संदेश

अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच के वर्ष 2022 के विधा पुरस्कारों की घोषणा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  भोपाल -अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच के वर्ष 2022 के विधा पुरस्कारों की घोषणा करते हुए संस्था की संस्थापक अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष का राधा अवधेश स्मृति कथा सम्मान नीलिमा शर्मा दिल्ली के कथा संग्रह "कोई खुशबू उदास करती है " द्वारका प्रसाद सक्सेना स्मृति कविता पुरस्कार आरती कुमारी मुजफ्फरपुर बिहार के कविता संग्रह धड़कनों का संगीत पुष्पा विश्वनाथ मेहता स्मृति कथा सम्मान पुष्पा सिन्हा दिल्ली के कथा संग्रह औरत कल आज और कल पाँखुरी सक्सेना लांबा स्मृति लघुकथा सम्मान महिमा श्रीवास्तव वर्मा भोपाल के लघुकथा संग्रह आदम बोनसाई  डॉ शिव शरण द्विवेदी स्मृति कविता सम्मान यशोधरा भटनागर देवास के कविता संग्रह तरंगिणी  पूजा स्मृति कविता सम्मान ब्रज श्रीवास्तव विदिशा के कविता संग्रह समय ही ऐसा है उदार गीत सम्मान डॉ मंजुला श्रीवास्तव रायपुर के गीत संग्रह प्रेमपत्र का सूखा पाटल नंदन- नंदिनी स्मृति लघुकथा सम्मान आशा शर्मा बीकानेर के लघुकथा संग्रह मुफ्त की कीमत )ललिता-जयन्ती स्मृति गद्य सम्मान ( उपन्यास ) प्रबोध गोविल जयपुर के उपन्यास ज़बाने यार मन तुर्की को

‘ब्रिटानिया’’ और ‘‘द लॉफिंग काउ’’ ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर को-ब्रांड किया जाएगा

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली : भारत की अग्रणी फूड कंपनी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड और मशहूर फ्रेंच चीज़ निर्माता एवं हैल्दी स्नैकिंग की दिग्गज कंपनी, बेल ने घोषणा की है कि उन्होंने भारतीय उपभोक्ताओं को पोषणयुक्त, स्वादिष्ट और आसानी से उपलब्ध चीज़ उत्पाद प्रदान करने के लिए एक संयुक्त उपक्रम बनाया है। ब्रिटानिया की पूर्ण अधिग्रहीत सब्सिडियरी बीडीपीएल (ब्रिटानिया डेयरी प्राईवेट लिमिटेड) में बेल 49 प्रतिशत अंश हासिल करेगा। इसके बाद इस इकाई का नाम ‘ब्रिटानिया बेल फूड्स प्राईवेट लिमिटेड’ रख दिया जाएगा। फिर चीज़ उत्पाद इस संयुक्त उपक्रम की रंजनगाँव, महाराष्ट्र में स्थित नई व अत्याधुनिक प्लांट में बनाए जाएंगे। यह प्लांट क्षेत्र में स्थानीय किसानों से दूध एकत्रित करने के लिए बैकवर्ड-इंटीग्रेटेड है। यहाँ बनाए जाने वाले उत्पादों को ‘‘ब्रिटानिया’’ और ‘‘द लॉफ़िंग काउ’’ ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर को-ब्रांड किया जाएगा और देश में तेजी से बढ़ती हुई चीज़ की श्रेणी का लाभ उठाने के लिए इनोवेटिव फॉर्मेट्स में प्रस्तुत किया जाएगा। इस संयुक्त उपक्रम का सीईओ अभिषेक सिन्हा, चीफ बिज़नेस ऑफिसर, डेयरी बिज़

कोनिका मिनोल्टा इंडिया की एंटरप्राइज ग्राहकों को लक्षित करने के लिए ब्रदर इंटरनेशनल (इंडिया) के साथ साझेदारी

