संदेश

डीजी ज्ञानचंद्रा की तांत्रिक पेंटिंग प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। डीजी ज्ञानचंद्रा की तांत्रिक पेंटिंग का नई दिल्ली के आल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसाइटी (AIFACS) के गैलरी में 31 दिसम्बर 2022 से 4 जनवरी 2023 तक लगी। डीजी ज्ञानचंद्रा वस्तुत वेदोपनिषद-गीता व श्वेत तन्त्रयोग के अनुसंधानक व प्रशिक्षक हैं उनके पेंटिंग इन्हीं विषयों को दिखाने का प्रयास करती है। इसके साथ भारत के अतिरिक्त वे अमेरिका,जर्मनी,ऑस्ट्रिया, फ्रांस व मॉरीशस में अनेक वार्ताएं तथा पेंटिंग प्रदर्शित कर चुके हैं। डीजी ज्ञानचंद्रा ने संवाददाताओं को बताया इस पेंटिंग को आर्ट और कैनवास पर बनाता हूँ यह पेंटिंग मनोविज्ञानिक पेंटिंग होती है  इस पेंटिंग को देखने व् समझने से मन को शांति और बेहतर अनुभूति मिलती है। आगे बताया पिछले 60 वर्षों में लगभग 6000 से अधिक पेंटिंग बनाया है केवल कोविद काल में ही 1000 से अधिक पेंटिंग बनाया। पत्रकार के सवाल में डीजी ज्ञानचंद्रा ने बताया अभी 1 पेंटिंग रोज़ाना बनाता हूँ। क्या पेंटिंग को बेचने के सवाल पर पत्रकारों को डीजी ज्ञानचंद्रा ने जबाब दिया में अपनी पेंटिंग को ओलाद की भाँति मानता हूँ। इतने अंतराल के  उन्होंने यह कला अपने जु

Delhi तांत्रिक पेंटिंग प्रदर्शनी Tantrik Painting Exhibition { Qutub Mail }

चित्र

खेसारी लाल यादव और लाल बाबू पंडित की फिल्म "फ़रिश्ते" की डबिंग पूरी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई - भोजपुरी फिल्मो के निर्देशक लाल बाबू पंडित और सुपर स्टार खेसारीलाल यादव जब – जब साथ में कोई फ़िल्म लेकर आएं हैं, तब तब भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाल देखने को मिला है। एक बार फिर से दोनों की जोड़ी एक खूबसूरत फ़िल्म ‘फरिश्ते’ लेकर आ रहे है। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग यूपी की राजधानी लखनऊ में हुई है। फ़िल्म की  डबिंग  मुंबई के ऑडियो लैब में खेसारी लाल यादव ने पूरी कर लिया है।  फ़िल्म ‘फरिश्ते’ को लेकर लाल बाबू पंडित काफी रोमांचित हैं। उन्होंन अपनी फिल्म में अपने फेवरेट स्टार के अपोजिट नई अदाकारा मेघा श्री को इंट्रोड्यूस किया है। माना जाता है कि लाल बाबू पंडित की फिल्मों का एक सक्सेस मंत्र है कि वे अपनी हर फिल्म में नई फीमेल फेस लेकर आते हैं। वैसे लाल बाबू पंडित कहते हैं कि ‘फरिश्ते’ की कहानी नई है। नए ढंग से इसे बनाया है। अब तक की बनी मेरी सभी फिल्मों से यह अलग है। एक बार फिर खेसारीलाल यादव का जलवा हमारी फ़िल्म में दिखेगा। हमने अपनी फिल्म को लखनऊ में पूरी भव्यता के साथ शूट किया है। गाने भी एक से बढ़ कर एक होंगे। यह फिल्म साल 2023 में प्रदर्शित की जाएगी। खेसारीलाल यादव ने भ

फिल्म की समीक्षा लिखने के लिए कौशल और हुनर का होना बेहद जरूरी : अनंत विजय

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। फिल्म समीक्षक एवं पत्रकार अनंत विजय ने 'फिल्म समीक्षा' विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी फिल्म की समीक्षा लिखने के लिए कौशल और हुनर का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि सिनेमा प्रभावशाली माध्यम है, इसलिए समीक्षक के लिए यह आवश्यक है कि फिल्म समीक्षा भी प्रभावकारी हो। अनंत विजय भारतीय जन संचार संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम ' को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी, डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह एवं डीन (छात्र कल्याण) प्रो. प्रमोद कुमार सहित आईआईएमसी के सभी केंद्रों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। 'बेस्ट फिल्म क्रिटिक' का राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अनंत विजय ने कहा कि फिल्म बनाने से पहले सबसे जरूरी होता है किसी भी आइडिया पर चर्चा करना। आइडिया को डेवलप करने के बाद हम फिल्म निर्माण की तरफ बढ़ते हैं। फिल्म समीक्षा का पहला और महत्वपूर्ण हिस्सा है स्क्रीनप्ले यानि पटकथा। हॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक और फिल्म निर्माता एल्फ़्रेड हिचकॉक का उदाहरण देते हुए विजय ने कहा कि हिच

