संदेश

प्रख्यात चित्रकार अकबर पदमसी की कलाकृति प्रदर्शनी 5 से 18 फरवरी तक प्रदर्शित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: " लेटवर्क्स ऑफ अकबर पदमसी" नाम से अकबर पदमसी द्वारा उनके अंतिम दिनों में बनाए गए चित्रों की एक प्रदर्शनी 5 फरवरी से 18 फरवरी तक दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम में प्रदर्शित की जाएगी। प्रदर्शनी में भारत के सुप्रसिद्ध कलाकार अकबर पदमसी के 18 चित्रों की प्रदर्शनी दिखाई जाएगी l यह 18 लेट ड्रॉइंग अकबर पदमसी द्वारा 2013 से 2017 के बीच बनाए गए हैं l प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से रात 8 बजे के बीच जनता के देखने के लिए खुलेंगे। 1928 में जन्मे अकबर पदमसी जेजे स्कूल ऑफ आर्ट, मुंबई में उस समय के छात्र थे जब प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट्स ग्रुप ने भारतीय कला परिदृश्य पर खुद को घोषित किया था। जहांगीर आर्ट गैलरी में उनका पहला एकल शो लगाया गया था l 1960 में शहर में उनका दूसरा शो, जिसे अब उनके ग्रे पीरियड के रूप में जाना जाता है, ने भारत के सबसे दुर्जेय कलाकारों में से एक के रूप में उनकी प्रतिष्ठा को स्थापित कर दिया। 6 जनवरी 2020 को उनके निधन के क्षण तक, वे लगातार सीमाओं को लांघते हुए काम करते रहे।छह दशकों के अपने शानदार करियर के दौरान, वह जमकर प्रायोगिक, व्यक्तिवादी और मौलिक बने रह

राजस्थान में सिनेमा के लिए 14 करोड़ रुपए आने वाले वक्त में लगाए जायेंगे

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर-  राजस्थान में सिनेमा की वजह से पर्यटन बखूबी तौर पर बढ़ा है। अगर राजस्थान में कोई राजस्थानी फिल्म शूट करता है उन्हे 50 लाख से 1 करोड़ रुपए मिलते है उनके इस कार्य के लिए। कार्यक्रम में यश कालरा ने ये बताया की वित्तीय स्तर पर भी पर्यटकों के लिए राजस्थान काफी किफायती प्रदेश है।  क्रिस्टल पाम स्थित आईनॉक्स सिनेमा में चल रहे राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कई बेहतरीन फिल्मों को परदे पर उतारा गया। इसी के साथ टॉक शो सिनेमा और समाज में सिनेमा का सामाजिक स्तर पर कितना महत्वपूर्ण स्थान रहा है इसके बारे में भी महानुभूतियो ने अपने विचार स्पष्ट करके बताए एवं प्रमोशन ऑफ टूरिज्म टॉक शो में निवेश और संस्कृति को सिनेमा के नजरिए से कैसे दिखाया है उस बात की भी पुख्ता जानकारी मुख्य अतिथियों ने बताई। कार्यक्रम में फाइंडिंग वेगा, फ्यूम्स, द फॉलेन आर कनेक्टेड, डेविल उल्लू-द गेम ऑफ डेविल, हैप्पी न्यू ईयर, गिल्टी, लव मि, स्टूपिड, अनबिरकुम अनडू (लव नोज नो बाउंड्रीज), द रिप्रिजल और नानू कुसुमा (आईएम कुसुमा) जैसी कई भड़िया फिल्मों को आज सुनहरे परदे पर दिखाया गया।प्रमोशन ऑफ टूरिज्म टॉक शो

पानी.पेड़,पहाड़ बचाओ और आजाद भारत को सनातन-समृद्ध बनाओ संकल्प ATAL AZAD SI...

चित्र

पालम 360 गांव प्रधान सोलंकी ने विश्व विजेता महिला क्रिकेट टीम का स्वागत किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -भारत की अंडर -19 महिला क्रिकेट टीम द्वारा पहला अंडर -19 का पहला टी -20 वर्ल्ड कप जीतने पर टीम की अन्य सदस्यों के साथ साथ श्वेता सहरावत को भारत पहुंचने पर इंदिरा गांधी अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रणबीर सिंह सोलंकी राष्ट्रीय अध्यक्ष , राष्ट्रीय युवा चेतना मंच एवम प्रधान आरडब्ल्यूए मधु विहार द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। इनके साथ सुरेन्द्र सोलंकी  ,प्रधान पालम 360 गांव एवम 360 बारह गांव प्रधान ,महिपाल पुर जगदीप सहरावत भी मौजूद थे। अन्य स्वागत करने वालों के बीच सोलंकी ने कहा कि आज हमे इस जीत से जितनी प्रसन्नता है उतनी ही हमें अपने इन प्रतिभावान खिलाड़ियों पर नाज़ है। देश के विकास में इनका बहुत बड़ा योगदान है।

