संदेश

द बॉडी शॉप महीने भर चलने वाली अपनी एंड ऑफ सीजन स्किन-टास्टिक सेल

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : पर्सनल केयर में दिलचस्‍पी रखने वालों के लिये एक अच्‍छी खबर है- द बॉडी शॉप की बेहद पसंद की जाने वाली एंड ऑफ सीजन स्किन-टास्टिक सेल वापस लौट आई है! ब्रिटेन के अंतर्राष्‍ट्रीय पर्सनल केयर ब्राण्‍ड ने सेल की घोषणा की है, जिसमें कई उत्‍पादों पर आकर्षक ऑफर्स होंगे, जिनमें वे बेस्‍टसेलर्स भी शामिल हैं, जिन्‍हें पहले कभी सेल में शामिल नहीं किया गया। साथ ही खास मौकों, जैसे कि शादी और जन्‍मदिन के लिये प्री-पैक्‍ड गिफ्ट भी आकर्षक दामों पर उपलब्‍ध हैं। शुरू हुई यह सेल 31 जनवरी तक चलेगी। स्किन-टास्टिक सेल कई उत्‍पादों पर 50% की भारी छूट दे रही है, जिनमें द बॉडी शॉप का पुरस्‍कार-विजेता बॉडी बटर कलेक्‍शन, विटामिन-ई रेंज, हैण्‍ड क्‍लींजिंग जेल कलेक्‍शन, और लिमिटेड एडिशन रेंज शामिल हैं, जैसे कि वाइल्‍ड पाइन, स्‍पाइस्‍ड ओरेंज और पैशनफ्रूट। इतना ही नहीं, द बॉडी शॉप की स्किन-टास्टिक एंड ऑफ सीजन सेल अभी सबसे बढ़िया जगह है, क्‍योंकि शादी का सीजन अपने जोरों पर है। इस सेल में ब्राण्‍ड के सर्वश्रेष्‍ठ मेकअप प्रोडक्‍ट्स, सन प्रोटेक्‍शन और फेशियल ऑयल्‍स में से कुछ छूट वाले दामों पर उ

2024 तक मतदाता सूची में 25 मिलियन युवा मतदाताओं को जोड़ना

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - 2024 तक मतदाता सूची में 25 मिलियन युवा मतदाताओं को जोड़ना : द बॉडी शॉप और यंग इंडिया फाउंडेशन द्वारा युवा मतदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए युवा मतदाताओं के साथ संपर्क किया जा रहा है। इस दिशा में 2023-24 में शहरी और ग्रामीण केन्द्रों में युवा मतदाता संवाद आयोजित किये जा रहे हैं। विभिन्न उत्सवों और कार्यशालाओं के आयोजन स्थल युवा मतदाताओं का पंजीकरण और पुनर्पंजीकरण के लिए वेन्यू का काम करेंगे जिससे कि 2024 तक निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सक्षम हो सके। अभी तक 1000 युवा मतदाताओं का पंजीकरण हो चुका है और देश भर में विश्वविद्यालयों तथा कैम्पसों में युवाओं के साथ संपर्क और संवाद तेज करने की योजना है। दुनिया का एथिकल ब्यूटी ब्रांड, द बॉडी शॉप पिछले 35 वर्षो से भारत में पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव कार्यक्रम में सहयोग देने में सबसे आगे रहा है। जमीनी स्तर पर सामुदायिक प्रभाव का इस ब्रांड का एक समृद्ध इतिहास है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1987 में टेडी एक्सपोर्ट्स, थिरुमंगला की साझेदारी में इसके सबसे पहले वैश्विक कम्युनिटी फेयर ट्रेड के साथ हुई थी। द बॉडी शॉप इंडिया के स

चंचल पाहुजा की दो पुस्तकों का लोकार्पण समारोह

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - प्रणेता साहित्य संस्थान के तत्वावधान में ग्रीन लाॅज , जी टी करनाल रोड़ दिल्ली में अशोक पाहुजा के संयोजन में उनकी स्वर्गीय पत्नी साहित्यकार चंचल पाहुजा के निध के बाद उनकी दो पुस्तकों शिवरैना ;गीतिका संग्रह एवं इजहार ए चंचल ;गजल संग्रह का विमोचन भव्यता से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस जी एस सिसौदिया संस्थापक, एवं महासचिव प्रणेता साहित्य संस्थान द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट अर्जुन सीकरी रहें। मुख्य समीक्षक डाॅ भावना शुक्ल,उपाध्यक्ष प्रणेता साहित्य संस्थान,एवं राजीव नसीब संस्थापक सोपान साहित्य संस्थान रहे।  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ पंकज भारद्वाज, सम्पादक सांध्य दैनपब्लिक इमोशन, बिजनौर, मनोज मानव, साहित्य सम्पादक सांध्य दैनिक पब्लिक इमोशन, संजय कुमार प्रकाशक श्वेतांशु प्रकाशन दिल्ली, जितेंद्र मेहता , संघ संचालक जिला मुखर्जी नगर,सुरेश साहनी, अनिल गौड़, श्रीमती अंखरबंदा,राकेश सखुजा , श्रीमती सिम्मी महाजन, जयप्रकाश अग्रवाल, अशोक मोंगा उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का भव्य संचालन शकुंतला मित्तल , अध्यक्ष

