संदेश

राजस्थान सरकार राजस्थानी को तुरंत राजभाषा बनाये - राजवीर सिंह चलकोई।

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  अलवर  - राजस्थानी भाषा की जागरूकता को लेकर राजस्थानी युवा समिति प्रदेश भर में संभाग स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर रही है जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, वाराणसी में हजारों राजस्थानियों को राजस्थानी की मान्यत हेतु हो रहे संघर्ष से अवगत करवाने के बाद अब अलवर में राजस्थानी युवा समिति का भोळावणी उच्छब "हेलों मायड़ भासा रौ" हुआ। हजारों की संख्या में युवाओ को समिति के राष्ट्रीय सलाहकार राजवीर सिंह चलकोई ने कई सौ साल पहले बृज बोली में बीकानेर के पृथ्वीराज राठौड़ द्वारा लिखे दोहे सुनाकर ये प्रमाणित किया कि बृज, मेवाती और अन्य सभी बोलियां राजस्थानी भाषा का शताब्दियों से अभिन्न अंग है एवं ये बोलियां मिलकर ही राजस्थानी भाषा का निर्माण करती है,  लिपि के प्रश्न पर उत्तर देते हुए राजवीर ने बताया मुड़िया, महाजनी ये सब हमारी लिपिया रही है परंतु जिस तरह 8वी अनुसूची में 10 भाषाएँ देवनागरी में लिखी जाती है एक और राजस्थानी भी जुड़ जाएगी, अलवर से समिति का मत स्पष्ठ करते हुए राजवीर सर ने कहा अगर अब 8 करोड़ राजस्थानियों की भाषा को सम्मान नहीं मिलता तो परिणाम सरकार की जिम्मेदारी होगी। राजवीर

ग़ज़ल, ख़्यालात और अभिनय के रूप में जीवंत हुए ग़ालिब

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर -मशहूर शायर मिर्जा असदउल्ला खां ग़ालिब की 225वीं जयंती पर ग़ालिब की शायरी कभी ग़ज़ल गायिकी के रूप में परवान चढ़ी तो कभी उर्दू ड्रामे में कलाकारों के अभिनय के रूप में जाहिर हुई।  राजस्थान उर्दू अकादमी जयपुर की ओर से जवाहर कला केंद्र और स्वागत जयपुर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'ग़ालिब का ख़्याल आया' कार्यक्रम का। जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में यह कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित हुआ।  कार्यक्रम की शुरुआत में गायिका रोली अग्रवाल ने 'नुक्ता-चीं है ग़म-ए-दिल उस को सुनाए न बने...,' ग़ज़ल को पेशकर माहौल को खूबसूरत बनाया। इस मौके पर उस्ताद नाज़िम हुसैन और उनके हमनवाओं ने मिर्जा ग़ालिब की एक से बढ़कर एक ग़ज़लों का गुलदस्ता सजाया। उस्ताद नाजिम हुसैन ने 'इश्क़ मुझको नहीं वहशत ही सही...','इब्न-ए-मरियम हुआ करे कोई, मेरे दुख की दवा करे कोई...,' 'हरेक बात पे कहते हो तुम के तू क्या है...  सहित कई ग़ज़लों से ग़ालिब की याद को ताजा किया। उनके साथ प्रिया सैनी और खादिम हुसैन ने भी ग़ज़लों की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में अलीगढ़ मुस

Bihar Nagar Nigam Chunav 2022 जो विकास नही हुआ उसको पूरा करेगे : अहमद ...

चित्र

Bihar Nagar Nigam Election मशरक नगर पंचायत वार्ड 1 से पार्षद उम्मीदवार स...

