संदेश

ग़ज़ल // हो रही हैं प्यार की बातें अलग

चित्र
बलजीत सिंह बेनाम हो रही हैं प्यार की बातें अलग आपसे मेरी मुलाकातें अलग वस्ल के दिन कट रहे हैं मौज से हिज्र की लेकिन सनम रातें अलग चैन से शैतां भी है बैठा हुआ हाँ मगर इन्सां की हैं ज़ातें अलग

स्‍मार्ट इंडिया हैकेथॅन समस्‍याओं को हल करने हेतु छात्रों को मंच प्रदान करता है

चित्र
नयी दिल्ली - स्‍मार्ट इंडिया हैकेथॅन (एसआईएच) एक देशव्‍यापी पहल है जो दैनिक जीवन में हमारे द्वारा सामना की जाने वाली कई जरूरी समस्‍याओं को हल करने हेतु छात्रों को एक मंच प्रदान करता है, और इस प्रकार, उत्‍पाद नवाचार एवं समस्‍या हल करने की सोच विकसित करने का माध्‍यम प्रदान करता है। वर्ष 2017 से हर वर्ष स्‍मार्ट इंडिया हैकेथॅन दो फॉर्मट्स अर्थात् एसआईएच सॉफ्टवेयर और एसआईएच हार्डवेयर एडिशंस में आयोजित किया जाता है। स्‍मार्ट इंडिया हैकेथॅन का आयोजन हर वर्ष विभिन्‍न नोडल सेंटर्स पर आयोजित होता था, जहां छात्र प्रतिभागी, इंडस्‍ट्री के प्रतिनिधि एवं मेंटर्स निर्दिष्‍ट नोडल सेंटर्स पर शारीरिक रूप से जुटते थे और चयनित समस्‍याओं का समाधान देता था। इस वर्ष, कोविड-19 महामारी के चलते, पूरे देश में आवागमन और सामूहिक सम्‍मेलनों पर प्रतिबंध है; ऐसे में एसआईएच सॉफ्टवेयर एडिशन ऑनलाइन आयोजित हो रहा है। प्रतिभागी छात्र, एसआईएच समन्‍वयक और इंडस्‍ट्री इवेल्‍यूएटर्स, डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर एक साथ आ रहे हैं। इस प्‍लेटफॉर्म को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है, ताकि आसानीपूर्वक आयोजन हो सके और एमएचआरडी के इनोवेशन

85.2% छात्रों का मानना कि पढ़ाई में अभिभावकों का जुड़ाव मददगार

चित्र
सर्वे में शामिल 87.5 फीसदी की बड़ी संख्या में छात्रों ने माना कि वे लॉकडाउन के दौरान अपने अभिभावकों की मदद कर रहे हैं। इसके अलावा 85.1 फीसदी छात्रों ने घर में रहते हुए अपने अभिभावकों से कोई न कोई नई स्किल सीखी है। शिक्षा के लिए स्कूल न जाने के कारण छात्रों को अवश्य ही अन्य गतिविधियों के लिए समय मिला है। यह उन्हें नई स्किल सीखने में भी मदद कर रहा है। इसमें घर में रहते हुए पढ़ाई में ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म के सहयोग को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। इसका दूसरा पहलू यह भी है कि ज्यादा समय मिलने के कारण 82.3 फीसदी बच्चे अभिभावकों के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं। नयी दिल्ली : ब्रेनली के सर्वे में यह बात सामने आई है कि भारतीय अभिभावक और छात्रों इस लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा के कामों और पढ़ाई में एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। ब्रेनली में छात्र इस बात को पसंद कर रहे हैं! छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए विश्व के सबसे बड़े ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म ने भारतीय यूजर पर ‘पैरेंटिंग एंड हायब्रिड लर्निंग ड्युरिंग कोविड-19’ सर्वे किया। 2,138 उम्मीदवारों के इस इस सर्वे में कई उत्साहवर्धक नतीजे सामने आए हैं।