अटल आजाद स्मृति सम्मान समारोह एवं राजनीति के शिखर पृरूष

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्लीः आजाद भारत सनातन संघ के तत्वधान में अटल आजाद स्मृति सम्मान समारोह एवं राजनीति के शिखर पृरूष नामक संगोष्ठी का आयोजर किया गया।इस अवसर पर आजाद भारत सनातन संघ  के कार्यकर्ताओं ने पानी पेड़ और पहाड़ बचाओ और आजाद भारत को सनातन-समृद्ध बनाओ का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा. विजय सोनकर शास्त्री ने पूर्व प्रधान मंत्री अटल विहारी वाजपयी के साथ विताये हुुए लम्हों को याद किया आजाद भारत सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनराज गिरी ने संस्थान के कार्यप्रणाली के बारे में युवाओं को संबोधिन करते हुए कहा कि हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि देश की आनेवाली पीढ़ी को प्रकृतिक संसाधन हमेशा मिलता रहे इसके लिये हमें हमेंशा सचेत रहना होगा उन्होंने कहा कि आज के युवाओं की जिम्मेदारी है कि यह संकल्प लें कि हम प्राकृतिक संसाधनो का दोहन नही करेंगे। इस अवसर पर समाज के हित का कार्य करने वाले तमाम विभूतियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुदेश वर्मा, अटल जी की पोती अंजली मिश्रा और चंद्रभूषण सिंह ने भी संबोधित किया। एन.सी.सी की छात्राओं ने महिला शसक्ति क

डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी चुनाव में राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा एडीजे.पुलिस रवि प्रकाश को पद दुरूपयोग को लेकर नोटिस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी जयपुर के गत 19 सितम्बर 2022 को कार्यकारणी चुनाव हेतु प्रकाशन किया गया था जिसको लेकर 13 नवम्बर 2022 को चुनाव अधिकारी बी.एल.आर्य के द्वारा असवैधानिक फर्जी मतदान एवं दादागिरी से ए.डी.जे. पुलिस रवि प्रकाश मेहरडा चुनाव जिताने के लिए चुनाव सम्पन्न कराये गये थे. जिसको लेकर ए.डी.जे. रविप्रकाश मेहरडा ने राजकीय सेवा में रहते हुए अपने पद का जमकर दुरूपयोग किया एवं अपने प्रभाव का चुनाव जितने के लिए सभी हथकण्डे अपनाये गये जो कि उनके पावर में आते थे. क्योकि 31 जुलाई तक सदस्यता अभियान की आखरी तिथी थी उससे पूर्व ही रविप्रकाश मेहरडा अपने प्रभाव को दर्शाते हुए  अपने सभी चेहतो की एक मिटिंग 21जुलाई को बुलाकर अपने आप को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित कर लिया गया उस बैठक में जिनके द्वारा चुनाव सम्पन्न कराये गये बी.एल.आर्य व अन्य सदस्य व स्वयं रविप्रकाश मेहरडा के ससुर नवीन डांगी उस बैठक में उपस्थित थे सभी लोगों ने अपनी हठधर्मिता से सदस्यता अभियान की तिथी से पूर्व ही अपने आप को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया और बाद में अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए रविप्र

तूफान' लेकर आ रहे हैं प्रवेश लाल यादव और अमरीश सिंह

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  पटना - भोजपुरी के दो बड़े कलाकार प्रवेश लाल यादव और अमरीश सिंह जल्द ही तूफान लेकर आने वाले हैं। यह तूफान भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली होगी, जिसकी शूटिंग आज से मुंबई में शुरू हो गई है। रोहन फिल्म्स एंटरटेनमेंट और रंभा एंटरटेनमेंट के बैनर तले भोजपुरी फिल्म तूफान का निर्माण किया जा रहा है, जिसका निर्देशन कई सुपरहिट फिल्में दे चुके रवि सिन्हा कर रहे हैं। जबकि इस फिल्म के निर्माता रघुनंदन साह, रामकरण गौड़ और रमेश सिंह हैं को प्रोड्यूसर अरुण सिंह काका हैं। फिल्म तूफान की शूटिंग मुंबई के अलावे यूपी के खूबसूरत लोकेशन पर भी होने वाली है। फिल्म तूफान में एक बात और भी खास है कि पहली बार इस फिल्म में अमरीश सिंह और प्रवेश लाल यादव साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में दोनों के दमदार एक्शन पैंट सीक्वेंस दर्शकों को देखने के लिए मिलने वाला है। फिल्म को लेकर रवि सिन्हा ने कहा कि तूफान सच में भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर एक बार आ तहलका बचाने वाली है। इस फिल्म की कहानी बेहद अलग और अनोखी है जिस पर काफी मेहनत की गई है और अब इससे फिल्म आया अभी जा रहा है वह भी बड़े स्केल पर।  फिल्म में सभी अपन