संदेश

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ,दिल्ली द्वारा संस्कृत सप्ताह का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नयी दिल्ली - शिक्षा मंत्रालय,भारत सरकार के निर्देशन तथा कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी की अध्यक्षता में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय ,दिल्ली द्वारा संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जो दिनांक 08/08/2022 से14/08/2022 तक चलेगा ।  कुलपति प्रो वरखेड़ी ने कहा है कि इस भव्य संस्कृत सप्ताह का आयोजन इस बार आज़ादी के अमृत महोत्सव पर विशेष ढंग से मनाने की तैयारी है । इस उपलक्ष्य के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रुप में स्वामी करपात्री धर्म संघ , वाराणसी के जाने माने संत तथा समाज सुधारक स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी तथा भारत के युवा समाज से जुड़े युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक तथा भारतीय परंपरा के पोषक रोहित कुमार सिंह इसमें विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे ।इसके अतिरिक्त सारस्वत अतिथि के रुप में इग्नू ,निर्देशिका , मानविकी संकाय प्रो मालती माथुर सुशोभित करेंगी। कुलपति प्रो वरखेड़ी ने यह भी बताया कि इस उपलक्ष्य में संस्कृत भाषा तथा इसके साहित्य से जुड़े अनेक बौद्धिक - संस्कृतनिष्ठ तथा प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोहों का आयोजन किया जा रहा है । ऐसे आयोजनों से संस्कृत की जीवंतता

उत्तराखंड की एक प्रतिनिधि भाषा पर काम होना चाहिए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : उतराखण्डी भाषा प्रसार समिति की मुहिम बड़ी द्रुत गति से आगे बढ़ रही है। प्रतिनिधि भाषा का प्रस्ताव समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के सांसद अजय टम्टा को दिया,  टम्टा जी ने स्वीकारा किया कि यह उतराखण्ड के लिए आवश्यक है और इस पर काम होना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संबंध में वे व्यक्तिगत रूप से काम करेंगे। उत्तराखंड से राज्य सभा के सांसद नरेश बंशल ने प्रतिनिधि भाषा की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हम इस संबंध में उत्तराखंड सरकार को अवश्य अवगत कराएंगे कि उत्तराखंड की एक प्रतिनिधि भाषा पर काम होना चाहिए। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने इस विषय की गंभीरता को देखते हुए इस पर तुरत एक पत्र उतराखण्ड के मुख्यमंत्री को भेजने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि क्या आज भी उत्तराखंड की चौदह बोलियों के साहित्यकार हैं जो अपनी भाषा को संरक्षित करने की बात करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य को बहुत पहले आरंभ हो जाना चाहिए था परंतु अब हम अवश्य इस पर काम करने के लिए उत्तराखंड सरकार को कहेंगे। उत्तराखंडी भाषा प्रसार समिति के प्रतिनिधि मंडल में डॉ बिहारीलाल ज

भारत के सभी 1,60,000 डाकघर व्यक्तिगत रूप से और ऑनलाइन भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री करेंगे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी - दिल्ली भारत के सभी 1,60,000 डाकघर व्यक्तिगत रूप से और ऑनलाइन भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री करेंगे।13, 14 और 15 अगस्त को, देश में हर कोई अपने घरों में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा और हमारे भारतीय राष्ट्र का 75वां स्वतंत्रता दिवस गर्व, खुशी और गर्व के साथ मनाएगा। भारत सरकार ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज 2002 (CODE) में बदलाव करते हुए एक नई अधिसूचना जारी की। तदनुसार, प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में, बाहर (घर के सामने, या छत पर) रात या दिन में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अनुमति है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि पहले राष्ट्रीय ध्वज को केवल सूर्योदय और सूर्यास्त के बीच ही फहराने की अनुमति थी।20 इंच गुणा 30 इंच राष्ट्रीय ध्वज मात्र ₹25.इसके अलावा छोटे इंच आकार के राष्ट्रीय झंडे ₹18 और ₹9 में बेचे जाते हैं।आइए हम सब एक 25 ₹ खर्च करें और एक 20 x 30 इंच राष्ट्रीय ध्वज खरीदें और अपने महान राष्ट्र भारत का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएं बहुत, बहुत, बहुत, बहुत, बहुत, बहुत भव्य, इनके अलावा, महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित भारतीय राष्ट्रीय ध्वज, खादी उत्पाद बेचने वाली कंपनियों