रक्षाबंधन धन, शक्ति, हर्ष और विजय देने में समर्थ माना जाता है

चित्र
लाल बिहारी लाल   भारत एकता  में  अनेकता  का  देश  है  जहां   कई भिन्न -भिन्न  धर्मों एंव  मतों  के  लोग  रहते  हैँ।  यहां  अनेक  धार्मिक त्योवहार  भी  मनाये  जाते है। उन्ही त्योवहारों  में  एक  त्योवहार  है  -रक्षाबंधन-रक्षा  बंधन हिन्दुओं एवं  जैनियो  का  एक  महत्वपूण  त्योवहार  है। जो भाई-बहन  के  रिश्तों  पर  आधारित  है। इसे  हर  साल  सावन  मास  के  पूर्णिमा  के  दिन मनाया  जाता  है। रक्षा  बंधन  में रक्षा  सूत्र  या  राखी  का  बहुत ही महत्व है। ये  राखी  आजकल अलग-अलग  रुपों में  देखने  को  मिल  रहा  है।  कही  धागे  का  तो  कही  सोने का तो  कहीं  चांदी  के  भी  मिल  रहे  है। यह  पर्व भाई-बहन  के  रिश्तों  को मजबूत  बनाता  है।  बहनें  भाई  को  इस  दिन रक्षा  के  रुप में  भाई  के  कलाई  पर राखी  या  रक्षा सूत्र  बांधती  है। औऱ  ललाट  पर  रोली का  तिलक  लगाकर मिष्ठान  खिलाती  है  और  आरती  उतारती  है, आरती  उतारते  समय  प्रभू  से अपने  भई  की  रक्षा  के  लिए प्रार्थना करती  है। और  भाई  अपने  बहन  को  रक्षा  का  वचन  देता  है।  इतिहास में इसके  कई  उदाहरण विद्यमान  है।  राखी का त्योहार

शिकायत / कविता

चित्र
● डॉ• मुक्ता ● मुझे मेरी मैं से सदा शिकायत रहती  मैं उसे सिर उठाने नहीं देती वह कहती– ज़ुल्म करती हो मुझ पर मुझे चैन की सांस भी लेने नहीं देती क्या कहूं दांवपेच लगा तेरा काम है लड़ना-लड़वाना  शांति तुझे पसंद कहां? दूसरों पर हुक्म चलाना तेरी आदत में शुमार और नीचा दिखाने में तुम्हें सुक़ून मिलता है तेरा भी अजब फ़साना पर मुझे नहीं पसंद दूसरों को नीचा दिखाना खुद को सर्वश्रेष्ठ समझ उन पर ज़ोर आज़माना व्यर्थ बोलना शेख़ी बघारना तेरी-मेरी सोच अलग नहीं हमारी निभने वाली तू ढूंढ दूजा कोई आशियां यहां नहीं तेरी दाल ग़लने वाली मैं ख़ुद में मग्न शांत भाव से जीने वाली नज़रें आकाश में कदम ज़मीन से जुड़े तेरे समान नहीं दम्भ भरने वाली तेरे-मेरे रास्ते अलग नहीं तेरी बातें मुझे पसंद तेरे झांसों में अब मैं नहीं आने वाली ●●●●

कॉन्टैक्ट लेस एवं इंस्टैंट पर्सनल लोन एप नवी लेंडिंग को ग्राहकों का मिल रहा है भरपूर साथ

चित्र
नई दिल्ली - इसी साल जून में लॉन्च पूरी तरह से कागज रहित प्रक्रिया वाला नवी लेंडिंग एप का पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR-एनसीआर ) के शहरों और कस्बों के साथ-साथ नई दिल्ली , गुड़गांव और नोएडा जैसे शहरों में ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. मध्यम आय वाले भारतीय जो स्मार्टफ़ोन और टेक्नोलोजी के साथ काफी सहज हैं, उन ग्राहकों को कॉन्टैपक्ट्लेस एवं इंस्टैंट पर्सनल लोन एप नवी डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से 36 महीने की अवधि के लिए 5 लाख रुपये तक के लोन प्रदान करता है. नवी लेंडिंग एप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. आप अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं.लोन और ईएमआई राशि का चयन कर सकते हैं और अपना पैन और आधार नंबर एप पर दर्ज कर मिनटों के भीतर अपने बैंक खाते में लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह डिजिटल प्रोसेस पूरी तरह से पेपर लेस है और इसमें किसी भी डॉक्यूमेंट जैसे पे-स्लीप या बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होती है. अभी के माहौल में ज्यादातर लोग बाहर नहीं निकल पा रहे  हैं या बाहर नहीं जाना चाहते हैं. कुछ स्थानों पर लॉकडाउन होने के कारण वहां जाना आसान भी नहीं होता.