कोटा शहर के पूर्व शहर काजी अनवार अहमद के निधन पर सचिन पायलट ने शोक संवेदना प्रकट की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोटा राजस्थान - कोटा शहर की पूर्व शहर काजी अनवार अहमद साहब के निधन पर राजस्थान सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने गहरी संवेदना प्रकट की कोटा में अपने प्रतिनिधि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागज़ी के साथ शोक संदेश भेज कर और फूल अर्पित कर संवेदना प्रकट की आबिद कागज़ी ने सचिन पायलट साहब के द्वारा भेजे गए शोक संदेश को कोटा शहर काजी जुबेर अहमद साहब को सौंपा और सचिन पायलट साहब का शोक संदेश पढ़कर सुनाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा प्रदेश आपके साथ हैं आबिद कागज़ी ने बताया कि सचिन पायलट साहब ने अपने शोक संदेश में कहा कि ""मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि कोटा शहर के पूर्व शहर काजी जनाब अनवार अहमद जी का इंतकाल हो गया है काजी अनवार अहमद जी बहुत ही नेक दिल शख्सियत और सांप्रदायिक सौहार्द की एक मिसाल थे मरहूम काजी साहब ने अपनी पूरी जिंदगी जनसेवा के लिए समर्पित कर दी मैं अपनी तरफ से खिराजे अकीदत पेश करते हुए अल्लाह पाक से दुआ करता हूं कि मरहूम को जन्नत अता फरमाए एवं आप सबको दुख सहन करन

पर्यटन से जयपुर के बाजार गुलजार, नए साल पर 5 सौ करोड़ से ज्‍यादा के कारोबार की संभावना

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर इन दिनों नए साल के जश्न की तैयारियों में डूबा हुआ है। क्रिसमस की छुट्टियों के साथ ही जयपुर में देश- विदेश के सैलानियों की आवक बढ़ने लगी थी। इस बीच गुरु गोविंद सिंह जयंती की छुट्टी आने से एनसीआर के पर्यटकों की तादाद में जोरदार उछाल आया। नए साल के स्‍वागत के बीच जयपुर के व्‍यापार में जोरदार उछाल नजर आ रहा है। क्रिसमस से नए साल के पहले हफ्ते तक जयपुर में 5 सौ करोड़ के कारोबार की उम्‍मीद है। जयपुर में नए साल के होटल और रिसॉर्ट्स के सभी कमरे बुक हो चुके हैं। जयपुर में 12 सौ होटल और रिसॉर्ट्स में करीब 50 हजार कमरे हैं। न्‍यू ईयर ईव सेलिब्रेशन के लिए सभी होटल और रिसॉर्ट्स ने कमरों का किराया 25 से 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।  दो हफ्ते पहले जो होटल रूम 3 हजार रुपये का था वो अब 4 से 5 हजार रुपये में बुक हो रहा है। ये सभी कमरे नए साल के लिए बुक हो चुके हैं। इसके साथ टूर- ट्रेवल्स, टैक्सी, गाइड, रेस्‍टोरेंट और शॉपिंग से हफ्तेभर में 5 सौ करोड़ से ज्‍यादा का कारोबार होने वाला है। + फोर्टी के अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि दिल्ली, आगरा और जयपुर के टूरिस्ट ट्राएंगल में जयपुर

मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल ने नये वर्ष के मौके पर किया किफायती हैल्थ पैकेज लॉन्च

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - मानसरोवर स्थित मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल ने नव वर्ष पर आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न तरह के प्रिवेन्टिव हैल्थ चेकअप पैकेजों की शुरूआत की है।हैल्थ चेकअप पैकेज लॉन्चिंग के मौके पर मंगलम ग्रुप के चैयरमेन एन.के. गुप्ता ने बताया कि आने वाले समय में कोरोना का खतरा फिर मंडरा रहा है, यदि ऐसे समय में हम पहले से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे तो इस महामारी का डटकर सामना कर सकेंगे। आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल प्रतिबद्ध है।  उन्होनें आगे कहा कि आज मुझे खुषी हो रही है कि मंगलमप्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल ने किफायती दरों पर विभिन्न प्रकार प्रिवेन्टिव हैल्थचेक पैकेज की शुरूआत की है। इन हैल्थ चेकअप पैकजों की कीमत काफी कम रखी गई है जो समाज के कमजोर वर्ग के लिए वरदारन साबित होगें।मेडिकल डायरेक्टर डॉ मनीष मुंजाल ने बताया कि हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति बेहद जागरूक रहना चाहिए एवं अपने स्वास्थ्य की समय समय पर जांच करवाते रहना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए मंगलम प्लस मेडिसिटी हॉस्पीटल ने इन हैल्थ चेकअप पैकेज की श