगे।  

कविता के माध्यम से APJ Abdul Kalam की जयंती पर विशेष

चित्र

Ranikhet to Nanital~Uttrakhand प्रकृति का अद्भुत नज़ारा

चित्र

दवा निर्माता UDMA के आयोजन से खुश

चित्र

गुलाबी नगरी Jaipur है अद्भुत शहर

चित्र