क्या परवेज परवाज को मिली योगी के खिलाफ बोलने की सजा

चित्र
परवेज परवाज की पत्नी भी यह शिकायत कर चुकी हैं कि गोरखपुर पुलिस उन्हें और उनके पुत्रों को परेशान कर रही है. जबकि परिवार के किसी सदस्य पर कोई मुकदमा नहीं है. पुलिस धमका रही है और फर्जी मुकदमे में फंसाने के षड़यंत्र रच रही है. यह सब इसलिए कि परवेज मुकदमे से पीछे हट जाएं. न्याय की इस लड़ाई को तोड़ने के लिए योगी आदित्यनाथ ने परवेज और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को तरह-तरह से प्रताड़ित किया. इसी कड़ी में परवेज के खिलाफ थाना राजघाट, जिला गोरखपुर में मुकदमा दर्ज करवाया गया. परवेज के जेल जाने के बाद उनका परिवार इतना आतंकित था कि घर में रहने का साहस नहीं जुटा पा रहा था. परवेज का एक बेटा विकलांग है, सुनने व बोलने से लाचार है. लखनऊ . रिहाई मंच ने  हेट स्पीच को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर मुकदमा करने वाले गोरखपुर के सामाजिक कार्यकर्ता परवेज़ परवाज़ को सज़ा सुनाए जाने को सत्ता द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का एक और उदारहण बताया. मंच ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने पहले फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी और जिस दिन ज़मानत की सुनवाई होनी थी उसी रात को परवाज़ गिरफ्तार किया गया था. रिहाई मंच महासचिव राजीव

नया जन्म / लघुकथा

चित्र
डॉ भावना शुक्ल "मामी कब तक मैं यह काम करती रहूंगी।" 'बेटा कोई बात नहीं जब तक शादी नहीं होती तब तक काम कर लो,  अभी पैसा कमा लो, बाद में घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा।" मामी  आंटी कह रही थी.. "शादी जल्दी हो जाना चाहिए सौंदर्य का निखार कम ना हो जाए अब तुम्हारी उम्र भी हो चली है 28 की हो गई हो अब और ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहिए।" "कहने दो लोगों को जो कहते अभी तुम केवल काम के बारे में सोचो शादी तो होनी है।"     "ठीक है मामी हम आपके ही पद चिन्हों पर चल रहे हैं आप जैसा कहेंगे हम वैसा करेंगे। लेकिन आज काम पर जाने का बिल्कुल भी मन नहीं बहुत बुखार लग रहा है बदन दुख रहा है।" अरे ये क्या कह रही हो "अरे आज तो तुम्हें तो बड़े साहब ने काम दिया था जाना ही पड़ेगा नहीं तो वो पैसे काट लेंगे।" "मामी काट लें तो काटने दो हमारी आज हिम्मत नहीं है हम नहीं जाएंगे।" "अरे मेरी प्यारी बेटा..तुम नहीं जाओगी तो गुजारा कैसे होगा।" "ठीक है हिम्मत जुटाती हूं" रिश्तेदारों ने लक्ष्मी की एक नहीं सुनी और उनके पीछे पड़ने के कारण सोनाली