भारतीय जन संचार संस्‍थान में 'स्‍वच्‍छता पखवाड़े' का शुभारंभ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्‍ली ।  स्वच्छ भारत अभियान में हासिल हमारी सफलताएं, हमारी पद्धतियां और हमारी व्यवस्थाएं आज पूरे विश्व के लिए प्रेरणादायक हैं। भारत अपनी नई योजनाओं और पर्यावरण के लिए प्रतिबद्धता के माध्यम से दुनिया को कई चुनौतियों से लड़ने में मदद कर रहा है। आज हमारी पीढ़ी के सामने यह अवसर है कि हम अगली पीढ़ियों के लिए एक पूर्णतः स्वच्छ भारत का निर्माण करें। ‘स्वच्छ भारत’ की नींव पर ही ‘स्वस्थ भारत’ और ‘समृद्ध भारत’ का निर्माण होगा। भारतीय जन संचार संस्‍थान में स्‍वच्‍छता पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता का विशेष महत्व है। स्वच्छता अपनाने से व्यक्ति रोगमुक्त रहता है और एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में स्वच्छता अपनानी चाहिए और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर महानिदेशक ने संकाय सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। 16 से 31 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए प्रो. द्विवेदी ने क

देश भर में 108 जल त्रासदी वाले जिलों में जागरूकता अभियान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  विश्व में जल संरक्षण व पेय जल को संरक्षित करने की मुहिम "जल-धन " वसन्त लक्षमी चैरिटेबल ट्रस्ट की इस पहल को देश भर में 108 जल त्रासदी वाले जिलों में एक जागरूकता अभियान का शुभारम्भ जल धन यात्रा को  केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं गोविन्द कार्जोल माननीय जल संसाधन मंत्री आन्ध्र प्रदेश ने झन्डी दिखा कर रवाना किया । इस अवसर पर अजयसिंह बिष्ट अध्यक्ष गढ़वाल हितैषिणी सभा  यशोदा घिल्डीयाल कार्यकारिणी सदस्य ,आजीवन सदस्य कुसुम बिष्ट एवं विजयलक्ष्मी नौटियाल , लक्ष्मी रावत पटेल,व शशी बंगारी नेगी, उपस्थित रहे ।

नाट्यशास्त्र का सिर्फ़ अभ्यास ही नहीं ,अपितु देश विदेश में इसका प्रचार प्रसार होना चाहिए

चित्र
० योगेश भट्ट  ०  भोपाल -  नाट्य अनुसंधान केन्द्र के स्थापना उद्देश्य पर प्रकाश डालते कहा कि भोपाल में इस केन्द्र की स्थापना का बहुत बड़ा कारण यह भी है कि यह मध्य प्रदेश भारत का भव्य हृदय स्थल है । केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय दिल्ली , के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने भोपाल परिसर के नाट्य अनुसंधान केन्द्र के द्वारा नाट्यशास्त्र और भारतीय रंगमंच में आचार्य ( एम ए) के अध्ययन की शुरुआत के उद्घाटन सत्र में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि  इस नये पाठ्यक्रम के श्रीगणेश से इस विद्या के प्रयोग, शास्त्र तथा दर्शन का समन्वित रुप से अध्ययन अध्यापन का सही अर्थों में उत्कर्ष होगा क्योंकि नाट्य प्रयोग कलाओं का सहकार होता है और इस केन्द्र के माध्यम से नाट्य विद्या पूरे विश्व में प्रतिष्ठित होगा और बहूचर्चित नाट्यविद् आचार्य राधावल्लभ त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में इस अनुसंधान केन्द्र की जो स्थापना की गयी थी , उस लक्ष्य को भी पर्याप्त बल मिलेगा ।  कुलपति प्रो वरखेड़ी ने यह भी कहा कि यह विश्वविद्यालय संगीत नाटक अकादमी से भी समझौता ज्ञापन करने जा रहा है।आगे उन्होंने यह भी कहा कि लंदन के भारतीय विद

दीक्षित दनकौरी का ग़ज़ल संग्रह ' सब मिट्टी ' का लोकार्पण एवम शायर अंबर खरबंदा को 'ग़ज़ल कुंभ 2023 सम्मान

चित्र
० इरफ़ान राही ०  हरिद्वार, उत्तराखंड-अंजुमन फ़रोग़ ए उर्दू व बसंत चौधरी फाउंडेशन, नेपाल के सौजन्य से हरिद्वार में दो दिवसीय ग़ज़ल कुंभ का आयोजन किया गया,जिसका उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने किया। चार सत्रों में हुए इस दो दिवसीय ग़ज़ल कुंभ में देशभर से पधारे लगभग 150 गजलकारों ने शानदार ग़ज़ल पाठ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में नेपाल से डा श्वेता दीप्ति एवम मुख्य अतिथि के रूप में डा मधुप मोहता ( IFS) और शैलेंद्र जैन अप्रिय (अमर भारती) पधारे। इस अवसर पर प्रख्यात शायर दीक्षित दनकौरी के सद्य प्रकाशित ग़ज़ल संग्रह ' सब मिट्टी ' का लोकार्पण एवम देहरादून के वरिष्ठ शायर अंबर खरबंदा को 'ग़ज़ल कुंभ 2023 सम्मान ' प्रदान किया गया। आयोजक संस्था अंजुमन फरोगे उर्दू के अध्यक्ष मोईन अख्तर अंसारी ने सभी गणमान्य अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि पिछले 18 वर्षों से प्रतिवर्ष निरंतर ग़ज़ल कुंभ का आयोजन होता आ रहा है जिसमें देश भर के सैकड़ों वरिष्ठ और नवागंतुक ग़ज़लकार ग़ज़ल पाठ कर चुके हैं।