संदेश

अलमारी के अंदर से कुछअनसुनी आवाजें

चित्र
०  विनोद तकिया वाला  ०  जीवन जीविका के जंग मे जुझते जुझते आधुनिक ईसान इतना अस्त व्यस्त हो गया है कि वे अपने मानव जीवन जीने का तरीका व सलिका भुल गया है।खास कर आज के नगरीय व पश्चिमी सभ्यता के पक्षधर लोग।मै भी अपने आप को इससे अछुता नही हुँ।दिल्ली के शहरी सभ्यता व एकाकी जीवन जीने के अभ्यथ दैनिक दिनचर्या में मैअपने आप का ही गुनागार मानता हुँ। खैर मै अपने आप से इस संदर्भ मे कभी अन्य लेख मे चर्चा करूँगा । आज मेरी सप्ताहिक अवकाश होती है। श्याद आप की होगी।इसलिए छट्टी के दिनो प्लानलिग करते है मै भी इस छुट्टी का सदुपयोग करने की सोच रहा था कि आज रविवार है। वातावरण में आज प्रातः से भगवान भुवन भास्कर बादल के ओट में ऑख मिचौनी का खेल खेल रहा है वही सर्द हवाएं भी अपनी उपस्थिति करा दी है। हो भी क्यो नही जो ठहरा मौसम सर्दी का है।इसलिए गर्म कपड़े के लिए मै आज सुबह सवेरे कपड़े की अलमारी खोली। चूँकि मै एक पत्रकार'लेखक के संग एक भावानात्मक कवि भी हुँ।जिसके कारण आज अपने एक कमरे मे रखे आलमारी से मेरे कानो मे कुछ फुसफुसाहट सुनाई दी कि ,टोपी बहन ,,,आज शायद तेरा या मेरा नंबर लग जाए बाहर के वातावरण मे सर्दी बढ

जेजेएस में दिखेगा जयपुर ज्वेलरी डिज़ाइन फेस्टिवल 2022

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर शहर, जिसे दुनिया भर में पिंक सिटी के रूप में जाना जाता है,दशकों से जैम नगरी के नाम से भी मशहूर है। इस रत्न नगरी जयपुर में रत्नों की कटिंग, पॉलिश की विरासत है जो अब 200 से अधिक रत्नों की मैन्यूफ़ैक्चरिंग में देखी जा सकती है। समय की दौड़ में जयपुर रत्नों के साथ तेजी से उत्तम आभूषणों के लिए एक प्रमुख केंद्र बन चुका है। जेजेएस चेयरमैन विमल चंद सुराणा ने बताया की जयपुर को रत्न और आभूषण व्यापार में एक ब्रांड बनाने के लिए, जयपुर ज्वैलरी शो की परिकल्पना वर्ष 2003 में, एंटरटेनमेंट पैराडाइज (ईपी) में 67 बूथों की एक विनम्र शुरुआत पहले जेजेएस के रूप में मूर्त रूप देकर की गई थी। अब, जयपुर ज्वैलरी शो अपने 20 वें वर्ष में 23-26 दिसंबर को जेईसीसी, जयपुर में आयोजित होने जा रहा है।जो अब तक का सबसे व्यापक, चमकदार,और नायाब शो होगा। जेजेएस सचिव राजीव जैन ने कहा की पिछले दो दशकों के आयोजन के दौरान, यह महसूस किया गया कि प्रदर्शनी में उत्कृष्ट आभूषणों और शानदार रत्नों की मार्केटिंग के साथ साथ पत्थर से रत्न बनाने की कला व नगीनों को तराशने के हुनर, जयपुर के आभूषणों की अनमोल विरासत, व

मंदिरा , राजेंद्र सेतिया, एन. रघुरमन सहित कई हस्तियां शामिल : रचनात्मकता से तन-मन को स्वस्थ रक्खें- कलराज मिश्र

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर में हेल्थ व वेलनेस के महाकुंभ 'एस के फाइनेंस वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट' का भव्य समापन हुआ। समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि के रूप मे संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई है, जिससे उन्हें शारीरिक ही नहीं मानसिक बीमारियों से भी जूझना पड़ता है। जब शरीर ही निरोग नहीं रहेगा, तो आप जीवन में कुछ भी हासिल कर लें, सब व्यर्थ है। व्यापारिक, पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जीवन में सकारात्मकता और रचनात्मकता से तन-मन को स्वस्थ रखा जा सकता है।  इस फेस्ट के माध्यम से लोगों को हर क्षेत्र के अनुभवी और विशेषज्ञों के विचारों का लाभ मिला है। समापन समारोह के दौरान मंच पर कार्यक्रम संयोजक अमित अग्रवाल, पं सुरेश मिश्रा, डॉ. सुधीर भंडारी और राजेंद्र सेठिया भी उपस्थित रहे। फेस्ट का आयोजन जवाहर सर्किल स्थित एंटरटेनमेंट पैराडाइज में एस के फाइनेंस और संस्कृति युवा संस्था द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। कार्यक्रम को करीब 50 देशों में लाईव प्रदर्शित किया गया। फ