चित्र

पुस्तक 'हिन्दुत्व: एक विमर्श' का विमोचन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली ।  डॉ. इन्दु‍शेखर तत्पुरुष की पुस्तक 'हिन्दुत्व: एक विमर्श' का विमोचन करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि विश्व शांति के लिए हिन्दुत्व बेहद जरूरी है। आधुनिक समय में हिन्दुत्व के नियमों को भूलने का परिणाम हम जीवन के हर क्षेत्र में महसूस करते हैं। इस अवसर पर भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी एवं पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. महेश चंद्र शर्मा ने की। संचालन दिल्ली विश्वविद्यालय में वरिष्ठ आचार्या प्रो. कुमुद शर्मा ने किया।  आंबेकर ने कहा कि हिन्दुत्व का मूल तत्व एकत्व की अनुभूति है। वेदों में जिस एकत्व की बात कही गई है, उसे समाज जीवन में महसूस किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसी एकत्व भाव के कारण हम एक रहे और आगे बढ़ते रहे। अब हमें अपने लिए नए मार्ग तलाशने हैं और हिन्दुत्व के नियम इस दिशा में हमारा मार्गदर्शन कर सकते हैं।  हिन्दुत्व के नियमों क

दिल्ली में 10वां फेस्टिवल भव्य तरीके से संपन्न स्टाल मालिकों की हुई अच्छी कमाई

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली   इस चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कार्निवाल के रूप में आयोजित किया गया था। उसमें कई स्टालों पर क्षेत्र के भोजन और हस्तशिल्प, लाइव संगीत और नृत्य प्रदर्शन और ओपन माइक प्रदर्शित किए गए थे।   वहीं दूसरी ओर हितधारक, सरकारी अधिकारी, टूर ऑपरेटर एवं विकास भागीदारक क्षेत्र के व्यापार और अर्थव्यवस्था को आगे बढाने पर गंभीर चर्चा करते रहे। जिससे उस क्षेत्र मैं मजबूत निवेश माहौल बन सके एवं भारत के पर्यटन स्थलों में उसका नाम शामिल हो।  नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत ने कहा, "जैसा कि सकारात्मक अनुमान था, आयोजन शानदार रूप से सफल रहा। उन्होंने कहा कि हमने इस आयोजन में हजारों आगंतुकों को आते देखा। यह निश्चित रूप से एक शानदार आगाज था। हमारी पूरी टीम ने इस उत्सव को आयोजित करने के लिए कई महीनों तक लगातार काम किया है और उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है कि वे सभी प्रयासों के लायक है।  लोग अब इस क्षेत्र का दौरा करने और हमारी समृद्ध संस्कृति और विरासत का पता लगाने में रुचि दिखा रहे हैं। कई उद्यमियों ने स्टॉल लगाकर अच्छा कारोबार किया है। हम सभी कलाकारों,

एनएसई पर ग्राहकों की संख्या में 47.9% की जबरदस्त बढ़ोतरी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई  : फिनटेक कंपनी एंजल वन लिमिटेड का शानदार प्रदर्शन जारी है यह एनएसई पर 4.23 मिलियन सक्रिय ग्राहकों के साथ तीसरा बड़ा ब्रोकर बनने में सफल रहा है। इस संख्‍या में सालाना आधार पर 47.9% की वार्षिक वृद्धि दर्जकी गई है। डिजिटल फर्स्ट कंपनी की यह शानदार तरक्‍की आक्रामक तकनीकी प्रगति के आधार पर आई है ताकि ग्राहकों को सहज अनुभव प्रदान किया जा सके। इस साल की शुरुआत में, एंजल वन ने अपने सुपर एप का रोल-आउट आरंभ किया था। शुरुआत में इसे आईओएस और वेब यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था।  एंड्रॉएड संस्करण नवंबर 2022 में सीमित यूजर्स के लिए पेश किया गया था। सुपर एप, (S.T.A.R.S) यानी- सरलता, पारदर्शिता, उपलब्धता, विश्वसनीयता और तेजी - जैसे पांच प्रमुख स्तंभों पर निर्मित है, जिसका मकसद ग्राहकों को एक सुरक्षित, सहज और व्यक्तिगत निवेश अनुभव प्रदान करता है। एंजल वन लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण गंगाधर ने कहा, ''हमारी नजर भविष्य पर है और हम नए-नए नवाचार लाने के मोड में हैं। मौजूदा आंकड़ें इस बात का संकेत है कि हम अपने यूजर्स को समझते हैं कि उन्हें सहज अनुभव की आवश्यकता है