कद्र / लघुकथा

चित्र
डॉ भावना शुक्ल आज ही सोना मुंबई से आईं  और पापा ने अटैची देखते ही कहा .."बेटा इतना समान मत लाया करो अब सबके लिए देना बंद करो जिसे भी देना हो पैसे दिया करो।" "अरे पापा कोई बात नहीं साल में एक बार ही तो आना हो पाता है ।" और जैसे ही सोमेश चाचा  को पता चला  की सोना आईं है वो अपने परिवार सहित मिलने आए।   जब वो जाने लगे तब सोना ने उनके बच्चे को कपड़े दिए  उन्होंने कपड़े हाथ में लिए और  तुरंत वापस कर दिए। सोना ने कहा "क्या हुआ? क्या साइज़ ठीक नहीं  है?" उन्होंने कहा ..."हम इस तरह के कपड़े बच्चे को नहीं पहनाते तुम जो आठ साल से कपड़े ला रही हो वो सभी आज भी रखे है। हम संकोचवश नहीं कह पाए।   हम बच्चों को ब्रांडेड कपड़े ही पहनाते है।" सोना ने भरे गले से कहा" आप अवश्य ब्रांडेड कपड़े ही पहनाते होंगे लेकिन इसमें हमारी भावनाएं है, हम भी अपने भाईयों को कुछ देना चाहते हैं, सब मेरे से छोटे हैं। उन्हें लगे कि दीदी इतनी दूर है,पर उन्हें याद रखती है।" ये सुनकर सोना की मां की आंखें गीली हो गई बस इतना ही कहा... " चलो अन्दर इन्हें भावनाओं की कद्र कहाँ , पा

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

चित्र
सुरेखा शर्मा,लेखिका / समीक्षक  [ 31 जुलाई 1880,140वीं जयंती पर प्रस्तुत विशेष आलेख ] स्त्री -विमर्श में प्रेमचंद का योगदान नींव की ईंट की तरह है।जो समाज निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाता है जिसके बिना समाज अधूरा है।वह पुरुष को आधार देती है,स्पर्धा नहीं करती। यह वह स्त्री है जो परिवार, समाज तथा राष्ट्र का निर्माण करती है। प्रेमचंद जी के नारी पात्रों ने शारीरिक सौंदर्य को महत्व न देकर हमेशा संघर्ष, परिश्रम, नैतिक मूल्य, मानवीय मूल्य और सच्चाई को महत्व दिया गया है।२१वीं सदी में जहां एक ओर नारी आदर्शों में भौतिकता के प्रति आकर्षित हो रही ऊं, वहां ऐसे समय में प्रेमचंद के नारी पात्र एक सुखद एहसास दिलाते हैं।ये नारी पात्र पाश्चात्य सभ्यता की ओर आकर्षित भारतीय नारी के समक्ष एक चुनौती बनकर खड़ी हो जाती हैं। अतः नारी में अधिकार सजगता एवं स्वयं निर्णय लेने की क्षमता की पहल मुंशी प्रेमचंद ने ही की. एक स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु जितने भी मुक्ति संघर्ष हुए हैं उनमें से एक है 'नारी चिंतन'।समाज निर्माण में स्त्री की भूमिका मुख्य होती है।धर्म ग्रंथों में स्त्री को संसार की जननी कहा गया है। आज

" भारतीयों  को तर्कसंगत संवाद के लिए उचित जगह की ज़रूरत ”

चित्र
किताब, कोलकाता की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था प्रभा खेतान फाउंडेशन की एक पहल है जो लेखकों के साथ बुद्धिजीवियों, पुस्तक प्रेमियों और साहित्यकारों को जोड़कर पुस्तक लॉन्च के लिए एक मंच प्रदान करता है। शशि थरूर, विक्रम संपत, सलमान खुर्शीद, कुणाल बसु, वीर सांघवी, विकास झा, ल्यूक कुतिन्हो और अन्य जैसे प्रख्यात लेखक इससे पहले किताब के सत्र की शुरुआत कर चुके हैं।   कोलकाता : भारतवर्ष में रहनेवाले लोगों को अभी एक ऐसे माहौल ऐसे जगह की ज़रूरत है, जहां लोग एक दूसरे से बातचीत और संवाद कर सकें, जिसमें मार्क्सवादियों की तरह नहीं बल्कि भारतीय अपने तर्कसंगत विचार रख सके। लेखक अनंत विजय द्वारा लिखी गई नयी पुस्तक ‘मार्क्सवाद का अर्धसत्य’ के लोकार्पण समारोह में लेखक ने यह बातें कही। कोलकाता के प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम किताब सत्र में इस पुस्तक का लोकार्पण किया गया। इस पुस्तक में मार्क्सवादियों के दोहरे चरित्रों पर तीखी आलोचना की गई है, जिसके बारे में वे कहते हैं, वे कभी भी इसका अत्ममंथन नहीं करते कि वे क्या उपदेश दे रहे हैं। लेखक के साथ देशभर के प्रख्यात साहित्यकार, विद्वान, पुस्तक प्रेमी