शराब से 150 से ज्यादा लोगों की मौत : Bihar Sharaab Kand { Qutub Mail }

चित्र

फोर्टी ने गहलोत सरकार के चार साल को बताया शानदार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। फोर्टी के अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि गहलोत सरकार के चार साल राजस्‍थान में उद्योग और व्‍यापार के प्रोत्‍साहन के लिए शानदार रहे। इस दौरान देश में पहली बार राजस्‍थान में उद्योग लगाने वालों को पहले 3 साल तक और फिर 5 साल तक किसी भी प्रकार की सरकारी अनुमति से मुक्‍त करने का बेहतरीन कदम उठाया गया। इसके साथ राजस्‍थान इन्‍वेस्‍ट समिट , एमएसएमई पॉलिसी और रिप्‍स- 2022 से प्रदेश में निवेश के लिए बेहतरीन माहौल बना। मिशन निर्यातक बनो और राजस्‍थान एक्‍सपोर्ट काउंसिल के गठन से प्रदेश के निर्यातकों को प्रोत्‍साहन मिला। व्‍यापारी कल्‍याण बोर्ड के गठन और उद्योग विभाग के साथ वाणिज्‍य को जोडने से प्रदेश के व्‍यापारियों और ट्रेडर्स को भी संबल मिला।

रोशनी कार्यक्रम में आएंगे देशभर से हजारों लोग , हिमाचल पुलिस बैंड करेगा लाइव परफॉर्म

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । अक्सर पुलिस को सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के नजरिए से देखा जाता है, लेकिन रविवार को जयपुर में पुलिस का एक नया रूप देखने को मिलेगा। वे बैंड के साथ सिंगिंग से लोगों को हेल्थ के प्रति अवेयर करते नजर आएंगे। इसके लिए जयपुर में हिमाचल प्रदेश की पुलिस का बैंड परफॉर्म करेगा। वे अपनी संगीत लहरियों से जयपुराइट्स को फिटनेस के लिए अवेयर करेंगे। पुलिस के जवान बिडला ऑडिटोरियम में होने वाले रोशनी-2022 प्रोग्राम में परफॉर्म करने आ रहे हैं।  साथ ही देश-दुनिया के एनजीओ और जयपुर के डॉ. सुनील ढंड लोगों को स्वास्थ्य और डायबिटीज के प्रति अवेयर करेंगे।  रोशनी-2022 भारत का सबसे बड़ा हेल्थ अवेयरनेस कार्यक्रम है,जो जयपुर में हर साल आयोजित किया जाता है। पिछले दिनों रोशनी से देश-दुनिया के लोग और एनजीओ जुड़े और पूरी दुनिया में इसके पोस्टर का विमोचन किया गया।इस वर्ल्ड लेवल प्रोग्राम में दोपहर 3 बजे से बिडला ऑडिटोरिय में विभिन्न सेशन आयोजित किए जाएंगे। एक्सपर्ट डायबिटीज, हाइपर टेंशन आदि के लिए जानकारी देंगे और फिटनेस व लाइफ स्टाइल पर चर्चा करेंगे।

फिक्की महिला संगठन जयपुर ने स्पाउसल इवेंट आयोजित किया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - फिक्की महिला संगठन जयपुर ने अपना पहला स्पाउसल इवेंट आयोजित किया। मुंबई से मशहूर कॉमेडियन अतुल खत्री को आमंत्रित किया गया। अतुल नारायणदास खत्री एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन और YouTube व्यक्तित्व हैं। उन्हें सीएनएन-आईबीएन द्वारा शीर्ष भारतीय हास्य अभिनेताओं में से एक के रूप में दर्जा दिया गया और वे हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हास्य समारोह में प्रदर्शन करने वाले एकमात्र भारतीय थे। चेयरपर्सन मुद्रिका धोका ने साझा किया कि “दिल खोलकर हंसना, इस व्यस्त, तनावपूर्ण युग में बहुत जरूरी है और आज मैं अपने सभी प्रिय सदस्यों के लिए एक विशेष हंसी सत्र आयोजित करने के लिए रोमांचित हूं। मुझे आशा है कि उन सभी ने अपनी पत्नियों के साथ इसका पूरा आनंद लिया है।”  इस कार्यक्रम को आईस्टार्ट राजस्थान के कार्यक्रम प्रबंधक अमित पुरोहित की उपस्थिति में आईस्टार्ट राजस्थान के सहयोग से तैयार किया गया। आईस्टार्ट राजस्थान, सरकार द्वारा राजस्थान में स्टार्टअप्स के लिए एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना और रोजगार सृजित करना है। फिक्की फ्लो जयपुर ने अपने प्रतिभाशाली सदस्यों और कम विशेषाध