जैसे रथ एक पहिये से नहीं चल सकता, वैसे ही बिना परिश्रम के भाग्य फल नहीं लाता

चित्र
० योगेश भट्ट ०    युवा आदर्श समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में व्यसन मुक्त, आदर्श युक्त, संस्कार निर्माण की संकल्पना के साथ ब्रम्हमुहुर्त की पावन पुनीत बेला में मातृ-पितृ शक्ति व प्रिय तात् एवं शक्ति स्वरूपणीम् मातृशक्ति को नमन् आपकी समस्त मनः इच्छा शक्ति पूर्ण हों ,आप ऐश्वर्यवान हैं, धैर्यवान है , विद्यावान हैं,उर्जावान है, आपके अंन्तःकरण में परमशक्ति सदैव विराजमान हैं ।आप व आपके परिवार पर कुलदेव, ग्रामदेव एवं जो भी शक्ति भूलोक में बिराजमान हो कृपा करें । नमन् करतें हुए जयन्ते बिजयन्ते देवशक्ति कृपामयी परमशक्ति सदैव कृपा करें ।आज का विषय है।- 1- यथा ह्येकेन चक्रेण न रथस्य गतिर्भवेत्। एवं पुरुषकारेण विना दैवं न सिध्यति।।भावार्थ: जैसे रथ (गाड़ी) एक पहिये से नहीं चल सकता, वैसे ही बिना परिश्रम के भाग्य फल नहीं लाता। 2- काकतालीयवत्प्राप्तं दृष्ट्वापि निधिमग्रतः। न स्वयं दैवमादत्ते पुरुषार्थमपेक्षते।।भावार्थ:भले ही भाग्य से, एक खजाना सामने पड़ा हुआ दिखाई दे, (काका-तलिया न्याय के रूप में), भाग्य इसे हाथ में नहीं देता है, कुछ प्रयास (उसे उठाने का) (अभी भी) अपेक्षित है।3- उद्यमेन हि सिध्यन्त

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय धरोहर संस्थान नोएडा में आयोजित गोष्ठी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नोएडा - आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय धरोहर संस्थान सेक्टर -34 नोएडा में आयोजित गोष्ठी । जिसका बिषय था : भारत के स्वतंत्रा संग्राम आंदोलन में मध्य हिमालय की भूमिका" में मुख्य वक्ता थे: वरिष्ठ पत्रकार व कई पुस्तकों के लेखक डॉ. हरीश लखेड़ा , हिंदी अकादमी दिल्ली सरकार के पूर्व सचिव व लेखक उपन्यासकार डॉ. हरीसुमन बिष्ट , सामाजिक जन-सरोकारों को समर्पित राजेश्वर पैन्यूली , पवन कुमार मैठाणी ,  प्रवीण शर्मा  , पत्रकार जगमोहन सिंह रावत 'जिज्ञासु', पत्रकार हरीश असवाल व उपन्यासकार  अर्जुन सिंह रावत ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी  विनोद कपटियाल ने की। गोष्ठी का संयोजन व कुशल संचालन वरिष्ठ पत्रकार व लेखक प्रदीप वेदवाल ने किया। गोष्ठी बहुत ही सुरूचिपूर्ण रही। सभी वक्ताओं ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में मध्य हिमालय खासकर उत्तराखंड के स्वतंत्रा सेनानियों के बिषय पर रोचकपूर्ण सागर्भित विचार रखे। विचार गोष्ठी में प्रबुद्धजनों के साथ-साथ भारी संख्या में लेखकों व पत्रकारों ने भाग लिया।

15वें ईवी एक्स्पो : 2-3 पहिया इलेक्ट्रिक-वाहन हुए लांच

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - भारत के प्रख्यात इको-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक व्हीकल टेक्नोलॉजी मेले 'ईवी एक्सपो' के 15 वें संस्करण की प्रगति मैदान के हॉल नंबर 11 में हुई जोरो शोरों से शुरुआत। भारत के सबसे पुराने और बड़े इलेक्ट्रिक व्हीकल मेले का आयोजन 7 अगस्त, 2022 तक, किया जा रहा है। एक्सपो का उद्घाटन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, द्वारा किया गया। इस अवसर पे वर्मा ने कहा "हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सोचना है कि हमारे पर्यावरण को जो नुकसान हो रहा है, उसको कम करने के लिए पेट्रोल और डीजल जैसे प्रदूषणकारी ईंधन का उपयोग कम से कम किया जाना चाहिए, और जब हम ऐसा करते हैं, तो इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बढ़ेगा।  अभी तक हमारी सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की मात्रा केवल 0.35% है, लेकिन निकट भविष्य में इसका उपयोग तेजी से बढ़ने वाला है। MSME क्षेत्र में लाखों छोटी छोटी इकाइयाँ काम कर रही हैं और देश के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 30% का योगदान दे रही हैं। इसमें 11 करोड़ से अधिक लोग कार्यरत हैं। यह इकाइयां हमेशा इस देश की जरूरतों को पूरा करने के

सर्व ब्राह्मण महासभा के जयपुर युवा संभाग अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा का जन्मदिन मनाया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । सामाजिक कार्यकर्ता एवं सर्व ब्राह्मण महासभा जयपुर युवा संभाग अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा का जन्म दिन विधाधर नगर स्थित शिवम टेक्सटाइल कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यालय प्रभारी लोकेश शर्मा ने बताया कि पं. दिनेश शर्मा के जन्मदिन पर उनके कार्यालय शिवम टेक्सटाइल विधाधर नगर में विप्र बोर्ड के चेयरमैन महेश शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल, गिरिराज गर्ग ने केक काटकर जन्मदिन मनाया।  साथ ही प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्मदिन पर 5 पेड लगाये है। पं. दिनेश शर्मा पिछले कई वर्षों से जयपुर के कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए है।इस अवसर पर जयपुर शहर अध्यक्ष अनिल सारस्वत, महामंत्री मनोज मिश्र, उपाध्यक्ष विजय भास्कर, राजेश शांडिल्य, नरेश शर्मा, सतबीर भारद्वाज, युवा शहर अध्यक्ष अविकुल शर्मा, पंकज सोडाला, हरीश मिश्रा, युवा प्रकोष्ठ के आशीष प्रधान, मनोज मालवीय नगर सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।