कान्हा तेरी प्रीत मेंं

चित्र
सुषमा भंडारी   कान्हा तेरी प्रीत मेंं  डूबी ऐसी कन्हाई तेरी प्रीत में  खूबी ऐसी बिसर गई खुद से  संवर गई खुद से ओ मेरे घनश्याम---- तू ही मेरा गहना भोले भाले हां तुझ  संग रहना  तू सम्भाले ओ मेरे घनश्याम ----- नैनों में तू ही है बिहारी हाँ देखे दुनिया देखे सारी  ओ मेरे घनश्याम ------ तुम स्ंग गाउँ प्रीत के गाने आई हूं तुझ से रीत निभाने ओ मेरे घनश्याम------ कोई न दूजा  तुमसा दीखे कह रहे नैना भीजे भीजे ओ मेरे घनश्याम --- मैं तुझमें तू मुझमें दीखे मोर पंख हैँ सौत सरीखे ====================   चाँद सा मुखडा देख के तेरा     शरमाउँ   घबराउँ     उज्ज्वल- उज्ज्वल है जग तुझसे    सब को मैं समझाऊँ 1) कभी त्रिपुरारी कभी तू बिहारी      और कभी सुन्दर- नारी      माटी के कण-कण में नीहित      गोवर्धन बनवारी     ऐसी बांकी छवि देख कर      वारी वारी जाउँ      शरमाउँ घबराउँ ------- 2) कभी बन जाउँ तेरी मुरलिया      कभी गैया कभी शक्ति      शेषनाग बनूँ कभी मैं डमरू      करूं मैं तेरी भक्ति      तेरी जटाओं में जीवन पा      पावन मैं कहलाउँ        गंगा नाम कहाऊँ        शरमाउँ घबराउँ  3) हे विश्वेस्वर हे नटेश्वर     

बीएसडीयू के 3 छात्रों ने हासिल की अमेरिकी स्टार्ट-अप इंटेलेक्टा आईएनसी में वर्चुअल इंटर्नशिप

चित्र
‘हमारा लक्ष्य छात्रों को ऐसा ज्ञान और कौशल प्रदान करना है जिसकी जरूरत इंटेलेक्टा आईएनसी को अपनी वर्तमान अमेरिकी परियोजनाओं के लिए है और उम्मीद है कि यह इंटर्नशिप अनुभव कॅरियर के महत्वपूर्ण अवसरों के साथ उम्मीदवारों की मदद करेगा।‘‘ जयुपर , कोविड-19 ने दुनियाभर में कारोबारी और आर्थिक परिदृश्य को बुरी तरह प्रभावित करने के साथ-साथ शैक्षिक जगत के बुनियादी ढांचे और कामकाज के तौर-तरीकों पर भी प्रतिकूल असर डाला है। बदले हुए माहौल में अब शैक्षिक जगत में उन क्षेत्रों की पहचान की जा रही है जिनमें शिक्षा के जरिए व्यवसाय और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो सके। वर्चुअल इंटर्नशिप भी ऐसी ही एक नई प्रक्रिया है, जिसे कई कंपनियों ने तलाशना शुरू कर दिया है । इसी सिलसिले में देश के एक मात्र कौशल विकास संगठन भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू), जयपुर ने अपने छात्रों को नए अवसर प्रदान करने के लिए वर्चुअल इंटर्नशिप को अपनाया है। भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट प्रो. अचिंत्य चैधरी कहते हैं, ‘‘बीएसडीयू में हमारी कोशिश यही है कि हम कौशल प्रशिक्षण की पेशकश करने में सबसे आगे और सर्वश्रेष्ठ