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली : कोनिका मिनोल्टा बिजनेस सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ऑफिस प्रिंटिंग सिस्टम प्रदान करने में अग्रणी नाम, ने ब्रदर इंटरनेशनल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है, जो एक अग्रणी ब्रांड है जो प्रिंट, इमेजिंग, लेबलिंग के लिए गुणवत्तापूर्ण अभिनव उत्पाद तैयार करता है। , और सिलाई बाजार। साझेदारी समझौता भारतीय बाजार के लिए है। ब्रदर इंडिया के पास अत्याधुनिक A4 प्रिंटर प्रदान करने के विकल्प हैं, जो विशेष रूप से एंटरप्राइज़ ग्राहकों के लिए हैं। कोनिका मिनोल्टा इंडिया, एंटरप्राइज मार्केट में एक स्वीकृत ब्रांड, इन उत्पादों को मूल ब्रांड नाम यानी ब्रदर के तहत बढ़ावा देगा। इस साझेदारी के माध्यम से, कोनिका मिनोल्टा इंडिया इस सेगमेंट में ए4 आकार के प्रिंटर के लिए उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करेगी।  कोनिका मिनोल्टा बिजनेस सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, कात्सुहिसा असारी ने कहा, “कोनिका मिनोल्टा इंडिया में हम ब्रदर इंडिया के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं। यह साझेदारी दोनों संगठनों के लिए विकास के अधिक अवसर प्रदान करेगी।

Delhi हस्तसाल वार्ड 108 से "आप" प्रत्याशी राखी यादव को अपार समर्थन MCD E...

चित्र

Delhi मुस्तफाबाद वार्ड 243 से कांग्रेस प्रत्याशी सबीला बेगम को अपार समर्...

चित्र

मुस्तफाबाद वार्ड 243 से कांग्रेस प्रत्याशी जलसा ,सबीला बेगम को अपार समर्थन

चित्र
० इरफान राही ०  नयी दिल्ली - पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद वार्ड नंबर 243 में नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने हाजीपुर ख़ुशनूद की पत्नी हज्जन सबीला बेगम को मैदान में उतारा है । वार्ड में चुनाव प्रचार जोरों पर है। हज्जन सबीला बेगम ने कहा कि मुझे मेरे वार्ड में चौतरफा प्यार मिल रहा है लोगों में उत्साह है और आम आदमी पार्टी के खिलाफ ग़ुस्सा है ,केजरीवाल यहां के दंगे रोकने में विफल रहे और मुस्तफाबाद को जलने दिया गया। उल्लेखनीय है कि हज्जन सबीला बेगम अपने वार्ड के सभी गलियों में पदयात्रा तथा नुक्कड़ मीटिंग और डोर टू डोर कैंपेन कर रही है और लोगों से कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील कर रही हैं, उधर लोगों ने भी कहा कि हम इस बार नगर निगम के चुनाव में कुछ बदलाव चाहते हैं और कांग्रेस पार्टी को एक मौका देना चाहते हैं ताकि आम आदमी पार्टी को सबक सिखाया जा सके। हाजी खुशनूद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को नई ऊर्जा और ताक़त मिल रही है उन्होंने टिकट मिलने पर कांग्रेस आलाकमान और पूर्व विधायक हसन अहमद का शुक्रिया अदा किया।

Delhi MCD Election वार्ड 117 से आप उम्मीदवार तिलोत्तमा चौधरी की जीत की राह आसान

चित्र
० इरफान राही ०  नयी दिल्ली -  द्वारका विधानसभा के डाबरी वार्ड 117 में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार तिलोत्तमा चौधरी के समर्थन में प्रत्येक पद यात्रा तथा जनसंवाद जनसभा व मीटिंग में भारी जन सैलाब उमड़ पड़ता है, जो कि यह दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी तथा अरविंद केजरीवाल को चाहने वालों की भारी तादाद है, लोग आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी तिलोत्तमा चौधरी को इकतरफा प्यार और समर्थन कर रहे हैं , बता दें कि यहां के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं जिससे कि तिलोत्तमा चौधरी की राह आसान हो गई है , वहीं द्वारका विधानसभा के विधायक विनय मिश्रा विधानसभा के तीनों वार्डों में अपनी जनसभाएं और प्रचार की कमान संभाले हैं। दुर्गा पार्क, डाबरी गांव ,दशरथ पुरी ,पॉकेट नंबर 8-7 ,मोहन ब्लॉक ,वशिष्ट पार्क ,सिंडिकेट एनक्लेव, ब्रह्मपुरी में जनसभा आयोजित की गई जिसमें भारी संख्या में महिलाओं पुरुषों में शिरकत की, तिलोत्तमा चौधरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी चाहते हैं कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बने और जिस तरीके से दिल्ली सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, महिलाओं को मु